Business ke fayde : खुद का व्यवसाय शुरू करने के फायदे

Business ke fayde : क्या आप अपना खुद का business शुरू करने का अर्थ जानते हैं? इसका अर्थ यही हुआ कि जब आप अपना खुद का कोई business शुरू करते हैं यानि आप मालिक होते हैं. You’re the boss! जब आप मालिक होते हैं तो आपको अपने लिए काम करने की अधिक स्वतंत्रता होती है. आप स्वतंत्र रूप से बिना किसी के दबाव में अपना काम कर सकते हैं.

आपको किसी भी अन्य नौकरीपेशा लोगों की तरह, आमतौर पर सोमवार से शनिवार, 9 से 5 कार्य सप्ताह के लिए बाध्य होने की आवश्यकता नहीं है यदि आप अपना कोई खुद का काम करते हैं. आप चाहे जो भी काम करें नौकरी में आपको अपने बॉस के अधीन रहना ही होगा. नौकरी में आपको किसी के आदेश के अनुसार काम करना होगा.

कुछ नौकरियों को छोड़ दिया जाये तो केवल वेतन पर निर्भर रहने वाले लोगों की आय एक निश्चित मात्रा में ही होता है, जबकि व्यापार से असीमित धन कमाने का अवसर मिलता है. यदि आपका व्यवसाय सफल हो जाता है तो आपको सीमित पूंजी के बल पर असीमित धन कमाने का मौका प्राप्त होता है.

बहुत से लोग अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं लेकिन विभिन्न कारणों से ऐसा नहीं कर पाते हैं. उन्हें लगता है कि यह बहुत जोखिम भरा काम है, अगर किसी कारण से व्यापार विफल हो जाता है, तो वे इसमें जो पूंजी लगाएंगे वह डूब जाएगा आदि. ऐसे लोग व्यवसाय की तुलना में नौकरी को ज्यादा प्राथमिकता देते हैं.

दोस्तों, सबसे महत्वपूर्ण बात जो हमें याद रखनी चाहिए वह यह है कि सभी लोगों के जीवन में एक जैसी सोच और चुनौतियाँ नहीं होती हैं. दुनिया को देखने का नजरिया, जिंदगी जीने का तरीका अलग-अलग लोगों का अलग-अलग होता है. कुछ लोग सीमित संसाधनों से खुश होते हैं और कुछ लोगों के सपने ऊंचे होते हैं.

कुछ लोग अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों के कारण अपने जीवन में जोखिम उठाने से डरते हैं. ऐसे लोग अपने नौकरी को प्राथमिकता इसलिए देते हैं क्योंकि इसमें उन्हें एक निश्चित वेतन तो मिलता रहेगा.

यह सच है कि जब आप अपना कोई भी व्यवसाय शुरू करते हैं तो उसमें थोड़ा बहुत जोखिम होता ही है, लेकिन सभी जोखिमों के बावजूद अगर कोई उसमें सफल हो जाता है तो वह अपने अनुसार जीवन जी सकता है.

आपने एक कहावत तो सुनी ही होगी “नो रिस्क, नो गेन.” आपके सपने जितने ऊंचे होंगे, चुनौतियां उतनी ही बड़ी होंगी. किसी के जीवन में सफलता आसानी से हासिल नहीं होती है, उसका रास्ता हमेशा खतरों और अनिश्चितताओं से घिरा रहता है.

सफलता का आनंद वही ले सकता है जो अपने जीवन में चुनौतियों का सामना करता है. एक सफल उद्यमी बनने के लिए कड़ी मेहनत, धैर्य, जोखिम उठाने की क्षमता, स्मार्ट तरीके से काम करने की समझ आदि का होना बहुत जरूरी है.

बिजनेस भी कई तरह के होते हैं और जरूरी नहीं कि इसके लिए आपके पास बहुत बड़ी मात्रा में पूंजी उपलब्ध हो. ऐसे असंख्य व्यवसाय विकल्प उपलब्ध हैं जिन्हें आप छोटे स्तर पर भी शुरू करके बड़ा उद्यमी बन सकते हैं.

हमारा यह लेख केवल आपको बिज़नेस के फायदों के बारे में जरुरी जानकारी प्रदान करना है न कि इसके द्वारा नौकरी और बिज़नेस के बीच कोई तुलना किया गया है. नौकरी अपनी जगह सही है और बिज़नेस अपनी जगह. अगर आप भी बिजनेस करने में रुचि रखते हैं तो इसके कई फायदे हैं और अगर आप Business ke fayde के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.

