Branches of Accounting जानने से पहले आपको ये जानना चाहिए कि Accounting क्या है, इसके बारे में मैं पहले एक article लिख चुका हूँ. हम सभी जानते हैं कि जैसे – जैसे हमारी आवश्यकताएं बढती जाती है उस आवश्यकता की पूर्ति हेतु नये – नये चीजों का सृजन भी होता जाता है.
संचालन के पैमाने में जो वृद्धि हम देख रहे हैं उसका कारण आर्थिक विकास और तकनीकी प्रगति है. इसी के परिणामस्वरूप व्यवसाय संगठन के कंपनी के रूप में आगमन हुआ. आर्थिक जगत का दायरा बढ़ने के कारण प्रबंधन (management) कार्य करना जटिल होता गया जिसके कारण accounting information का महत्व बढ़ गया. लेखांकन के विभिन्न प्रकारों का जन्म समय के साथ हुए तकनीकी प्रगति, औद्योगिक और आर्थिक विकास के कारण हुआ. (Branches of Accounting in Hindi)
Branches of Accounting in Hindi
मुख्य रूप से लेखांकन की तीन शाखाएं हैं (There are three main branches of accounting) :
Financial accounting
Cost accounting
Management accounting
इसके आलावा Accounting के और भी branches हैं जो इसप्रकार हैं :
Tax Accounting
Auditing
Fund Accounting
Govt. Accounting
Forensic Accounting
(1) Financial Accounting (वित्तीय लेखांकन)
Financial Accounting इसे हिंदी में वित्तीय लेखांकन कहा जाता है. वास्तव में यह यह लेखांकन प्रक्रिया का मूल रूप है या एक विशिष्ट शाखा है. किसी व्यवसाय का लाभ और हानि का गणना करना इसका मुख्य उद्देश्य है. वित्तीय लेखांकन के जरिये किसी व्यवसाय का वित्तीय स्थिति प्रकट किया जाता है.
सामान्य शब्दों में यदि कहा जाए तो यह वित्तीय विवरणों को तैयार करने की प्रक्रिया है.
यह लेनदेन को रिकॉर्ड करने का एक व्यवस्थित तरीका है. Financial Accounting के जरिये किसी व्यापार का वित्तीय स्थिति का पता लगाया जाता है. इसके अंतर्गत उन transactions को लेखबद्ध किया जाता है जो वित्तीय प्रकृति का है.
Financial Accounting में निम्न प्रक्रिया शामिल है:
व्यवसायिक लेनदेन रिकॉर्ड किया जाता है
सारांशित किया जाता है और
रिपोर्टिंग की प्रक्रिया (रिपोर्ट तैयार किया जाता है जैसे आय विवरण या बैलेंस शीट प्रस्तुत करना आदि)
इन लेखों के आधार पर निम्न विवरण तैयार किया जाता है:
Income statement
(2) Cost Accounting (लागत लेखांकन)
Cost Accounting को हिंदी में लागत लेखांकन कहा जाता है. इसे Financial Accounting का सहायक कहा जा सकता है. लागत लेखांकन (Cost Accounting) एक ऐसी प्रणाली है जिसके अंतर्गत किसी वस्तु या सेवा की कुल लागत तथा प्रति इकाई लागत का सटीक अनुमान लगाया जाता है.
Cost Accounting में manufacturing और administration के सभी factors पर विचार करने के पश्चात लागत गणना, लागत के मूल्यांकन से सम्बंधित गतिविधियों को शामिल किया जाता है.
लागत लेखांकन उत्पादों या सेवाओं की लागतों के निर्धारण करने से सम्बंधित है. इसका उद्देश्य उन प्रबंधन की सहायता करना है जो उत्पादन की लागत को नियंत्रित करते हैं अर्थात इसके द्वारा लागत पर नियंत्रण भी किया जाता है.
Cost Accounting, लेखांकन की वह शाखा है जिसमें किसी वस्तु या सेवा के उत्पादन से सम्बंधित सभी खर्चों का लेखा किया जाता है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उत्पादित की जानेवाली वस्तु या सेवा की कुल तथा प्रति इकाई लागत ज्ञात हो सके. इसका उद्देश्य लागत पर नियंत्रण करना है.
