ANM कोर्स क्या है?- आज के समय में कई कारणों से बीमारियाँ बढ़ती जा रही हैं, जिसके कारण लोगों के लिए चिकित्सा क्षेत्र में भविष्य को लेकर कई रास्ते खुल गए हैं. इस क्षेत्र में नर्सों की अहम भूमिका है, जिसके बिना स्वास्थ्य क्षेत्र की कल्पना नहीं की जा सकती. नर्स बनने के लिए ANM और GNM कोर्स दो प्रमुख कोर्स होते हैं.
मैंने अपनी पिछली लेख में GNM ( General Nursing and Midwifery) और B.Sc. Nursing के बारे में आपको बताया है. आज के इस लेख में मैं आपको ANM के बारे में विस्तारपूर्वक बताऊंगा और यदि आप इस विषय पर पूरी जानकारी चाहते हैं तो अंत तक इस लेख को जरूर पढ़ें.
आज हम उस दौर में जी रहे हैं जहाँ लड़कियां लड़कों के ही समान अपने करियर को लेकर चिंतित रहती है. वर्तमान समय में लगभग सभी क्षेत्रों में लड़कियों की पहुँच हो चुकी है जहाँ वो लड़कों से किसी भी तरह से कम नहीं हैं. जो लड़कियां मेडिकल क्षेत्र से जुड़कर अपनी सेवा देना चाहती है उनके लिए एक विकल्प ANM नर्सिंग का भी है.
ANM कोर्स एक डिप्लोमा कोर्स है. यह कोर्स आप 12वीं पास करने के बाद कर सकते हैं. जो उम्मीदवार नर्सिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं वे यह कोर्स कर सकते हैं. मेडिकल क्षेत्र में नर्सिंग में रुचि रखने वाली लड़कियों के लिए यह एक अच्छा विकल्प है. इस 2 साल का डिप्लोमा कोर्स करके आप अच्छी नौकरी के साथ-साथ मानव सेवा करने का अवसर भी पा सकते हैं.
इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि – ANM कोर्स क्या है? ANM कोर्स की विशेषताएं, ANM पाठ्यक्रम के लिए पात्रता मानदंड, ANM कोर्स कैसे करें?, ANM कोर्स की फीस कितनी होती है?, ANM कोर्स में क्या सिखाया जाता है?, ANM कोर्स में रोजगार के अवसर.
Table of Contents
ANM कोर्स क्या है?
ANM (Auxiliary Nursing and Midwifery) नर्सिंग के क्षेत्र में किया जानेवाला 2 वर्षिय कोर्स है. यह एक डिप्लोमा स्तर का कोर्स है जिसे करने के बाद सहायक नर्सिंग के तौर पर करियर बनाया जा सकता है.
विशेष रूप से यह कोर्स लड़कियों के लिए होता है जिनका मुख्य कार्य स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने में मदद करना, प्रसूति देखभाल करना, विभिन्न प्रकार के मरीजों की देख-रेख करना, टीके लगाना, डॉक्टर्स को उनके काम में सहायता प्रदान करना.
ANM कोर्स किये हुए छात्र डॉक्टर्स के परामर्श अनुसार मरीजों को अच्छे से care करने में सक्षम होते हैं क्योंकि इन्हे मरीजों को दी जानेवालीय दवाइयों का पूरा ज्ञान होता है. साथ ही इन्हे ये भी पता होता है कि मरीजों को ईलाज के दौरान उपयोग होनेवाली चिकित्सा उपकरणों का उपयोग कैसे किया जाये. ये शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में कार्य कर सकते हैं.
ANM कोर्स की विशेषताएं
- कोर्स का नाम : ANM
- ANM का फुल फॉर्म : Auxiliary Nursing and Midwifery
- कोर्स की अवधि : 2 वर्ष
- कोर्स का स्तर : डिप्लोमा
- न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता : 12 वीं पास (विज्ञान या कला स्ट्रीम से उत्तीर्ण छात्र)
- कौन कर सकता है : विशेषकर यह कोर्स लड़कियों के लिए होता है
- चयन प्रक्रिया : मेरिट और प्रवेश परीक्षा के आधार पर
ANM पाठ्यक्रम के लिए पात्रता मानदंड
ANM पाठ्यक्रम के लिए इच्छुक उम्मीदवार को विभिन्न शिक्षण संस्थानों के अनुसार मांगी गयी पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा जो अलग – अलग संस्थानों के अनुसार अलग – अलग हो सकती है.
