B.Sc. Nursing Course Details in Hindi : B.Sc. Nursing क्या है?

B.Sc. Nursing Course Details in Hindi : दोस्तों, पिछली लेख में मैंने आपको नर्सिंग से सम्बंधित कोर्स ANM और GNM के बारे में बताया था. इस आर्टिकल में हम नर्सिंग से ही सम्बंधित कोर्स B.Sc. Nursing के बारे में विस्तारपूर्वक समझेंगे. आज बहुत से युवा मेडिकल और हेल्थ केयर से सम्बंधित कोर्स करना पसंद कर रहे हैं. हेल्थ सेक्टर एक ऐसा सेक्टर है जो निरंतर बढ़ता ही जा रहा है और आज इस क्षेत्र में अच्छे उम्मीदवारों की बढ़िया मांग है.

कई छात्रों की रूचि चिकित्सा के क्षेत्र में करियर बनाने की होती है. सभी लोग डॉक्टर नहीं बन सकते हैं और यह सभी के वश में भी नहीं होता है. किन्तु इसके आलावा इस क्षेत्र में कई ऐसे courses हैं जिसे करके आप एक शानदार करियर बना सकते हैं. जैसे B.Sc Nursing चार साल का स्नातक पाठ्यक्रम है जो नर्सिंग और चिकित्सा से संबंधित एक बहुत ही प्रचलित प्रोफेशनल कोर्स है.

हमारे देश भारत में सरकारी अस्पतालों के साथ – साथ निजी अस्पतालों में भी नर्सिंग स्नातकों के लिए नौकरी के अनेक अवसर मौजूद हैं. स्वास्थ्य सेवा उद्योग में निश्चित ही रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं और इसका मुख्य कारण इस उद्योग में तेजी से विकास होना है. इस क्षेत्र में रोजगार को बढ़ावा मिलने का एक और कारण स्वास्थ्य उद्योग का निजीकरण होना भी शामिल है.

नर्सिंग को एक Nobel profession के तौर पर जाना जाता है, क्योंकि इस क्षेत्र में आकर आपको व्यक्तियों, परिवारों, और समुदायों की सेवा करने का मौका प्राप्त होता है. स्वास्थ्य सम्बन्धी गुणवत्ता को बनाये रखने में नर्सों का अहम् योगदान होता है. कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के दौर में चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगों का योगदान कौन भूल सकता है! यदि आप नर्सिंग के क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो B.Sc. Nursing कोर्स आपके लिए करियर की बहुत अच्छी संभावनाएं प्रदान कर सकता है. इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल (B.Sc. Nursing Course Details in Hindi) के साथ अंत तक बने रहें.

B.Sc. Nursing क्या है?

B. Sc. Nursing अर्थात Bachelor of Science in Nursing चार वर्षों में किया जानेवाला नर्सिंग में स्नातक डिग्री है. नर्सिंग के क्षेत्र में किया जानेवाला यह एक पॉपुलर प्रोफेशनल कोर्स है. चूँकि यह कोर्स लम्बी अवधि की होती है इसलिए छात्रों को नर्सिंग पेशा से जुडी तमाम आवश्यक जानकारियां प्राप्त हो जाती है. यही कारण है की इस कोर्स को कर चुके उम्मीदवारों की चिकित्सा क्षेत्र में मांग बनी रहती है.

विज्ञान की धारा से कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण छात्र इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस कोर्स को कर रहे छात्रों को आवश्यक nursing practices में प्रशिक्षित किया जाता है. इसमें नर्सिंग से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण पहलुओं को शामिल किया गया है. मरीजों की उचित देखभाल करने के लिए एक नर्स के पास अपने पेशे से सम्बंधित गहन ज्ञान का होना आवश्यक है.

B. Sc. Nursing कार्यक्रम को इसप्रकार डिज़ाइन किया गया है जिसमें उम्मीदवार को मरीजों की समुचित देखभाल करना, डॉक्टरों की सहायता करना, मेडिकल उपकरणों का उपयोग, बीमारी और रोग प्रबंधन, स्वास्थ्य संवर्धन की प्रक्रियाओं आदि पर प्रशिक्षित किया जाता है.

