Benefits of reading newspaper in Hindi : सदियों से अखबार लोगों के जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है. इस सोशल मीडिया और इंटरनेट के दौर में भी काफी संख्या में लोग नियमित रूप से अखबार पढ़ते हैं. रोजाना अखबार पढ़ना अच्छी आदतों में से एक है, क्योंकि इससे हमारी दिनचर्या नियमित होती है साथ ही हम देश – दुनिया की महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल कर पाते हैं.
आजकल पाठकों की सुविधा अनुसार राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय ख़बरों के साथ – साथ क्षेत्रीय स्तर के समाचार पत्रों का भी प्रकाशन कई भाषाओँ में किया जा रहा है. अखबार पढ़ना समसामयिक घटनाओं से अवगत रहने के लिए जरुरी है जिसमें हर वर्ग के लिए कुछ – न – कुछ जरूर होता है.
अखबार में कई क्षेत्रों से सम्बंधित जैसे खेल – कूद, राजनीति, व्यवसाय, मनोरंजन, शिक्षा आदि की महत्वपूर्ण जानकारियां शामिल होती है. नौकरी की तलाश करनेवालों के लिए भी अखबार उपयोगी है.
हमें नियमित रूप से अखबार पढ़ने की आदत डालनी चाहिए. यदि आपके मन में यह सवाल उठ रहा है कि हमें रोजाना अखबार क्यों पढ़ना चाहिए तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें आपको आपके सवाल का जवाब मिल जायेगा.
Table of Contents
हमें अखबार क्यों पढ़ना चाहिए?
अखबार बहुत से घरों में पढ़ी जाती है और आप भी अखबार से जरूर परिचित होंगे. आप चाहे एक विद्यार्थी हैं, व्यवसायी हैं, कोई पेशेवर हैं, नौकरीपेशा व्यक्ति हैं, गृहणी हैं, बेरोजगार हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं, खेल से सम्बंधित जानकारी चाहते हैं, सिनेमा जगत में रूचि रखते हैं लगभग सभी वर्गों के लिए इसमें कुछ न कुछ जरूर होता है. आजकल के समाचार पत्रों में तो बच्चों के लिए भी एक अलग से कॉलम होती है.
हमें अखबार क्यों पढ़ना चाहिए, तो इस सवाल के जवाब में आपको बता दें कि यदि आप नियमित रूप से अखबार पढ़ते हैं तो आपको इसके कई फायदे हो सकते हैं. आईये देखते हैं कि अखबार पढ़ने के क्या – क्या फायदे होते हैं –
Benefits of reading newspaper in Hindi
- आपको रोज नयी – नयी जानकारियां प्राप्त होती है.
- इसमें हर प्रकार की जानकारी शामिल होती है.
- आपकी कर्रेंट अफेयर्स मजबूत होती है और यह कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी साबित हो सकती है.
- यह सामान्य ज्ञान का एक अच्छा स्रोत है.
- भाषा का स्तर में सुधार होता है.
- शब्दावली कौशल मजबूत होता है.
- सोंचने की शक्ति बढ़ती है.
- पढ़ने और लिखने के कौशल मजबूत होता है.
- अखबार में रोजगार और व्यवसाय के अवसर भी शामिल होते हैं.
- यह उपभोक्ता और व्यवसायी को विज्ञापन के जरिये एक जगह जोड़ने का काम करता है.
भारत में शीर्ष लोकप्रिय 15 समाचार पत्र का नाम
- दैनिक भास्कर – हिंदी
- दैनिक जागरण – हिंदी
- अमर उजाला – हिंदी
- नवभारत – हिंदी
- राजस्थान पत्रिका – हिंदी
- पंजाब केसरी – हिंदी
- हिंदुस्तान टाइम्स – अंग्रेजी
- द हिंदू – अंग्रेजी
- द टेलीग्राफ-अंग्रेजी
- टाइम्स ऑफ इंडिया – अंग्रेजी
- मलयाला मनोरमा – मलयालम
- लोकमत – मराठी
- आनंदबाजार पत्रिका – बंगाली
- दिव्य भास्कर – गुजराती
- साक्षी – तेलुगु
ऑनलाइन अखबार कैसे पढ़ें?
वर्तमान दौर में समयाभाव के कारण बहुत से लोग अखबार नहीं पढ़ पाते हैं और कुछ पढ़ते भी हैं तो केवल सरसरी नजर से हेडलाइंस को ही देख पाते हैं. आजकल ऐसे बहुत से लोग E-paper पढ़ते हैं. अब जब दौर इंटरनेट का है और इसके काफी संख्या में उपयोगकर्ता हैं तो विभिन्न समाचारपत्र अपना ऑनलाइन संस्करण निकाल रहे हैं. आप जब चाहें, जहाँ चाहें अपने पसंदीदा समाचारपत्र ऑनलाइन मोबाइल फोन या कंप्यूटर के जरिये पढ़ सकते हैं.
यदि आप एक इंटरनेट यूजर हैं तो आपके लिए E-paper पढ़ना कोई मुश्किल काम नहीं है. यहाँ पर मैं आपको कुछ स्टेप्स बता रहा हूँ जिसे फॉलो करके आप अपने मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर में बड़े ही आसानी से ऑनलाइन अखबार पढ़ पाएंगे –
- सबसे पहले indiapress.org वेबसाइट में जायें.
- अपनी पसंद की भाषा चुनें.
- भाषा सेलेक्ट करने के बाद आप अपनी पसंदीदा newspaper का चुनाव करें.
- आप यहाँ अपने राज्य और शहर का भी चुनाव कर सकते हैं.
E-paper पढ़ने के और भी तरीके हैं. इसके लिए आपको गूगल में जाकर सिंपल E-paper टाइप करके सर्च करना होगा. इसके बाद आपके सामने बहुत से newspapers के ऑनलाइन संस्करण की वेबसाइट दिख जायेगी जिसे Tap करके आप आसानी से समाचार पढ़ पाएंगे.
आप अपनी खोज को और भी आसान बनाने के लिए गूगल में e -paper के साथ अपनी पसंदीदा अखबार का नाम जैसे e -paper dainik jagran टाइप करके सर्च कीजिये. आप दैनिक जागरण के जगह अपनी पसंदीदा अखबार का नाम लिख सकते हैं ऐसा करते ही आपके सामने परिणाम आ जायेगा.