Credit Card क्या है? क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान : आज के दौर में financial companies जैसे बैंक और एनबीएफसी अपने ग्राहकों को उनके जरुरत के अनुसार कई प्रकार की सुविधायें उपलब्ध करा रहे हैं उनमें से एक उपयोगी सुविधा है Credit Card की सुविधा प्रदान करना.
मौजूदा दौर में देश की एक बहुत बड़ी आबादी बैंको से जुड़ी हुई है और लगातार जुड़ती ही जा रही है इसलिए ग्राहकों की बढ़ती माँग के अनुसार भिन्न – भिन्न विषेशताओं के साथ कई तरह के क्रेडिट कार्ड launch किये जा रहे हैं.
आखिर यह Credit Card होता क्या है? क्रेडिट कार्ड का नाम तो अधिकतर लोग सुन रखे होते हैं किन्तु, शायद बहुत सारे लोग इस प्रश्न का उत्तर न दे पायें कि क्रेडिट कार्ड वास्तव में होता क्या है. ज्ञात हो कि देखने में क्रेडिट कार्ड आपके डेबिट कार्ड के जैसा ही दीखता है किन्तु इन दोनों के बीच कुछ फर्क होते हैं.
आइये जानते हैं कि Credit Card क्या है? क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिए आवश्यक योग्यता क्या हैं? Credit Card के फायदे और उसकी विशेषताएं, क्रेडिट कार्ड से नुकसान आदि.
Table of Contents
Credit Card क्या है?
क्रेडिट कार्ड विभिन्न वित्तीय संस्थानों द्वारा जारी किया जाता है जिस सुविधा का लाभ उठाकर ग्राहक बिना नगद के (without cash) ऑनलाइन या ऑफलाइन अपनी खरीदारी पर भुगतान कर सकता है.
जैसा कि आप जानते हैं कि डेबिट कार्ड आपके बैंक बैलेंस से जुड़ा होता है अर्थात डेबिट कार्ड के इस्तेमाल के पश्चात पैसे आपके account से कट जाते हैं किन्तु क्रेडिट कार्ड के साथ ऐसा नहीं है. जब आप क्रेडिट कार्ड की मदद से भुगतान करते हैं तो उस खर्च की गयी राशि को बाद में चुकाते हैं.
सरल शब्दों में यदि कहा जाए तो क्रेडिट कार्ड धारक पूर्व-अनुमोदित सीमा से पैसे उधार लेकर अपनी विभिन्न जरूरतों को पूरा करने के लिए खर्च करता है. क्रेडिट कार्ड के उपयोग से उतना ही खर्च कर सकते हैं जितना क्रेडिट लिमिट आपको प्राप्त है.
क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिए आवश्यक योग्यता?
यदि आप क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ निम्न योग्यता आपके पास होना अनिवार्य है –
- क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं
- न्यूनतम आयु 18 वर्ष होना चाहिए
- आवेदक के पास नियमित आय का स्रोत होना चाहिए
- क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए
- आपके पास वैध प्रमाण पत्र जैसे आय, पहचान, पता आदि का प्रमाणपत्र होना चाहिए
- सम्बंधित बैंक और विभिन्न क्रेडिट कार्ड के अनुसार न्यूनतम आय की आवश्यकताओं को पूरा करना होगा
- बैंक, ग्राहक की उधार चुकाने की क्षमता के आधार पर ही क्रेडिट कार्ड issue करती है
नोट : क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिए आवश्यक योग्यता अलग – अलग संस्थानों, विभिन्न प्रकार के क्रेडिट कार्ड, व्यक्ति की पेशा के आधार पर अलग – अलग हो सकती है.
क्रेडिट कार्ड के फायदे और विशेषताएं
यदि आप क्रेडिट कार्ड धारक हैं तो –
- आपके पास कैश हो या न हो आप खरीदारी कर सकते हैं
- कार्ड धारक के पास इसकी बील का भुगतान बाद में करने की सुविधा होती है
- जब कोई क्रेडिट कार्ड से भुगतान करता है धोखाधड़ी होने की कम संभावना होती है
- किसी आपात स्तिथि में सहायक
- क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं
- EMI पर शॉपिंग करते हैं तो इसकी राशि आपके क्रेडिट कार्ड से अपने आप कटती जायेगी
- महीने के अंत में आप क्रेडिट कार्ड का स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं
- क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर आये बील को यदि सही समय पर चुकाया जाये तो क्रेडिट स्कोर में सुधार होता है
- यह ऐसा उधार खाता है जहाँ से ग्राहक pre – approved limit से पैसे उधार प्राप्त करने की सुविधा प्राप्त करता है, और क्रेडिट कार्ड बील का भुगतान बाद में करता है.
क्रेडिट कार्ड से नुकसान
- बील का लेट पेमेंट करते हैं तो आपको अलग से लेट फीस भरना होगा
- बील का भुगतान देर से करने पर सिबिल स्कोर खराब होने का खतरा
- कुछ ऑफर्स के लालच में आकर जरुरत के बिना भी खरीदारी करना
- अतिरिक्त खर्च में वृद्धि हो सकती है क्योंकि जेब में पैसे भले न हो किन्तु क्रेडिट कार्ड तो है न!
- कुछ ऐसे अतिरिक्त charges जोड़ दिए जाते हैं जिसके बारे में आपको कुछ पता ही नहीं होता है
यदि आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो ध्यान रखने योग्य बातें?
यदि आप क्रेडिट कार्ड धारक हैं तो निम्न बातों का ध्यान आवश्यक रूप से रखें नहीं तो उठाना पड़ सकता है नुकसान –
- क्रेडिट कार्ड से उधार ली गयी राशि का भुगतान तय समय सीमा के अंदर ही करें ताकि late fees के रूप में अतिरिक्त राशि न देना पड़े.
- ध्यान रखें, आप क्रेडिट कार्ड से खरीदारी कर रहे हैं और यदि आपको कुछ points मिले हैं तो उस point को ऐसे ही पड़े नहीं रहने दें बल्कि उस प्राप्त points को रीडीम करके कैशबैक का लाभ उठायें. जानकारी के आभाव में बहुत से क्रेडिट कार्डधारक को इसका नुकसान उठाना पड़ता है.
- क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते समय उसके लिमिट पर भी ध्यान रखें और अनावश्यक रूप से खरीदारी करने से बचे ताकि आपका बजट न बिगड़े.
अंतिम बात
आपने क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित बहुत सी बातें समझ लिया है अब अंत में ये भी समझ लीजिये कि market में अनेक विषेशताओं के साथ कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड उपलब्ध हैं जैसे शॉपिंग क्रेडिट कार्ड, ट्रेवल क्रेडिट कार्ड, सेक्योर्ड क्रेडिट कार्ड, रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड आदि अलग – अलग प्रकार के क्रेडिट कार्ड्स का उपयोग करके अपनी विभिन्न जरूरतों की पूर्ति की जा सकती है.
सम्बंधित विषय पर यदि आपको कुछ कहना हो या पूछना हो तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं और यदि आपको यह लेख पसंद आयी हो तो कृपया इस पोस्ट को शेयर जरूर करें ताकि अन्य लोगों को भी इस लेख का लाभ प्राप्त हो सके.
1 thought on “Credit Card क्या है? क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान”