Cash Flow Statement क्या होता है? : आज का जो हमारा topic है वह cash से जुड़ा हुआ विषय है, Cash से तो आप भलीभांति परिचित हैं जिसका अर्थ है रुपया, पैसा, money आदि. आज के लेख में हम जानेंगे Cash flow statement क्या होता है?
हम सभी जानते हैं कि cash हमारा रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ा हुआ वस्तु है और cash एक ऐसी चीज है जिसका सतत प्रवाह (Flow) होता रहता है. कभी हमारे पास पैसा आता है तो कभी हमारे पास से पैसा चला जाता है अर्थात पैसे का आना और जाना या धन का बहाव होता रहता है.
जब भी आप कहते हैं कि आपके पास पैसा आया या आपके पास से पैसा चला गया तो accounts की भाषा में आप cash flow की ही बात कर रहे होते हैं. आज के लेख में हम सिर्फ किसी कंपनी के लिए ही बातें करेंगे इस बात का आपको ध्यान रखना है.
एक बात और मैं यहाँ पर clear कर देना चाहता हूँ कि आज का जो विषय है cash flow statement इसमें में हम cash का मतलब सिर्फ cash नहीं लेंगे जबकि cash और cash equivalents लेंगे.
Table of Contents
Cash Flow Statement क्या होता है?
ध्यान दीजियेगा, cash flow statement में तीन words हैं पहला – Cash, दूसरा – Flow और तीसरा Statement. यदि हम इन तीनों words को अच्छे से समझ जायें तो मैं समझता हूँ कि हम काफी हद तक इस chapter को शुरू में ही समझ पायेंगे, चलिए शुरू करते हैं –
- Cash : हम cash का मतलब सिर्फ cash नहीं लेंगे जबकि cash और cash equivalents लेंगे.
- Flow : इसका शाब्दिक अर्थ होता है प्रवाह या बहाव अर्थात कभी – कभी हम आम बोलचाल की भाषा में कहते हैं कि “अरे! यार हमारे पास पैसा टिकता ही नहीं है, एक हाथ से आता है और दुसरे हाथ से चला जाता है,” – इसे ही cash flow कहते हैं. जब हम इस chapter को करेंगे तो cash में जो बदलाव हुए हैं या changes हुए हैं उसे निकलना है.
- Statement : इसका तात्पर्य है ‘विवरण’ अर्थात किसी कंपनी के पास कितना पैसा कहाँ से आ रहा है और कितना पैसा कहाँ जा रहा है इन सभी चीजों का विवरण होता है. अतः हम कह सकते हैं कि cash flow statement के द्वारा किसी कंपनी के अन्दर सभी आये हुए पैसे और कंपनी से सभी बहार गये हुए पैसों की जानकारी प्राप्त होती है.
Cash flow statement परिभाषा
एक cash flow statement (नकदी प्रवाह विवरण) किसी कंपनी की विभिन्न गतिविधियों (activities) से एक विशिष्ट अवधि के दौरान नकदी और नकदी समकक्षों (cash equivalents) के inflow और outflow को दर्शाता है.
ये जो flow होगा, हो सकता है positive होगा जो हमारा cash का balance बढ़ा दे और हो सकता है negative होगा जो हमारा cash का balance घटा दे.
जब किसी business में आमदनी ज्यादा होता है और खर्च कम होता है तो उस स्तिथि में Positive cash flow होता है.
जब किसी business में आमदनी कम होता है और खर्च ज्यादा होता है तो उस स्तिथि में Negative cash flow होता है.
Cash में जो flow होता है, जो change होता है या जो परिवर्तन होता है वह कैसे होता है आईये इसे एक छोटे से उदाहरण द्वारा समझने का प्रयास करते हैं, तभी हमारा concept clear हो पायेगा.
मान लेते हैं आपके पास last year जो cash था वो 10000 (दस हज़ार) रुपया था, और अभी current year में आपके पास 15000 (पंद्रह हज़ार) रुपया हैं. अब आपको बताना यह है कि cash में कितना परिवर्तन हुआ है?
आसान सा जवाब है 5000 (15000-10000) रुपया. अब आपको यही ढूंढना है कि cash में जो changes हुआ वह किस वजह से हुआ हो सकता है आपने कोई machine खरीदी हो या हो सकता है आपने interest receive या pay किया हो आदि. मतलब आपको खोज करनी है कि cash में change किस कारण हुआ और उसी को यहाँ लिखा जाता है.
