GDP full form in Hindi-जीडीपी (GDP) क्या होता है?-इसका उपयोग

GDP full form in Hindi – आपने GDP के बारे में कहीं न कहीं जरूर सुना होगा किन्तु क्या आप जानते हैं कि वास्तव में GDP क्या होती है? इसे जानना या समझना आपके लिए क्यों जरुरी है? GDP आम लोगों के जीवन में कैसे असर डालती है?

जीडीपी से ही किसी देश की अर्थव्यवस्था का पता चलता है। इसका असर लोगों पर पड़ता है, इसलिए जब भी किसी देश की अर्थव्यवस्था की बात होती है तो जीडीपी का चर्चा जरूर होता है.

जीडीपी का उपयोग किसी भी देश की अर्थव्यवस्था को मापने के लिए किया जाता है. इसे आप ऐसे समझ सकते हैं कि अगर जीडीपी बढ़ती है तो इसका मतलब है कि देश की अर्थव्यवस्था मजबूत है और अगर जीडीपी घट रही है तो इसका मतलब है कि देश की अर्थव्यवस्था कमजोर है. जीडीपी की गणना आमतौर पर एक वर्ष की अंतराल में की जाती है.

GDP एक ऐसा विषय है जिसका सम्बन्ध आम आदमी के जीवन से भी है जिसका असर लोगों के जीवन पर पड़ता है. इसे सिर्फ आंकड़ों का खेल मत समझिये. लगातार गिरते जीडीपी देश के लिए अत्यंत ही चिंताजनक विषय है जिसके फलस्वरूप गरीबी रेखा निचे चले जाते हैं साथ ही साथ लोगों की average income भी कम हो जाती है.

तो आइये विस्तारपूर्वक समझते हैं कि GDP क्या है? GDP full form in Hindi.

जीडीपी (GDP) क्या होता है?

What is GDP? – एक निश्चित अवधि के दौरान किसी देश में उत्पादित सभी अंतिम वस्तुओं और सेवाओं का मौद्रिक मूल्य या बाजार मूल्य को स GDP कहा जाता है. इसका उपयोग देश की आर्थिक अर्थव्यवस्था की गणना के लिए किया जाता है. आमतौर पर इसकी गणना एक साल में की जाती है लेकिन कभी-कभी इसकी गणना तिमाही आधार पर भी की जाती है.

किसी एक वर्ष में किसी भी देश की आर्थिक प्रदर्शन को कैसे मापा जा सकता है? किसी भी देश की आर्थिक सेहत को समझने का जरिया क्या है?

दोस्तों, वो है GDP अर्थात इसके जरिये ही एक वर्ष में किसी देश की आर्थिक प्रदर्शन को मापा जाता है. हमारे देश भारत की बात की जाए तो इसकी गणना हर तिमाही में की जाती है.

पुरे वर्ष भर में अर्थव्यवस्था ने कैसा प्रदर्शन किया, अच्छा प्रदर्शन किया या खराब प्रदर्शन किया यह सब पता जीडीपी से ही लगाया जाता है.

अतः हम कह सकते हैं कि किसी एक वर्ष के दौरान देश में पैदा होनेवाले सभी वस्तुओं और सेवाओं की कूल कीमत GDP है.

GDP full form in Hindi

GDP का फुल फॉर्म Gross Domestic Product होता है. हिंदी में Gross Domestic Product को सकल घरेलु उत्पाद कहा जाता है. इसका उपयोग किसी भी देश के अर्थव्यवस्था के आकार और विकास दर का अनुमान लगाने के लिए किया जाता है.

भारत में GDP के मुख्य क्षेत्र

भारत में मुख्य रूप से निम्न सेक्टरों से जीडीपी का डाटा collect किया जाता है:

  • Agriculture
  • Forestry
  • Fishing
  • Mining
  • Industry
  • Manufacturing
  • Electricity, Gas & Water Supply
  • Quarrying
  • Construction
  • Transport
  • Hotel
  • Communication
  • Financial, Real State
  • Insurance आदि और भी क्षेत्र शामिल हैं.

GDP गिरने से क्या नुकसान हो सकता है?

GDP के कमजोर आंकड़े किसी भी अर्थव्यवस्था के लिए बुरी खबर होती है. यदि अपने देश भारत की बात की जाए तो इस देश की बढ़ती आबादी साथ ही साथ कम और मध्यम आय वाले लोगो की जरूरतों को पूरा करने के लिए अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत करना जरुरी है.

चलिए, जानते हैं कि किसी अर्थव्यवस्था के लिए जीडीपी गिरने से क्या प्रभाव पड़ सकता है –

  • गरीबी रेखा से निचे रह रहे लोगों की संख्या में वृद्धि
  • रोजगार में कमी
  • आर्थिक विकास दर में कमी
  • Service Sector में गिरावट या
  • उत्पादन में कमी
  • लोग पैसे बचाते हैं फलस्वरूप बाजार में निवेश कम होता है जिसके कारण आर्थिक वृद्धि भी कम होती है.
  • भविष्य की योजनाओं पर असर पड़ता है

Final Words,

जैसा कि आप समझ चुके हैं कि GDP (Gross Domestic Product) एक निर्धारित समय के अंदर वस्तुओं और सेवाओं के उत्पादन की कुल कीमत है या वस्तुओं या सेवाओं की कुल मौद्रिक मूल्य है या बाजार मूल्य है.

हमारे देश भारत में जीडीपी के आंकड़े CSO केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय Central Statistics Office जारी करती है.

वैसे भी हमारे देश भारत में आर्थिक असामनता काफी है और जब भी GDP में गिरावट आती है तो इसकी ज्यादा मार गरीबों को झेलना पड़ता है.

आशा करता हूँ कि आपको GDP full form in Hindi : क्या है सकल घरेलु उत्पाद आपको पसंद आयी होगी.

आपको AryavartaTalk क्यों पढ़ना चाहिए?
दोस्तों, आज के दौर में आपको किसी भी प्रश्न का उत्तर आसानी से इंटरनेट के जरिये उपलब्ध हो जाएंगे किन्तु हमारी वेबसाइट कठिन से कठिन विषयों की सटीक जानकारी अत्यंत ही सरल हिंदी भाषा में उपलब्ध कराती है. हमारा मानना है कि ज्ञान का विस्तार तभी संभव है जब वह आसानी से जनसमुदाय को समझ में आ जाये .

Admim (Lal anant nath shahdeo) aryavartatalk

Lal Anant Nath Shahdeo

मैं इस हिंदी ब्लॉग का संस्थापक हूँ जहाँ मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी जानकारी प्रस्तुत करता हूँ. मैं अपनी शिक्षा की बात करूँ तो मैंने Accounts Hons. (B.Com) किया हुआ है और मैं पेशे से एक Accountant भी रहा हूँ.

Spread your love:

Leave a Comment