GNM course details in hindi – वर्तमान रोजगार की स्तिथि को देखते हुए यह तय कर पाना थोड़ा मुश्किल है कि बेहतर करियर के अवसर प्राप्त करने के लिए कौन सा क्षेत्र का चुनाव करें? इस competition के दौर में हर क्षेत्र में चुनौती है चाहे आप नौकरी प्राप्त करना चाहते हों या किसी प्रकार का व्यवसाय को अपनाना चाहते हों.
फिर भी हम कह सकते हैं कि medical से जुड़े क्षेत्र में रोजगार के अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं क्योंकि इसका क्षेत्र व्यापक है और समय के साथ – साथ इसका विस्तार जारी है जहाँ जल्दी रोजगार मिलने की संभावना है.
Medical से related क्षेत्र में जाने के लिए जरुरी नहीं कि आप डॉक्टर ही बनें और सच तो ये है कि यह हर किसी के लिए संभव भी नहीं है. 12th के बाद आज कई तरह के पैरामेडिकल कोर्सेस आसानी से उपलब्ध है जिसे करके छात्र मेडिकल के क्षेत्र से जुड़ने के अपने सपने को पूरा कर सकते हैं. इस क्षेत्र में डिग्री, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स करने के बाद रोजगार की अच्छी संभावनायें प्राप्त हो सकती है.
ज्ञात हो कि nursing से जुड़े कई courses होते हैं जैसे GNM, ANM, B.Sc Nursing आदि किन्तु आज मैं आपको GNM के बारे में विस्तारपूर्वक बताऊंगा. वैसे आप भी इस बात से भलीभांति अवगत होंगे ही कि आज मेडिकल के क्षेत्र में नर्सों की कितनी मांग है, सरकारी अस्पताल से लेकर निजी अस्पतालों तक.
यदि आपकी भी रूचि मेडिकल क्षेत्र से जुड़कर GNM स्टाफ नर्स बनने की है और आप इस क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं जहाँ आपको मरीजों की सेवा करने का मौका मिलता है तो इस लेख को अंत तक पढ़ें. यहाँ आपको पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक दी जायेगी तो चलिए जानते हैं कि – GNM course details in hindi : जीएनएम नर्सिंग क्या है? GNM (जीएनएम) क्या है? GNM पाठ्यक्रम के लिए आवश्यक पात्रता क्या है? India में अच्छे GNM Colleges कौन – कौन से हैं? GNM नर्सिंग कोर्स फीस, प्रवेश प्रक्रिया क्या है?
Table of Contents
GNM kya hai?
GNM का पूर्ण रूप General Nursing and Midwifery होता है जिसे आमतौर पर जीएनएम नर्सिंग के नाम से जाना जाता है. बीमार लोगों की सेवा में रूचि रखने वाले लोगों के लिए इस कोर्स को करना उपयुक्त है.
यह पाठ्यक्रम डिप्लोमा स्तर का है जिसे पूरा करने में 3 वर्ष 6 महीने की अवधि लगती है जिसमें 3 वर्ष की शिक्षा और 6 महीने का अनिवार्य internship (इंटर्नशिप) सम्मिलित है. यह इंटर्नशिप छात्रों को अस्पताल, नर्सिंग होम आदि में कराया जाता है.
लोगों के बीच आम धारणा यह है कि केवल लड़कियां ही नर्स बन सकती है किन्तु सच्चाई तो यह है कि लड़के भी इस कोर्स को कर सकते हैं. किसी भी स्ट्रीम से 12 वीं पूरी कर चुके छात्र GNM कोर्स करने के पात्र हैं किन्तु science stream वाले छात्रों को वरीयता दी जा सकती है. इस कोर्स में एडमिशन प्रवेश परीक्षा के आधार पर होता है किन्तु उम्मीदवार यह भी ध्यान रखें कि इस कोर्स के लिए आवश्यक योग्यता और चयन प्रक्रिया अलग – अलग संस्थानों के अनुसार भिन्न हो सकती है. चलिए जानते हैं आमतौर पर GNM कोर्स करने के लिए किसी उम्मदीवार के पास क्या – क्या आवश्यक योग्यता होना जरुरी है –
GNM पाठ्यक्रम के लिए आवश्यक पात्रता
- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी स्ट्रीम से 12 वीं पास होना चाहिए हालाँकि बायोलॉजी विषय के साथ science stream वाले छात्र ज्यादा पसंद किये जा सकते हैं.
- उम्मीदवार 12 वीं की परीक्षा में कम से कम 50% अंक प्राप्त किया हो किन्तु कुछ टॉप मेडिकल कॉलेजों में नामांकन हेतु इससे ज्यादा अंकों की जरुरत होती है और कहीं – कहीं 45% अंक प्राप्त करने पर भी नामांकन हो जाता है.
