Freelancing kya hai? फ्रीलांसिंग कैसे करें तथा इससे पैसे कैसे कमायें?

Freelancing kya hai? : Hello Friends! Aryavarta Talk में आपका स्वागत है. आज के लेख में हम freelancing के बारे में विस्तासपूर्वक जानेंगे.

आप सभी जानते हैं की पैसा कमाने के लिए हमारे पास बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं किन्तु यदि आप घर बैठे पैसे कमाने (earn money from home) के तरीके ढूंढ रहे हैं तो आप एक फ्रीलांसर के रूप में करियर बना सकते हैं.

जैसा कि आप जानते ही हैं आज के ज़माने में हमारे पास एक अलग प्रकार का भी विकल्प मौजूद है और वो है Online पैसा कमाने का तरीका.

जी हाँ, आप जैसे कोई नौकरी या Business करके अपना जीवनयापन करते हैं ठीक उसी प्रकार आप Online पैसा कमाने के तरीकों को अपनाकर आप खुद का रोजगार पा सकते हैं.

Internet के जरिये पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं लेकिन आज हम बात करेंगे Freelancing की.

आज भी ऐसे बहुत से लोग होते हैं जो ऑनलाइन काम को बहुत ज्यादा तवज्जो नहीं देते हैं, और कहीं आप भी यह सोंचते हैं कि ऑनलाइन काम करके अच्छी earning नहीं की जा सकती है तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है.

आज ऐसे कई लोग हैं जो फ्रीलांसिंग और ब्लॉगिंग के जरिये अच्छी कमाई कर रहे हैं. एक फ्रीलांसर कितना कमा लेता है तो मैं यहाँ स्पष्ट कर दूँ कि इनकी कमाई की कोई सीमा नहीं होती है.

इनकी कमाई इस बात पर निर्भर करती है कि इनके पास ऐसे कामों के लिए टैलेंट कितना है.

Freelancing पैसा कमाने का एक Popular तरीका है और इससे अच्छा पैसा कमाया जा सकता है. आज Freelancing के जरिये हज़ारों लोग पैसा कमा रहे हैं और इस काम की सबसे अच्छी बात यह होती है कि एक फ्रीलांसर खुद का boss होता है.

वर्तमान दौर में बेरोजगारी का दर बढ़ जाने के कारण हज़ारों युवक आज Internet पर Online पैसे कमाने के तरीके Search करते हैं और उनमे से कुछ लोग Fraud Website के चक्कर में फंस जाते हैं जहाँ उनको मेहनत करने के बाद भी पैसा नहीं मिलता है.

आज हम आपको online पैसा कमाने का एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसे अपनाकर हज़ारों लोग पैसा कमा रहे हैं और जो पूरी तरह से Safe और Secure है. आइए विस्तारपूर्वक समझते हैं कि – Freelancing kya hai?

Freelancing kya hai?

आइये इसे एक Simple से example के द्वारा समझने का प्रयास करते हैं. मान लीजिये आपका Photoshop का कोई काम है जिसे आपको किसी निश्चित समय में पूरा करना है और आपके पास समय नहीं है या हो सकता है की आपको Photoshop की समझ नहीं है, ऐसे में आप क्या करेंगे ?

ऐसे में आप क्या करते हैं की आपका जो Photoshop का काम है उस काम को किसी दूसरे व्यक्ति को करने के लिए दे देते हैं और उससे कहते हैं की भाई मुझे यह काम 4 घंटे में करके दे दो.

अब वह व्यक्ति क्या करता है की आपने जो Photoshop का काम उसको दिया था उस काम को वह आपको 4 घंटे में करके दे दिया तो वह आपके लिए Freelancer हो गया और वह इस काम के बदले में आपसे पैसे लेगा.

Freelancing – इसके जरिये कोई व्यक्ति अपने Talent या Skill को किसी दूसरे व्यक्ति के कामों को पूरा करने के लिए Use करता है और बदले में मेहनताना लेता है.

वास्तव में फ्रीलांसिंग उन लोगों के लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है जिनके पास किसी चीज का टैलेंट है और वह घर बैठे ऑनलाइन काम करके पैसे कमाना चाहता है.

यदि आप एक student हैं और आप अपने खर्चे निकलना चाहते हैं तो पार्ट – टाइम फ्रीलांसिंग करके earning कर सकते हैं.

जो लोग कहीं नौकरी करते हैं वैसे लोग किसी विशेष कंपनी या संस्था के लिए ही काम करते हैं किन्तु जो लोग फ्रीलांसिंग करते हैं वैसे लोग किसी विशेष कंपनी या संस्था के लिए काम नहीं करके ये अपने अनुसार अपने क्लाइंट्स का चुनाव करते हैं और उनका काम करते हैं.

इनका क्लाइंट्स बदलता रहता है अर्थात एक क्लाइंट का काम पूरा करने के बाद ये किसी दुसरे क्लाइंट का काम करते हैं. ये अपना काम करने के लिए किसी नौकरीपेशा व्यक्ति के तुलना में काफी स्वतंत्र होते हैं.

Freelancing कौन कर सकता है?

Freelancing करने के लिए आपके पास किसी क्षेत्र में ख़ास टैलेंट का होना जरुरी है जैसे –

इसे करने के लिए आपके पास किसी चीज़ का Talent होना जरुरी है जैसे – Writing, Painting, Photoshop, Designing/Web Designing, Web developing, Video making, SEO, Link building, Optimizing, App development, Accounting services, Typing (टाइपिंग कोई भी कर सकता है केवल टाइपिंग स्पीड अच्छी होनी चाहिये), अगर आपको AUTO CAD की जानकारी है तो आप Designs बना सकते हैं इत्यादि.

यहाँ पर बहुत सारे Fields पर काम किये जाते हैं किन्तु ज्यादातर काम आपको IT Field से मिलते हैं. ये सब Depend करता है आपकी Skills पर की आप किस तरह का काम करने में सक्षम हैं या कर सकते हैं.

“आपकी Skills ही यहाँ पर आपको कामयाबी दिला सकती है यदि आप इस फील्ड में सफल होना चाहते हैं तो आपके पास धैर्य, समय और कौशल का होना जरुरी है”

Freelancing कैसे करें?

जैसा कि आप समझ चुके हैं कि फ्रीलांसिंग करने के लिए आपके पास किसी क्षेत्र में ख़ास टैलेंट का होना जरुरी है. इस क्षेत्र में आपको अलग – अलग क्लाइंट्स के लिए काम करना पड़ता है.

आपका क्लाइंट कोई कंपनी, संस्था या कोई व्यक्ति विशेष भी हो सकता है. यहाँ आप अपनी योग्यता का इस्तेमाल करके अपने क्लाइंट्स के कामों को तय समय के अंदर पूरा करते हैं और बदले में मेहनताना प्राप्त करते हैं.

आज का दौर इंटरनेट का है इसलिए आपको अपने क्लाइंट्स को ढूंढने के लिए लोगों के बीच कहीं जाने की जरुरत नहीं होती है. यह काम आप घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं. आज ऐसे कई वेबसाइटस मौजूद हैं जो आपको ऐसे कामों के लिए प्लेटफार्म प्रदान करते हैं.

आपको केवल ऐसे साइट्स से जुड़ना है और आप यहाँ एक फ्रीलांसर के तौर पर अच्छी कमाई कर सकते हैं.

फ्रीलांसिंग वेबसाइटस वास्तव में फ्रीलांसर और क्लाइंट्स को आपस में मिलाने का काम करती है. ऐसे फ्रीलांसिंग वेबसाइट में आप अपना प्रोफाइल बना कर अपनी योग्यताओं को प्रदर्शित करते हैं और इन्ही योग्यताओं के अनुरूप आप काम पा सकते हैं.

आप कहीं गये बगैर क्लाइंट्स के साथ सम्बंधित विषय पर डील कर सकते हैं. साधारण शब्दों में यदि कहा जाए तो आप यहाँ अपने स्किल के बदले में earning करते हैं.

फ्रीलांसिंग में जहाँ व्यक्ति अपने हुनर का इस्तेमाल करके पैसे कमाता है वहीँ ज्यादा काम का अवसर प्राप्त करने के लिए आपको अपना नेटवर्क का विस्तार करना होगा. नेटवर्क का विस्तार जितना ज्यादा होगा काम मिलने के chances उतना ज्यादा होगा.

Freelancing के लिए Top Websites

Search करने पर आपको Freelancing के बहुत सारे Websites मिलेंगे. जिसे आप अपनी सुविधा के अनुसार चुन सकते हैं. आपको ध्यान ये रखना है की आप जिस Website को चुन रहे हैं उसकी पूरी जानकारी प्राप्त कर लें. वेबसाइट सोच समझकर ही चुने क्योंकि हर Website एक दुसरे से अलग होती है.

फ्रीलांसिंग वेबसाइटस पर बहुत से लोग खुद को पंजीकृत करते हैं ताकि उनको अपने काम को पूरा करने के लिए कोई फ्रीलांसर मिल सके.

क्लाइंट्स अपने काम को इन websites में पब्लिश करते हैं और उस काम को करने के लिए पंजीकृत freelancers अप्लाई करते हैं. यहाँ पर ध्यान देने योग्य बात यह भी है कि क्लाइंट्स freelancers के मजबूत प्रोफाइल और कीमत के आधार पर ही उनको hire करना पसंद करते हैं.

