Coding kya hai और इसे कैसे सीखें?-इसके प्रकार-इसे सीखने के वेबसाइट

Coding kya hai?– हमारे हाथ में स्मार्टफोन आने की वजह से हम रोजाना कोई न कोई वेबसाइट इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप जिस वेबसाइट या ऐप का इस्तेमाल करते हैं, वह कैसे काम करती है?

आज के दौर में भी बहुत से लोग वास्तव में ये नहीं समझते हैं कि – Coding क्या है? कुछ लोग ऐसे होते हो अस्पष्ट रूप से इस विषय की जानकारी रखते हैं. जाने – अनजाने हम सभी हर दिन इसपर निर्भर रहते हैं. आज के इस महत्वपूर्ण लेख में हम सीखेंगे कि Coding क्या है? आज के दौर में यह इतना महत्वपूर्ण क्यों है?

क्या आपने ये कभी सोंचा है कि जब भी आप कोई smartphone, computer आदि का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें कैसे पता चलता है कि कौन सा काम करना है और कैसे करना है? ये सब उन्हें coding की मदद से बताया जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि आप अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में जिस वेबसाइट या ऐप का इस्तेमाल करते हैं, वह कोडिंग की वजह से काम करता है. – तो चलिए विस्तारपूर्वक समझते हैं कि Coding क्या है?

Coding kya hai?

Coding मुख्य रूप से Computer language है जिसका उपयोग करके websites, apps, computer programs, software develop किया जाता है. इसके बिना इन सभी की कल्पना भी नहीं किया जा सकता है. कंप्यूटर या स्मार्टफोन में काम करने वाले सभी ऐप या सॉफ्टवेयर के लिए कोडिंग जरूरी है.

Coding के जरिये ही computer को command दिया जा सकता है या उसे बताया जाता है की उसे क्या करना है. इसप्रकार हम कह सकते हैं कि कोडिंग कंप्यूटर की भाषा है जिसे वह समझता है. कम्प्यूटर जिस भाषा को समझता है उसे कोडिंग कहते हैं

यदि आपको coding की समझ है तो आप आसानी से कोई Software, वेबसाइट या app develop कर सकते हैं. वेब डिजाइनिंग करने के लिए आपको कोडिंग आना चाहिए. अगर आप कोडिंग लैंग्वेज जानते हैं तो आप आसानी से कोई वेबसाइट या ऐप आसानी से बना सकते हैं.

Coding language कितने प्रकार के होते हैं?

मुख्य रूप से कोडिंग लैंग्वेज निम्न प्रकार के होते हैं

  • Java
  • HTML
  • CSS
  • Python
  • C++
  • SQL
  • PHP

Coding कैसे सीखें?

यदि आपको भी coding से प्यार है और आप इसे सीखना चाहते हैं तो इसके लिए आप course कर सकते हैं किन्तु आप ये कतई नहीं सोंचे की इसके लिए डिग्री प्राप्त करना अनिवार्य है. कई लोगों की सोंच होती है कि इसे सीखना बहुत मुश्किल भरा कार्य है किन्तु ये बात सत्य नहीं है.

जब हम कोई अन्य भाषा या विदेशी भाषा सीख सकते हैं तो coding क्यों नहीं? यह भी तो एकप्रकार की भाषा ही है. जो लोग टेक्नोलॉजी प्रेमी हैं, जिनमे थोड़ा धैर्य और लगन है वह मेहनत करके coding में महारत हासिल कर सकता है.

आज के दौर में बच्चे भी coding सीख रहे हैं और इसके लिए आप YouTube का भी सहारा ले सकते हैं. आज के online दौर में ऐसे कई websites हैं जिसकी मदद से आप coding सीखकर एक प्रोग्रामर के तौर पर खुद को विकसित कर सकते हैं.

कोडिंग सीखने के लिए वेबसाइट

  • codecademy.com
  • YouTube
  • w3schools.com
  • www.codewars.com
  • www.codeavengers.com
  • free Code Camp

इसतरह से आप online websites की मदद से coding सीख सकते हैं और यदि आप चाहें तो इस कार्य के लिए coaching center जा सकते हैं या colleges में भी admission ले सकते हैं. तो दोस्तों आशा करता हूँ कि आपको कोडिंग से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी मिल गयी होगी.

यदि आज का यह लेख Coding kya hai? पसंद आयी हो तो लेख को social sites पर share करें और इस विषय से सम्बंधित किसी भी प्रकार का विचार रखने और सवाल पूछने के लिए आप हमें comment करें.

Lal Anant Nath Shahdeo

मैं इस हिंदी ब्लॉग का संस्थापक हूँ जहाँ मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी जानकारी प्रस्तुत करता हूँ. मैं अपनी शिक्षा की बात करूँ तो मैंने Accounts Hons. (B.Com) किया हुआ है और मैं पेशे से एक Accountant भी रहा हूँ.

Spread your love:

2 thoughts on “Coding kya hai और इसे कैसे सीखें?-इसके प्रकार-इसे सीखने के वेबसाइट”

Leave a Comment