BBA अर्थात Bachelor of Business Administration एक बहुत ही लोकप्रिय bachelor degree प्रोग्राम है जिसे आप 12 वीं के बाद कर सकते हैं. बहुत से छात्र ऐसे होते हैं जो business से related फील्ड में रूचि रखते हैं और BBA और MBA जैसे प्रतिष्ठित कोर्स करके अपना करियर बनाना चाहते हैं.
यदि आपकी भी रूचि बीबीए करने में है और इस विषय से सम्बंधित हर पहलु को अच्छे से समझना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को ध्यान से पूरा पढ़ें. इस लेख में मैं आपको बताऊंगा कि – BBA क्या है? BBA कोर्स के लिए पात्रता मानदंड क्या हैं? भारत में कुछ अच्छे बीबीए कॉलेज कौन – कौन से हैं?
Table of Contents
BBA क्या है? What is BBA in Hindi
BBA का full form Bachelor of Business Administration होता है. यह 12 वीं के बाद की जानेवाली एक professional स्नातक डिग्री प्रोग्राम है. वास्तव में यह business management से सम्बंधित कोर्स है जहाँ आप व्यावसायिक अवधारणाओं का गहरा अध्ययन करते हैं.
जब आप BBA कोर्स करते हैं तो आपको सैद्धांतिक ज्ञान के साथ – साथ व्यवहारिक ज्ञान भी दिया जाता है. यह आपके लिए लाभदायक होता है खुद का व्यापारिक कौशल को विकसित करने के लिए. एक अच्छा प्रबंधक बनने के लिए यह कोर्स बहुत ही मददगार साबित होता है क्योंकि यहाँ आपको business और administration से सम्बंधित ज्ञान प्रदान किया जाता है.
बीबीए कोर्स के कई specializations हैं जिनके साथ आप इस कोर्स को कर सकते हैं –
- BBA Finance
- BBA Sales & Marketing
- BBA Human Resource Management
- BBA Information Technology
BBA कोर्स के लिए पात्रता मानदंड
- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में 12 वीं पास
- बारहवीं कक्षा में न्यूनतम 50% अंकों के साथ पास (नोट : यह अलग -अलग कॉलेज के हिसाब से कम या ज्यादा भी हो सकता है)
- आमतौर पर इस कोर्स के लिए admission प्रवेश परीक्षा के आधार पर दिया जाता है अर्थात आपको संस्थानों के हिसाब से entrance test पास करना होगा.
BBA कोर्स एक नजर में
चलिए एक नजर डालते हैं BBA कोर्स के ऊपर –
- कोर्स का नाम : BBA (Bachelor of Business Administration)
- कोर्स की अवधि : 3 वर्ष (3 वर्षीय व्यावसायिक स्नातक पाठ्यक्रम)
- कोर्स का स्तर : स्नातक (Bachelor)
- कब कर सकते हैं : 12 वीं के बाद
- चयन की प्रक्रिया : आपके 12 वीं के अंकों और प्रवेश परीक्षा के आधार पर
- टॉप रिक्रूटर्स : Hindustan Unilever, Microsoft, Tata, विभिन्न बैंक
- रोजगार के क्षेत्र : वित्तीय संगठन, शैक्षिक संस्थान, बैंक, बहुराष्ट्रीय कंपनियां, व्यापार परामर्शदाता, विपणन संगठन आदि.
भारत में कुछ अच्छे BBA कॉलेज
भारत में कई अच्छे बीबीए colleges हैं और प्रत्येक कॉलेज छात्रों को पढ़ाने के लिए अपना – अपना तौर – तरीका अपनाते हैं. साथ ही प्रत्येक कॉलेज की चयन प्रक्रिया भी एक दुसरे से भिन्न होती हैं. छात्रों को मुश्किल तब होता है जब उन्हें इतने सारे colleges के बिच किसी एक अच्छे कॉलेज का चुनाव करने की बारी आती है. चलिए जानते हैं भारत के कुछ अच्छे बीबीए colleges के बारे में.
- Indian Institute of Management Indore
- St. Xavier’s College – Kolkata/Mumbai
- Lovely Professional University – Jalandhar
- Delhi University
- Bharati Vidyapeeth Institute of Management and Research – Pune
कुछ अन्य महत्वपूर्ण बातें
बीबीए कोर्स को करना उनलोगों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है जो लोग व्यवसाय की दुनिया में नौकरी का अवसर प्राप्त करना चाहते हैं. इसे करने के बाद आपके पास MBA जैसे उच्च अध्ययन का विकल्प भी मौजूद है. इस कार्यक्रम के द्वारा छात्रों को बड़े या छोटे संगठन में एक सफल कैरियर बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है.
उम्मीद है दोस्तों आपको बीबीए कोर्स के बारे में बहुत कुछ समझ में आ गया होगा और आपको आज का यह आर्टिकल पसंद भी आयी होगी. सम्बंधित विषय पर यदि आप कुछ कहना या पूछना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं.