DSP Full Form In Hindi-डीएसपी कैसे बने?-शैक्षिक योग्यता-चयन प्रक्रिया

DSP Full Form In Hindi-पुलिस विभाग में कई ऐसे पद होते हैं, जिनके बारे में बहुत से लोगों को अच्छी तरह जानकारी नहीं होती है. आज के आर्टिकल में हम पुलिस डिपार्टमेंट के एक बहुत बड़े अधिकारी डीएसपी (DSP) के बारे में जानेंगे. अगर आप भी डीएसपी के बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो स्क्रीन को नीचे स्क्रॉल करें.

देश के अधिकतर छात्र सरकारी नौकरी को ही पहली प्राथमिकता देते हैं और उसे पाने के लिए जी तोड़ मेहनत भी करते हैं. हर छात्र के अपने सपने होते हैं. कोई सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहता है, कोई बैंक में काम करना चाहता है, कोई आईएएस बनना चाहता है, तो कोई पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के रूप में डीएसपी, एसएसपी का सम्मानजनक पद पाने की कोशिश करता है.

डीएसपी का पद पाने वाले उम्मीदवार को अच्छे वेतन के साथ-साथ समाज में काफी सम्मान भी मिलता है. उनका काम भी काफी जिम्मेदारी वाला और चुनौतीपूर्ण होता है.

डीएसपी एक राज्य स्तरीय अधिकारी होता है. उन्हें कई अधिकार और जिम्मेदारियां मिलती हैं. पुलिस विभाग में उच्च पद पर पहुंचने के लिए लोगों को कई पदों से होकर गुजरना पड़ता है या कई परीक्षाओं को पास करना पड़ता है. लोग प्रमोशन पाकर या परीक्षा पास करके डीएसपी का पद पाते हैं.

DSP Full Form In Hindi (डीएसपी का फुल फॉर्म)

DSP Full Form In Hindi – डीएसपी का फुल फॉर्म Deputy Superintendent of Police होता है.

  • D- Deputy
  • S- Superintendent of
  • P- Police

DSP को हिंदी में क्या कहते है?

DSP (Deputy Superintendent of Police) को हिंदी में उप पुलिस अधीक्षक कहा जाता है. वह पुलिस विभाग में सर्वोच्च पद का अधिकारी होता है जो जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिम्मेदार होता है. वह एसपी द्वारा दिए गए आदेशों के अनुसार काम करता है और एसपी की गैरमौजूदगी में उसे उसकी पूरी जिम्मेदारी निभानी होती है.

DSP के कंधे पर 3 स्टार्स होते हैं. गौर कीजिए, पुलिस इंस्पेक्टर के कंधे पर भी तीन स्टार्स होते हैं लेकिन इंस्पेक्टर के कंधे पर तीन स्टार के नीचे लाल काली पट्टियां भी होती है, जबकि डीएसपी के कंधे पर सिर्फ 3 स्टार होते हैं.

डीएसपी को कई अधिकार प्राप्त होते हैं और वह अपने प्राप्त अधिकारों का उपयोग जिले में शांति और सुरक्षा बनाये रखने के लिए करता है. उसके अंतर्गत कई थाने आते हैं.

डीएसपी कैसे बने?

जैसा कि आप समझ चुके हैं कि डीएसपी राज्य सरकार द्वारा नियंत्रित पुलिस विभाग में सर्वोच्च रैंक का अधिकारी होता है जो एसपी या पुलिस अधीक्षक के अधीन काम करता है. भारत में एक डीएसपी बनने के लिए, आपको इसकी आवश्यक पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा और इसकी चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा.

डीएसपी दो तरह से बनते हैं, पहला डायरेक्ट एग्जाम देकर और दूसरा प्रमोशन पाकर. यहाँ पर मैं आपको पहले ऑप्शन के बारे में बता रहा हूं. यदि आप भारत में डीएसपी बनना चाहते हैं, तो आपको या तो यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) परीक्षा या राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी.

डीएसपी बनने के लिए शैक्षिक योग्यता क्या है?

डीएसपी बनने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूजीसी विश्वविद्यालय या यूजीसी द्वारा अनुमोदित कॉलेज से किसी भी स्ट्रीम के साथ स्नातक होना चाहिए. इसके लिए उम्मीदवार का कम से कम ग्रेजुएशन होना जरूरी है. अगर आप स्नातक नहीं हैं तो आप इसके परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे.

डीएसपी बनने के लिए पात्रता मानदंड

डीएसपी बनने के लिए आपके पास कुछ निम्नलिखित आवश्यकताएं होनी चाहिए-

  • डीएसपी बनने के लिए उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए.
  • उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान या बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक होना चाहिए.
  • उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. (OBC/अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के लिए आयु सीमा में पांच वर्षों की छूट मिलती है)

डीएसपी बनने के लिए शारीरिक आवश्यकताएं

डीएसपी बनने के लिए शारीरिक आवश्यकताएं निम्नलिखित हैं-

  • पुरुषों के लिए हाइट 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए.
  • महिलाओं के लिए हाइट 155 सेंटीमीटर होनी चाहिए.
  • पुरुषों की न्यूनतम छाती 84 सेंटीमीटर होनी चाहिए.
  • शारीरिक दक्षता परीक्षण में दौड़, शॉट पुट लॉन्ग जम्प, हाई जम्प आदि शामिल होते हैं.

डीएसपी चयन प्रक्रिया

भारत में DSP बनने के लिए उम्मीदवार को निम्न तीन चरणों को पूरा करना होगा-

  • प्रारंभिक या मुख्य परीक्षा पास करें.
  • शारीरिक दक्षता परीक्षण को सफलतापूर्वक पूरा करें.
  • मेडिकल टेस्ट और इंटरव्यू क्लियर करें.
Lal Anant Nath Shahdeo

मैं इस हिंदी ब्लॉग का संस्थापक हूँ जहाँ मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी जानकारी प्रस्तुत करता हूँ. मैं अपनी शिक्षा की बात करूँ तो मैंने Accounts Hons. (B.Com) किया हुआ है और मैं पेशे से एक Accountant भी रहा हूँ.

Spread your love:

Leave a Comment