Bitcoin Kya hai in Hindi : Top 10 Points on Bitcoin

Bitcoin Kya hai in Hindi : Currency अर्थात मुद्रा से हम अच्छी तरह परिचित होते हैं क्योंकि प्राथमिक रूप से इसका उपयोग हम सभी अपने दैनिक जीवन में क्रय या विक्रय करने के लिए करते हैं. मुद्रा आमतौर पर देश की सरकार द्वारा जारी किया जाता है. अलग – अलग देशों की मुद्राएं भी अलग – अलग होती है जैसे भारतीय रुपया, अमेरिकी डॉलर आदि. अर्थात आप कह सकते हैं कि हर देश की अपनी एक मुद्रा होती है और वहां के लोग इसका इस्तेमाल करके चीजें और सेवायें खरीद सकते हैं.

आजकल क्रिप्टोकरेंसी काफी चर्चा का विषय बना हुआ है, आखिर यह क्या है? क्रिप्टोकरेंसी एक प्रकार का digital currency है जिसे कोई छु नहीं सकता है क्योंकि यह पूरी तरह ऑनलाइन होता है. यह कंप्यूटर एल्गोरिदम पर बना डिजिटल कैश प्रणाली है. सामान्य शब्दों में यदि कहा जाए तो क्रिप्टोकरेंसी का कोई भौतिक अस्तित्व नहीं होता है यह पूर्णतः आभासी है.

जैसा कि आप जानते हैं कि हमारे देश भारत में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) मुद्रा का मुद्रण और प्रबंधन करने का काम करता है साथ ही यह सरकार द्वारा नियंत्रित है किन्तु क्रिप्टोकरेंसी पूरी तरह से मुक्त रूप से कार्य करती है अर्थात इसपर किसी भी देश या सरकार का कोई नियंत्रण नहीं होता है.

दुनियाभर में कई क्रिप्टोकरेंसी मौजूद है किन्तु इस आर्टिकल में हम आपको Bitcoin के बारे में बतायेंगे जो कि सबसे महंगी Virtual Currency है. आईये इस लेख के जरिये विस्तारपूर्वक समझते हैं कि – Bitcoin Kya hai in Hindi : Top 10 Points on Bitcoin.

Bitcoin Kya hai?

बिटकॉइन एक विकेन्द्रीकृत डिजिटल मुद्रा (decentralized digital currency) है जो पीयर-टू-पीयर तकनीक का उपयोग करता है. इसकी खरीद – बिक्री अथवा विनिमय करने के लिए बैंक जैसी किसी संस्थानों की मध्यस्ता की आवश्यकता नहीं होती है अर्थात धन का हस्तांतरण बिना किसी केंद्रीय अधिकारियों पर निर्भर हुए बिना किया जा सकता है.

बिटकॉइन को BTC के रूप में भी जाना जाता है.

बिटकॉइन एक पीयर-टू-पीयर करेंसी है. इसे प्रबंधित करने का कार्य नेटवर्क द्वारा सामूहिक रूप से किया जाता है. इसका जारीकर्ता कोई भी central authority (केंद्रीय प्राधिकरण) नहीं होता है. यह केवल वर्चुअल फॉर्म में पायी जाती है, फलस्वरूप इसे छुआ नहीं जा सकता है.

बिटकॉइन का इस्तेमाल ऑनलाइन भुगतान के लिए किया जा सकता है. चूँकि बिटकॉइन किसी भी देश या विनियमन के अधीन नहीं होते हैं इसलिए अंतरराष्ट्रीय भुगतान आसान होते हैं. बहुत से लोग सिर्फ निवेश के रूप में बिटकॉइन खरीदना पसंद करते हैं, और उम्मीद करते हैं कि आनेवाले समय में उसके दाम बढ़ेंगे.

इसमें लेन-देन बिना बिचौलियों के किया जाता है अर्थात बैंक जैसी कोई संस्थान बीच में नहीं होती है. यहाँ लेनदेन की इंट्री बिटकॉइन के जटिल गणित की पहेलियों को हल कर रहे लोग इसके सॉफ्टवेयर से इसकी इंट्री करते हैं. बिटकॉइन माइनर्स स्वतंत्र रूप से हाई-स्पीड कंप्यूटर का उपयोग करके लेनदेन की पुष्टि करते हैं. ये कठिन गणितीय और क्रिप्टोग्राफ़िक प्रोब्लेम्स को हल करते हैं.

बिटकॉइन ब्लॉकचेन में नए लेनदेन को जोड़ने के लिए एक प्रक्रिया होती है जिसे बिटकॉइन माइनिंग कहा जाता है. इस इलेक्ट्रॉनिक करेंसी की उत्पत्ति माइनिंग पद्धति से होता है और यह कार्य काफी जटिल माना जाता है. दुनियाभर के लोग बिटकॉइन को माइन करने का काम चुनते हैं. बिटकॉइन माइनर्स स्वतंत्र रूप से प्रत्येक लेनदेन की पुष्टि करते हैं, और हमेशा बढ़ती “श्रृंखला” में लेनदेन का एक पूर्ण “ब्लॉक” जोड़ते हैं जिसके लिए उन्हें पुरस्कार स्वरुप भुगतान भी किया जाता है. विदित हो कि हर कोई बिटकॉइन माइनर नहीं हो सकता क्योंकि हर किसी के पास कंप्यूटिंग शक्ति नहीं हो सकती है.

