B.Ed क्या है? : शिक्षक को ‘राष्ट्र निर्माता’ कहा जाता है. हम सभी जानते हैं कि किसी विद्यार्थी के जीवन को सफल बनाने में एक शिक्षक का महत्वपूर्ण योगदान रहता है. बच्चों का भविष्य की जिम्मेदारी इन्ही के कन्धों पर होती है और इसी कारण से हमारे समाज में शिक्षकों को विशेष सम्मान दिया जाता है.
कुछ लोगों का सपना होता है कि वह एक शिक्षक बनकर टीचिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाये. यदि आपका भी सपना टीचिंग के क्षेत्र से जुड़ना है तो, आपको एक महत्वपूर्ण बात पता होना चाहिए, कि हमारे देश भारत में शिक्षण कार्य करने के लिए ‘B.Ed’ की डिग्री हासिल करनी पड़ती है. सरकारी स्कूल में अध्यापन हेतु इस डिग्री का होना अनिवार्य है.
भारत में लोकप्रिय करियर विकल्पों की यदि बात करें तो टीचिंग का क्षेत्र हमेशा से छात्रों के बीच लोकप्रिय रहा है. यह बात भी सत्य है कि एक शिक्षक के रूप में सेवा प्रदान करना किसी के लिए गर्व की बात होती है.
एक शिक्षक के रूप में जिम्मेदारीपूर्ण कार्य करने के लिए आपके पास सही योग्यताओं का होना आवश्यक है. सरकारी तथा निजी शिक्षकों को एक पेशे के तौर पर शिक्षण कार्य करने के लिए वर्ष 2019 में सरकार ने B.Ed डिग्री को अनिवार्य कर दिया है.
यदि आप भी शिक्षण के क्षेत्र से जुड़ने के लिए B.Ed करना चाहते हैं और इससे सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें.
Table of Contents
B.Ed क्या है? What is B.Ed in Hindi
B.Ed एक professional course (पेशेवर पाठ्यक्रम) है जिसका फुल फॉर्म “Bachelor of Education” होता है. इस डिग्री कोर्स की अवधि दो वर्षों की होती है. शिक्षण या इससे सम्बंधित अन्य क्षेत्रों में करियर बनाने की इच्छा रखनेवाले छात्रों के लिए इस कोर्स को करना जरुरी है.
सरकारी या निजी स्कूलों में यदि आप एक शिक्षक के तौर पर पढ़ाना चाहते हैं तो आपको B.Ed की डिग्री आवश्यक रूप से प्राप्त करना होगा. क्योंकि स्कूलों में शिक्षण कार्य करने के लिए आपके पास इस डिग्री का होना जरुरी है.
B.Ed वास्तव में एक प्रकार का प्रशिक्षण है जिसके माध्यम से कुशल शिक्षक तैयार किया जाता है. एक योग्य और कुशल शिक्षक ही बच्चों का सर्वांगीण विकास करने में सक्षम हो सकता है. इस कोर्स के तहत टीचिंग स्किल में विद्यार्थियों को पारंगत किया जाता है. इस कोर्स को करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में graduate होना अनिवार्य है.
B.Ed कोर्स एक नज़र में
- कोर्स का नाम : B.Ed (बीएड)
- B.Ed (बीएड) का फुल फॉर्म : Bachelor of Education (शिक्षा में स्नातक)
- कोर्स की अवधि : 02 वर्ष
- इस कोर्स में नामांकन के लिए योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक
B.Ed कोर्स करने के लिए आवश्यक योग्यता क्या है?
B.Ed कोर्स में नामांकन की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार को आवश्यक पात्रता मानदंड को पूरा करना जरुरी है जो इसप्रकार है –
- उम्मीद्वार, मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री पूरा किया हो
- स्नातक कम से कम 50% कूल अंकों के साथ पूरा किया हो
- B.Ed में नामांकन प्रवेश परीक्षा (entrance exam) के आधार पर होती है
- कुछ कॉलेजेस में B.Ed करने के लिए कोई age limit निर्धारित नहीं होती है किन्तु कुछ कॉलेजेस में नामांकन के लिए न्यूनतम आयु 19 वर्ष या उससे अधीक होनी चाहिए.
B.Ed कोर्स में क्या सिखाया जाता है?
जैसा कि आप समझ चुके हैं B.Ed दो वर्षों की अवधि में किया जानेवाला कोर्स है जिसमें छात्रों को उन सभी पहलुओं से परिचित कराया जाता है जिसकी जरुरत एक कुशल शिक्षक बनने के लिए होती है. B.Ed कोर्स के अंतर्गत मुख्य रूप से निम्न विषयों को सम्मिलित किया जा सकता है
- सीखना और सीखाना
- समकालीन भारत और शिक्षा
- अनुशासन और विषय को समझना
- शिक्षा दर्शन
- बाल विकास
- सामाजिक-सांस्कृतिक परिपेक्ष्य में बचपन को समझना
- शिक्षा मनोविज्ञान
- शैक्षिक मूल्यांकन
- टीचिंग को समझना
- संचार कौशल आदि
B.Ed में विशेषज्ञता के विकल्प
B.Ed कोर्स के तहत विशेषज्ञता हासिल करने के लिए विषयों की एक लम्बी सूचि है जिसमें से आप अपनी पसंद के अनुसार अलग – अलग विषय में इस कोर्स को कर सकते हैं. इसकी सूचि इसप्रकार है –
- बी.एड सामाजिक विज्ञान
- बी.एड जीव विज्ञान
- बी.एड प्राकृतिक विज्ञान
- बी.एड भौतिक विज्ञान
- बी.एड गृह विज्ञान
- बी.एड गणित
- बी.एड अर्थशास्त्र
- बी.एड भूगोल
- बी.एड कंप्यूटर साइंस
- बी.एड सूचना प्रौद्योगिकी
- बी.एड हिंदी
- बी.एड इंग्लिश
- बी.एड संस्कृत
- बी.एड तमिल
- बी.एड विशेष शिक्षा
- बी.एड शारीरिक शिक्षा आदि
B.Ed कैसे करें?
जैसा कि आप समझ चुके हैं एक स्कूल शिक्षक के रूप में कार्य करने के लिए आपको किसी भी स्ट्रीम (कला, विज्ञान या वाणिज्य) में अपना स्नातक की डिग्री पूरा करना होगा. आपका स्नातक की डिग्री कम से कम 50% अंकों से पूरा करना होगा. इस कोर्स में नामांकन की इच्छा रखनेवाले उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 19 वर्ष होना चाहिए. अधिकतर कॉलेजों में इस कोर्स के लिए नामांकन entrance exam के आधार पर ही होना चाहिए.
यदि आप एक स्कूल शिक्षक के रूप में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो तो आप अपना ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद B.Ed कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आप चाहें तो सरकारी कॉलेज, प्राइवेट कॉलेज या डिस्टेंस लर्निंग मोड से भी इस कोर्स को कर सकते हैं. सरकारी कॉलेज से यदि आप इस कोर्स को करते हैं तो आपको इसके लिए कम फीस देना पड़ता है.
अलग – अलग संस्थानों में B.Ed कोर्स करने की फीस अलग – अलग हो सकती है किन्तु औसतन पर इस कोर्स को करने के लिए आपको 50 हज़ार रुपया से लेकर 2 लाख रुपया तक खर्च करना पड़ सकता है.
यदि आप B.Ed करने के बाद सरकारी शिक्षक बनना चाहते हैं तो आपको फॉर्म अप्लाई करना होगा इसके बाद परीक्षा देना होगा जिसे पास करने के बाद ही आप सरकारी शिक्षक बन सकते हैं. आपके पास B.Ed करने के बाद M.Ed करने का भी मौका रहता है.
TGT और PGT क्या है?
अभी के समय में सरकारी शिक्षक बनने की राह इतना आसान नहीं है. आपने यदि B.Ed कर लिया है तो इसके बाद सरकारी शिक्षक बनने के लिए आपको TGT (Trained Graduate Test) या PGT (Post Graduate Test) भी क्लियर करना होगा. ज्ञात हो कि कक्षा 1 से लेकर कक्षा 10वीं तक का शिक्षक बनने के लिए आपको TGT (Trained Graduate Test) पास करना होगा और कक्षा 12वीं तक का अध्यापक बनने के लिए आपको PGT (Post Graduate Test) पास करना होगा. पोस्ट ग्रेजुएट टीचर बनने के लिए उम्मीदवार को B.Ed के साथ पोस्ट ग्रेजुएट होना जरुरी है.
सरकार द्वारा समय – समय पर TGT और PGT की वैकेन्सी निकाली जाती है. यह परीक्षाएं राज्य स्तर पर निकाली जाती है. यदि आप TGT के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास B.Ed के साथ ग्रेजुएट डिग्री होना जरुरी है वहीँ यदि आप PGT के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं तो आपके पास B.Ed के साथ पोस्ट ग्रेजुएट होना जरुरी है.
B.Ed प्रवेश परीक्षा प्रक्रिया
B.Ed करने के लिए यदि आप किसी सरकारी कॉलेज में नामांकन कराने में सफल हो जाते हैं तो आप कम खर्च में इस कोर्स को कर सकते हैं. सरकारी कॉलेज के मुकाबले प्राइवेट कॉलेज में काफी ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ता है. आप किसी अच्छे कॉलेज से B.Ed करने को इच्छुक हैं तो आपको प्रवेश परीक्षा में अच्छा मार्क्स लाने के लिए तैयार रहना होगा.
आप चाहें तो ऑनलाइन सम्बंधित कॉलेज/यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से B.Ed प्रवेश परीक्षा से सम्बंधित नोटिफिकेशन प्राप्त कर सकते हैं. इस नोटिफिकेशन के जरिये आपको पता चल जाएगा कि इसके लिए कब और कैसे आवेदन करना है. जब आप इसके लिए आवेदन करेंगे तो आपको आवेदन शुल्क देना होगा जिसमें एससी, एसटी को छूट भी दिया जाता है.
ज्ञात हो कि विभिन्न राज्य के सरकारों द्वारा B.Ed के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन इनके द्वारा चयनित विश्वविद्यालय द्वारा किया जाता है किन्तु Central University और Open universities अपनी ओर से अलग – अलग प्रवेश परीक्षा का आयोजन कराते हैं.
B.Ed प्रवेश परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं?
B.Ed प्रवेश परीक्षा में सामान्यतः उम्मीदवारों से बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं और प्रत्येक प्रश्न के अंक निर्धारित होते हैं. यदि आप किसी प्रश्न का गलत उत्तर देते हैं तो आपके द्वारा दिए गए सही उत्तरों के प्राप्तांकों में से अंक काट लिए जायेंगे. ध्यान रहे आपको निश्चित समय के अंदर इस परीक्षा को पूरा करना होगा. B.Ed प्रवेश परीक्षा में निम्न विषयों से प्रश्न पूछे जा सकते हैं –
- सामान्य ज्ञान
- हिंदी भाषा
- अंग्रेजी भाषा
- रीजनिंग (Reasoning)
- ग्रेजुएशन से सम्बंधित विषय जैसे कला, विज्ञान, वाणिज्य
- गणित से सम्बंधित प्रश्न आदि
अन्य महत्वपूर्ण बात
दोस्तों B.Ed करने के बाद आपके पास स्कूलों में एक शिक्षक के तौर पर कार्य करने का रास्ता तो खुल ही जाता है इसके साथ – साथ आपको कई प्रकार के अन्य फायदे भी हो सकते हैं. इस कोर्स को करने के बाद आपके ज्ञान में भी वृद्धि होती है और आप चाहें तो स्वयं का स्कूल खोलकर भी उसका संचालन कर सकते हैं. इसके बाद आप चाहें तो एम.एड जैसे उच्चतर कोर्स करने के भी योग्य हो जाते हैं.
अंत में मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी और यदि पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे like, share और comment करना न भूलें.