Bank Overdraft क्या होता है? जानिये इस सुविधा के बारे में कुछ बड़ी बातें, आज के लेख मैं आपको विस्तारपूर्वक पूरी जानकारी प्रदान करूँगा. क्या आप जानते हैं कि जब आपके bank account में पैसे ना हो तब भी आप Bank Overdraft facility द्वारा पैसे निकाल सकते हैं? यदि आपको नहीं पता है तो आज का यह विषय आपके लिए महत्वपूर्ण है.
आज के लेख में हम जानेंगे कि Bank Overdraft की क्या विशेषताएं होती है, आप इसके लिए apply कैसे कर सकते हैं, इसके फायदे क्या हैं, इस सुविधा को प्राप्त करने के लिए योग्यताएं क्या होनी चाहिए आदि.
Bank Overdraft क्या होता है?
Bank Overdraft जिसे हिंदी में अधिविकर्ष कहा जाता है, अपने bank account में मौजूद balance से अधिक निकाली गयी राशि bank overdraft कहलाता है. यह एक तरह का loan ही होता है. वास्तव में यह एक प्रकार का वित्तीय सुविधा है जिसके तहत customers तब भी पैसे निकाल सकते हैं जब उसके bank account में पैसे ना हो.
Bank overdraft की सुविधा सरकारी और निजी दोनों तरह के बैंकों में उपलब्ध है जहाँ प्रत्येक ग्राहक के लिए overdraft की सीमा उसके बैंक के साथ संबंधों के अनुसार तय की जाती है. Customer तय सीमा के आधार पर ही पैसे निकाल सकता है जिसके लिए उसे बदले में interest चुकाना पड़ता है.
Bank Overdraft की सुविधा किसे दी जाती है?
इसकी सुविधा सरकारी या निजी बैंक Current account, FD (Fixed deposit), Salary account वहीँ कुछ बैंक Share, Bond जैसी asset के बदले भी यह सुविधा प्रदान करते हैं. इसका सबसे बड़ा फायदा यही होता है कि यह कम ब्याज दर के साथ टाइम बॉन्ड पर आधारित सुविधा है अर्थात आप जितने समय के लिए loan लेते हैं आपको उतने ही समय के लिए ब्याज देना पड़ता है.
Bank overdraft के तहत बैंकों द्वारा छोटी रकम उपलब्ध कराई जाती है और इस रकम को आप कभी भी चूका सकते हैं. आपको कितना overdraft सीमा प्राप्त होगी यह तय किया जाता है आपके account history या आपके credit score के आधार पर. यदि समय पर किश्त की राशि नहीं चुकायी जाए तो बैंक इसके लिए penalty लेते हैं.
Bank Overdraft की विशेषताएं
- यह loan से ज्यादा आसान और सस्ता है
- कंपनियों के द्वारा अपने कर्मचारियों के लिए खोले गये salaried account पर भी overdraft की सुविधा उपलब्ध
- Overdraft यानि एक निश्चित राशि जो बैंक अपने ग्राहकों को उधार लेने की अनुमति देती है.
- किसी दुसरे personal loan के मुकाबले सस्ता, अपेक्षाकृत कम ब्याज और आसान
- इसकी सीमा इस आधार पर तय होती है कि आपने बैंक में गिरवी क्या रखा है
- Current account के लिए यह सुविधा थोड़ी आसान होती है
- आप अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन ले सकते हैं और उस लोन को निर्धारित समय पर चूका सकते हैं
- जरुरत के समय में यह किसी व्यवसाय को सहायता पहुंचाती है
- यह सुविधा सभी ग्राहकों को नहीं दी जाती है, इसके लिए अच्छा क्रेडिट स्कोर होना चाहिए
- इसके लिए बहुत कम कागजी कार्यवाही करने की जरुरत होती है
You may also like :
- यदि आप भी ATM का प्रयोग करते हैं तो विस्तार से जानिये इसके सिक्यूरिटी टिप्स क्या – क्या हैं?
- NPA क्या होता है? जानिये विस्तारपूर्वक पूरी जानकारी हिंदी में
- Education loan लेने का क्या process है?