जीवन में यदि आर्थिक रूप से सशक्त होना चाहते हैं तो निवेश कीजिये किन्तु कहाँ और कैसे? यह एक अहम् सवाल है जो आम लोगों के मन में उठता रहता है. आपको बता दें कि आज निवेशकों के पास बाजार में निवेश करने के कई तरीके हैं मौजूद हैं जैसे Fixed Deposit, Recurring Deposit, Post Office Saving Schemes, Mutual fund, share Market आदि. आपको केवल सोंच समझकर इनमें से किसी एक का चुनाव करना है.
वैसे लोग जो share market के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं रखते हैं वे Mutual Fund स्कीम में निवेश कर सकते हैं किन्तु यहाँ पर एक महत्वपूर्ण सवाल ये भी है कि – क्या mutual fund में निवेश करना सुरक्षित है?
आपको बता दें कि बाजार में अनिश्चितता बनी रहती है और mutual fund इससे बाहर नहीं है, यह फण्ड भी बाजार से जुड़ा निवेश है हालाँकि स्टॉक या बॉन्ड के मुकाबले इसमें कम जोखिम होते हैं. जब भी आप mutual fund में निवेश करते हैं तो यहाँ निवेश किये गए फण्ड को पेशेवर फण्ड मैनेजर द्वारा मैनेज किया जाता है.
निवेशकों से जुटाये गए पैसों को mutual fund कम्पनियाँ शेयरों में निवेश करती है और जैसा कि मैंने आपको बताया कि यहाँ निवेश किये गए फण्ड को पेशेवर फण्ड मैनेजर द्वारा मैनेज किया जाता है और उनका अनुभव अधिकतम रिटर्न सुनिश्चित करता है. म्यूचुअल फंड की लोकप्रियता का एक महत्वपूर्ण कारण यह भी है कि आप छोटी रकम से भी निवेश कर सकते हैं.
वैसे तो निवेशकों के लिए बाजार में कई प्रकार के mutual fund उपलब्ध हैं किन्तु आज के इस लेख में हम Debt Mutual Fund की बात करेंगे. चलिए जानते हैं कि – Debt Mutual Fund kya hai? यह कितने प्रकार के होते हैं? Debt Mutual Fund क्यों है ख़ास? Debt Mutual Fund कितने प्रकार के होते हैं?
Table of Contents
Debt Mutual Fund kya hai?
ज्ञात हो कि Debt Mutual Fund म्यूचुअल फंड का ही एक प्रकार है. निवेशकों के लिए बाजार में कई प्रकार के म्यूचुअल फंड उपलब्ध हैं जहाँ वे risk category के अनुसार निवेश करके return प्राप्त कर सकते हैं. Debt fund में निवेश करना अपेक्षाकृत कम जोखिम वाला निवेश है और यदि आप एक निवेशक हैं तो आपको एक महत्वपूर्ण बात हमेशा याद रखनी चाहिए कि यदि आप ज्यादा return की उम्मीद रखते हैं तो आपको निवेश में जोखिम लेने की क्षमता भी ज्यादा होनी चाहिए.
जैसा कि मैंने आपको बताया Debt fund में निवेश करना अपेक्षाकृत कम जोखिम वाला निवेश है तो निवेश के नियमानुसार इसमें return भी थोड़ा कम है हालाँकि बैंक में किये गए fixed deposit के मुकाबले यहाँ ज्यादा रिटर्न मिलने की संभावना रहती है.
अब आप सोंच रहे होंगे कि Debt Mutual Fund में बाजार के जोखिम कम क्यों हैं तो आपको बता दें कि इस स्कीम के तहत निम्न उपकरणों में निवेश किया जाता है –
- Corporate Bonds
- Money market instruments
- Treasury bills
- Government Securities
- Other types of debt securities
Debt Mutual Fund क्यों है ख़ास
Debt Mutual Fund का पैसा fixed income securities में निवेश होता है. जब कोई निवेशक इस फण्ड को खरीदता है तो वास्तव में वह इसे जारी करनेवाली संस्था को एकप्रकार से लोन देता है.
इसे फण्ड को fixed income securities भी कहा जाता है क्योंकि इसमें पूर्व से ही maturity period और प्राप्त होनेवाली interest निर्धारित होती है फिर भी इसमें return की गारंटी नहीं दी जा सकती.
Debt Mutual Fund कितने प्रकार के होते हैं?
निम्नलिखित विभिन्न प्रकार के डेब्ट फंड हैं जैसे –
Dynamic Bond Funds (पोर्टफोलियो कंपोजिशन बदलती ब्याज दर के अनुसार बदलता रहता है और इसमें अलग-अलग परिपक्वता अवधि होती है)
Income Funds (इसकी औसत परिपक्वता अवधि लगभग पाँच से छह वर्ष का हो सकती है)
Short-Term and Ultra Short-Term (एक वर्ष से तीन वर्ष तक की छोटी परिपक्वता अवधि वाली debt funds होते हैं)
Liquid Funds (यह कम समय में अच्छा return पाने के लिए बेहतर है और इसके नाम के ही अनुरूप इसमें ज्यादा liquidity मिलती है)
Gilt Funds (यह फंड सरकारी प्रतिभूतियों में निवेश करते हैं इसीलिए इसमें जोखिम भी कम है)
Fixed Maturity Plan (ये फंड कॉर्पोरेट बॉन्ड और सरकारी प्रतिभूतियों में भी निवेश करते हैं. इस फण्ड में फिक्स समय के साथ पूँजी लॉक रहती है.
अंतिम बात : निष्कर्ष
Debt Mutual Fund वैसे तो fixed income fund है किन्तु इसमें return की कोई गारंटी नहीं होती है. इस fund की खासियत यह है कि जरुरत पड़ने पर निवेश की पूँजी को निकाला भी जा सकता है. हालाँकि कई experts का मानना है की इस निवेश में fixed deposits के मुकाबले ज्यादा return मिलने की संभावना हो सकती है किन्तु यह बाजार के जोखिमों के आधीन है.
Disclaimer : हमारी वेबसाइट www.aryavartatalk.com का प्रमुख उद्देश्य आप तक केवल जरुरी जानकारी पहुँचाना है. हम किसी को किसी भी प्रकार का निवेश की सलाह नहीं देते. निवेश करने से पहले निवेशक किसी वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर ले लें और अपनी ओर से पूरी संतुष्टि के पश्चात ही निवेश करें. निवेश में यदि आपको किसी भी प्रकार की हानि होती है तो उसकी हमारी कोई जवाबदेही नहीं होगी.