BCA कोर्स क्या है?-बीसीए में एडमिशन कैसे लें?-टॉप कॉलेज-आवश्यक योग्यता

BCA, नाम तो सुना होगा आपने, यह एक professional degree कोर्स है. यदि आप 12th पास कर चुके हैं और computer की दुनिया में career बनाना चाहते हैं तो आप BCA करने के बारे में सोंच सकते हैं.

मौजूदा समय में कंप्यूटर पेशेवरों की मांग बढ़ती ही जा रही है और मुझे ये बताने की जरुरत नहीं है कि क्यों? आप ये अच्छी तरह से समझ सकते हैं कि कंप्यूटर के बिना आज के दौर की कल्पणा भी नहीं की जा सकती है. आज आईटी क्षेत्र में तकनीकी प्रगति और विकास कितना हो चूका है हम सभी को अच्छी तरह से ज्ञात है और हम सहज अनुमान लगा सकते हैं कि इस क्षेत्र में अच्छे कंप्यूटर पेशेवरों की मांग कितनी हो सकती है.

BCA (Bachelor of Computer Applications) एक तीन वर्षीय स्नातक कार्यक्रम है और यह कोर्स उन छात्रों के लिए एक अच्छा करियर विकल्प हो सकता है जो छात्र आईटी और सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में रूचि रखते हैं.

एक महत्वपूर्ण बात मैं उन छात्रों से कहना चाहता हूँ जो BCA करना चाहते हैं. उन्हें एक बात अच्छे से समझ लेनी चाहिए कि यह एक professional कोर्स है और मेरे हिसाब से किसी भी professional कोर्स को regular ही करना चाहिए. यदि आप distance learning के चक्कर में फंसेंगे तो हो सकता है कि आपके पास केवल डिग्री रहे, नॉलेज नहीं. इस कोर्स के तहत आपको प्रोग्रामिंग भाषाएँ, data structure, networking आदि सिखाया जाता है जिसकी अच्छी जानकारी आपको इस क्षेत्र में प्रगति करने के लिए जरुरी है.

यदि आप भी BCA के त्रिवर्षीय कार्यक्रम से जुड़कर अपना करियर बनाना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि – BCA Course क्या है? तो अंत तक बनें रहें हमारे इस लेख के साथ. इस लेख में हम जानेंगे – BCA Course Details in Hindi.

जानिये बीसीए क्या है?, BCA कोर्स के लिए आवश्यक योग्यता क्या होना चाहिए?, इस कोर्स के अंतर्गत आप क्या – क्या सीखते हैं आदि.

BCA कोर्स क्या है? (BCA Course Details in Hindi)

BCA, जिसका पूर्ण रूप Bachelor of Computer Applications होता है. यह तीन वर्षीय स्नातक (undergraduate) प्रोफेशनल कोर्स है. यह पाठ्यक्रम उन छात्रों के लिए मददगार है जो छात्र सूचान प्रौद्योगिकी क्षेत्र से जुड़कर अपना भविष्य बनाना चाहते हैं.

BCA computer से जुड़ा हुआ कोर्स है किन्तु इसका क्षेत्र व्यापक है. यह मूल रूप से सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और कंप्यूटर एप्लिकेशन से संबंधित कोर्स है. इस कोर्स को कम्पलीट करने के बाद आप चाहें तो MCA (Master of Computer Application) जैसे प्रतिष्ठित कोर्स भी कर सकते हैं जो आपको एक बेहतर करियर बनाने के लिए लाभदायक सिद्ध होगा.

यदि आप BCA करते हैं तो आपको इसके अंतर्गत कंप्यूटर से सम्बंधित बहुत कुछ सिखाया जाता है. आप कंप्यूटर एप्लीकेशन, लैंग्वेज साथ ही साथ इस विषय के अंदर नेटवर्किंग भी शामिल किया जाता है. यह आमतौर पर एक specialized course है जो छात्रों को आईटी क्षेत्र में सफल करियर बनाने में सहायक है.

बीसीए कोर्स की मुख्य विशेषताएं

  • कोर्स का नाम – BCA
  • BCA का full formBachelor of Computer Applications
  • कोर्स का स्तर – स्नातक (undergraduate)
  • कोर्स की अवधि – 3 वर्ष
  • चयन प्रक्रिया – किसी मान्यताप्राप्त संसथान से 12वीं पास और प्रवेश परीक्षा के आधार पर किसी उम्मीदवार का चयन हो सकता है.
  • आप क्या – क्या सीखते हैं – प्रोग्रामिंग, नेटवर्किंग, हार्डवेयर आदि
  • इस कोर्स को कैसे कर सकते हैं – देश में यह कोर्स full time के साथ – साथ distance learning अर्थात दोनों मोड में उपलब्ध है.
  • करियर के विकल्प – कंप्यूटर प्रोग्रामर, सॉफ्टवेयर डेवलपर, मार्केटिंग मैनेजर, व्यापार सलाहकार आदि साथ ही साथ एक शिक्षक एक रूप में भी करियर बनाया जा सकता है. इस क्षेत्र से जुड़कर आप developer, programmer, analyst आदि के रूप में करियर बना सकते है.
  • नौकरी पर रखनेवाली संस्थाएं – विभिन्न आईटी और सॉफ्टवेयर कम्पनियाँ

