EPFO e-nomination process in Hindi : जानिये यह क्यों जरुरी होता है

EPFO e-nomination process in Hindi : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) अपने ग्राहकों को e-nomination के लिए व्यापक स्तर पर अभियान शुरू कर इस प्रक्रिया को पूरी करने की सलाह दी है. यदि आप भी PF खाताधारक हैं तो आपको भी EPFO e-nomination प्रक्रिया पूरी कर लेनी चाहिए क्योंकि इसके बिना ईपीएफओ सदस्यों के आकस्मिक निधन के पश्चात उनके परिवार के सदस्यों को दावा निपटान प्रक्रिया के लिए काफी भाग – दौड़ करने पर मजबूर होना पड़ता है.

ज्ञात हो कि बिना e-nomination के मृत्यु प्रकरणों के निपटान में परेशानी आती है और ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि कर्मचारी की अनुपस्थिति में उसके आश्रितों को पीएफ पेंशन देय राशि के भुगतान के लिए परेशान न होना पड़े. वैसे कर्मचारी जो सेवानिवृत हो जाते हैं उनके लिए भी e-nomination प्रक्रिया पूरा होना जरुरी है क्योंकि इसके बिना सम्बंधित मामलों का निपटारा नहीं हो सकता है.

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा प्रदान की जा रही ई – नॉमिनेशन सुविधा वास्तव में PF खाताधारक के परिवार के सदस्यों का नाम जोड़ने की एक अहम् और अनिवार्य प्रक्रिया है. यह प्रक्रिया काफी सरल है जिसे आप ऑनलाइन घर बैठे कर सकते हैं और ई-नॉमिनेशन में सदस्य को कोई दस्तावेज PF कार्यालय में भेजने की जरुरत भी नहीं होती है.

यदि आप भी e-nomination प्रक्रिया का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपका आधार नंबर आपके ईपीएफ खाते से जुड़ा हुआ होना चाहिए साथ ही आपका मोबाइल नंबर आपके आधार से जुड़ा हुआ होना चाहिए. ई-नॉमिनेशन प्रक्रिया को पूरा करने में ईपीएफओ सदस्यों को परेशानी न हो इसके लिए प्रक्रियाओं को काफी सरल और पारदर्शी बनाया गया है. इस सुविधा को प्राप्त करने के लिए आपको EPFO members portal में जाना होगा.

EPFO e-nomination क्यों जरुरी होता है?

E-nomination दाखिल करने के निम्न लाभ हो सकते हैं जैसे –

  • कर्मचारी के न रहने पर उनके आश्रितों को पीएफ पेंशन देय राशि के भुगतान प्राप्त करने में आसानी होती है.
  • PF खाताधारक के मृत्यु की दुर्भाग्यपूर्ण स्तिथि में Provident Fund (PF), Pension (EPS) और बीमा (EDLI) से सम्बंधित पैसों को आसानी से निकाल सकते हैं.
  • नामांकित व्यक्ति ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से दावा कर सकता हैं.
  • सेवानिवृत हो चुके कर्मचारियों के लिए भी E-nomination दाखिल करना जरुरी होता है.

E-nomination कैसे करें?

ई-नॉमिनेशन के लिए नॉमिनी सम्बन्धी डिटेल्स अपडेट कर्मचारी स्वयं कर सकते हैं. इसका फायदा उठाने के लिए कर्मचारी के पास एक्टिव UAN, उनका मोबाइल नंबर उनके आधार से जुड़ा हुआ होना चाहिए, उनका फोटो epf member portal पर उनके प्रोफाइल में अपडेट होना चाहिए. आइये देखते हैं ई-नॉमिनेशन की पूरी प्रक्रिया क्या है –

  • सबसे पहले EPFO के आधिकारिक वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in/ पर विजिट करें.
  • इसके बाद services सेक्शन में जाकर for employees पर क्लिक करें.
  • इसके बाद मेंबर पोर्टल में जाने के लिए Member UAN/Online Service (OCS/OTCP) पर क्लिक करें.
  • मेंबर पोर्टल में जाने के बाद अपना UAN और पासवर्ड डालें उसके बाद captcha डालकर लॉगिन करें. (नोट – यदि आपका मेंबर पोर्टल जनरेट नहीं है तो पहले उसे जनरेट कर लें.)
  • यदि आपका प्रोफाइल फोटो अपलोड नहीं है तो उसे अपलोड करें और अन्य जानकारी भरें अन्यथा आगे नहीं बढ़ पायेंगे.
  • इसके बाद manage सेक्शन में जाकर E-nomination में क्लिक करें.
  • अब आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा जहां proceed करने के बाद Family Declaration के अंतर्गत पूछा जाएगा कि “Having Family? Yes/No” यदि आप ‘Yes’ विकल्प का चुनाव करते हैं तो आपको अपने नामांकित व्यक्ति के विवरण निर्दिष्ट करना होगा जैसे उनका आधार नंबर, नाम, डेट ऑफ़ बर्थ, सम्बन्ध, पता, बैंक खाता विवरण आदि और इसके साथ ही सम्बंधित व्यक्ति का फोटो भी अपलोड करना होगा.
  • यदि आपके परिवार में एक से अधिक सदस्य हैं और आप उन्हें भी जोड़ना चाहते हैं तो “Add Row” पर क्लिक करें और उपरोक्त प्रक्रिया को दोहरायें.
  • पुरे परिवार की डिटेल्स अपडेट करने के बाद “Save Family Details” पर क्लिक करके प्रक्रिया पूरी करें.
  • यदि आपके ईपीएफ खाते में एक से अधिक नॉमिनी हैं तो आप किस नॉमिनी को कितना प्रतिशत देना है उसे अपडेट करें. इसके बाद “Save EPF Nomination” पर क्लिक करें.
  • E – Nomination प्रक्रिया e-sign के जरिये पूरी की जा सकती है और इसके लिए आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर अपना आधार नंबर डालकर Virtual ID जनरेट करें (यह सदस्य का आधार में पंजीकृत मोबाइल पर sms के जरिये आयेगा). प्राप्त Virtual ID के जरिये e-sign प्रक्रिया पूरी की जा सकती है.
  • इसके लिए आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा जहां आपको अपने आधार की वर्चुअल आईडी दर्ज करके otp जनरेट पर क्लिक करना होगा इसके बाद आधार लिंक मोबाइल पर 6 अंकों की otp आयेगा, इसे सबमिट करना होगा.
  • सबमिशन सक्सेसफुल कर लेने के पश्चात E – Nomination प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगा जिसे आप pdf फाइल में डाउनलोड कर सकते हैं.

अन्य महत्वपूर्ण बात

E – Nomination सफलतापूर्वक हो जाने के पश्चात EPFO मेंबर्स के लगभग सभी विशेषाधिकार नॉमिनी जैसे पत्नी, बच्चे आदि पर लागू होंगे जिसमें Employees’ Pension Scheme (EPS) भी शामिल होगा. आप उपरोक्त स्टेप्स को फॉलो करके ई-नामांकन प्रक्रिया को आसानी से पूरी करके इसका लाभ उठा सकते हैं और ज्ञात हो कि इसके लिए कोई दस्तावेज नियोक्ता या pf office में भेजने की जरुरत नहीं होती है.

वास्तव में E – Nomination एक आवश्यक और अनिवार्य प्रक्रिया है जिसे आप घर बैठे आसानी से कर सकते हैं. किसी विपरीत स्तिथि में यह काफी सहायक होती है. यदि आपको इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल पूछना हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं.

Lal Anant Nath Shahdeo

मैं इस हिंदी ब्लॉग का संस्थापक हूँ जहाँ मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी जानकारी प्रस्तुत करता हूँ. मैं अपनी शिक्षा की बात करूँ तो मैंने Accounts Hons. (B.Com) किया हुआ है और मैं पेशे से एक Accountant भी रहा हूँ.

Spread your love:

1 thought on “EPFO e-nomination process in Hindi : जानिये यह क्यों जरुरी होता है”

Leave a Comment