EFT kya hai? जानिये इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर के प्रकार

EFT kya hai : आज के दौर में लोगों के बीच इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर का चलन बढ़ता जा रहा है और इसके कई कारण हैं. इस भागदौड़ भरी जिंदगी में इलेक्ट्रॉनिक भुगतान विकल्प का चुनाव करके लोग कहीं से भी बड़े आराम से अपने मोबाइल या कंप्यूटर का उपयोग करके ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.

इलेक्ट्रॉनिक भुगतान विकल्प की लोकप्रियता इसलिए भी बढ़ती जा रही है क्योंकि इसके जरिये न केवल कहीं से भी बड़े आराम से फण्ड ट्रांसफर ऑनलाइन किया जा सकता है इसके साथ – साथ जब कोई इलेक्ट्रॉनिक भुगतान विकल्प का चुनाव पैसे ट्रांसफर करने के लिए करता है तो उसकी भौगोलिक बाधाएं भी समाप्त हो जाती है.

इस प्रक्रिया में सरलता से किसी को पैसे उसके अकाउंट में सीधे सुरक्षित तरीके से भेजे जा सकते हैं. आज हमारे पास electronic fund transfer (EFT) करने के कई प्रकार मौजूद हैं. आज के इस लेख के जरिये हम “EFT” के बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे.

यदि आप यह सोंच रहे हैं कि “EFT” शब्द किसी विशिष्ट प्रकार भुगतान प्रणाली है तो ऐसा नहीं है. ज्ञात हो कि इसके अंतर्गत कई प्रकार के transactions आते हैं यह किसी विशिष्ट प्रकार के भुगतान को संदर्भित नहीं करता है.

EFT (electronic fund transfer) के अंतर्गत इलेक्ट्रॉनिक भुगतानों की लम्बी सूचि सम्मिलित है चाहे वह क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से किया गया भुगतान हो, wire transfer हो या Internet banking आदि हो.

आइये विस्तारपूर्वक समझने का प्रयास करते हैं कि – “EFT (Electronic Fund Transfer)” वास्तव में क्या होता है.

EFT kya hai?

EFT अर्थात “electronic fund transfer” और जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है कि यह एक इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग प्रणाली है जिसमें एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में डिजिटल रूप से पैसे ट्रांसफर किये जा सकते हैं. कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल या लैपटॉप/कंप्यूटर का उपयोग करके ऑनलाइन फंड ट्रांसफर बड़े ही आसानी से कहीं से भी कर सकता है.

Electronic funds transfer प्रणाली में एक खाते से दूसरे खाते में धन का हस्तांतरण इलेक्ट्रॉनिक रूप से होता है जो बिना किसी कर्मचारी के सीधे हस्तक्षेप के होता है. वास्तव में इलेक्ट्रॉनिक रूप से जो भुगतान होता है वह कंप्यूटर-आधारित प्रणाली के माध्यम से होता है.

डिजिटल लेनदेन करने के लिए कागजों के इस्तेमाल की आवश्यकता नहीं होती है और बिना किसी भगौलिक बाधाओं के बड़े ही आसानी से इसके जरिये transactions किये जा सकते हैं. इसके जरिये भुगतान सरलता से तो होती ही है साथ ही यह सुरक्षित भी है. यह प्रक्रिया काफी तेज है बिल्कुल real time में electronic fund transfer के जरिये लेनदेन हो जाते हैं.

हमारे देश में electronic fund transfer कई प्रकार से किये जाते हैं जिसके बारे में हम आगे जानेंगे. आइये पहले समझते हैं कि EFT की प्रमुख विशेषताएं क्या – क्या हैं –

इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर की विशेषताएं

EFT अर्थात “electronic fund transfer” और इसकी विशेषताएं निम्न हैं –

  • इसके जरिये एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में डिजिटल रूप से फंड ट्रांसफर किये जाते हैं.
  • भुगतान इलेक्ट्रॉनिक रूप से सुरक्षित मोड में कर सकते हैं.
  • यह तरीका पूरी तरह से पेपरलेस है.
  • कोई भी व्यक्ति बिना किसी बैंक कर्मचारी की भागीदारी के स्वतंत्र रूप से फंड ट्रांसफर कर सकने में है.
  • ईएफ़टी हस्तांतरण प्रक्रिया में आमतौर पर दो पक्ष sender और receiver शामिल होते हैं.
  • देश भर में चाहे आपका किसी भी बैंक में खाता हो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • आप एक ही बैंक के विभिन्न खातों के बीच लेनदेन या किसी अन्य बैंक खाते में पैसे भेजने के लिए EFT का उपयोग कर सकते हैं.
  • आमतौर पर EFT के जरिये किसी अन्य बैंक खाते में पैसे भेजने के लिए प्राप्तकर्ता का नाम, बैंक का नाम, खाता संख्या, IFSC कोड उपयोग में लाये जाते हैं जैसे RTGS/NEFT method से भुगतान करने के लिए.
  • विदेशों से पैसे मंगाने या भेजने के लिए वायर ट्रांसफर का उपयोग किया जाता है.

EFT का फुल फॉर्म क्या है?

EFT का फुल फॉर्म electronic fund transfer ( इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर) होता है.

इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (EFT) के प्रकार

दोस्तों, जैसा की आप समझ चुके हैं कि EFT अंतर्गत कई प्रकार के transactions आते हैं. आईये देखते हैं कि इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर के कुछ लोकप्रिय प्रकार कौन – कौन हैं –

  • RTGS : RTGS अर्थात Real Time Gross Settlement. इस पद्धति का उपयोग करके एक बैंक से दुसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर बिल्कुल रियल टाइम में कर सकते हैं.
  • NEFT : NEFTअर्थात National Electronic Fund Transfer. इस ऑनलाइन भुगतान विकल्प का भी इस्तेमाल करके एक बैंक से दुसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर किये जाते हैं.
  • IMPS : IMPS अर्थात Immediate Payment Service. यह इंटरबैंक इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर सेवा है. इसके इस्तेमाल से आप अपने मोबाइल फ़ोन, एटीएम, इंटरनेट बैंकिंग के जरिये पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.
  • क्रेडिट/डेबिट कार्ड: इसका इस्तेमाल भी भुगतान करने के लिए किया जाता है.
  • Mobile Wallet : आजकल फ़ोन से भुगतान करना काफी लोकप्रिय हो गया है. UPI सक्षम ऐप्स के जरिये आप वर्चुअल पेमेंट एड्रेस के इस्तेमाल से अपने फ़ोन के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं. इससे भुगतान करना काफी सरल होता है क्योंकि इसमें बैंक खाते आदि विवरण भरने की आवश्यकता नहीं होती है.

अंतिम बात : निष्कर्ष

दोस्तों, उम्मीद करता हूँ कि आपको अब तक EFT यानि electronic fund transfer के बारे में बहुत कुछ समझ आ गया होगा। आज हमारे पास कई प्रकार के Money Transfer Options मौजूद हैं जिसकी मदद से हम अपनी सुविधानुसार ऑनलाइन भुगतान करने में सक्षम होते हैं. डिजिटल रूप से किये गए transactions की सबसे ख़ास बात यह होती है कि पैसों का स्थानांतरण बिना किसी बैंक कर्मचारी के भागीदारी से होता है अर्थात आप स्वतंत्र रूप से लेनदेन प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हैं.

खैर जो भी हो किन्तु यह सत्य है कि वर्तमान परिवेश में electronic fund transfer हमारे जीवन का अहम् हिस्सा बनता जा रहा है. आज लोग अपनी छोटी – छोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए भी मोबाइल वॉलेट का उपयोग करना पसंद करते हैं. अर्थात आप कह सकते हैं कि बदलते समय के साथ – साथ डिजिटल लेनदेन का चलन बढ़ता जा रहा है.

Lal Anant Nath Shahdeo

मैं इस हिंदी ब्लॉग का संस्थापक हूँ जहाँ मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी जानकारी प्रस्तुत करता हूँ. मैं अपनी शिक्षा की बात करूँ तो मैंने Accounts Hons. (B.Com) किया हुआ है और मैं पेशे से एक Accountant भी रहा हूँ.

Spread your love:

Leave a Comment