BCA कोर्स के लिए आवश्यक योग्यता

BCA कोर्स में एडमिशन की चाहत रखनेवाले उम्मीदवारों के पास कुछ आवश्यक योग्यता होनी चाहिए जो निम्न हैं –

  • उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में 12 वीं पास होना चाहिए. (कुछ colleges 12 वीं Physics, Chemistry और Math के साथ उत्तीर्ण छात्रों को प्राथमिकता देते हैं)
  • वैसे छात्र भी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं जो अपने डिग्री के final year में हैं.
  • न्यूनतम 50% मार्क्स होना चाहिए (यह अंक अलग – अलग colleges के हिसाब से कम या ज्यादा हो सकता है.
  • उम्मीदवार को इस पाठ्यक्रम के लिए कुछ colleges में प्रवेश परीक्षा (entrance exam) या merit basis या personal interview के आधार पर चयन किया जा सकता है.

BCA कोर्स में क्या सीखाया जाता है?

जैसा की आप समझ चुके हैं कि BCA अर्थात Bachelor of Computer Application कंप्यूटर स्किल्स से सम्बंधित कोर्स है. इस तीन वर्ष के कोर्स के अंतर्गत प्रोग्रामिंग भाषा की विस्तृत जानकारी प्रदान की जाती है. चलिए जानते हैं कि इस कोर्स के अंतर्गत छात्रों को क्या – क्या सिखाया जाता है –

  • कंप्यूटर से सम्बंधित बुनियादी बातें
  • प्रोग्रामिंग
  • वेबसाइट डिज़ाइन
  • सिस्टम डिज़ाइन
  • सिस्टम analysis
  • Visual Basic
  • Computer Sub-system पर कार्य करना
  • संचार कौशल
  • Data structure
  • Database management system
  • Software engineering
  • Networking
  • Digital Marketing आदि

BCA में एडमिशन कैसे लें?

अगर आप भी बीसीए करने में रुचि रखते हैं और आपको नहीं पता कि बीसीए कैसे करें तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि यह कोर्स कैसे करें? इस कोर्स को करने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं पास करना होगा. आप किसी भी विषय से 12वीं पास करके बीसीए कर सकते हैं. और जब आप 12वीं कक्षा पास कर लेंगे तो आप बीसीए कोर्स के लिए किसी भी कॉलेज में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

जिन छात्रों की रुचि कंप्यूटर में है और जो भविष्य में इस संबंधित क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, ऐसे छात्र बीसीए कोर्स करके एक बेहतरीन करियर बना सकते हैं. बीसीए कोर्स में दाखिला लेने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा देनी होती है. बीसीए में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षाएँ हैं -AIMA UGAT, GSAT, BUMAT, IPU-CET, आदि या फिर कई कॉलेज ऐसे भी हैं जो आपको सीधे एडमिशन भी देते हैं.

आइये भारत में शीर्ष बीसीए कॉलेजों की सूची देखते हैं-

List of top BCA colleges in India in Hindi

  • क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बैंगलोर
  • एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी – चेन्नई
  • सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर स्टडीज एंड रिसर्च – पुणे
  • सीएमआर विश्वविद्यालय – बैंगलोर
  • जीएलएस इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन, अहमदाबाद
  • जेवियर्स इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन, अहमदाबाद
  • विवेकानन्द इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज – नई दिल्ली
  • आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी – बीकानेर
  • क्राइस्ट यूनिवर्सिटी बैंगलोर
  • पारुल यूनिवर्सिटी वडोदरा, गुजरात

Final Words,

देश में कई ऐसे अच्छे colleges हैं जहाँ से आप BCA करके करियर बना सकते हैं. इस कोर्स को करने के बाद आपको आपके योग्यता के आधार पर प्रमुख आईटी कंपनियों में आकर्षक रोजगार का अवसर प्राप्त हो सकते हैं जैसे आप एक प्रोग्रामर, developer, सिस्टम इंजीनियर, विश्लेषक, विशेषज्ञ आदि के तौर पर कार्य कर सकते हैं.

तो दोस्तों, आज के इस आर्टिकल (BCA Course Details in Hindi : जानिये बीसीए क्या है?) में आपको BCA से सम्बंधित बहुत सी बातें सीखने को मिली होगी. यदि आप इस विषय के सम्बन्ध में कुछ कहना या पूछना चाहते हैं तो आप हमारे कमेंट बॉक्स का इस्तेमाल करके आप हमें कमेंट कर सकते हैं.

Lal Anant Nath Shahdeo

मैं इस हिंदी ब्लॉग का संस्थापक हूँ जहाँ मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी जानकारी प्रस्तुत करता हूँ. मैं अपनी शिक्षा की बात करूँ तो मैंने Accounts Hons. (B.Com) किया हुआ है और मैं पेशे से एक Accountant भी रहा हूँ.

Spread your love:

Leave a Comment