Articles kya hote hai? A, An तथा The का प्रयोग कहाँ होता है?

Articles kya hote hai? A, An तथा The का प्रयोग कहाँ होता है? : दोस्तों, A, An तथा The को articles कहा जाता है. वैसे तो यह अंग्रेजी का बहुत ही सामान्य सा शब्द है जिसका प्रयोग हम करते आ रहे हैं फिर भी इसके प्रयोग में हमें कठिनाई होती है. English grammer में आर्टिकल्स काफी महत्त्व रखता है क्योंकि इसका प्रयोग Noun को Indefinite या Definite बनाने के लिए किया जाता है.

किसी competitive exam की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए English grammer के अंतर्गत Articles जानना बहुत जरुरी होता है क्योंकि इससे सम्बंधित कई प्रश्न पूछे जाते हैं. यदि आप A, An तथा The का उचित प्रयोग नहीं जानेंगे तो आपसे गलतियाँ हो सकती है.

A, An तथा The का उचित प्रयोग कहाँ होता है इसे समझना बहुत ज्यादा कठिन नहीं है केवल आपको इसका तरीका मालूम हो जाये तो आपसे कभी mistake नहीं होगी. छात्र अक्सर articles का उपयोग करने में अक्सर गलतियां करते हैं, उन्हें इसकी जानकारी होनी चाहिए. इस विषय को उदाहरण के साथ आसानी से समझने के लिए इस लेख के साथ अंत तक जरूर बने रहें.

Articles kya hote hai?

What is an Article? आमतौर पर A, An तथा The को Articles कहा जाता है. इसका प्रयोग किसी Noun को Indefinite या Definite बनाने के लिए किया जाता है, जहाँ A या An Indefinite Articles कहलाते हैं तथा The को Definite Article कहा जाता है. आधुनिक अंग्रेजी व्याकरण में (Modern English Grammar) में articles को Determiners भी कहा जाता है.

Articles कितने प्रकार के होते हैं?

Articles दो प्रकार के होते हैं –

  1. Indefinite Article (A, An)
  2. Definite Article (The)

अब आप सोंच रहे होंगे कि ये Indefinite और Definite articles का क्या अर्थ होता है तो आइये इसे उदाहरण के साथ समझने का प्रयास करते हैं.

Indefinite और Definite articles क्या है?

Indefinite Articles : सबसे पहले हम समझने का प्रयास करेंगे कि Indefinite Article से क्या तात्पर्य होता है. जैसा कि आप समझ चुके हैं कि A या An को Indefinite Article कहा जाता है और इसके नाम से भी पता चल रहा है (indefinite) यह एक अनिर्दिष्ट संज्ञा को संदर्भित करता है.

सामान्य शब्दों में यदि कहा जाये तो जब हम किसी विशेष व्यक्ति, स्थान, चीज़ या विचार की बात नहीं कर रहे होते हैं तो हम संज्ञा के पहले indefinite article (a, an) का उपयोग करते हैं. जिसके बारे में हमारे पास कोई जानकारी नहीं होती है जैसे यदि हम कहें – “A thief has stolen your bag”

अब ” A thief ” अथवा “एक चोर” से आप क्या समझेंगे. वह चोर कोई भी हो सकता है, कहीं का भी हो सकता है जिसकी जानकारी हमारे पास नहीं है. यहाँ पर किसी विशेष चोर के बारे में बात नहीं हो रही है.

इसी तरह जब हम कहेंगे – ” A tiger lives in a forest” अर्थात “एक जंगल में एक बाघ रहता है” लेकिन यहाँ भी स्पष्ट नहीं है कि कौन सा बाघ कौन सा जंगल में रहता है. यहाँ बाघ कोई भी हो सकता है और जंगल भी कोई भी हो सकता है.

इसतरह से आप देख सकते हैं कि उपरोक्त दोनों वाक्यों में संज्ञा (Noun) indefinite है और articles का काम ही है किसी संज्ञा को indefinite और definite बनाना.

अतः हम कह सकते हैं कि Indefinite Article का उपयोग हम किसी विशेष व्यक्ति, स्थान, चीज़ या विचार की बात करने के लिए नहीं करते हैं जबकि वह व्यक्ति, स्थान, चीज़ या विचार कोई भी हो सकता है.

Definite Article : The को Definite Article कहा जाता है और इसका उपयोग संज्ञा को विशिष्ट के रूप में परिभाषित करने के लिए किया जाता है आइये इसे एक उदाहरण द्वारा समझने का प्रयास करते हैं –

“This is the house in which I live” इस वाक्य को ध्यान से देखिये यहाँ house के पहले the का प्रयोग किया गया है और यहाँ the house से निश्चित घर का बोध होता है अर्थात वह घर जिसमें मैं रहता हूँ.

अब Definite Article को समझने के लिए एक दुसरे वाक्य को लेते हैं “The doctor came here”. इस वाक्य में भी The doctor अर्थात एक विशेष डॉक्टर का बोध होता है.

If we wish to particularise the Noun, we use the Definite Article and If we wish to generalise the Noun, we use the Indefinite Article – Applied English Grammar and Composition (Dr. PC Das.)

‘A ‘ और ‘An’ के बीच क्या अंतर है?