बिटकॉइन की विशेषताएं

  • बिटकॉइन, पहली और सबसे मूल्यवान क्रिप्टोकरेंसी है.
  • यह बाजार पूंजीकरण के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी है.
  • यह पूरी तरह से आभासी मुद्रा है.
  • इसे वर्ष 2009 में लॉन्च किया गया.
  • यह विकेन्द्रीकृत डिजिटल कैश है.
  • यह पीयर-टू-पीयर कंप्यूटर नेटवर्क का उपयोग करता है.
  • यह किसी भी केंद्रीय नियंत्रण या बैंकों की निगरानी से मुक्त है.
  • इसका संचालन विकेन्द्रीकृत प्राधिकरण द्वारा होता है.
  • इसका उपयोग उत्पादों और सेवाओं को खरीदने के लिए किया जा सकता है.
  • बिटकॉइन, आप असली पैसे का उपयोग करके खरीद सकते हैं.
  • प्रत्येक लेनदेन को ब्लॉकचेन अर्थात एक सार्वजनिक सूची में दर्ज किया जाता है.
  • वास्तव में यह एकप्रकार का कंप्यूटर फ़ाइल है जिसे ‘डिजिटल वॉलेट’ ऐप में संग्रहीत किया जा सकता है.
  • नयी बिटकॉइन की उत्पत्ति एक प्रतिस्पर्धी और विकेन्द्रीकृत प्रक्रिया द्वारा होती है जिस प्रक्रिया को “mining” कहा जाता है.
  • Miner कठिन गणितीय और क्रिप्टोग्राफ़िक प्रोब्लेम्स को हल करते हैं.

बिटकॉइन का उपयोग

यहाँ पर एक महत्वपूर्ण बातें आपको समझना चाहिए कि आखिर बिटकॉइन का उपयोग क्या है? आसान शब्दों में यदि कहा जाये तो इसे इंटरनेट पर पैसे भेजने के तरीके के रूप में बनाया गया था. वर्तमान समय में ऐसे कई व्यवसायी हैं जो वास्तविक मुद्रा के बजाय वस्तुओं या सेवाओं के लिए बिटकॉइन स्वीकार करते हैं, लेकिन ध्यान रहे सभी नहीं.

ज्ञात हो कि हम बिटकॉइन को भुगतान के माध्यम के रूप में उपयोग कर सकते हैं किन्तु यह भारत में किसी भी केंद्रीय प्राधिकरण द्वारा अधिकृत अथवा विनियमित नहीं है. यदि इससे सम्बंधित कोई विवाद उत्पन्न होता है तो ऐसी स्थिति में इन विवादों को हल करने हेतु कोई निर्धारित नियम मौजूद नहीं हैं. इसका लेनदेन आपको स्वयं के जोखिमों पर करना होता है.

हमारे देश भारत में भले ही बिटकॉइन केंद्रीय प्राधिकरण द्वारा अधिकृत अथवा विनियमित न हो लेकिन इसपर कोई प्रतिबंध भी नहीं है, अतः आप इसको अवैध भी नहीं मान सकते हैं. इसकी उपयोगिता कि यदि हम बात करें तो कई जगहों पर इसका इस्तेमाल ऑनलाइन लेनदेन के रूप में किया जा सकता है. आप बिटकॉइन स्वीकार करने वाली वेबसाइटों से ऑनलाइन कुछ खरीदारी भी कर सकते हैं.

भारतीय परिदृश्य में यदि देखा जाए तो बिटकॉइन प्रमुख रूप से निवेश का एक साधन है और बहुत से लोग इसे निवेश करने के उद्देश्य से ही खरीदते हैं. यदि आप बिटकॉइन का उपयोग भारत में भुगतान करने के लिए करना चाहते हैं तो मेरे हिसाब से इसके सिमित क्षेत्र हैं. आप सभी जगहों पर इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं जैसे कोई सब्जीवाला आपसे सब्जी के बदले किसी भी पकार का क्रिप्टोकरेंसी स्वीकार नहीं करेगा.

हालाँकि ऐसे कई प्लेटफार्मों यहाँ मौजूद हैं जहाँ पर आप क्रिप्टोकुरेंसी के साथ अपनी खरीदारी के लिए भुगतान करने के लिए सक्षम हो सकते हैं. वैसे समय के साथ धीरे – धीरे इसका विस्तार देखा जा रहा है और बहुत से लोग भारत में भी क्रिप्टोकुरेंसी जैसे विषयों पर अपनी दिलचस्पी लेने लगे हैं. यदि आपकी भी दिलचस्पी इसमें है तो आइये समझते हैं कि आप बिटकॉइन कैसे खरीद सकते हैं –

बिटकॉइन कैसे ख़रीदे?

