Google task mate kya hai? : अभी के समय में app के जरिये earning की बात करना कोई नयी चीज नहीं है. आज ऐसे दर्जनों app मौजूद हैं जो ये दावा करते हैं कि इसके इस्तेमाल से पैसे बनाये जा सकते हैं. इनमें से कुछ app genuine होते हैं और कुछ फेक.
Google ने भी “Google Task Mate” नाम से एक money making app लॉन्च किया है. यह app उपयोगकर्ताओं को छोटे-छोटे task को पूरा करके पैसे कमाने का मौका देता है. पैसे कमाने के लिए आपको इस एप्लिकेशन के माध्यम से छोटे-छोटे tasks को पूरा करना होता है. इन छोटे – छोटे कार्यों को करने के लिए आप इस app को आसानी से Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं.
यह app आपको कुछ सरल कार्यों को करके पैसे कमाने का अनुमति देता है जिसे पूरा करके आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं और इसके लिए जरुरत है आपके पास एक स्मार्टफोन हो.
Google टास्क मेट ऐप के बारे में (Google task mate kya hai?) विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए कृपया पूरी लेख पढ़ें.
Table of Contents
Google task mate app क्या है?
आपने कई सारे money making app के बारे में सुना होगा अब Google ने भी हाल ही में Task Mate नामक ऐप लॉन्च किया है जो लोगों को पैसे कमाने का एक शानदार मौका पेश कर रहा है. यह एप अब भारत में भी उपलब्ध है. इस ऐप का उपयोग करके लोग कुछ सरल कार्यों को पूरा करने के पश्चात अपने स्थानीय मुद्रा में भुगतान प्राप्त करने में सक्षम हो सकते हैं.
वास्तव में Task Mate गूगल द्वारा बनाया गया एक एप्लीकेशन है जिसमें लोगों को कई प्रकार के कार्य जैसे – अंग्रेजी के वाक्यों को अपने स्थानीय भाषा में अनुवाद करना, दुकान के सामने की तस्वीर लेना, बोले गए शब्दों को रिकॉर्ड करना, वीडियो अपलोड करना, किसी सर्वेक्षण में जानकारी भरना आदि कार्य सम्मिलित हैं. ऐसे कार्यों को पूरा करने के पश्चात ही आपको भुगतान किये जाते हैं. आप अपनी पसंद के अनुसार दिए गए कार्यों में भाग ले सकते हैं या tasks को skip कर सकते हैं.
ज्ञात हो कि यहाँ काम सटीकता के आधार पर दिया जाता है, अर्थात आप अपने कार्य को कितनी सटीकता से कर पाने में सक्षम हैं यह एक महत्वपूर्ण पक्ष है. आपको आपके प्रदर्शन के आधार पर ही कार्य मिलता है. कार्य की सटीकता तो यहाँ महत्वपूर्ण कारक है ही साथ ही आपको अपने प्रदर्शन को और बेहतर बनाने के लिए जरुरी है आपके द्वारा पहले किसी भी नीति का उल्लंघन न किया गया हो. आपको नये कार्य दिए जाने से पहले यहाँ कई प्रकार की समीक्षाएं की जाती है.
Google task mate रेफ़रल कोड क्यों आवश्यक है?
दोस्तों, यहाँ पर एक महत्वपूर्ण बात यह है कि यदि आप task mate में access करना चाहते हैं तो आपके पास referral code होना जरुरी है और इसके बिना अभी आप task mate में access नहीं कर सकते हैं. इस समय Google टास्क मेट रेफ़रल कोड आवश्यक है. वर्तमान में यह app परीक्षण मोड में है जो कि उपयोगकर्ताओं के लिए बीटा संस्करण (Beta version) में उपलब्ध है.
Task mate ऐप में access कर पाने में वही लोग सक्षम हो सकते हैं जिनके पास आमंत्रण कोड उपलब्ध है. जैसा कि आप समझ चुके हैं यह app परिक्षण मोड में है और यह परिक्षण सफल हो जाने के पश्चात हो सकता है कि भविष्य में यह सभी के लिए उपलब्ध हो. इनके द्वारा अधीक से अधीक लोगों को आमंत्रण कोड मुहैया कराया जा सके. किन्तु फिलहाल कुछ सिमित या चयनित व्यक्तियों तक ही आमंत्रण कोड उपलब्ध है. आशा की जा रही है कि बहुत जल्द इस ऐप का पूर्ण संस्करण उपयोगकर्ता को प्राप्त हो सकेगा.