ज्ञात हो कि यह इंडियन नर्सिंग काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त 4 वर्षों का कोर्स है और इस कोर्स को करने के बाद स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में रोजगार के अनेक अवसर प्राप्त होने की संभावना बनी रहती है. स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में रूचि रखने वालों के लिए B. Sc. Nursing कोर्स एक अच्छा करियर विकल्प हो सकता है.

B.Sc Nursing Course Details in Hindi

  • कोर्स का नाम : B.Sc. Nursing (बीएससी नर्सिंग)
  • कोर्स का स्तर : ग्रेजुएशन
  • फुल फॉर्म : Bachelor of Science in Nursing (नर्सिंग विज्ञान में स्नातक)
  • पाठ्यक्रम की अवधि : 4 वर्ष
  • न्यूनतम योग्यता : विज्ञान (अंग्रेजी के साथ PCB) की धारा से कक्षा 12 वीं में 50% अंक के साथ उत्तीर्ण
  • चयन प्रक्रिया : राज्य या विश्वविद्यालय-स्तरीय प्रवेश परीक्षा के आधार पर
  • रोजगार का क्षेत्र : विभिन्न सरकारी और गैरसरकारी अस्पतालों, क्लिनिक, नर्सिंग होम्स, सेना की चिकित्सा सेवाएं, विभिन्न स्वास्थ्य विभागों में.

बीएससी नर्सिंग के लिए पात्रता मानदंड और नामांकन प्रक्रिया

बीएससी नर्सिंग में नामांकन की इच्छा रखने वालों छात्रों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान की धारा में भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान (PCB) के साथ अंग्रेजी विषय से 12वीं बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा. 12वीं में उसे कम से कम 50% अंक लाना होगा हालाँकि रिजर्व कैंडिडेट को इसमें छूट मिल सकती है. ध्यान रहे, 12वीं में में प्राप्तांक अलग – अलग संस्थानों में नामांकन के लिए भिन्न हो सकते हैं.

आप चाहें तो किसी निजी या सरकारी कॉलेज में बीएससी नर्सिंग में नामांकन ले सकते हैं. इस कोर्स में नामांकन प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार के पास कुछ आवश्यक योग्यताओं का होना अनिवार्य है जो निम्न है –

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान की धारा में PCB के साथ अंग्रेजी विषय से 12 बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • 12वीं में उसे 50 – 55% अंक होना चाहिए.
  • उम्मीदवार को पूरी तरह शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिए.
  • नामांकन के वर्ष अभ्यर्थी का उम्र कम से कम 17 वर्ष पार होनी चाहिए.
  • कुछ अच्छे संस्थानों में नामांकन के लिए आपको प्रवेश परीक्षा भी देना होगा.
  • भारत के शीर्ष मेडिकल कॉलेज entrance exam स्कोर और merit आधार पर नामांकन देते हैं.
  • उम्मीदवार को राज्य-स्तरीय प्रवेश परीक्षा या विश्वविद्यालय-स्तरीय प्रवेश परीक्षा attend करना होगा.
  • बीएससी नर्सिंग कॉलेजों में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड अपना सकते हैं. इसके लिए आप संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट या सीधे कार्यालय में जाकर नर्सिंग प्रवेश से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

भारत में शीर्ष नर्सिंग कॉलेज

भारत देश में अच्छे नर्सिंग कॉलेजों की कोई कमी नहीं है. आप किसी अच्छे नर्सिंग कॉलेज के बारे में पता करके बीएससी नर्सिंग में नामांकन ले सकते हैं. यहाँ पर मैं कुछ प्रतिष्ठित नर्सिंग कॉलेज की सूचि प्रदान कर रहा हूँ जो इसप्रकार है –

  1. AIIMS दिल्ली (AIIMS DELHI), दिल्ली
  2. क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर तमिलनाडु
  3. गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (GGSIP), नई दिल्ली
  4. NIMS विश्वविद्यालय जयपुर राजस्थान
  5. मद्रास मेडिकल कॉलेज चेन्नई तमिलनाडु
  6. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, अमृतसर
  7. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ उत्तर प्रदेश

बीएससी नर्सिंग के बाद कैरियर विकल्प क्या हैं?