आइये जानते हैं की Freelancing करने के लिए Top websites कौन- कौन से हैं-

ऊपर दिए गए websites पर आप अपना account create करके freelancer के रूप में काम कर सकते हैं. घर बैठे online पैसे कमाने का यह एक popular तरीका है. यदि आप इन websites के बारे में और विस्तार से जानना चाहते हैं तो हमारे comment box के जरिये comment करके पूछ सकते हैं.

आपकी प्रतिक्रिया हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है. यह लेख (Freelancing kya hai?) आपको कैसा लगा हमें comment करके जरूर बतायें करें और यदि लेख पसंद आयी हो तो इस पोस्ट को social networking site जैसे facebook, whatsapp, twitter इत्यादि पर शेयर करना न भूलें, ताकि अन्य लोगो को भी इस लेख का लाभ प्राप्त हो सके.

अकसर पूछे जाने वाले सवाल

  1. फ्रीलांसिंग के लिए कौन सी योग्यता जरुरी है?

    वर्तमान समय में सॉफ्टवेयर डेवलपर, डिजिटल मार्केटर, ग्राफिक डिजाइनर, वेब/मोबाइल डेवलपर, लेखक जैसे कुछ सबसे लोकप्रिय फ्रीलांसिंग नौकरियां मौजूद हैं. यदि आप इन क्षेत्रों में से किसी एक में भी योग्यता रखते हैं तो आप आसानी से फ्रीलांसिंग करके कमाई कर सकते हैं. वैसे आपको बता दें कि इन सब के अलावा भी आजकल ग्राहक लगभग हर उद्योग, नौकरी या क्षेत्र से अपनी समस्याओं को हल करने के लिए योग्य फ्रीलांसरों की तलाश करते हैं इसलिए आप किसी भी पेशा से जुड़े हों यदि आप अपनी क्लाइंट की समस्या को समाधान कर सकते हैं तो इस काम को कर सकते हैं.

  2. क्या फ्रीलांसिंग करना नौकरी करने से ज्यादा आसान है?

    देखिए, लोगों में कई तरह से यह भ्रम फैलाया गया है कि फ्रीलांसिंग नौकरी करने से आसान है, लेकिन ऐसा नहीं है. एक फ्रीलांसर के रूप में, जब आप किसी क्लाइंट का प्रोजेक्ट लेते हैं, तो आपको उस काम को सही तरीके से करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. हां, एक चीज है जिसके द्वारा इसे नौकरी से बेहतर माना जा सकता है जैसे कि आप बॉस फ्री जीवन जी सकते हैं और आप जब चाहें, जहां से चाहें काम कर सकते हैं, लेकिन आपको प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करना होगा.

  3. फ्रीलांसिंग कैसे शुरू करें?

    सबसे पहले अपने कौशल को पहचानें, चाहे वह डेवलपिंग, डिजाइनिंग, लेखन आदि कुछ भी हो. उसके बाद उस क्षेत्र में कौशल विकसित करें जिसमें आप सेवा करना चाहते हैं. ध्यान रखें कि यह प्रतिस्पर्धा का युग है और आपको अपने प्रतिस्पर्धियों से आगे निकलने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी, साथ ही आपको अपने अपने कौशल का मार्केटिंग करना भी आना चाहिए. इसके बाद आप नौकरी पाने के लिए फ्रीलांस प्लेटफॉर्म पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

  4. एक फ्रीलांसर के रूप में शीर्ष 5 कौशल जिनमें अत्यधिक भुगतान किया जाता है?

    ऐसे कई उच्चतम-भुगतान वाले कौशल मौजूद हैं किन्तु यहाँ पर मैं आपको शीर्ष 5 उच्चतम-भुगतान किये जानेवाले कौशल की सूचि पेश कर रहा हूँ जो निम्न है -1. कंटेंट राइटर 2. ग्राफिक डिजाइनर3. डिजिटल मार्केटर4. जावास्क्रिप्ट डेवलपर 5. कॉपीराइटर

Lal Anant Nath Shahdeo

मैं इस हिंदी ब्लॉग का संस्थापक हूँ जहाँ मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी जानकारी प्रस्तुत करता हूँ. मैं अपनी शिक्षा की बात करूँ तो मैंने Accounts Hons. (B.Com) किया हुआ है और मैं पेशे से एक Accountant भी रहा हूँ.

Spread your love:

2 thoughts on “Freelancing kya hai? फ्रीलांसिंग कैसे करें तथा इससे पैसे कैसे कमायें?”

    • Nice Aditya, मैं आपके अच्छे भविष्य की कामना करता हूं……..

      Reply

Leave a Comment