Google task mate ऐप पर एक नज़र
एप्लिकेशन का नाम : Task Mate (Early Access) | ||
यह किसके द्वारा बनाया गया है : टास्क मेट Google द्वारा बनाया गया है. | ||
उपलब्ध संस्करण : बीटा संस्करण (Beta version) | ||
Google टास्क मेट ऐप डाउनलोड कैसे करें? : आप Google Play Store से Google टास्क मेट ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. | ||
Task Mate किसतरह का ऐप है? : यह एक earning app है जो उपयोगकर्ता को कई प्रकार के छोटे-छोटे कार्यों को पूरा करके पैसे कमाने की अनुमति प्रदान करता है. | ||
टास्क मेट पर कार्य के प्रकार : मोटे तौर पर यहाँ Sitting Tasks और Field Tasks जैसे दो प्रकार के कार्य दिए जाते हैं. | ||
टास्क मेट पर कार्य के प्रकार : मोटे तौर पर यहाँ Sitting Tasks और Field Tasks जैसे दो प्रकार के कार्य दिए जाते हैं. |
Task mate से पैसे कैसे कमाये जा सकते हैं?
Task mate से पैसे कमाना बहुत मुश्किल काम नहीं है कोई भी व्यक्ति इस app के जरिये earning करने में सक्षम हो सकता है. आप विभिन्न प्रकार के सरल कार्यों को पूरा करके भुगतान प्राप्त कर सकते हैं. आप अपने रूचि के अनुसार कार्यों में भाग ले सकते हैं या छोड़ सकते है और सबसे अच्छी बात यह है कि इन कार्यों को कहीं से भी कभी भी किया जा सकता है.
जैसा कि आप समझ चुके हैं कि आप कुछ सरल कार्यों को करके भुगतान प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए कोई जरुरी नहीं है कि आपके पास कोई ख़ास योग्यता हो. यदि आप प्राप्त कार्यों को सटीकता के साथ पूरा कर लेते हैं तो आपको भुगतान किया जायेगा और वो भी आपके स्थानीय मुद्रा में. Cash out करना भी यहाँ आसान प्रक्रिया है, केवल आपको इसके लिए अपना account या e-wallet इनके साथ रजिस्टर करना है.
आपको आपके कार्यों के लिए उसके प्रकृति और जटिलता के आधार पर भुगतान किये जाते हैं. आमतौर पर जो Field Task होते हैं उसमेँ अधिक भुगतान प्राप्त होते सकते हैं. एक बात यहाँ पर ध्यान में रखना जरुरी है कि यदि आप ऊँचे स्तर तक जाना चाहते हैं तो आपके द्वारा किये गए कार्यों की सटीकता काफी मायने रखती है.
Task mate पर कार्यों का वर्गीकरण
Task mate के कार्यों को मोटे तौर पर दो प्रकार से वर्गीकृत किया जा सकता है जैसे –
- Sitting Task : इसप्रकार के कार्यों को आप एक ही स्थान पर बैठकर करने में सक्षम हो सकते हैं जैसे अनुवाद करना.
- Field Task : ऐसे कार्यों को करने के लिए आपको फील्ड में उतरना होगा जैसे किसी दुकान के सामने की तस्वीर लेना.
अंतिम बात : निष्कर्ष
Google task mate ऐप के साथ शुरुआत करने के लिए आप इसे Google Play Store से डाउनलोड करके पंजीकृत कर सकते हैं लेकिन यह भी ध्यान रहे कि जब तक आपके पास रेफ़रल कोड नहीं होगा तब तक यह काम नहीं करेगा. अभी तक यह कोड कुछ सिमित या चयनित व्यक्तियों के पास ही उपलब्ध हैं.
अब एक महत्वपूर्ण सवाल यह है कि जब तक हमारे पास रेफ़रल कोड नहीं होगा तब तक यह एप काम नहीं करेगा तो रेफ़रल कोड कैसे प्राप्त करें? इस सवाल का जवाब अभी क्लियर नहीं है किन्तु कुछ अन्य स्रोतों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यदि आप इस ऐप को रजिस्टर करते हैं कुछ दिनों के पश्चात आपके पंजीकृत ईमेल पर आमंत्रण लिंक भेजा जायेगा.
आपको कुछ ऐसे बाह्य स्रोतों से सावधान रहने की जरुरत है जो इसप्रकार का रेफ़रल कोड देने की पेशकश करते हैं. क्योंकि हो सकता है जब आप किसी ऐसे कोड का उपयोग करेंगे तो आपका ऐप काम करना बंद कर दे. आप किसी फर्जी रेफ़रल कोड के चक्कर में न पड़कर अभी थोड़ा इंतिजार करें क्योकि उम्मीद है कि भारत के लोगों के लिए भविष्य में अधिक से अधिक genuine रेफ़रल कोड मौजूद होंगे.
जब आपको यह पता चलता है कि ऑनलाइन कहीं आमंत्रण कोड बेंचे जा रहे हैं तो इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि वह बेंचे जा रहे आमंत्रण कोड बहुत हद तक वास्तविक नहीं हैं. वह फर्जी हो सकते हैं.
यह ऐप अभी परिक्षण (Testing) या Beta Version में ही उपलब्ध है. भविष्य में इसके पूर्ण संस्करण आने की संभावना है. इस एप्लिकेशन को इंस्टॉल करने से पहले इसके टर्म्स और कंडीशंस को जरूर पढ़े लें.