Best 10 Career options for women : आजकल की दुनिया को देखकर ऐसा ही लगता है कि ऐसा कोई काम नहीं है जिसे महिलायें नहीं कर सकती है क्योंकि आज की महिलायें लगभग सभी क्षेत्रों में खुद को साबित किया है. महिलाओं के प्रति अब हमारे समाज का भी नजरिया बदला है, उनके प्रति लोगों की मानसिकता बदली है. अब लोग लड़कियों की शिक्षा में भी जोर देते हैं जो उनके सपनों को साकार करने के लिए जरुरी है.
अब लड़कियां भी घर की चारदीवारी तक खुद को सिमट कर रखना नहीं चाहती है, वह अपने करियर को लेकर काफी जागरूक है, वो भी अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रत्यनशील है. वह भी वित्तीय स्वतंत्रता प्राप्त करके अपने जीवन की गुणवत्ता हासिल करना चाहती है, अपना खर्च स्वयं वहन करने के साथ – साथ अपने परिवार को भी आर्थिक रूप से मदद करना चाहती है.
महिलाएं पुरुषों के बराबर हैं, उनसे किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है चाहे वो राजनीति का क्षेत्र हो, खेल जगत हो, विज्ञान हो, रक्षा सेवा हो, उद्यमिता हो लगभग सभी क्षेत्रों में उनकी पहुँच है. आज के परिदृश्य में लड़का और लड़की के बीच किसी भी तरह के भेदभाव का कोई आधार नहीं रह गया है.
वैसे देखा जाये तो ऐसा कोई काम नहीं है जो एक महिला नहीं कर सकती है लेकिन कुछ कुछ करियर विकल्प ऐसे हैं जो महिलाओं के लिए सबसे अच्छी मानी जाती है और उनके बीच काफी लोकप्रिय है. पुरुषों की तुलना में अधिकांश महिलायें किसी नौकरी का चुनाव करते समय प्राप्त होने वाले वेतन के साथ – साथ जॉब लोकेशन, सिक्योरिटी, कम्फर्ट आदि बातों पर विशेष ध्यान देती है.
यदि आप भी महिलाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ करियर विकल्प के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के साथ अंत तक जरूर बने रहें. इस लेख के जरिये महिलाओं के बीच कुछ सर्वाधिक लोकप्रिय करियर जिसे आप women-friendly careers भी कह सकते हैं, उसके बारे में जानकारी प्रदान की जा रही है.
Table of Contents
Best Career options for women
महिलाओं के अनुकूल सर्वश्रेष्ठ करियर विकल्प की सूचि निम्नलिखित है –
- Teaching
- Human Resources (HR)
- Air Hostess
- Media and Journalism
- Finance & Banking
- Healthcare sector
- Fashion designing
- Online & Freelancing Jobs
- Beautician
- Nutrition / Fitness
1. Teaching
महिलाओं के अनुकूल करियर विकल्प की जब भी बात आती है तो Teaching क्षेत्र को हमेशा से सर्वाधिक प्राथमिकता दी जाती है. यह एक सम्मानजनक तथा बहुत ही प्रतिष्ठित पेशा है जो महिलाओं के बीच काफी पसंद किया जाता है. यदि आपकी भी रूचि शिक्षण कार्य में है तो इस क्षेत्र को अपनाकर आप सम्मान और पैसा दोनों कमा सकते हैं.
शिक्षण पेशा एक अति विशिष्ट क्षेत्र है जहाँ कार्य करके आप सुकून तथा संतुष्टि प्राप्त कर सकते हैं. यह उनलोगों के लिए एक बेहतर करियर विकल्प हो सकता है जो अपने जीवन में सीखना और अपने ज्ञान को साझा करना पसंद करते हैं. आमतौर पर शिक्षकों पर काम का दबाव अन्य पेशेवरों की तुलना में कम होता है हालाँकि उन्हें विद्यार्थियों को अगले दिन का पाठ पढ़ाने से पहले योजना बनाने की जरुरत होती है.