भारत में ANM पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवश्यक पात्रता मानदंड निम्न हैं-
- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 + 2 स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए
- Arts या science stream से 12 वीं पास छात्र आवेदन करने के पात्र हैं.
- 10+2 स्तर की परीक्षा में कम से कम 45 – 50% अंक प्राप्त होना चाहिए जहाँ एससी / एसटी / ओबीसी उम्मीदवार को प्राप्तांक में छूट मिल सकती है.
- कुछ संस्थानों में मेरिट और प्रवेश परीक्षा के आधार पर नामांकन दिया जाता है अतः उम्मीदवार को सम्बंधित संसथान द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा.
ANM course करने के लिए भारत में अच्छे colleges की कमी नहीं है यदि आप योग्य हैं तो सम्बंधित संस्थान के पात्रता मानदंड को पूरा करके आसानी से प्रवेश पा सकते हैं.
ANM कोर्स कैसे करें?
अगर आप 12वीं पास छात्र हैं और नर्सिंग के क्षेत्र में रुचि रखते हैं तो आप यह कोर्स आसानी से कर सकते हैं. आज के समय में ऐसे कई कॉलेज या संस्थान हैं जहां से आप नर्सिंग कर सकते हैं. कुछ संस्थान ऐसे हैं जहां आपको सीधे एडमिशन की सुविधा मिलती है और ऐसे कई संस्थान हैं जहां प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश लिया जाता है.
आपको बता दें कि आपने किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास की है तो आप एएनएम में प्रवेश के लिए पात्र होते हैं. इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 17 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए. नर्सिंग की नौकरी एक बहुत ही जिम्मेदारी वाली नौकरी है और इसके लिए आवेदक को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिए.
ANM कोर्स की फीस कितनी होती है?
एएनएम कोर्स की फीस हर संस्थान में अलग-अलग हो सकती है। अगर आप सरकारी संस्थान से ANM कोर्स करते हैं तो यह कोर्स आप बहुत ही कम लागत में कर सकते हैं, लेकिन प्राइवेट संस्थान से यह कोर्स करने पर फीस 50 हजार से 1 लाख प्रति वर्ष हो सकती है.
ANM कोर्स में क्या सिखाया जाता है?
चूँकि यह कोर्स nursing से सम्बंधित है जिन्हे मरीजों को समुचित देखभाल करने के उद्देश्य से तैयार किया जाता है जैसे प्राथमिक चिकित्षा से लेकर के नर्सिंग के बुनियादी ढांचे साथ ही शरीर विज्ञान, जैविक विज्ञान, मनोविज्ञान से सम्बंधित बातें सीखायी जाती है.
नर्सिंग कर रहे छात्रों को स्वास्थ्य शिक्षा के बारे में तो बताया ही जाता है साथ ही उनके संचार कौशल को भी निखारा जाता है. सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग, पोषण, मातृ देखभाल आदि बातें सीखायी जाता है.
ANM कोर्स में रोजगार के अवसर
जब भी हम किसी कोर्स का चुनाव करते हैं तो हमारे समक्ष एक प्रश्न जरूर आता है कि क्या इस कोर्स को करने के बाद रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे या नहीँ? जैसा कि हम सभी को ज्ञात है आजकल के पढ़े लिखे लोग भी बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं किन्तु मेडिकल क्षेत्र से जुड़ने से विभिन्न प्रकार के रोजगार के अवसर प्राप्त होने की संभावना बढ़ जाती है.
नर्सिंग एक ऐसा क्षेत्र है जहाँ कुशल नर्सों की मांग बनी रहती है. निजी और सरकारी अस्पतालों, नर्सिंग होम, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सरकारी स्वास्थ्य योजनाएं, सरकारी औषधालय, गैर सरकारी संगठन, चिकित्सा लैब्स आदि में तथा सुदूर ग्रामीण इलाकों से लेकर के शहरी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकते हैं.
Final Words,
ANM नर्सिंग में शुरूआती तौर पर अवसतन 2 लाख से 3 लाख रुपये सालाना आमदनी हो सकती है जो अनुभव के साथ – साथ बढ़ती जाती है. वैसे देखा जाये तो नर्सों का वेतन उनके कार्यानुभव, क्षेत्र, स्थान, संस्थान आदि कारकों पर निर्भर करता है.
तो दोस्तों आपको यह लेख (ANM क्या है?) कैसी लगी कमेंट करके हमें जरूर सूचित करें और यदि यह लेख पसंद आयी हो तो इसे लाइक और शेयर करना ना भूलें.