CA कैसे बने? CA 2023 कोर्स की पूरी जानकारी हिंदी में-योग्यता-फुल फॉर्म

CA कैसे बने?- विद्यार्थी जीवन काल में हर बच्चे के मन में कुछ न कुछ बनने या करने का एक सपना होता है. कोई डॉक्टर तो कोई इंजिनियर, कोई पायलट तो कोई लेखक, कोई गायक तो कोई नेता आदि न जाने कितने सपने होते हैं. जरुरी नहीं की हर किसी का सपना पूरा होता है. कोई अपने सपने को पाने में कामयाब होता है तो कोई नाकामयाब.

बचपन का समय काल कच्चा घड़ा की तरह होता है उसे जिस सांचा में ढालो उसी सांचा में ढल जायेगा मेरा तात्पर्य यह है की यदि आपको सही समय में सही guideline मिले और आपके द्वारा उचित समय में सही निर्णय लिया गया हो तो आप जरुर कामयाब होंगे. ” सही समय में सही निर्णय” इन शब्दों को थोडा गंभीरता से लेने की जरुरत है क्योंकि देर से लिया गया फैसला आपको जीवन भर संघर्ष करने के लिए मजबूर कर देगा.

आज के आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि CA कैसे बने? जैसा कि हम सभी जानते हैं कि तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के कारण फाइनेंस सेक्टर में अच्छी ग्रोथ हो रही है और इसका सीधा लाभ इस सेक्टर से जुड़े लोगों को मिल रहा है, इसीलिए इस क्षेत्र में करियर बनाने की काफी चर्चा हो रही है.

आज के समय में वित्तीय क्षेत्र में करियर बनाने के लिए बच्चों के बीच एक बड़ा रुझान है, विशेष रूप से अधिकांश छात्रों की पहली प्राथमिकता सीए बनना है. क्योंकि चार्टर्ड अकाउंटेंट यानी सीए को एक उज्जवल और प्रतिष्ठित करियर माना जाता है. आपको बता दें कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने के बाद देश में आयकरदाताओं की संख्या तेजी से बढ़ी है और इसके कारण चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की मांग भी काफी बढ़ गई है.

“सफलता पाने का एकमात्र राज – खुद पर भरोषा रखकर ईमानदारीपूर्वक मेहनत करना” – आर्यावर्ता टॉक 

CA कैसे बने?

यदि आपका भविष्य में CA बनने की प्लानिंग है तो आप सही जगह पर हैं क्योंकि आज के लेख में इस विषय से जुडी पूरी जानकारी आपको प्राप्त होगी. Chartered Accountant बनना इतना आसान नहीं है किन्तु नामुमकिन भी नहीं. यदि आपने CA बनने का सपना देखा है तो आज से ही तैयारी में लग जाइये. यह आर्टिकल CA बनने की पूरी guidelines आपको प्रदान करेगी.

सीए बनने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं की बोर्ड परीक्षा पास करनी होगी. ICAI के दिशा-निर्देशों के अनुसार, किसी भी स्ट्रीम के छात्र CA कोर्स के लिए नामांकन कर सकते हैं. CA बनने के लिए, उन्हें CA परीक्षा के तीनों स्तरों को पास करना होगा. इनमें फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा शामिल हैं.

CA बनने के लिए आवश्यक पात्रता मानदंड

भारत में चार्टर्ड एकाउंटेंट बनने के लिए, आपको निर्धारित पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा. इन योग्यताओं के आधार पर आप चार्टर्ड एकाउंटेंट बन सकते हैं. इसके लिए निर्धारित पात्रता इस प्रकार है –

  • सीए फाउंडेशन परीक्षा (सीए के लिए प्रवेश परीक्षा) के लिए उपस्थित होने के लिए आपको किसी भी स्ट्रीम से अपनी 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा.
  • चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए आपको इसकी परीक्षा के तीन चरणों जैसे फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा को पास करना होता है तभी आप चार्टर्ड अकाउंटेंट बन सकते हैं.

CA बनना इतना आसान नहीं होता है इसके लिए आपको कठिन मेहनत करना पड़ता है. आपको इसके लिए एक लम्बे प्रोसेस से गुजरना होगा. इस लेख में मैं आपको इसके पुरे प्रोसेस से परिचित कराऊंगा ताकि आपको इसके लिए तैयारी करने में मदद मिल सके. आपको सीए बनने के लिए निम्नलिखित चरणों की समझ होनी चाहिए-

1) CA Foundation Course

सीए फाउंडेशन एक प्रवेश स्तर की परीक्षा है जिसे सीए कोर्स करने के लिए उत्तीर्ण होना आवश्यक है. पहले इसे सीए सीपीटी यानी कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट के नाम से जाना जाता था. 12वीं कक्षा के छात्र फाउंडेशन कोर्स में प्रवेश के पात्र हैं. आईसीएआई फाउंडेशन रूट के जरिए सीए पेशे में प्रारंभिक प्रवेश करता है. इस कोर्स में आपको अकाउंटिंग की पूरी जानकारी दी जाती है. सीए फाउंडेशन में 4 पेपर होते हैं. इन सभी पेपरों के लिए आवंटित समय 3 घंटे होते है.