‘A’ और ‘An’ का प्रयोग कब किया जाता है यह समझना बहुत कठिन नहीं है, इसे जानने का तरीका काफी आसान है. ध्यान रहे consonant sound (व्यंजन ध्वनि) से शुरू होनेवाले शब्दों के पहले ‘A’ का प्रयोग किया जाता है जबकि ‘An’ का प्रयोग vowel sound (a,e,i,o,u) से शुरू होनेवाले शब्दों के पहले होता है जैसे –

Consonant sound से पहले ‘A’ का प्रयोग Vowel sound से पहले ‘An’ का प्रयोग
A pen (यहाँ pen का पहला साउंड ‘प’ consonant sound है) An orange (यहाँ orange का पहला साउंड ‘ऑ’ vowel sound है)
A table (यहाँ table का पहला साउंड ‘ट’ consonant sound है) An ox (यहाँ ox का पहला साउंड ‘ऑ’ vowel sound है)
A car (यहाँ car का पहला साउंड ‘क’ consonant sound है) An ass (यहाँ ox का पहला साउंड ‘ए’ vowel sound है)

नोट : यदि आपको समझने में कठिनाई हो कि किस शब्द का पहला साउंड consonant है या vowel है तो आप उस शब्द को हिंदी उच्चारण लिखकर भी अपनी सुविधानुसार जांच कर सकते हैं.

यहाँ पर एक उदाहरण देखिये M.A. का. जब हम M.A. शब्द को देखते हैं तो जिसका पहला letter ‘M’ consonant है लेकिन इसका उच्चारण ‘एम’ होता है अर्थात ‘एम’ का पहला sound ‘ए’ एक vowel है इसका मतलब M.A. से पहले हम ‘An’ का प्रयोग करेंगे ‘A’ का नहीं अतः An M.A. होगा न कि A M.A.

इसीप्रकार –

  • A Member (क्योंकि Member का पहला लेटर M है जबकि इसका sound ‘म’ एक consonant है)
  • An X-ray (पहला साउंड ‘ए’ vowel है)

‘A ‘ और ‘An’ का उपयोग

जैसा कि आप अब तक समझ चुके हैं कि ‘A’ का प्रयोग consonant sound (व्यंजन ध्वनि) से शुरू होनेवाले शब्दों के पहले किया जाता है तथा ‘An’ का प्रयोग vowel sound (a,e,i,o,u) या हिंदी में स्वर ध्वनि (अ, आ, इ, ई, उ, ऊ, ए, ऐ, ओ, औ, अं, अ:) से शुरू होनेवाले शब्दों के पहले होता है.

यहाँ पर आपको यह भी समझना चाहिए कि ‘A’ और ‘An’ का प्रयोग किसी singular countable noun के पहले होता है जैसे Mohan is a singer. इस वाक्य में आप देख सकते हैं कि singer शब्द जो कि एक singular countable noun है उससे पहले a का प्रयोग किया गया है.

उदाहरण के लिए हम एक दूसरा वाक्य लेते हैं – This is an apple यहाँ पर भी आप देख सकते हैं कि apple जो कि एक singular countable noun है उससे पहले an का प्रयोग किया गया है.

कुछ Idiomatic और expressions में भी ‘A’ और ‘An’ का प्रयोग होता है जिसे आपको याद रखना चाहिए जैसे –

  • A lot of
  • A great number of
  • A large quantity of
  • A great deal of
  • Eat a humble pie
  • Have a drink
  • Have a dream
  • In a dilemma
  • Have a headache
  • In a mood
  • In a temper आदि.

‘The’ के कुछ महत्वपूर्ण उपयोग

  • द्वीप समूहों के नामों के पहले (The Andamans, The Phillipines आदि)
  • नदियों के नामों के पहले (The Ganga, The Krishna आदि)
  • समुन्द्रों के नामों के पहले (The Indian Ocean, The Atlantic Ocean आदि)
  • भगौलिक स्थानों या वातावरण बतानेवाले शब्दों के पहले (The weather, The bottom आदि)
  • भगौलिक दिशाओं के नामों के पहले (The east, The west आदि)
  • Superlative Degree के विशेषण के पहले (He is the best boy in the class)
  • सामान्यतः Ordinal Adjective के पहले (Who was the first President of India)
  • किसी विशेष व्यक्ति या चीज़ को इंगित करने के लिए (Look at the boy. He is peculiarly dressed.)
  • खाड़ी के नाम के पहले (The Persian Gulf, The Bay of Bengal आदि)
  • प्रसिद्ध इमारतों के नाम के पहले (The Taj Mahal, The Victoria Memorial आदि)
  • रेगिस्तान के नाम के पहले (The Sahara, The Thar आदि)

अन्य महत्वपूर्ण बात

दोस्तों, आप Article से सम्बंधित बहुत सी बातें तो समझ गए होंगे. इस लेख के माध्यम से से आपने A, An तथा The के प्रयोग करने के बारे में सीखा किन्तु क्या आप जानते हैं कि कुछ ऐसे भी शब्द होते हैं जिसके पहले Article का प्रयोग नहीं किया जाता है जैसे किसी subject, language, games & sports के नाम के पहले जैसे He is a student of History. यदि आप कहेंगे कि He is a student of a History तो वाक्य गलत समझा जायेगा.

इसीप्रकार जब हम language की बात करते हैं जैसे She can speak English/Urdu/Hindi तो यहाँ पर भी हमें article का प्रयोग नहीं करना चाहिए. दोस्तों यह लेख A, An तथा The का प्रयोग के बारे में है किन्तु यदि आप जानना चाहते हैं कि Article का प्रयोग कहाँ नहीं करना चाहिए (Omission of Articles) तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं. आपके कमेंट का निश्चित ही जवाब दिया जायेगा.

Lal Anant Nath Shahdeo

मैं इस हिंदी ब्लॉग का संस्थापक हूँ जहाँ मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी जानकारी प्रस्तुत करता हूँ. मैं अपनी शिक्षा की बात करूँ तो मैंने Accounts Hons. (B.Com) किया हुआ है और मैं पेशे से एक Accountant भी रहा हूँ.

Spread your love:

Leave a Comment