Business ke fayde

व्यापार न केवल आपको असीमित कमाई का अवसर प्रदान करता है बल्कि इसके कई बेहतरीन लाभ हैं. बहुत से लोगों में यह जुनून होता है कि वे व्यवसाय के क्षेत्र में आकर अपने सपनों को पूरा कर सकें.

बहुत से लोग किसी के अधीन काम करना पसंद नहीं करते, मैं भी उनमें से एक हूं. वे अपने स्वयं के बॉस बनकर स्वतंत्र रूप से काम करना चाहते हैं, इसलिए वे व्यवसाय का रास्ता चुनना ज्यादा पसंद करते हैं.

एक businessman अपने व्यवसाय की सफलता के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लेने में सक्षम होता है. यहाँ आपको नौकरी से निकाले जाने का भय नहीं होता है. आप बिना किसी के दबाव के काम कर सकते हैं. आप किसी के लिए काम नहीं करते हैं, आप जितना मेहनत करते हैं स्वयं के लिए करते हैं और इसका पुरष्कार भी आपको ही प्राप्त होता है.

ऐसा नहीं है कि एक व्यवसायी के लिए समय का कोई मूल्य नहीं होता, उसे अपने काम के लिए भी पूरा समय देना पड़ता है. फिर भी एक व्यापारी अपनी सुविधा के अनुसार अपने काम का प्रबंधन कर सकता है.

कब और कहां काम करना है, यह खुद तय कर सकता है. वह अपने अनुसार अपने परिवार को समय भी दे सकता है. प्रभारी होने के नाते उसे कहीं जाने के लिए किसी से छुट्टी मांगने की जरूरत नहीं होती है.

व्यवसाय आपको व्यक्तिगत संतुष्टि देता है क्योंकि आप अपनी पसंद का क्षेत्र चुन सकते हैं. आप अपने कौशल और ज्ञान का उपयोग अपने लिए करेंगे और इसका लाभ उठाने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे.

जैसे-जैसे आपका व्यवसाय सफल होगा, आप उत्साही तो होंगे ही साथ ही आपको अपने काम से आत्मसंतुष्टि भी मिलेगी.

स्वयं के निर्णय के साथ काम करना बहुत बड़ी बात होती है. यदि आप सक्षम हैं कि दिन-प्रतिदिन का कार्य कैसे सर्वोत्तम तरीके से संचालित किया जाये और आप उचित निर्णय ले सकने की क्षमता रखते हैं तो इसके प्रतिफल के रूप में आप एक ब्रांड या एक मजबूत संगठन का निर्माण कर सकते हैं.

किसी बिज़नेस का मालिक होना अर्थात अपने काम में लचीलापन प्राप्त करना है. आप अपने काम के लिए अपने खुद के घंटे निर्धारित कर सकते हैं, पतलून पहनकर काम करें या सूट – बूट पहनकर. मालिक होने के नाते आप अपनी प्राथमिकताएं अपने हिसाब से निर्धारित कर सकते हैं. यह बहुत बड़ी बात होती है.

यदि आप नौकरी करते हैं तो हो सकता है कि आपको अपने सहकर्मी पसंद न हों, फिर भी आपको उनके साथ मजबूरी में काम करना होगा. आप अपने बॉस को यह नहीं कह सकते कि मैं अमुख व्यक्ति के साथ काम नहीं करूंगा.

लेकिन जब आप अपने व्यवसाय के प्रमुख होते हैं, तो आपको अपनी पसंद के लोगों के साथ काम करने की आजादी मिलती है. एक छोटे व्यवसाय में यह बहुत आसान हो सकता है.

यह सत्य है कि अपना खुद का व्यवसाय करना एक जोखिम भरा कदम है. इस क्षेत्र में जोखिम जरूर है किन्तु इसके अनुरूप यहाँ इनाम भी है. यह आपके जोखिम प्रबंधन पर भी निर्भर करता है यदि आप जोखिम प्रबंधन में बेहतर हैं तो आप बड़ा पुरष्कार पाने में भी सक्षम हैं.

दोस्तों बिजनेस का ‘गेम’ खेलने के लिए आपको इसमें माहिर होना होता है. एक उद्यमी के तौर पर आप खुद को एक नए दिन के लिए चुनौती दे सकते हैं, हर दिन कुछ नया सीख सकते हैं.