Syllabus of CA Foundation Course

आपको यदि CA बनना है तो इसके लिए तैयारी आपको दसवीं के बाद से ही शुरू कर देना चाहिये. अपने आप को CA Foundation Course के लिए पूरी तरह से तैयार कर लें ताकि आपको सफलता मिल जाये. CA Foundation Exam chartered accountant बनने का प्रवेश द्वार है. इस टेस्ट के लिए syllabus निश्चित किये गए हैं उसी के अनुरूप आपको तैयारी करनी होगी. Syllabus इसप्रकार हैं:-

  1. Accountancy
  2. Business Laws and Business Correspondence and Reporting
  3. Business Mathematics, Logical Reasoning and Statistics
  4. Business Economics & Business & Commercial Knowledge

इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए आपको 400 में से न्यूनतम 200 अंक प्राप्त करने होंगे. एक उमीदवार को यह एग्जामिनेशन उत्तीर्ण करने के लिए प्रत्येक पेपर में 40% अंक और सभी पपेरों के कुल अंकों में 50% अंक प्राप्त करना पड़ता है.

2) CA Intermediate

सीए फाउंडेशन क्लियर करने के बाद आपका अगला कदम सीए इंटरमीडिएट कोर्स है. इसे क्लियर करने के तुरंत बाद आपको सीए इंटरमीडिएट के लिए पंजीकरण कराना होगा. इसमें 8 विषयों को दो समूहों में बांटा गया है जो निम्न प्रकार है-

Group I
Paper 1 Accounting 100 Marks
Paper 2 Corporate and Other Laws 100 Marks
Paper 3 Cost and Management Accounting 100 Marks
Paper 4 Taxation 100 Marks
Group II
Paper 5 Advanced Accounting 100 Marks
Paper 6 Auditing and Assurance 100 Marks
Paper 7 Enterprise Information Systems & Strategic Management 100 Marks
Paper 8 Financial Management & Economics for Finance 100 Marks

3) Article ship Practice

सीए इंटरमीडिएट के बाद आपको तीन साल का आर्टिकलशिप प्रैक्टिस ट्रेनिंग करना पड़ता है. तीन वर्ष का आर्टिकलशिप प्रैक्टिस ट्रेनिंग CA कोर्स का एक अतिमहत्वपूर्ण चरण है. इसे हर विद्यार्थी को पूरा करना जरुरी होता है. आर्टिकलशिप प्रैक्टिस ट्रेनिंग सिरदर्द वाला होता है किन्तु इसमें कड़ी मेहनत करना आपके भावी – भविष्य के लिए फलदायी होगा. यह एकसाथ सिखने और कमाने का शानदार ऑफर पेश करता है.

ऐसा माना जाता है की article ship training आपके द्वारा गुजारे गए CA student period की golden period होता है. एक सफल chartered accountant बनने के लिए जिन अनुभवों की आवश्यकता होती है उन अनुभवों को आप अर्तिक्लेशिप ट्रेनिंग के दौरान सीख सकते हैं. किताबों से प्राप्त ज्ञान को कैसे लागू किया जाता है आप इसके जरिये सीखते हैं.

आप सीखते हैं की जटिल परिस्थितियों को अपने कौशल से कैसे सँभालते हैं. इन्ही सब कारणों से आर्टिकलशिप को आती महत्वपूर्ण माना जाता है. आर्टिकलशिप प्रैक्टिस ट्रेनिंग करने करने के लिए आपको रजिस्टर करना होगा. 3 साल की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद आपको CA final exam देना होगा.

CA Final Exam

यह बहुत ही एडवांस लेवल का एग्जाम होता है. IPCC और आर्टिकलशिप (आर्टिकलशिप पूरा करने के 6 महीने पहले ही आप CA Final Exam देने के लिए पंजीकरण करा सकते हैं ताकि आप परीक्षा में उपस्थित होने के योग्य हो जाएँ) के बाद CA Final Exam देना पड़ता है. इस परीक्षा को भी दो भागों में बांटा गया है इन दोनों भागों को पास करना बहुत मुस्किल होता है.