ज्ञात हो की दुनियाभर में बिटकॉइन सबसे प्रतिष्ठित क्रिप्टोकरेंसी में से एक है. भारत में ऐसे कई एक्सचेंज मौजूद हैं जहाँ से आप बिटकॉइन खरीद सकते हैं. हमारे देश में ऐसे कई वेबसाइट है जहाँ से आप बिटकॉइन खरीद सकते हैं जैसे – WazirX, ZebPay, BitBNS आदि.

केवाईसी जैसी प्रक्रियाओं को पूरी करके या आवश्यक दस्तावेज सत्यापित करके आप क्रिप्टोकुरेंसी एक्सचेंज में खरीद की आर्डर दे सकते हैं. आपको सम्बंधित Cryptocurrency Exchange ऐप भी use कर सकते हैं और वहां अकाउंट बनाकर अपने मोबाइल से भी बिटकॉइन खरीद सकते हैं. बिटकॉइन खरीदने के लिए कई भुगतान विकल्पों का उपयोग कर सकते हैं जैसे RTGS, NEFT, डेबिट/क्रेडिट कार्ड आदि.

ख़रीदे गए बिटकॉइन को आप क्रिप्टोक्यूरेंसी एक्सचेंज द्वारा प्रदान किए गए क्रिप्टो वॉलेट में या Hardware Wallet जैसे Ledger Nano S में सुरक्षित रख सकते हैं. आप ख़रीदे गये बिटकॉइन को सेल भी आसानी से कर सकते हैं और सम्बंधित वेबसाइट से आप सेल किये गए बिटकॉइन का पैसा आप अपने बैंक में ट्रांसफर भी कर सकते हैं.

Top 10 Points on Bitcoin

  1. किसी भी P2P Exchange से आप बिटकॉइन में निवेश कर सकते हैं.
  2. दुनियाभर में कहीं भी, किसी को भी बिटकॉइन भेजा जा सकता है.
  3. यह किसी भी केंद्रीय प्राधिकरण द्वारा अधिकृत अथवा विनियमित नहीं है.
  4. यह एक उभरती हुई मुद्रा है जो प्रगति पर है.
  5. यह पूरी तरह से इंटरनेट आधारित है.
  6. इसमें अनिश्चितता है, हो सके आनेवाले दिनों में सरकारें इसके पक्ष में या विपक्ष में कोई नयी नीति ले आये.
  7. इसके कीमतों में उतार – चढ़ाव की संभावना बनी रहती है.
  8. इसमें उपभोक्ताओं के सभी डेटा की गोपनीयता का लाभ होता है.
  9. इसमें सभी लेनदेन ब्लॉकचेन तकनीक पर आधारित है जो उच्च स्तर की सुरक्षा के लिए जानी जाती है.
  10. आपके बिटकॉइन वॉलेट में गड़बड़ी होने पर हो सकता है आप आप अपने सभी बिटकॉइन खो दें.

अंतिम बात निष्कर्ष

आज बहुत से लोग बिटकॉइन पर निवेश करना पसंद करते हैं किन्तु जब आप इसमें निवेश करने के बारे में सोंच रहे हैं तो एक महत्वपूर्ण बात का ध्यान रखना जरुरी है. इसमें आप स्वयं के जोखिमों पर निवेश कर सकते हैं क्योंकि यह केंद्रीय प्राधिकरण द्वारा अधिकृत अथवा विनियमित नहीं है, इसलिए इसमें अनिश्चितता है.

संक्षेप में यदि कहा जाये तो इसे उच्च जोखिम वाले निवेश की श्रेणी में ही रखा जाना चाहिए. इसमें निवेश करने के कई फायदे और नुकसान हैं जिसके बारे में आपको पूर्ण जानकारी होना चाहिए ताकि आप किसी ठोस निर्णय लेने में सक्षम हो सकें.

बिटकॉइन की अच्छी बात यह है कि इसमें इंटरनेट की तरह कोई भौगोलिक सीमा नहीं है, कुछ ही मिनटों में लेनदेन किया जा सकता है और लेनदेन की लगात बैंकों के मुकाबले नगण्य होती है. यहाँ पूरा लेनदेन ब्लॉकचेन तकनीक पर आधारित है, अतः इसे सुरक्षित माना जा सकता है.

हमारी वेबसाइट आप तक केवल महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने की माध्यम मात्र है. हम किसी भी प्रकार के क्रिप्टोकरेंसी का समर्थन नहीं करते हैं और न ही इसमें निवेश सम्बन्धी कोई सलाह देते हैं. किसी भी प्रकार के के क्रिप्टोकरेंसी खरीदने और निवेश करने सम्बन्धी निर्णयों पर पाठक स्वयं का विवेक का इस्तेमाल करें.

Lal Anant Nath Shahdeo

मैं इस हिंदी ब्लॉग का संस्थापक हूँ जहाँ मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी जानकारी प्रस्तुत करता हूँ. मैं अपनी शिक्षा की बात करूँ तो मैंने Accounts Hons. (B.Com) किया हुआ है और मैं पेशे से एक Accountant भी रहा हूँ.

Spread your love:

Leave a Comment