हमारे देश भारत में शिक्षा क्षेत्र में तेजी से विकास होने के कारण इस क्षेत्र में नौकरी के अवसरों की संख्या में काफी वृद्धि देखी जा सकती है. इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए आपके पास अनेकों अवसर तथा व्यापक क्षेत्र प्राप्त हो सकते हैं. आप सरकारी स्कूलों, सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों, निजी स्कूलों, प्लेस्कूल, कॉलेज या विश्वविद्यालय में शिक्षण कार्य करने के आलावा आप एक ट्यूटोरियल संस्थान का भी संचालन कर सकते हैं.
जब से देश में प्रारंभिक स्तर पर शिक्षा सभी के लिए अनिवार्य हो गई है, जैसे – जैसे लोगों के बीच शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ रही है खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में जहाँ लोग लड़कों के साथ – साथ लड़कियों की शिक्षा के लिए भी काफी ध्यान दे रहे हैं फलस्वरूप इस देश में शिक्षकों की मांग बढ़ रही है.
एक शिक्षक बनने के लिए स्नातक (graduation) पूरा करने के बाद Bachelors’ in Education (B.Ed.) या Diploma in Education (D.Ed.) की डिग्री प्राप्त करना अनिवार्य होता है.
2. Human Resources (HR)
लड़कियों या महिलाओं के लिए Human Resources (HR) एक बेहतरीन करियर विकल्प के तौर पर जाना जाता है. Corporate jobs की इच्छा रखनेवाली महिलाओं के लिए जो लोगों के मुद्दों और समस्याओं को हल करने की क्षमता रखते हैं इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं. यह क्षेत्र काफी तेजी से विकास कर रहा है जहाँ महिलाओं के लिए अनेकों अवसर उपलब्ध हैं.
HR जैसे महत्वपूर्ण रोल में महिलायें काफी सक्षम होती हैं यही कारण है कि आज कई बड़ी – बड़ी संस्थानों में महिलायें HR के रूप में अपनी महत्वपूर्ण सेवायें प्रदान कर रही हैं. यह एक प्रतिष्ठित जॉब हैं जहाँ आपको वेतन भी अच्छी दी जाती है.
किसी संस्थान की ग्रोथ में एक HR की अहम् भूमिका होती है क्योंकि इनका काम उम्मीदवार का मूल्यांकन करना, उनका साक्षात्कार कर अच्छे पेशेवरों को काम पर रखना, उन्हें प्रशिक्षण देना, उनका वेतन निर्धारित करना, कई महत्वपूर्ण नीतियां तैयार करना, विवादों का निपटारा कर एक समस्या समाधानकर्ता के रूप में कार्य करना, employee welfare के लिए काम करना आदि शामिल है.
एक योग्य HR के पास सम्बंधित संगठन की आवश्यकताओं और रणनीतियों की अच्छी समझ होना चाहिए. इस क्षेत्र में अच्छी नौकरी प्राप्त करने के लिए आपको Human Resources (मानव संसाधन) के साथ MBA अर्थात MBA in HR की डिग्री प्राप्त करने की जरुरत होती है.
इस क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक कौशल होना चाहिए जैसे आपका व्यक्तित्व मिलनसार प्रकृति का होना चाहिए, आपमें बातचीत करने की अच्छा कौशल हो, अच्छी प्लानिंग और टाइम मैनेजमेंट स्किल हो, टीम का नेतृत्व कर सकने की क्षमता हो और सबसे आवश्यक आपमें आत्मविश्वास होना जरुरी है.
3. Air Hostess
किसी लड़की के लिए Air Hostess के रूप में करियर बनाना एक सपना होता है. इस क्षेत्र से जुड़कर काफी पैसा तो कमाया ही जा सकता है साथ ही साथ देश – विदेश की यात्रा करने का भी मौका प्राप्त होता है. यदि आपका व्यक्तित्व आकर्षक है साथ ही बेहतरीन संचार कौशल है तो आप 12वीं पास करने के बाद इस कोर्स को कर सकते हैं.
इस पाठ्यक्रम के लिए आवेदन करने की आयु सीमा भी निर्धारित होती है. आपका उम्र 17 वर्ष से 26 वर्ष के बीच है तो आप इसके लिए पात्र हो सकते हैं. इस क्षेत्र में आपके शारीरिक योग्यताओं पर भी काफी ध्यान दिया जाता है. आपकी दृष्टि सामान्य होनी चाहिए, आपको पूरी तरह से चिकित्सकीय रूप से फिट होना चाहिए, उम्मीदवार की ऊंचाई और वजन को भी जांचा जाता है.
