Fashion designing course kya hai? Fashion designer kaise bane?

Fashion designing course kya hai? : Creative लोगों के लिए बेहतर होगा कि वे लोग ऐसी क्षेत्र में संभावना तलाशने का प्रयास करें जिन क्षेत्रों में creative लोगों की जरुरत होती है. कई सारे creative courses हैं लेकिन आज हम बात करेंगे Fashion designing की. Fashion designing का course creative होने के साथ – साथ एक glamorous व्यवसाय है.

एक बेहतर fashion designer बनने के लिए आपके अन्दर बहुत सारी skills का होना अनिवार्य है जिस बात की चर्चा हम आगे करेंगे. हमारे देश भारत में भी बहुत सारे प्रतिष्ठित लोगों का नाम इस क्षेत्र से जुड़ जाने के कारण फैशन डिजाइनिंग का कोर्स एक बेहतर carrier के रूप में उभर चूका है और रोजगार के क्षेत्र में एक नए आयाम को जोड़ा है.

आज के लेख के जरिये मैं अपने readers को इस बात से अवगत अवश्य करा देना चाहूँगा की मौजूदा समय में युवाओं के सामने सबसे बड़ी चुनौती है ‘बेरोजगारी’ की. अधिकतर लोग सिर्फ डिग्री प्राप्त करने की होड़ में ही लगे रहते हैं और अपनी व्यक्तिगत skills की ओर ध्यान ही नहीं दे पाते हैं. अक्सर लोग बेरोजगारी को लेकर के सरकार को, सिस्टम को, शिक्षा तंत्र को या समाज को दोषी ठहराते हैं.

दोस्तों, मैं आपसे बस इतना ही कहना चाहता हूँ कि डिग्रियां जरुरी है आगे बढ़ने के लिए किन्तु इसके साथ – साथ skill development भी उतना ही आवश्यक है. हर किसी की skills भिन्न होती है बस जरुरी है अपनी skills को पहचान कर उसे मूर्त रूप देने की. दौर बदल चूका है और आज के competition युग में आपकी ख़ास skills ही आपको अपने पैरों पर खड़े होने में सहायता कर सकती है.

Fashion designing course kya hai? फैशन डिजाइनिंग क्या है?

फैशन डिज़ाइन – कपड़े, जूते, गहने या इस तरह के सामान आदि जैसी चीजों में मूल डिजाइन का निर्माण करना है. कलात्मक प्रतिभा और रचनात्मकता के माध्यम से मूल डिजाइन का निर्माण करना ही इनका कार्य है. बाज़ारों में जो हम  fashion का नया trend देखते हैं जैसे डिज़ाइनर कपडे, जूते आदि ये सभी फैशन डिज़ाइनर के creative सोंच के कारण ही संभव हो पाता है. जो हमें नया ट्रेंड देखने को मिलते हैं ये सभी फैशन डिज़ाइनर्स के अनोखे ideas ही हैं.

Fashion designing एक art है जिसके अंतर्गत प्राकृतिक ख़ूबसूरती को आकर्षक डिजाईनों से कपड़ो, जूतों या accessories में लगाया जाता है. यह एक ऐसा क्षेत्र है जहाँ पर आप अपनी कल्पनाओं को साकार कर सकते हैं. यह एक सदियों पुरानी परम्परा है जो समय और स्थान के अनुसार बदलती रहती है.

Fashion designer का कार्यक्षेत्र

एक फैशन डिज़ाइनर का कार्यक्षेत्र सिर्फ कपड़ों में डिजाईन करने तक ही सिमित नहीं होता है. उसे इस बात का भी ध्यान रखना होता है की मौजूदा बाज़ार में क्या बदलाव हो रहे हैं. क्योंकि फैशन एक ऐसा चीज है जो समय के साथ बदलता रहता है. हर नया ट्रेंड कुछ दिनों बाद पुराना होता जाता है.

एक फैशन डिज़ाइनर को इस बात को ध्यान रखकर काम करना पड़ता है की ग्लोबली क्या ट्रेंड चल रहा है साथ ही साथ उसे कुछ नया करने का प्रयास करते रहना होता है. खासकर युवा वर्ग फैशन की ओर ज्यादा आकर्षित होते हैं इस ओर ध्यान रखकर बारीकी से काम करना पड़ता है. अर्थात क्लाइंट की जरूरतों को समझकर काम करना पड़ता है. हमारे देश भारत का फैशन भारतीय फैशन के साथ – साथ पश्चिमी सभ्यता के फैशन का भी मिलन है.

Fashion designer कोर्स के लिए योग्यता

उम्मीदवार को किसी प्रतिष्ठित संस्थानों में नामांकन के लिए आवश्यक न्यूनतम पात्रता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10 + 2 50% marks के साथ पास होना चाहिए. कुछ संस्थानों के द्वारा इस पाठ्यक्रम में admission लेने के लिए entrance exams भी आयोजित किया जाता है.

Fashion designing कोर्स के लिए आवश्यक कौशल (Skills)

Fashion designing course kya hai? Fashion designer kaise bane?
Fashion designing course kya hai? Fashion designer kaise bane?

यहाँ पर एक सफल फैशन डिज़ाइनर बनने के लिए skills की एक सूचि है जो एक सफल डिज़ाइनर में होना जरुरी है:

  • कलात्मक सोंच

  • रचनात्मकता (Creativity)

  • बेहतरीन संचार कौशल (Good Communication Skills)

  • अवलोकन करने की क्षमता (Observation skills)

  • अच्छा ड्राइंग कौशल

  • रंगों और टेक्सचर (texture) की परख

  • कपड़ों की बेहतरीन समझ

  • जरुरत के अनुसार डिजाईन करने की क्षमता

  • तीन आयाम में अवधारणा की कल्पना करने की योग्यता

Fashion Designing Degrees/Courses

  • B. Design – Course Duration 4 years

  • Bachelors of Fashion Design – Course Duration 4 years

  • B.Sc. in Fashion and Design – Course Duration 3 years

  • Diploma In Fashion Design – Course Duration 1 to 3 years

  • Masters of Fashion Management – Course Duration 2 years

  • Post Graduation Diploma in Fashion Design – Course Duration 1 year to 18 months.

Fashion Designing कोर्स कहाँ से करें

फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने के लिए बहुत सारे प्रतिष्ठित संस्थान मिल जायेंगे जहाँ पर आप कोर्स करके अपना carrier बना सकते हैं. यहाँ पर मैं आपको कुछ Popular Institute का नाम बता रहा हूँ जिसकी जांच आप अपने स्तर से कर सकते हैं.

  • National Institute of Design (NID) – Ahmedabad

  • IITC – Mumbai

  • JD Institute Of Fashion Technology – Mumbai/Jaipur

  • National Institute of Fashion & Technology – Mumbai/New Delhi

  • Mount Carmel College – Bangalore

  • Arch Academy of Design – Jaipur

  • Pearl Fashion Academy – Mumbai/New Delhi/Jaipur

  • Symbiosis Institute of Design – Pune etc.

Fashion Designing job के अवसर

यदि आपके पास डिजाइनिंग की प्रतिभा है तो इस क्षेत्र में आपको बहुत सारे अवसर प्राप्त हो जायेंगे. इस उद्योग में नौकरियों की कमी नहीं है बस जरुरत है प्रतिभाशाली लोगों की जो इसकी जरूरतों को पूरा कर सके. भारतीय फैशन उद्योग अरबों लोगों की फैशन की जरूरतों को पूरा करता है. भारत में कपडे और fashion apparels की अच्छी मांग है.

यहाँ पर कुछ लोकप्रिय carrier की सूचि है जिसे छात्र फैशन डिजाइनिंग की कोर्स करने के बाद लेते हैं:

  • Fashion Designer

  • Fashion Consultant

  • Costume Designer

  • Fashion Marketer

  • Fashion Show Organiser

  • Footwear Designer

अंत में दो बातें

फैशन डिजाइनिंग की कोर्स करने के बाद आप भिन्न – भिन्न क्षेत्रों में नौकरियां कर सकते हैं. इस क्षेत्र में salary योग्यता के आधार पर तय की जाती है. यदि हम फ्रेशर्स की बात करें तो इनकी salary कम से कम 20000 रुपया से 30000 रुपया तक होती है.

यहाँ पर अनुभव के साथ – साथ salary भी बढती जाती है जहाँ आप 50000 से 100000 रुपया महिना तक भी कमा सकते हैं. और आप popular हुए तो आपको बॉलीवुड में भी आपको काम करने का मौका मिल सकता है.

यदि आपमें काबलियत है तो इस उद्योग में आप बहुत top level तक पहुँच सकते हैं और आपको दूसरी कंपनियों के ऑफर भी आने लगेंगे. फैशन डिजाइनिंग जितना ग्लैमरस है उतना चुनौती भरा काम भी है. आप Reliance Brand Limited, Vishal Mega, Pal Fashions, Bharti Welmart, Cairon, Indian Terrain आदि जैसी प्रमुख कंपनियों में जॉब करने का अवसर प्राप्त हो सकता है.

तो कैसा लगा दोस्तों मेरा आज का ये पोस्ट Fashion designing course kya hai? हमें कमेंट करके जरुर बतायें.

Lal Anant Nath Shahdeo

मैं इस हिंदी ब्लॉग का संस्थापक हूँ जहाँ मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी जानकारी प्रस्तुत करता हूँ. मैं अपनी शिक्षा की बात करूँ तो मैंने Accounts Hons. (B.Com) किया हुआ है और मैं पेशे से एक Accountant भी रहा हूँ.

Spread your love:

1 thought on “Fashion designing course kya hai? Fashion designer kaise bane?”

  1. Awesome and interesting article. Great things you’ve always shared with us. Thanks. Just continue composing this kind of post

    Reply

Leave a Comment