Best SIP plans in Hindi : निवेश करने के लिए शीर्ष SIP Mutual Fund – 2024

Best SIP plans in hindi : यदि आप mutual fund में निवेश करना चाहते हैं और निवेश करने के लिए कोई smart तरीका ढूंढ रहे हैं तो इसके विकल्प के तौर पर आप SIP यानि Systematic Investment Plan का चयन कर सकते हैं.

यहाँ निवेश करना सरल है और यह आपको परेशानी से मुक्त रखता है. आप चाहें तो अपनी सहूलियत के हिसाब से weekly, monthly या quarterly एक निश्चित रकम इसमें निवेश कर सकते हैं. 

विभिन्न आंकड़ों के मुताबिक बीते कुछ वर्षों में SIP के जरिये equity mutual fund में निवेश में वृद्धि हुई है.  आज के इस लेख के जरिये मैं आपको कुछ best SIP options के बारे में जानकारी प्रदान करूँगा.

एक बात मैं यहाँ पर स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि हमारी website का मुख्य उद्देश्य लोगों तक उपयोगी जानकारी प्रदान करना है. Aryavarta  Talk किसी भी प्रकार का fund का समर्थन नहीं करती है.

मेरा सलाह आपसे यही है कि कभी भी जल्दीबाजी में किसी scheme को समझे बिना निवेश नहीं करें. इस बात की जानकारी आपको होना जरुरी है कि mutual funds भी बाज़ार के जोखिमों के अधीन होते हैं.

आपको तकनिकी बातों को बारीकी से समझकर सावधानीपूर्वक विचार करने के पश्चात ही निवेश करना चाहिए. यदि किसी बात का संदेह हो तो निवेशकों को अपने वित्तीय सलाहकारों से परामर्श जरुर लेना चाहिए.

तो चलिए, जानतें हैं भारत में निवेश करने के लिए कुछ शीर्ष SIP Mutual Fund कौन – कौन से हैं : Best SIP plans in hindi

Best SIP plans in Hindi 2024

Axis Bluechip Fund

  • SIP Equity Fund
  • Fund Manager : Mr. Shreyash Devalkar (23 नवंबर 2016 से)
  • Category :  Large Cap (इस श्रेणी में यह सबसे अच्छा प्रदर्शन करनेवाली स्कीमों में रही है)
  • Risk : Moderately High risk (मध्यम उच्च जोखिम)
Top 5 Holdings
HDFC Bank Limited
Infosys Limited
Bajaj Finance Limited
Avenue Supermarts Limited
ICICI Bank Limited

Bluechip कम्पनियाँ वास्तव में उस वक़्त निवेशकों का साथ देती है जब बाज़ारों पर अनिश्चितता का दौर चल रहा होता है. ये कम्पनियाँ अर्थव्यस्था की सुस्ती के दौर में सुरक्षा प्रदान करने का काम करती है. इन कंपनियों को अपने साथ के दूसरी कंपनियों से बेहतर बनाने का काम इनकी बाज़ार में दमदार हिस्सेदारी, कम कर्ज और कीमत तय करने की क्षमता है.

  • Bluechip mutual fund मुख्य रूप से बड़ी कंपनियों में निवेश करते हैं.
  • यह लम्बे समय तक लगातार return देने में सक्षम है. 
  • बड़ी भारतीय कंपनियों पर focus.
  • Axis bluechip fund लार्ज कैप stock में निवेश करने वाली एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है. इस स्कीम का एक प्रभावशाली ट्रैक रिकॉर्ड है. 
Top 5 Sectors 
  1. Financial Services
  2. IT
  3. Consumer Goods
  4. Pharma
  5. Oil and Gas

SBI Bluechip Fund

  • SIP Equity Fund
  • Fund Manager : Ms Sohini Andani (सितंबर 2010 से )
  • Category :  Large Cap
  • Risk : Moderately High risk (मध्यम उच्च जोखिम)
Top 5 Holdings
HDFC Bank Limited
ICICI Bank Ltd.
Infosys Ltd
HCL Technologies Limited
Larsen & Toubro Ltd.

