Health insurance क्या है? भारत में कुछ श्रेष्ठ स्वास्थ्य बीमा कंपनियों की सूचि

बढ़ते प्रदुषण, खान – पान के गलत तरीके, भागदौड़ भरी तनावपूर्ण ज़िन्दगी, साथ ही काम का प्रेशर, जिसके कारण इस बात की आशंका बनी रहती है कि हम कभी भी किसी गंभीर बीमारी के चपेट में आ सकते हैं.

बीमारियां बोल कर नहीं आती है, यह कभी भी किसी को भी हो सकता है. इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि जो लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति बेहद सजग और संवेदनशील होते हैं वे कभी किसी बीमारी के चपेट में नहीं आएंगे.

जिसप्रकार चिकित्सीय खर्चों में बेतहाशा वृद्धि हो रही हमें इस बात पर सोंचने के लिए मजबूर करती है कि क्या हमें वास्तव में स्वास्थ्य बीमा योजना की आवश्यकता है?

एक मध्यम वर्गीय परिवार के पास कई प्रकार की वित्तीय चुनौतियाँ पहले से होती है. ऐसे में यदि उन्हें कभी अस्पातल में भर्ती होना पड़ जाये तो उनका आर्थिक बजट हिल जाता है.

अच्छे या उच्च गुणवत्ता वाले अस्पतालों के कुछ ही दिनों के खर्चे आपकी सेविंग्स को ख़त्म करने के लिए काफी है. स्वास्थ्य बीमा किसी व्यक्ति के वित्त की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

एक्सपर्ट्स की राय मानें तो अब जब लगातार स्वास्थ्य सम्बन्धी खर्चे बढ़ रहे हैं और छोटी से छोटी इलाज का खर्चा भी लाखों में आने लगा है तो इसी बात में ही समझदारी है कि लोगों को समय रहते Health insurance ले लेना चाहिए.

नियमित रूप से हम थोड़ा प्रीमियम चुकाकर अपने जेब पर पड़नेवाले भार को कम कर सकते हैं. Medical और surgical खर्चों को कवर करने के लिए health insurance लिया जाता है.

चलिए विस्तारपूर्वक समझते हैं कि – Health insurance क्या है? Health insurance में क्या – क्या कवर किया जाता है? Health insurance का चुनाव कैसे करें? भारत में कुछ श्रेष्ठ स्वास्थ्य बीमा कंपनियों की सूचि.

Health insurance क्या है?

Health insurance अर्थात स्वास्थ्य बीमा के अंतर्गत किसी बीमारी में होने वाले medical expenses को कवर किया जाता है. किसी बीमारी के दौरान व्यक्ति को सामने कई प्रकार के चिकित्सा खर्चे आ सकते हैं जैसे अस्पताल में भर्ती होने की लागत, उपचार, अंग प्रत्यारोपण खर्च, ऑपरेशन थियेटर चार्ज, आईसीयू चार्ज, दुर्घटना से संबंधित उपचार, चिकित्सक परामर्श शुल्क, दवाओं का खर्चा, एम्बुलेंस खर्च आदि इसके अंतर्गत कवर किया जाता है.

वास्तव में Health insurance आपके और बीमा प्रदाता कंपनी के बीच की गयी एक अनुबंध है जिसमें आप नियमित अंतराल पर निर्धारित रूप से प्रीमियम चुकाते हैं और बदले में बीमा करनेवाली कंपनी पॉलिसीधारक को बीमार होने पर चिकित्सा खर्चों का भुगतान करते हैं.

जब कोई व्यक्ति स्वास्थ्य बीमा कराता है तो वह मामूली सा प्रीमियम चुकाकर लाखों रुपयों का हेल्थ कवर प्राप्त कर सकता है. ध्यान रहे अलग – अलग बीमा कंपनियों के अनुसार प्राप्त होनेवाली सुविधाएँ, सीमायें, medical expenses को कवर करने की राशि भिन्न – भिन्न हो सकती है.

फिर भी आमतौर पर इसमें चिकित्सा उपचार, बीमारी के कारण उत्पन्न अस्पताल के भर्ती होने के खर्चे, दुर्घटना आदि को कवर किया जाता है.

Health insurance में क्या – क्या कवर किया जाता है?

Health insurance के अंतर्गत निम्न स्तिथियों में आनेवाले खर्चों को कवर किया जाता है किन्तु यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपने हेल्थ इन्शुरन्स का कौन सा प्लान लिया हुआ है. इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि कभी भी प्लान लेते समय सतर्क रहें और सोंच समझकर कर लें.

  • अस्पताल में भर्ती होने से संबंधित मेडिकल खर्च.
  • अस्पताल में इलाज के दौरान हो रहे मेडिकल खर्च.
  • अस्पताल में भर्ती होने से पहले का मेडिकल खर्च जो बीमारी के कारण हुआ है.
  • अस्पताल से  डिस्चार्ज होने के बाद का मेडिकल खर्च.
  • आईसीयू शुल्क और डे केयर प्रोसीजर.
  • दुर्घटना कवरेज.
  • घर पर रहकर इलाज में आये खर्च.
  • एम्बुलेंस और दवाओं का खर्च.
  • आयुष उपचार के लिए किए गए खर्चों को भी कवर किया जाता है.

Health insurance का चुनाव कैसे करें?

Health insurance आप खुद के लिए और अपने परिवार के सदस्यों के लिए ले सकते हैं. लेकिन किसी भी प्लान को लेते समय आपको कुछ बुनियादी बातों को ध्यान में अवश्य रखना चाहिए ताकि आप जिस वजह से किसी प्लान का चुनाव कर रहे हैं वह पूरी हो सके.