Benefits of Business in Hindi

यदि आप अपना खुद का बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको इसका निम्न फायदा मिलेगा –

  • आप अपने खुद के मालिक हो सकते हैं.
  • आपको बिना किसी के आदेश के अपने निर्णय पर कार्य करने की स्वतंत्रता होती है.
  • आपके पास पैसे कमाने के कई Options होंगे, आप असीमित धन कमा सकते हैं.
  • अपने रचनात्मक विचारों को व्यक्त करने और लागू करने की स्वतंत्रता, जो आमतौर पर नौकरी कर रहे लोगों के लिए संभव नहीं हो पाता है क्योंकि इसके लिए उसे अपने नियोक्ता की अनुमति की आवश्यकता होती है. यह पूरी तरह से उसके नियोक्ता की इजाजत पर निर्भर होता है.
  • असुरक्षा की भावना से मुक्ति. अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं तो ठीक है, लेकिन निजी क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों के मन में हमेशा नौकरी से निकाले जाने का डर बना रहता है, लेकिन एक व्यापारी को इस खतरे का सामना नहीं करना पड़ता है. यदि किसी व्यापारी का व्यापार ठीक से नहीं चल रहा है या उसके व्यवसाय का मौजूदा मॉडल काम नहीं कर रहा है, तो वह उस मॉडल को संशोधित करके स्थिति में सुधार ला सकता है.

अंत में दो बातें

चूँकि यह लेख मूल रूप से अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने के लाभों के बारे में है, फिर भी अपना खुद का व्यवसाय चलाने के कई लाभों के बावजूद, कुछ प्रमुख जोखिम भी हैं जिनसे आपको अवगत होने की भी आवश्यकता है. हर किसी के लिए अपना खुद का मालिक होना संभव नहीं हो पाता है.

यदि आप किसी भी प्रकार का व्यवसाय चुनते हैं, तो उसमें वित्तीय जोखिम होता है. यह सुनिश्चित नहीं किया जा सकता है कि आपकी योजना कितनी भी अच्छी क्यों न हो, आपको सफलता मिलेगी ही. आप अपने व्यवसाय में जो भी पैसा लगाते हैं, अगर किसी कारण से आपका व्यवसाय विफल हो जाता है तो आप उसे खो सकते हैं.

छोटे कारोबारियों को शुरूआती दौर में काफी मेहनत करनी पड़ती है, लंबे समय तक काम करने की जरूरत होती है. शुरुआती दौर में छोटे कारोबारियों के पास कम पूँजी, सिमित संसाधन और जरूरत से कम स्टाफ होता है, ऐसे में उन्हें अपना कारोबार अच्छी तरह से स्थापित करने के लिए खुद कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. वे कई तरह के दैनिक तनावों से गुजर सकते हैं.

आपने बहुत से लोगों को यह कहते हुए सुना होगा कि “मेरे से व्यवसाय नहीं होगा” क्योंकि कुछ लोगों को व्यवसाय करने की तुलना में नौकरी करना ज्यादा सरल और सुरक्षित लगता है. कुछ लोग वित्तीय जोखिम और अनिश्चितता के कारण व्यवसाय करने से डरते हैं.

यह भी सच है कि अगर आपका व्यवसाय आज बहुत अच्छा कर रहा है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि वह भविष्य में भी ऐसा ही करता रहेगा.

दोस्तों, अंत में मैं इतना ही कहना चाहूंगा कि अपना खुद का व्यवसाय करना निश्चित रूप से कुछ संभावित जोखिम के साथ आता है लेकिन इसके कुछ बेहतरीन फायदे होते हैं और सबसे महत्वपूर्ण लाभ आपका खुद का मालिक होना है.

यदि आप अपने व्यवसाय में सफल होते हैं तो इसका प्रभाव कई लोगों पर पड़ता है और व्यवसाय आपको असीमित धन कमाने का अवसर प्रदान करता है.

Lal Anant Nath Shahdeo

मैं इस हिंदी ब्लॉग का संस्थापक हूँ जहाँ मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी जानकारी प्रस्तुत करता हूँ. मैं अपनी शिक्षा की बात करूँ तो मैंने Accounts Hons. (B.Com) किया हुआ है और मैं पेशे से एक Accountant भी रहा हूँ.

Spread your love:

Leave a Comment