एयर होस्टेस बनने के लिए आकर्षक व्यक्तित्व, धैर्यवान, तुरंत निर्णय लेने की क्षमता, अच्छा संचार कौशल, भाषा का ज्ञान आदि आवश्यक कौशल की आवश्यकता होती है .
4. Media and Journalism
बदलते दौर के साथ – साथ आजकल लड़कियों का रूझान Media and Journalism क्षेत्र की ओर भी बढ़ता जा रहा है. काफी संख्या में लड़कियां इस फील्ड में आकर अपना करियर संवार रही है. यह एक ऐसा क्षेत्र है जहाँ अवसरों की एक विस्तृत श्रृंखला है और रचनात्मक और संचार में कुशल महिलाओं के लिए यह एक बेहतर करियर विकल्प हो सकता है.
खुद की प्रतिभा को निखारने के लिए यह एक बहुत ही बढ़िया क्षेत्र है जिससे जुड़कर आप काफी पैसा तो कमा ही सकते हैं साथ ही आपको बड़ी – बड़ी हस्तियों से मिलने का भी मौका प्राप्त होता है. यदि आप एक अच्छे पत्रकार के रूप में खुद को प्रतिष्ठित कर पाते हैं तो यह आपके लिए काफी सम्मान की बात होगी. हालाँकि इस क्षेत्र में चुनौतियाँ भी काफी होती है लेकिन यह बात भी सत्य है कि यदि कोई अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए दृढ और संकल्पित है तो ऐसी कोई चुनौती नहीं है जिसे पार न किया जा सके.
यदि आप न्यूज़ देखती हैं तो आप भारत की कुछ प्रसिद्ध महिला पत्रकारों को जरूर जानती होंगी जैसे श्वेता सिंह, अंजना ओम कश्यप, बरखा दत्त आदि. इस फील्ड में आने के लिए आपमें कुछ आवश्यक स्किल्स होना चाहिए जैसे presence of mind, good sense of humor, बेहतर communication skills साथ ही विषयों की पूरी जानकारी आदि.
उम्मीदवार 12वीं कक्षा के बाद पत्रकारिता का कोर्स कर सकते हैं या स्नातक स्तर पर भी इस क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल किया जा सकता है जैसे BA in Journalism and Mass Communication, MA in Journalism and Mass Communication, Post Graduate Diploma in Communication and Journalism आदि. पत्रकारिता क्षेत्र को एक demanding profession के तौर पर जाना जाता है और जो इस क्षेत्र में सफल हो जाते हैं उनके पास नाम और पैसा दोनों होता है.
जैसे – जैसे मीडिया का दायरा बढ़ता जा रहा है वैसे – वैसे हर वर्ष यहाँ अनेकों पेशेवरों की मांग भी बढ़ती जा रही है. इस क्षेत्र से जुड़कर आप एक Reporter, Writer/Content Writer, Sub-Editor, Research Analyst, anchor/news presenter आदि के रूप में अपना करियर बना सकती हैं.
5. Finance & Banking
महिलायें वित्त और बैंकिंग क्षेत्र में काम करना काफी पसंद करती हैं खासकर Customer Service Executive और Relationship Manager की भूमिका में ये काफी अहम् रोल अदा कर सकने में सक्षम होती हैं. बैंक में काम करना एक सम्मानजनक काम माना जाता है इसलिए महिलाएं इस ओर आकर्षित होती हैं.
इस देश में बैंकिंग क्षेत्र काफी विस्तृत है और इस क्षेत्र में अवसरों की कोई कमी नहीं है. यहाँ नौकरियां सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में प्राप्त की जा सकती है और आपको अच्छी तनख्वाह भी मिलेगी.
जैसा की मैंने आपको बताया इस क्षेत्र में अवसरों की कोई कमी नहीं है यह सत्य है क्योंकि बैंक के अलावा आप इस क्षेत्र से जुड़कर वित्त से संबंधित अन्य नौकरियां भी कर सकती हैं जैसे – चार्टर्ड एकाउंटेंट, वित्तीय विश्लेषक, पूंजी बाजार ट्रेडर या ब्रोकर, कस्टमर सर्विस एक्सिक्यूटिव, रिलेशनशिप मैनेजर आदि के रूप में.