किसी भी पॉलिसी लेने से पहले यह सुनिश्चित कर लें की पॉलिसी प्रदान करने वाली कंपनी की अच्छी बैकग्राउंड है.

आपको यह भी अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए कि कंपनी द्वारा आपको क्या – क्या ऑफर किया जा रहा है साथ ही सम्बंधित कंपनी के नेटवर्क में कौन – कौन से अस्पताल आते हैं जहाँ आपको कैशलेस सुविधा प्राप्त हो सके .

ज्ञात हो कि किसी भी प्रकार के बीमा में कुछ नियम और शर्तें होते हैं जिसमें स्पष्ट रूप से महत्वपूर्ण जानकारियां उल्लेखित होती है. आपको यह भी अच्छी तरह से जांच लेना चाहिए कि आपके द्वारा ख़रीदे जा रहे पॉलिसी में क्या कुछ कवर हो रहा है और क्या नहीं हो रहा है.

ग्राहक को हमेशा ऐसा प्लान चुनना चाहिए जिसमें उसे कम – से – कम भुगतान करना पड़े भले ही ऐसी पॉलिसीज के लिए उन्हें अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान क्यों न करना पड़े. इसमें यह भी देखना चाहिए कि बीमाधारक के मौजूदा बीमारी को इसमें कवर किया जा रहा है या नहीं.

कुछ कम्पनियाँ ऐसी हैं जो बीमाधारक के मौजूदा बीमारी को कवर करती है जिसका वेटिंग पीरियड भी कम होता है.

जब आप किसी कंपनी से Health insurance का प्लान ले रहे हैं तो अस्पताल में भर्ती होने के बाद का पूरा खर्चा इसमें कवर होना चाहिए कहीं ऐसा न हो कि एक लिमिट के बाद का पूरा खर्च आपको अपनी जेब से खर्च करना पड़े.

बीमा लेते समय यह भी देखें कि गंभीर बीमारियों पर क्लेम की राशि कितनी है.

आप अपनी आवश्यकता के हिसाब से व्यक्तिगत स्वास्थ्य बीमा, फैमिली फ्लोटर स्वास्थ्य बीमा जिसमें परिवार के सदस्यों को कवर किया जाता है या सीनियर सिटीजन स्वास्थ्य बीमा योजना, क्रिटिकल इलनेस प्लान्स, COVID-19 के लिए रोग-विशिष्ट प्लान, मैटरनिटी प्लान, ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम्स या अन्य कोई प्लान ले सकते हैं.

आप जिस कंपनी से बीमा ले रहे हैं उससे इस विषय पर विस्तारपूर्वक समझ सकते हैं.

भारत में कुछ श्रेष्ठ स्वास्थ्य बीमा कंपनियों की सूचि

आज भारत में स्वास्थ्य बीमा कारोबार करने वाली कई बड़ी कंपनियां मौजूद हैं जो अपने ग्राहकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं. ग्राहक संतुष्टि के आधार पर इनका कारोबार लगातार बढ़ता ही जा रहा है. भारत में कुछ सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य बीमा कंपनियों की सूचि निम्न है –

  • बजाज आलियांज हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी
  • भारती एक्सा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी
  • एचडीएफसी अर्गो हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी
  • मणिपालकिगना हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी
  • केयर हेल्थ इंश्योरेंस
  • ओरिएंटल हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी
  • रिलायंस हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी
  • स्टार हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी
  • आईसीआईसीआई लोम्बार्ड हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी

अंतिम बात : निष्कर्ष

हमारे देश भारत में जिसप्रकार लगातार स्वास्थ्य सेवाओं के खर्चे बढ़ रहे हैं और जिस गति से बीमारियों के मामले भी बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए हमें स्वास्थ्य से सम्बंधित खर्चों की व्यवस्था समय रहते कर लेना चाहिए और इसके लिए “स्वास्थ्य बीमा” आज की जरुरत है. किसी के साथ medical emergencies कब आ जाये ये कौन जानता है.

और ऐसी आपात स्तिथि के लिए हमें पहले से सचेत रहना जरुरी है. स्वास्थ्य बीमा चिकित्सा आपात की स्तिथि में वित्तीय बैकअप देता है जो हमारे लिए उस वक़्त मददगार साबित होता है जब हमें इसकी सबसे ज्यादा जरुरत होती है.

तो दोस्तों, उम्मीद करता हूँ आपको Health insurance से सम्बंधित काफी बातें समझ में आ गयी होगी. यदि आप भी खुद के लिए और अपने परिवार के लिए स्वास्थ्य बीमा लेना चाहते हैं तो सोंच समझकर वैसे प्लान का चुनाव करें जिससे आपकी सभी आवश्यकताएं पूरी हो सके.

प्लान लेने से पहले कंपनी का बैकग्राउंड जरूर पता कर लें और बीमा प्रदाता द्वारा मांगी गयी सभी जानकारियों को स्पष्ट और ईमानदारीपूर्वक प्रदान करें, कुछ भी न छुपायें ताकि आपको बाद में किसी भी प्रकार का कोई दिक्कत न हो.

Lal Anant Nath Shahdeo

मैं इस हिंदी ब्लॉग का संस्थापक हूँ जहाँ मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी जानकारी प्रस्तुत करता हूँ. मैं अपनी शिक्षा की बात करूँ तो मैंने Accounts Hons. (B.Com) किया हुआ है और मैं पेशे से एक Accountant भी रहा हूँ.

Spread your love:

Leave a Comment