SBI Bluechip fund एक निरंतर वृद्धिवाली open-ended scheme है. यह fund 14 फरवरी 2006 को लॉन्च किया गया था.

Mirae Asset Large Cap Fund

  • SIP Equity Fund
  • Fund Manager :  Mr. Neelesh Surana ((since May 2008) और Mr. Harshad Borawake (since 1st May 2017)
  • Category :  Large Cap & midcap
  • Risk : Moderately High risk (मध्यम उच्च जोखिम)
Top 5 Holdings
HDFC Bank Limited
Infosys Ltd.
Reliance Industries Limited
ICICI Bank Ltd.
Axis Bank Ltd.

ICICI Prudential Bluechip Fund

  • SIP Equity Fund
  • Fund Manager : Mr. Rajat Chandak और Mr. Anish Tawakley
  • Category : Large-Cap
  • Risk : Moderately High risk (मध्यम उच्च जोखिम)
Top 5 Holdings
ICICI Bank Ltd
HDFC Bank Ltd.
Infosys Ltd
Reliance Industries Ltd.
Larsen & Toubro

HDFC Short Term Debt Fund

  • SIP Debt Fund
  • Fund Manager : Mr. Anil Bamboli (25 जून 2010 से)
  • Category : Short duration fund
  • Risk : Moderately Low risk (मध्यम कम जोखिम) 

लार्ज कैप फण्ड के आलावा आप वर्ष 2022 में मिडकैप और स्माल कैप में से अच्छी स्कीम्स का चुनाव करके निवेश करने के बारे में सोंच सकते हैं. आइए देखते हैं कि इसप्रकार के कुछ बेहतरीन प्लान्स कौन – कौन से हैं –

  • Axis Midcap Fund 
  • SBI Small Cap Fund
  • Canara Robeco Emerging Equities
  • Canara Robeco Bluechip Equity Fund
  • Invesco India Mid Cap Fund

Final words : best SIP plans in hindi

यदि हम वर्ष 2019 का आंकलन करें तो यह वर्ष assets under management (AUM) के लिहाज से mutual fund कंपनियों के लिए अच्छा साबित हुआ था .

वहीँ वर्ष 2020 के लिए भी यही उम्मीद की जा रही थी कि म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में growth जारी रहेगी किन्तु कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के कारण यह वर्ष काफी उतार – चढ़ाव भरा रहा. प्राप्त आंकड़ों के अनुसार माह मार्च से जून तक capital market की स्तिथि अच्छी नहीं थी.

वर्ष 2021 शेयर बाजार के लिए अच्छा रहा है और अब वर्ष 2022 शुरू हो चूका है इसलिए जरुरी है कि आप अपने पोर्टफोलियो का फिर से आंकलन करें और बेहतर रिटर्न हसिल करने के लिए म्यूचुअल फंड का विकल्प का चुनाव कर सकते हैं.

मेरे द्वारा प्रदान की जा रही जानकारी विभिन्न स्रोतों से प्राप्त आंकड़ों और एडवाइजरों की सलाह के आधार पर है. ‘इस लेख का उद्देश्य सिर्फ आपको महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है, यह आपके लिए निवेश की सलाह नहीं है.’ एक बात मैं पुनः आपसे कहना चाहता हूँ कि “बाज़ार में जोखिम होते हैं इसलिए readers निवेश करने से पूर्व वित्तीय सलाहकारों (Financial advisors) से परामर्श जरुर लें.

आज का लेख Best SIP plans in Hindi के बारे में यदि आप कुछ कहना चाहते हैं या इस विषय से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमें comment कर सकते हैं.

Lal Anant Nath Shahdeo

मैं इस हिंदी ब्लॉग का संस्थापक हूँ जहाँ मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी जानकारी प्रस्तुत करता हूँ. मैं अपनी शिक्षा की बात करूँ तो मैंने Accounts Hons. (B.Com) किया हुआ है और मैं पेशे से एक Accountant भी रहा हूँ.

Spread your love:

Leave a Comment