वास्ताव में Cost Accounting द्वारा प्राप्त सूचनाओं के आधार पर ही:
लागत का निर्धारण
लागत का नियंत्रण और
लागत का विश्लेषण किया जा सकता है.
(3) Management accounting (प्रबंध लेखांकन)
Management accounting जिसे हिंदी में प्रबंध लेखांकन के नाम से जाना जाता है. हम सभी जानते हैं कि कुशल निर्णय लेने के लिए प्रशासन को बेहतर बनाना आवश्यक है और यह लेखांकन इसमें मदद करता है.
Management accounting के द्वारा हमें किसी व्यवसाय के बेहतर प्रशासन के लिए प्रबंधन की उचित जानकारी पाप्त होती है. इसकी मदद से हम व्यवसाय की विभिन्न गतिविधियों को नियंत्रित कर सकते हैं.
एक ओर जहाँ हम वित्तीय लेखांकन के द्वारा कंपनी की वित्तीय स्थिति का पता लगाते हैं वहीँ प्रबंध लेखांकन के द्वारा हम लागत के कारकों को कम करने के निर्णय ले सकते हैं जिसका फायदा हमें लाभ अर्जित करने में मिलता है.
यह वह जानकारी है जो प्रबंधन के लिए उपयोगी है. यह किसी व्यापार को अधिक कुशलता से संचालित करने में सहायता प्रदान करता है. (Branches of Accounting in Hindi)
(4) Tax Accounting (कर लेखांकन)
Tax Accounting (कर लेखांकन) के अंतर्गत tax planning और tax return तैयार किया जाना शामिल है. इसके अंतर्गत कर से सम्बंधित विभिन्न कारकों को शामिल किया जा सकता है जैसे :
आयकर का निर्धारण
अन्य करों का निर्धारण
वैधानिक रूप से करों को कम करने के तरीके
कर से सम्बंधित सलाह
कर से सम्बंधित परिणामों का मूल्यांकन करना
व्यापार के विभिन्न पहलुओं पर करों का प्रभाव
(5) Auditing (लेखा परीक्षा)
Auditing द्वारा किसी व्यवसाय के खातों का निरिक्षण और प्रमाणित करने का काम एक बाहरी प्रमाणित ऑडिटर द्वारा किया जाता है. इसके तहत वित्तीय लेखा – जोखा की जांच किया जाता है.
(6) Fund Accounting (फण्ड लेखांकन)
Fund Accounting वास्तव में accounting की वह शाखा है जो गैर-लाभकारी संस्थाओं द्वारा उपयोग की जाने वाली लेखांकन की एक प्रणाली है. इस सिद्धांत का उपयोग व्यवसाय क्षेत्र के बाहर के कई संगठन अपनी संपत्ति का प्रबंधन करने के लिए करते हैं जैसे :
अनाथालय
निजी ट्रस्ट
धार्मिक संस्थान आदि
(7) Govt. Accounting (सरकारी लेखा)
इसप्रकार के लेखांकन पद्धति का उपयोग केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा अपनाया जाता है. सरकारी लेखांकन का उपयोग बजट तैयार करने के लिए मदद करता है.
(8) Forensic Accounting (फ़ोरेसिंक लेखांकन)
Forensic Accounting को कानूनी लेखांकन के रूप में भी जाना जाता है. इसके अंतर्गत कानूनी मामलों को शामिल करने वाले क्षेत्र आते हैं. वास्तव में Forensic Accounting जांच की वह कला है जिसके अंतर्गत accounting records, financial statements, और अन्य संबंधित वित्तीय रिकॉर्ड की जांच की जाती है. इसप्रकार के जांच के जो परिणाम होते हैं उसका उपयोग ज्यादातर कानूनी समर्थन (legal support) और संघर्ष को सुलझाने के लिए किया जाता है.
बहुत बहुत धन्यवाद सर , मै आपकी daily reader हूँ….आप बहुत अच्छा लिखते हो और सभी पोस्ट में काफी helpful जानकारी देते है …thank you sir