6. Healthcare sector
यह किसी से नहीं छुपा है कि Healthcare sector में महिलाओं का क्या योगदान है चाहे एक नर्स के रूप में हो या एक डॉक्टर के रूप में. यही कारण है कि इस क्षेत्र की कुछ भूमिकाओं में महिलाओं की अत्यधिक मांग है और कुछ नौकरियां ऐसी भी हैं, जो केवल महिलाओं के लिए ही हैं जैसे स्टाफ नर्स.
डॉक्टर या नर्स के रूप में काम करना महिलाओं के बीच काफी प्रचलित है. यह उनके लिए एक बेहतरीन पेशा साबित होता है क्योंकि किसी की देखभाल करने की प्रवृत्ति महिलाओं में जन्मजात होती है. यही कारण है की वो इस क्षेत्र में कुछ विशेष कर सकती है.
काम करने के लिए यह क्षेत्र काफी व्यापक है आप किसी निजी या सरकारी अस्पताल में काम कर सकते हैं और चाहें तो आप अपना क्लिनिक भी खोल सकते हैं या किसी डॉक्टर के अधीन रहकर भी काम कर सकते हैं. Healthcare sector वास्तव में महिलाओं को अनेकों अवसर प्रदान करता है जैसे प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ, नर्सिंग (GNM, ANM, B.Sc Nursing), फार्मेसी आदि.
7. Fashion designing
फैशन उद्योग विशेषकर महिलाओं के लिए हमेशा से आकर्षण का केंद्र रहा है. यहाँ उनके लिए अनेकों अवसर मौजूद हैं और महिलायें यहाँ Fashion Designer, Apparel Designer, jewellery designing, textile designing करके आकर्षक करियर बनाया जा सकता है.
इस उद्योग से जुड़कर बहुत पैसा कमाया जा सकता है यदि आपमें फैशन की अच्छी समझ विकसित हो जाती है. रचनात्मक लोग इस क्षेत्र में काफी आगे तक जा सकते हैं. और जैसा की हम देख पाते हैं फैशन आज हर किसी के जीवन का एक अभिन्न अंग बन चूका है इसलिए इसमें बेहतरीन करियर बनाने की अनेकों अवसर प्राप्त हो जायेंगे.
कढ़ाई, हथकरघा (handloom) जैसे कामों को आप करना चाहें तो इस काम को आप अपने घरों से भी शुरू करके अच्छी कमाई कर सकती हैं. फैशन डिजाइनिंग कोर्स जिसे 10+2 उत्तीर्ण करने के बाद किया जा सकता है और इस कोर्स को करने के बाद आप विभिन्न जॉब प्रोफाइल के लिए अवसर और अच्छी वेतन प्राप्त कर सकती हैं.
8. Online & Freelancing Jobs
आप भी इस बात से भलीभांति परिचित होंगे कि COVID-19 महामारी के खिलाफ जब सम्पूर्ण देश में लॉकडाउन लगा था तो उस समय work-from-home जॉब्स की मांग में काफी वृद्धि देखी गयी. जिन महिलाओं को अपने घर की जिम्मेदारियों के साथ – साथ अपनी नौकरी भी संभालनी पड़ती है उनके लिए तो ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका एक बेहतर विकल्प के तौर पर माना जा सकता है.
ऐसे कई तरीके हैं जिसे अपनाकर आप ऑनलाइन कमाई कर सकती हैं जैसे यदि आप किसी भी विषय के विशेषज्ञ हैं तो ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाने का काम कर सकती हैं. यह एक आकर्षक करियर विकल्प हो सकता है. आजकल freelancing करके भी लोग अच्छी कमाई कर रहे हैं और इसके लिए आप फ्रीलांसिंग वेबसाइटों जैसे स्रोतों का उपयोग कर सकती हैं.
आप अपने कौशल का उपयोग करके फ्रीलांसिंग कर सकती हैं जैसे यदि आप डिजाइनिंग में बहुत अच्छे हैं तो आप फ्रीलांस डिजाइनर बन सकती हैं और अच्छी कमाई कर सकती हैं. इसीतरह आपके पास जिस भी क्षेत्र की जानकारी है उस क्षेत्र में काम कर सकती हैं.