- कई संस्थानों में राज्य स्तर की प्रवेश परीक्षा भी लिया जाता है जिसके आधार पर नामांकन दिया जाता है.
- उम्मीदवार को सम्बंधित संस्थान में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
GNM कोर्स एक नज़र में
- कोर्स का नाम – GNM (जीएनएम)
- Full form GNM – General Nursing and Midwifery
- कोर्स लेवल – डिप्लोमा
- कोर्स की अवधि – 3 वर्ष 6 महीना (3 वर्ष की शिक्षा और 6 महीने का अनिवार्य internship)
- कौन कर सकता है – लड़की और लड़का दोनों
- योग्यता – किसी भी स्ट्रीम से 12 वीं पास
- किस प्रकार का job कर सकते हैं – स्टाफ नर्स, नर्सिंग शिक्षक, फोरेंसिक नर्स आदि
- नौकरी देनेवाली संस्थान – सरकारी अस्पताल, निजी अस्पताल, नर्सिंग होम, विभिन्न चिकित्सकीय विभाग
- औसत वेतन – 21000 रुपया मासिक (यह विभिन्न राज्य और संस्थान के अनुसार और सरकारी एवं निजी अस्पताल के अनुसार कम या ज्यादा हो सकता है)
India में GNM Colleges
देश में इस वक़्त अच्छे GNM Colleges की कोई कमी नहीं है आप अपने स्तर से जांच करके अच्छे नर्सिंग कॉलेज का चुनाव कर सकते हैं. यहाँ पर मैं कुछ अच्छे GNM Colleges का नाम बता रहा हूँ जो अपने क्षेत्र में अच्छा कर रहे हैं –
- क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (CMC), वेल्लोर
- गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, चंडीगढ़
- इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS), पटना, बिहार
- रबींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, भोपाल, मध्य प्रदेश
- गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच), चंडीगढ़
- सेंट जॉन मेडिकल कॉलेज, बैंगलोर
GNM नर्सिंग कोर्स फीस, प्रवेश प्रक्रिया
यह सम्बंधित संस्थानों के ऊपर निर्भर करता है कि GNM कोर्स करने के लिए कितना खर्च आएगा और साथ ही यह आपके ऊपर भी निर्भर करता है कि आप कितना खर्च वहन कर सकते हैं. समान्यतः यह fees 15000 रुपया से लेकर 5 लाख तक भी हो सकती है.
यदि आप भी GNM कोर्स के लिए नामांकन कराने के लिए इच्छुक हैं तो आप 12 वीं के बाद अपनी सहूलियत के हिसाब से किसी अच्छे कॉलेज का चुनाव करके आवेदन कर सकते हैं. आपको कॉलेज द्वारा निर्धारित न्यूनतम योग्यताओं पर खरा उतरना होगा तभी आप प्रवेश के पात्र हो सकते हैं अन्यथा नहीं.
GNM कोर्स में प्रवेश आपकी 12वीं बोर्ड परीक्षा में प्राप्त अंकों पर निर्भर करती है इसीलिए आपको किसी प्रतिष्ठित कॉलेज में नामांकन हेतु 12वीं बोर्ड परीक्षा अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण करना अनिवार्य है. इस कोर्स के लिए अधिकतर कॉलेजों में direct admission मिल जाती है किन्तु कुछ colleges में आपको entrance exams क्लियर करना पड़ सकता है. आमतौर पर प्रवेश परीक्षा राज्य स्तरीय होती है.
अंतिम बात : निष्कर्ष
तो दोस्तों, मैंने आपको GNM – General Nursing and Midwifery से सम्बंधित बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई. जैसा की हम सभी को ज्ञात है नर्सों की जरुरत हमेशा रहती इसलिए इस क्षेत्र को करियर विकल्प के तौर पर चुनना बेहतर होता है किन्तु जिन्हे इस क्षेत्र में रूचि है उन्ही को नर्स बनने के लिए सोचना चाहिए.
वास्तव में नर्सों का काम चुनौतीपूर्ण होता है जिस काम को उन्हें जिम्मेदारीपूर्वक निभाना पड़ता है साथ ही उन्हें अलग – अलग शिफ्टों में काम करना पड़ता है. शुरूआती तौर पर इस क्षेत्र से जुड़कर औसतन 20 से 25 हज़ार रुपया महीना कमाया जा सकता है जो की अनुभव के साथ – साथ बढ़ता ही जाता है. यदि आप भी मेडिकल क्षेत्र से जुड़कर लोगों की सेवा करने में रूचि रखते हैं तो आप नर्स बनकर पूरा कर सकते हैं.
यदि आपको लेख GNM course details in hindi पसंद आयी हो तो like करें, शेयर करें और कमेंट करें.
nice information