List of English words with Hindi meaning : दोस्तों, मैंने आपके लिए कुछ शोध करके अंग्रेजी के कुछ महत्वपूर्ण शब्द उसके हिंदी अर्थ के साथ प्रस्तुत कर रहा हूँ. अधिकांश शब्द वैसे हैं जिन्हे हम अपने बोलचाल के भाषा में वैसे ही प्रयुक्त करते है.
चलिए, जानते हैं अंग्रेजी के कुछ महत्वपूर्ण शब्दों के बारे में जिसे जानना हमारे लिए उपयोगी हो सकता है – List of English words with Hindi meaning.
Table of Contents
List of English words with Hindi meaning :
Accountant का क्या अर्थ है?
Accountant : वह जो व्यवसाय के लिए हिसाब रखता है. एकाउंट्स एवं फाइनेंस सम्बंधित कार्यों को करने में इनका अहम् योगदान होता है.
Architect का क्या अर्थ है?
Architect : जो ईमारत के लिए डिज़ाइन तैयार करता है, प्लान करता है. हिंदी भाषा में इसे वास्तुकार कहते हैं.
Carpenter का क्या अर्थ है?
Carpenter : वह जो फर्नीचर बनाता है. इन्हे बढ़ई कहा जाता है और ये लकड़ी का काम करते हैं.
Archaeologist का क्या अर्थ है?
Archaeologist : प्राचीन इमारतों और अवशेषों में रुचि रखने वाले ये लोग वैज्ञानिक दृष्टिकोण से जाँच और परख करते हैं. पुरानी सभ्यता और संस्कृति को जानने समझने में इनकी रूचि होती है.
Dentist का क्या अर्थ है?
Dentist : वह जो दांतों का इलाज करता है. हिंदी में इसे दंत चिकित्सक कहते हैं.
Grocer का क्या अर्थ है?
Grocer : वह जो किराने का सामान जैसे चावल दाल आदि बेचता है.
Stenographer का क्या अर्थ है?
Stenographer : वह जो शॉर्टहैंड में लिखता है. हिंदी में shorthand को आशुलिपि कहते हैं जो बहुत तेजी से लिखे जानेवाली विधि है. जैसे किसी स्पीच को तीव्र गति से लिखना हो तो एक स्टेनोग्राफर शार्ट हैंड की सहायता से कर सकता है.
Hawker का क्या अर्थ है?
Hawker : जो सामानों को बेचने के लिए यात्रा करता है या घूम घूम के बेचता है. हिंदी में इसे फेरीवाला कहते हैं.
Cannibal का क्या अर्थ है?
Cannibal : वह जो मानव मांस खाता है जिसे हिंदी में आप नरभक्षी कह सकते हैं. इससे सम्बंधित कई किस्से कहानियां हमें सुनने को मिलती है.
Diplomat का क्या अर्थ है?
Diplomat : वह जो व्यवसाय या राजनीति में लोगों से निपटने में कुशल हो. हिंदी में इसके कई अर्थ हो सकते हैं जैसे कूटनीतिज्ञ, राजनयिक आदि.
Epidemic का क्या अर्थ है?
Epidemic : हिंदी में इसे महामारी कहते हैं अर्थात एक ऐसी बीमारी जो एक ही समय में कई लोगों को प्रभावित करने की क्षमता रखती है. जब भी कभी कोई महामारी आती है वह एक बहुत बड़ी संख्या में लोगों को प्रभावित करती है और बहुत तेजी से फैलती है. आप कोरोना महामारी से तो परिचित होंगे ही जो कितनी जल्दी सर्वव्यापी महामारी के रूप में परिवर्तित हो गयी.
Anthropology का क्या अर्थ है?
Anthropology : इसे हिंदी में मानवशास्त्र या नृविज्ञान कहा जाता है. इस विषय के अंतर्गत मानव विकास के वर्तमान और अतीत का अध्ययन करना शामिल है. वास्तव में यह मानव जाति का वैज्ञानिक अध्ययन है.
Nap का क्या अर्थ है?
Nap : नैप का अर्थ होता है झपकी लेना (अल्पनिद्रा) या थोड़ी देर के लिए सो लेना.
Nepotism का क्या अर्थ है?
Nepotism : हिंदी में इसका अर्थ देखें तो इसका मतलब होता है भाई-भतीजावाद और यह क्या होता है आप भी अच्छी तरह से समझते होंगे. वर्षों से यह हर क्षेत्र में प्रचलित है कि कैसे लोग अपने रिश्तेदारों को आकर्षक पदों पर रखने के लिए अनुचित प्रभाव का उपयोग करते हैं. भाई-भतीजावाद के कारण न जाने कितने योग्यताओं को नजर अंदाज कर दिया जाता है अपने रिश्तेदारों को चाहे वह अयोग्य हो ऊँचे पदों पर बैठा दिया जाता है.
Aquatic का क्या अर्थ है?
Aquatic : वैसे जानवर या पौधे जो पानी में या उसके आसपास रहते हैं.
Mammal का क्या अर्थ है?
Mammal : ये स्तनधारी जीव होते हैं जो अपने बच्चों को दूध पिलाते हैं.
Supernatural का क्या अर्थ है?
Supernatural : इसका अर्थ होता है प्रकृति की शक्ति से परे अर्थात अलौकिक शक्ति. बहुत से लोग ऐसी किसी शक्ति पर विश्वास नहीं करते हैं.
Decade का क्या अर्थ है?
Decade : दस वर्षों की अवधि को decade कहते हैं. हिंदी में इसे दशक कहते हैं.
Geologist का क्या अर्थ है?
Geologist : वह जो चट्टानों और मिट्टी का अध्ययन करता है अर्थात भूविज्ञानी. पृथ्वी के अध्ययन को “Geology” कहते हैं जहाँ Geo का मतलब पृथ्वी होता है और Ology का मतलब अध्ययन होता है.
Surgeon का क्या अर्थ है?
Surgeon : वह जो ऑपरेशन द्वारा रोगों का इलाज करता है. इसे हिंदी में शल्य चिकित्सक कहते हैं और ज्ञात हो कि चिकित्षा का यह विभाग प्राचीन काल से ही चले आ रहे हैं. सुश्रुत, नाम जरूर सुना होगा आपने जो प्राचीन भारत के एक महान चिकित्षाशास्त्री एवं शल्यचिकित्सक के रूप में प्रसिद्द थे.
Astronaut का क्या अर्थ है?
Astronaut : वह जो जो अंतरिक्ष में यात्रा करते हैं. इन्हे अंतरिक्ष यात्री कहते हैं. सोवियत रूस के यूरी गागरिन विश्व का पहला मानव अंतरिक्ष यात्री के रूप में जाने जाते हैं.
Optician का क्या अर्थ है?
Optician : वह जो आंखों की जांच करता है और चश्मा बेचता है ऑप्टिशियन कहलाता है.
Martyr का क्या अर्थ है?
Martyr : वह जो नेक काम के लिए मरता है. Martyr अर्थात शहीद.
अंतिम बात
उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपके लिए यह लेख “List of English words with Hindi meaning” उपयोगी सिद्ध होगी और आपको पसंद भी आयी होगी. यदि सम्बंधित लेख के ऊपर कोई टिप्पणी करना हो तो आप हमारे comment बॉक्स का उपयोग कर सकते हैं. यदि आपको लेख पसंद आयी हो तो like और share करना ना भूलें.