Debit Card क्या है? डेबिट, एटीएम और क्रेडिट कार्ड में क्या अंतर है?

Debit Card क्या है? डेबिट, एटीएम और क्रेडिट कार्ड में क्या अंतर है? : आजकल की जिंदगी में अक्सर हमें Debit Card का नाम सुनने को मिलता रहता है. बहुत से लोग आज भी डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड को लेकर अक्सर असमंजस में रहते हैं. इनके बीच का अंतर नहीं समझ पाते हैं. क्या आप भी डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड को लेकर दुविधा में रहते हैं, यदि रहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.

Debit card क्या है? इसका क्या काम होता है? यह क्रेडिट कार्ड से कैसे भिन्न होता है? इसके फायदे क्या हैं? डेबिट कार्ड, एटीएम कार्ड और क्रेडिट कार्ड के बीच क्या अंतर है? आइये इन सभी सवालों को जवाब जानते हैं –

Debit Card क्या है?

डेबिट कार्ड और एटीएम कार्ड के बीच अंतर समझिये –

एटीएम कार्ड (ATM card) के बारे में तो आप जानते ही होंगे और आमतौर पर लोग एटीएम कार्ड को ही डेबिट कार्ड के नाम से जानते हैं. ज्ञात हो कि एटीएम कार्ड और डेबिट कार्ड दो अलग – अलग कार्ड हैं किन्तु उपयोग के मामले में इन दोनों के बीच काफी समानता पायी जाती है इसलिए अक्सर लोग इन दोनों कार्डों को एक ही समझ लेते हैं.

ऐसा इसलिए भी होता है क्योंकि आजकल अधिकांश बैंक अपने ग्राहकों को एटीएम सह डेबिट कार्ड (ATM cum Debit Card) जारी करते हैं जिसमें इन दोनों की विशेषता पायी जाती है.

एटीएम कार्ड (ATM card) की मदद से हम एटीएम मशीन से कैश निकाल सकते हैं एटीएम कार्ड से पैसे निकालने के लिए हमें 4-अंकों का पिन का उपयोग करना पड़ता है और यह हमारे बैंक खाते से जुड़ा होता है.

यहाँ पर समझनेवाली बात यह है कि इसका एकमात्र कार्य एटीएम से नकदी निकालना ही होता है. इसका उपयोग आप केवल एटीएम मशीन में ही कर सकते हैं और जहाँ एटीएम मशीन नहीं है आप वहां इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.

आइये अब डेबिट कार्ड के बारे में समझते हैं.

जैसा कि मैं आपको बता चूका हूँ कि उपयोग के मामले में इन दोनों के बीच काफी समानता पायी जाती है. एक ओर जहाँ एटीएम कार्ड का इस्तेमाल केवल एटीएम मशीन में ही किया जा सकता है जिसका एकमात्र कार्य एटीएम से नकदी निकालना ही होता है.

वहीँ दूसरी ओर डेबिट कार्ड को आप एक बहु-कार्यात्मक कार्ड के रूप में समझ सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इसका इस्तेमाल करके आप एटीमए मशीन से पैसा निकाल तो सकते ही हैं इसके अलावा आप इसका इस्तेमाल कई जगहों पर ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए कर सकते हैं जहाँ पर डेबिट कार्ड स्वीकार किया जाता है.

डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के बीच क्या अंतर है?

डेबिट कार्ड आपके बैंक खाते से जुड़ा होता है जिसका उपयोग आप नकद निकालने, सामान या सेवाओं को डिजिटल रूप से खरीदने के लिए करते हैं. यह आपको अपने साथ नकदी ले जाने की समस्या से छुटकारा दिलाता है. आप डेबिट कार्ड के बारे में समझ चुके हैं और आप कभी डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड को लेकर दुविधा में न रहें इसीलिए आइये समझते हैं कि डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के बीच क्या अंतर है?

डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के बीच मुख्य अंतर यह है कि जहां आप डेबिट कार्ड के माध्यम से अपने बैंक खाते में पहले से जमा धन का उपयोग करते हैं जबकि क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप कार्ड जारी करने वाली संस्था से एक निश्चित सीमा तक पैसे उधार लेकर इसका उपयोग करते हैं.

डेबिट कार्ड के विपरीत, क्रेडिट कार्ड आमतौर पर सभी ग्राहकों के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं. यह केवल कुछ योग्य लोगों को ही दिया जाता है. क्रेडिट कार्ड लेने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर आपके खाते में पैसा नहीं है तो भी आप ऑनलाइन भुगतान, खरीदारी आदि कर सकते हैं. बाद में आपको क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ब्याज के साथ ऋण के रूप में खर्च किए गए धन को चुकाना होगा.

क्रेडिट कार्ड आपके बैंक खाते से लिंक नहीं होता है, इसलिए इसके माध्यम से आप एटीएम मशीन से पैसे नहीं निकाल सकते हैं. जहां पर यह कार्ड स्वीकार किया जाता है, वहां इसका उपयोग ऑनलाइन भुगतान करने के लिए किया जा सकता है.

Lal Anant Nath Shahdeo

मैं इस हिंदी ब्लॉग का संस्थापक हूँ जहाँ मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी जानकारी प्रस्तुत करता हूँ. मैं अपनी शिक्षा की बात करूँ तो मैंने Accounts Hons. (B.Com) किया हुआ है और मैं पेशे से एक Accountant भी रहा हूँ.

Spread your love:

Leave a Comment