Cash में जो changes आते हैं वो different activities के कारण हो सकते हैं. जैसे Cash में changes Operating activities के कारण हो सकता है, Investing activities के कारण हो सकता है या Financing activities की वजह से हो सकता है. चलिए समझते हैं ये तीनों activities के बारे में.
Operating activity क्या होता है?
किसी कंपनी को चलाने के लिए क्या करना पड़ता है, production करना पड़ेगा, manufacturing करनी पड़ेगी, इसके लिए उसे office चलाना और Showroom भी संभालना पड़ेगा, ये सारी activities वास्तव में operating type की activities है. यह मुख्य व्यापार से जुडी प्रक्रिया होती है.
Operating activity यदि आसानी से समझ नहीं आ रहा है तो आप एक simple सा logic लगा सकते हैं जैसे हम कह सकते हैं कि यह किसी organisation की principal revenue-generating activities है जो investing और financing activities नहीं है. अतः आप यदि investing और financing activities (जो आसानी से समझ में आ जायेगा)अच्छे से समझ जायेंगे तो जो बचा वो होगा – Operating activity.
यहाँ पर हज़ार जगह से पैसा आयेंगे भी और हज़ार जगह पैसा जायेंगे भी और यहाँ से आने जाने वाला पैसा cash flow from operating activities में भरा जायेगा.
› See also : What is Accounting in Hindi : सरल शब्दों में जानिये लेखांकन क्या है
Operating Activities | पैसा आएगा या जाएगा |
Cash receipts from sale of goods | पैसा आएगा |
Cash receipts from royalties, fees, commissions | पैसा आएगा |
Tax Paid | पैसा जायेगा |
Cash payments to an insurance | पैसा जायेगा |
Cash payments to suppliers for goods and services | पैसा जायेगा |
नोट : पैसा बढेगा उसे plus (+) करेंगे और पैसा घटेगा उसे minus (-) करेंगे.
Operating activities दो प्रकार से बनाये जाते हैं एक direct method और दूसरा indirect method जिसकी चर्चा हम किसी अन्य लेख में करेंगे.
Investing activity क्या होता है?
किसी कंपनी को चलाने के लिए invest करना होगा, इसके लिए आपको पहले fixed assets खरीदना होगा. आपको machinery, building, furniture आदि चाहिए अपने कारोबार को run करने के लिए. कहने का तात्पर्य है कि operating activities को करने के लिए पहले आपको fixed assets की निवेश करना होगा.
अतः fixed assets की निवेश से सम्बंधित जितने भी transactions होंगे sale या purchase करने के लिए, जो भी पैसा आएगा या जाएगा वह सब investing activity में आएगा.
Investing Activities | पैसा आएगा या जाएगा |
Purchase of fixed assets | पैसा जायेगा |
Dividend received from investments | ध्यान रहे Dividend received investing में आता है लेकिन dividend paid Financing Activities में आएगा. पैसा आएगा |
Rent received | पैसा आएगा |
Interest received in cash | ध्यान रहे Interest received investing में आता है लेकिन Interest paid Financing Activities में आएगा. पैसा आएगा |
Sale of fixed assets | पैसा आएगा |
नोट : पैसा बढेगा उसे plus (+) करेंगे और पैसा घटेगा उसे minus (-) करेंगे.
Financing activity क्या होता है?
Business में investment करने के लिए आपको पैसा चाहिए. जब तक आपके पास finance नहीं होगी तब तक आप invest नहीं कर पायेंगे. एक बात आपको ध्यान रखना है कि सबसे पहले हमें finance चाहिए, उसके बाद हम निवेश कर सकते हैं और investment के बाद आपका operational activities शुरू हो पायेगी
चलिए देखते हैं कि कोई कंपनी finance कैसे इकट्ठी कर सकती है –
- Shares बेंचकर
- Loan लेकर
इसप्रकार से जुडी प्रक्रिया financing activities में शामिल किया जाता है.
Financing Activities | पैसा आएगा या जाएगा |
Issue of shares | पैसा आएगा |
Loan received | पैसा आएगा |
Interest paid | जो लोन लिया है उसके लिए ब्याज देना होगा, पैसा जायेगा |
Dividend paid | जिन लोगों ने share ख़रीदे हैं उन्हें dividend देना होगा |
Loan paid | लोन लेते हैं तो उस लोन को लौटना भी पड़ता है |
नोट : पैसा बढेगा उसे plus (+) करेंगे और पैसा घटेगा उसे minus (-) करेंगे.
Final Words,
किसी कारोबार में जितना सकारात्मक cash flow हो उतना अच्छा होता है. यह स्तिथि किसी कारोबार को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है. सकारात्मक cash flow यानि लाभ. इसी तरह यदि नकारात्मक cash flow यानि लाभ नहीं हो रहा है. वास्तव में cash flow statement यह दिखाता है कि पहले कंपनी में कितना cash था और अभी कंपनी किस स्तिथि में है.
सकारात्मक नकदी प्रवाह व्यवसायी में विश्वास पैदा करता है जो उसे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है. आपको बता दें कि किसी भी बिजनेस के कैश फ्लो स्टेटमेंट को देखकर यह आसानी से पता लगाया जा सकता है कि बिजनेस में कितना पैसा आया और बिजनेस से कितना पैसा गया.
Sir mere pas accounting ki book hai usme to interest received and interest payment hai wo operating activities me diya hai jabki apne to inhe operating activities me dikhaya hi nahi or ek jagah to dividend received hai wo operating activities me diya hao sir…to aisa kyo hai sit..pls tell me
Sir financial enterprises and other enterprises me kya difference hai
कृपया अपना question clear करें कि other enterprises से आपका क्या मतलब है. Financial Enterprise कहने का अर्थ है कि कोई कंपनी या संगठन जो मुख्य रूप से वित्तीय गतिविधियों (financial activities) में संलग्न हैं.
Sir financial activities me involve hai mean kis kis type ki financial activities..pls thoda details me batayenge
Finance यानि वित्त एक व्यापक शब्द है. यदि इसकी व्याख्या आसान शब्दों में किया जाए तो इसका मतलब धन का प्रबंधन करना हो सकता है. वित्त सबके लिए जरुरी है चाहे वह कोई व्यक्ति, कंपनी या सरकार हो. पसर्नल फाइनेंस में किसी व्यक्ति के व्यक्तिगत इनकम, खर्चें, इनवेस्टमेंट आदि की प्लानिंग हो सकती है वहीँ जब हम कॉरपोरेट फाइनेंस कहते तो इसका मतलब किसी कंपनी या संगठन की इनकम, खर्चें, इंवेस्टमेंट से सम्बंधित होता है इसीतरह जब हम सार्वजनिक वित्त यानि पब्लिक फाइनेंस की बात करते हैं तो यह सरकार के फाइनेंसियल सिस्टम से सम्बंधित होता है.
Financial enterpriser kya kya karte hai
Sir current asset or current liabilities me koi change hone par uska asar operating profit par kyo padta hai…pls explain
Interst on long term borrowing hai wo financing activities me ata hai jabki interest on short term borrowing hai wo operating activities me ata hai…sir iske piche logic kya hai sir pls batiye kuch expain karke….or sir isse pehle jo questions poocha pls uska bhi ans de dijiye
Cash Outflow from Financing Activities – (Interest paid on long-term borrowings and debentures)
Sir loss on sale of fixed asset cash flow statement me kaha ata hai direct method me…. operating ya investing ya financing activities me kisme
Profit and loss account me net loss hoga sir uski journal entry kya hogi
In the case of net loss –
Capital Account Dr
To Profit and Loss Account
Sir net loss ki jo entry batai uska matlab kya hai
Sir bad debt or loss by fire…hai wo operating expenses hai ki non operating hai
Sir bad debt or loss by fire or amortisation…hai wo operating expenses hai ki non operating hai
Sir goods destroy by fire …ye operating expenses hai ya non operating expenses hai ya phir sir extraordinary….pls tell me sir
Sir jis tarah se hum adjustment entry ko next year beginning me reverse karte hai to kya journal entry ko bhi next year me reverse kar sakte hai…..pls sir reply…sir adjustment entry reverse kaise ho jati next year kyoki next year to account ke balance jate kewal… journal entry jab jati hi nhi to reverse kaise kar sakte…sir bahut confusion ho raha pls tell mr
reversing entry एक लेखा अवधि की शुरुआत में करते हैं जो आमतौर पर उन परिस्थितियों में उपयोग किया जाता है जब revenue या expenses पूर्ववर्ती अवधि में अर्जित किए गए थे और हम नहीं चाहते हैं कि accruals एक और अवधि के लिए लेखांकन प्रणाली में बने रहें