बीएससी नर्सिंग कोर्स पूरा करने के बाद आपके पास रोजगार के बहुत सारे अवसर मौजूद होते हैं. यदि आप किसी प्रतिष्ठित कॉलेज से इस कोर्स को पूरा करते हैं और सम्बंधित पेशा का आपके पास अच्छी जानकारी है तो समझिये बाजार में आपकी मांग होगी. अपना करियर शुरू करने के लिए आप निजी या सरकारी अस्पताल, क्लिनिक नर्सिंग होम्स आदि का चुनाव कर सकते हैं या किसी संस्थान में ट्यूटर के रूप में भी कार्य कर सकते हैं. आप एक नर्स, सहायक नर्स, वार्ड की नर्स, होम केयर नर्स, नर्सिंग ट्यूटर, नर्स प्रबंधक, सेना में नैदानिक नर्स आदि के रूप में कार्य कर सकते हैं.

लगातार पूछे जाने वाले प्रश्न

  1. बीएससी नर्सिंग करने के लिए कितना खर्च आता है?

    यह निर्भर करता है कि आपने बीएससी नर्सिंग के लिए नामांकन किस संस्थान में लेना चाहते है. अगर आप किसी सरकारी कॉलेज में नामांकन लेते हैं तो आप औसतन 25 से 50 हज़ार रुपया तक इस कोर्स को कर सकते हैं वहीँ निजी कॉलेजों में इसी कोर्स को करने के लिए आपको औसतन 2 लाख से लेकर 6 लाख तक खर्च करने पड़ सकते हैं. यह अलग – अलग संस्थान और लोकेशन पर भी निर्भर करता है.

  2. क्या बीएससी नर्सिंग कोर्स विदेश में कर सकते हैं?

    हाँ, यदि आप अंतरराष्ट्रीय परिवेश में काम करने का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करना चाहते हैं तो आप विदेशों में भी इस आकर्षक कोर्स को कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको 25 से 50 लाख तक पैसे खर्च करने की क्षमता होनी चाहिए. साथ ही आपको सम्बंधित संस्थान के आवश्यक पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा.

  3. क्या बीएससी नर्सिंग के बाद आगे की पढाई की जा सकती है?

    आप अपना स्नातक पूरा करने के बाद नर्सिंग में एमएससी (MSc Nursing) कर सकते हैं. यह 2 वर्षों का स्नातकोत्तर कार्यक्रम है. इसके आलावा भी आप कई प्रकार के अन्य कोर्स करने के योग्य हो जाते हैं.

  4. क्या बीएससी नर्सिंग में नामांकन के लिए entrance exam देना पड़ता है?

    यह सम्बंधित कॉलेज या विश्वविद्यालय पर निर्भर करता है कि वह नामांकन देने के लिए इच्छुक उम्मीदवार का entrance exam लेगा या नहीं. आमतौर पर किसी अच्छे कॉलेज में नामांकन प्राप्त करने के लिए राज्य या विश्वविद्यालय स्तर का प्रवेश परीक्षा देना पड़ता है.

  5. नर्सिंग के क्षेत्र में किसे जाना चाहिए?

    एक नर्स का काम जिम्मेदारीपूर्ण होता है और अक्सर इस पेशा से जुड़े लोगों को विभिन्न प्रकार के रोगियों से निपटने की जरुरत होती है. ऐसी परिस्तिथि में उन्हें धैर्य के काम करना आना चाहिए. उनमें अच्छा संचार कौशल होना चाहिए ताकि वे विभिन्न प्रकार के लोगों और डॉक्टरों से संवाद कर सके. सबसे जरुरी उनमें सेवा भावना होनी चाहिए ताकि रोगियों का उचित देखभाल कर सकें. अपने कार्य के प्रति समर्पण और विभिन्न परिस्थितियों से निपटना आना चाहिए.

Lal Anant Nath Shahdeo

मैं इस हिंदी ब्लॉग का संस्थापक हूँ जहाँ मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी जानकारी प्रस्तुत करता हूँ. मैं अपनी शिक्षा की बात करूँ तो मैंने Accounts Hons. (B.Com) किया हुआ है और मैं पेशे से एक Accountant भी रहा हूँ.

Spread your love:

Leave a Comment