9. Beautician
किसी महिला के लिए एक beautician के रूप में भी सफल करियर बनाया जा सकता है जहाँ हेयर स्टाइलिंग, मसाज थेरेपिस्ट, नेल आर्टिस्ट, स्पा मैनेजर, मैनीक्योर/पेडीक्योर, स्किन केयर और सबसे सफल करियर के रूप में मेकअप आर्टिस्ट शामिल है.
कॉस्मेटोलॉजी (cosmetology) पाठ्यक्रम सौंदर्य के बारे में गहन ज्ञान प्राप्त करने में सहायता करते हैं और इसके बाद एक अच्छा ब्यूटीशियन बना जा सकता है. एक ब्यूटिशियन के रूप में अपना प्रशिक्षण पूरा करने के बाद आप किसी ब्यूटी सैलून में ब्यूटीशियन के रूप में काम कर सकती हैं या अपना खुद का सैलून स्थापित कर सकती हैं.
Makeup artists की शादियों और सामाजिक समारोहों जैसे आयोजनों में काफी मांग होती है और ऐसे मौकों पर वे अच्छी कमाई कर सकते हैं. ये ऐसे पेशेवर होते हैं जो कॉस्मेटिक कौशल और प्रक्रियाओं का उपयोग करके मानव शरीर को सुन्दर बनाने का काम करते हैं.
10. Nutrition / Fitness
बदलते दौर के साथ – साथ अब लोगों के बीच अपने स्वास्थ्य के प्रति काफी जागरूकता बढ़ी है. अब लोग fit और healthy रहने के लिए अपने पोषण और आहार के प्रति काफी सचेत हो रहे हैं साथ ही साथ एक बहुत बड़ी जनसँख्या योग, व्ययायाम की ओर भी तेजी से आकर्षित हो रहे हैं. लड़कों के साथ – साथ अब लड़कियां भी घंटो जिम में समय बीता रहे हैं फलस्वरूप यह क्षेत्र भी महिलाओं के लिए कुछ बेहतरीन नौकरियों की पेशकश करता है.
हमारे देश में एक dietitian की भी अच्छी – खासी मांग है और यह एक आकर्षक और अच्छी तनख्वाह वाली नौकरी मानी जाती है. इनका काम अस्पतालों, नर्सिंग होम आदि में रोगियों को सही प्रकार के पोषण सेवन के बारे में मार्गदर्शन करना होता है. एक dietitian के रूप में महिलायें चाहे तो एक सफल करियर बनाने में सफल हो सकती हैं.
आप चाहें तो एक Nutritionist के रूप में भी अपना करियर संवार सकती हैं. इनका मुख्य काम आवश्यक भोजन के प्रकार और मात्रा के बारे में लोगों को सलाह देना होता है. मान लीजिये कोई व्यक्ति अपना वजन बढ़ाना चाहता हो या कोई अपना वजन घटाना चाहता हो तो वह अपने आहार सेवन सम्बंधित सलाह के लिए किसी पोषण विशेषज्ञ से संपर्क कर सकता है.
इस क्षेत्र में महिलाओं के लिए और भी कई बेहतरीन नौकरियां हो सकती है जैसे एक फिटनेस प्रशिक्षक, योग प्रशिक्षक आदि.
अन्य महत्वपूर्ण बात
इस आर्टिकल में मैंने आपको Best 10 Career options for women के बारे में बताया है लेकिन इसके अलावे और भी अनेकों क्षेत्र हैं जहाँ महिलायें अपना करियर बनाकर सफलता हासिल कर सकती हैं. सच तो यह है कि आज के दौर में ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहाँ महिलायें कामयाब न हुई हों. हाँ, कुछ क्षेत्र ऐसे जरूर होते हैं जिसे महिलायें ज्यादा पसंद करती हैं और वह उनके अनुकूल भी होते हैं.
अब लोग जागरूक होते जा रहे हैं और नारी शिक्षा में भी काफी जोर दे रहे हैं, इसके महत्त्व को समझ रहे हैं. आज की शिक्षित लड़कियां भी दुनिया को अपनी प्रतिभा दिखा रही हैं, अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब हो रही हैं.