इस परीक्षा को पास करने के बाद आपका कोर्स पूरा हो जाता है और इसके बाद आप Chartered Accountant बन जायेंगे. उम्मीदवार CA final exam के लिए रजिस्ट्रेशन online ICAI website (www.icai.org) में जाकर कर सकते हैं. CA final course syllabus/Study material इसप्रकार है –

Paper 1- Financial Reporting (100 Marks)
Paper 2- Strategic Financial Management (100 Marks)
Paper 3- Advanced Auditing and Professional Ethics (100 Marks)
Paper 4- Corporate Laws and other Economic Laws (100 Marks)
Paper 5- Strategic Cost Management and Performance Evaluation (100 Marks)
Paper 6- Elective Paper (100 Marks)
Paper 7- Direct Tax Laws (100 Marks)
Paper 8- Indirect Tax Laws (100 Marks)

Chartered Accountant क्या होता है?

CA का फुल फॉर्म Chartered Accountant एक financial guide की तरह काम करता है और लोगों को financial advice प्रदान करता है. किसी भी संस्था, व्यापार आदि के वित्तीय सम्बंधित कार्यों को करने के लिए CA की आवशयकता पड़ती है जो हमें सही वित्तीय सलाह और हमारे account management का कार्य करता है.

Chartered Accountant का प्रमुख कार्य – Business Accounting, Auditing, Tax Planning, Tax return filing आदि है. किसी भी व्यवसाय के विकाश और उच्च लेखांकन में एक CA का अहम् योगदान होता है. इसे हिंदी में सनदी लेखाकार या अधिकारपत्रप्राप्त लेखाकार कहते हैं.

ICAI क्या है?

ICAI अर्थात The Institute of Chartered Accountants of India भारत का राष्ट्रीय पेशेवर लेखा निकाय है. इसकी स्थापना 1 जुलाई 1949 को भारत में chartered accountancy के पेशे को नियंत्रित करने के लिए की गयी थी. यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा पेशेवर लेखा और वित्त निकाय है.

यह भारत की एकमात्र accountancy पेशे का लाइसेंसिंग सह विनियमन निकाय है. ICAI के द्वारा ही chartered accountant बनने की योग्यता का निर्धारण किया जाता है.इसकी पाठ्यक्रम अपनी कठोर मानकों के लिए जाना जाता है. इसी के द्वारा परीक्षा लिया जाता है और लेखांकन की प्रैक्टिस करने का लाइसेंस जारी किया जाता है.

Final Words,

आशा करता हूँ की मेरा यह लेख आपको CA बनने के लिए तैयारी करने में जरुर मदद करेगी. मेरा व्यक्तिगत मानना है की लगन और मेहनत के बल पर कुछ भी पाया जा सकता है. ये बात सत्य है की chartered accountant बनना इतना आसान नहीं होता है किन्तु नामुमकिन नहीं.

खुद की काबिलियत पर भरोसा रखें और ईमानदारीपूर्वक उत्साह के साथ पढाई करेंगे तो आपको सफलता जरुर प्राप्त होगी. पढाई करें किन्तु आपकी मेहनत व्यर्थ ना जाये इसीलिए मेरा आपसे यही सलाह है की किसी expert से जरुर सलाह लें. एक नियमित रूटीन के तहत smart तरीका अपनाकर पढाई करें.

हम अपनी जिंदगी में सबसे बड़ी गलती यह करते हैं की दूसरों को देखकर हम अपनी जिंदगी का निर्णय लेते हैं. हर किसी की काबलियत और पसंद एक दुसरे से भिन्न होती हैं इसीलिए आपको आगे क्या करना है इसका फैसला आप अपने अनुसार यानि की अपनी काबलियत और पसंद के अनुरूप ही लें जो आपको जीवन में कामयाबी और ख़ुशी देगी.

जरा सोचिये यदि सचिन तेंदुलकर किसी की दबाव में आकर इंजीनियरिंग करते तो क्या होता? शायद वो इंजिनियर बन भी जाते किन्तु वो उन ऊँचाइयों को छु नहीं पाते जिन ऊँचाइयों पर वो आज हैं. इसिलए यदि आपका सपना CA बनना है तो इसके लिए आप इसके स्तर का मेहनत करना शुरू कर दीजिये. 

रा आज का पोस्ट आपको कैसा लगा कमेंट करके मुझे जरुर बताएं ताकि आगे भी मैं आपके लिए इसीप्रकार का ज्ञानवर्धक पोस्ट लेकर आ सकूं.

Lal Anant Nath Shahdeo

मैं इस हिंदी ब्लॉग का संस्थापक हूँ जहाँ मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी जानकारी प्रस्तुत करता हूँ. मैं अपनी शिक्षा की बात करूँ तो मैंने Accounts Hons. (B.Com) किया हुआ है और मैं पेशे से एक Accountant भी रहा हूँ.

Spread your love:

1 thought on “CA कैसे बने? CA 2023 कोर्स की पूरी जानकारी हिंदी में-योग्यता-फुल फॉर्म”

Leave a Comment