Table of Contents
How to start ice cream making business in hindi
आइसक्रीम बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें? – आइसक्रीम मेकिंग व्यवसाय उनलोगों के लिए अच्छा व्यवसायिक विकल्प है जो लोग low investment (कम निवेश) करके अच्छी कमाई करना चाहते हैं. यह एक ऐसा धंधा है यदि चल गया तो अच्छा मुनाफा देनेवाला साबित हो सकता है. कोई भी व्यक्ति इस व्यवसाय को छोटे स्तर पर शुरू कर सकता है.
Ice cream बच्चों के बीच लोकप्रिय तो है ही किन्तु वर्तमान जीवनशैली में इस खाद्य पदार्थ को सभी उम्र के लोग खाना पसंद करते हैं खासकर युवा – वर्ग. विभिन्न समारोह, शादी, पार्टी आदि में आइसक्रीम की special demand होती है. घर – घर refrigerator के उपयोग होने के कारण भी इसकी मांग और बढ़ गयी है.
Ice cream एक dairy product है और आमतौर पर हम सभी जानते हैं कि इसकी demand गर्मियों में ज्यादा होती है किन्तु सर्दी के मौसम में भी इसकी मांग बनी रहती है. हालाँकि गर्मी के दिनों के अपेक्षा शर्दियों में इसकी मांग कम होती है.
चलिए विस्तारपूर्वक जानते हैं कि आइसक्रीम मेकिंग प्रोसेस क्या है? कैसे आप इस व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं.
आइसक्रीम बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें?
How to start ice cream making business in hindi- आइसक्रीम बनाने के लिए कई प्रकार के मशीनों की आवशयकता होती है इन्ही मशीनों का उपयोग करके आप आइसक्रीम बना सकते हैं. आप अपने बजट के हिसाब से मशीनें खरीद सकते हैं. बाज़ार में आजकल आपको कई तरह के automatic मशीनें भी मिल जाएगी जिन मशीनों की मदद से आप कम समय में ज्यादा उत्पादन कर सकते हैं.
Indiamart.com जैसी कई websites हैं जहाँ पर आप Ice-cream making machines के बारे में सर्च कर सकते हैं. आपको अपने निर्माण क्षेत्र में पानी का उचित स्रोत और निर्बाध बिजली की उपलब्धता भी सुनिश्चित कर लेना चाहिए.
आइसक्रीम बिजनेस स्टार्टअप के लिए आवश्यक रजिस्ट्रेशन
सबसे पहले तो आपको स्वामित्व पैटर्न तय करना होगा और उसी के अनुरूप आइसक्रीम बिज़नेस शुरू करने के लिए Company Registration नियमों के अनुसार पंजीकरण करना होगा. कंपनी पंजीकरण कराने का अर्थ है उस व्यवसाय में आपका स्वामित्व होगा. ट्रेड लाइसेंस प्राप्त करना होगा.
जैसा की हम सभी जानते है आइसक्रीम एक खाद्य – पदार्थ है और खाद्य पदार्थ निर्माण शुरू करने के लिए Food Safety and Standards Authority of India (FSSAI) से अनुमति लेनी पड़ती है. विनिर्माण प्रक्रिया शुरू करने के लिए कुछ विशिष्ट लाइसेंस की आवश्यकता होती है जिसके लिए आवश्यक मार्गदर्शन आप अपने नजदीकी डीआईसी कार्यालय से भी प्राप्त कर सकते हैं.
इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए निम्नलिखित क़ानूनी पंजीकरण आवश्यक है –
- Company Registration
- GST Registration
- FSSAI Registration
- Trade License
आइसक्रीम बनाने की यूनिट स्थापित करने के लिए उपयुक्त स्थान का चयन करें
आवश्यक लाइसेंस/पंजीकरण प्राप्त करने के बाद, आपको यूनिट स्थापित करने की आवश्यकता होगी. यूनिट को स्थापित करने के लिए आपको सही स्थान का चयन करना होगा. आपको ऐसी जगह चुननी चाहिए जो इस व्यवसाय के लिए उपयुक्त हो.
इसके लिए पर्याप्त पानी की आपूर्ति और बिजली की सुविधा होना आवश्यक है. मशीनरी उपकरणों को चलाने के लिए बिजली की आपूर्ति की जरुरत होगी.आपको ऐसी जगह का चयन करना चाहिए जहां बिजली की उचित आपूर्ति, प्रचुर मात्रा में पानी और अच्छी परिवहन व्यवस्था हो
आइसक्रीम बनाने के लिए कच्चा माल
आइसक्रीम बनाने के लिए कुछ कच्चे माल (Raw Materials) की आवश्यकता होती है जो आपको आसानी से उपलब्ध हो जायेंगे. हम सभी जानते हैं कि आइसक्रीम भी कई प्रकार के होते हैं जिसे बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के ingredients इस्तेमाल किये जाते हैं. कुछ सामग्रीयों के नाम निम्न हैं जिसका इस्तेमाल प्रमुख रूप से आइसक्रीम बनाने के लिए किया जाता है
- दूध
- मिल्क पाउडर
- शुगर
- क्रीम/बटर
- फ्लेवर
- एसेन्स
- स्टेबलाइजर
- कलर पाउडर आदि
आइसक्रीम कैसे बनता है?
आइसक्रीम एक frozen dairy product है जिसका production कई चरणों में सम्पूर्ण होता है. जैसे आवश्यक ingredients को मिलाकर मिश्रण तैयार किया जाता है उसके बाद तैयार मिश्रण को कुछ मिनटों के लिए एक निश्चित तापमान पर गर्म किया जाता है ताकि मौजूद बैक्टीरिया को मारा जा सके इस प्रक्रिया को Pasteurization कहा जाता है.
इसके बाद भी और कई चरण होते हैं जैसे मिश्रण को ठंडा करना, आइसक्रीम को आकर्षक और सुगन्धित करने के लिए रंग और एसेन्स add करना आदि. इसके बाद आइसक्रीम को सांचों में भरकर freezing के लिए रख दिया जाता है.
Final Words,
सबसे पहले मैं आपको यही सलाह देना चाहूँगा कि यदि आप आइसक्रीम मेकिंग उद्योग में प्रवेश करने जा रहे हैं और इस क्षेत्र के बारे में आपके पास बहुत अधिक जानकारी नहीं है यानि इस क्षेत्र में आप बिल्कुल नए हैं तो व्यवसाय शुरू करने से पहले आपको पूरी जानकारी इकट्ठी कर लेनी चाहिए.
कभी भी जल्दबाजी में निवेश नहीं करें. ध्यान रहे कोई भी व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको ठोस निर्णय लेना पड़ता है और जानकारी के अभाव में लोग अक्सर गलतियाँ कर जाते हैं. आपको अपने competitors, बाज़ार की मांग, कार्य शैली आदि का पूरा अध्ययन करना चाहिए.
दूसरी सबसे अहम् बात यह है कि आपको अपने निर्धारित बजट के हिसाब से ही काम करना होगा. आपकी बजट व्यवसाय की संरचना के आधार पर ही निर्भर करेगा.
जब आप इस व्यवसाय में कदम बढ़ा रहे हैं तो आप इस व्यपार में उन्ही लोगों को नियुक्त करें जिन लोगों को आइसक्रीम बनाने की अच्छी समझ हो. वो इसमें उपयोग होनेवाले उपकरणों को आसानी से operate कर सकें. ध्यान रहे नियुक्त किये गये कर्मचारियों का वेतन भी आपके व्यवसाय की बजट का ही हिस्सा होगा.
उपरोक्त सारी चीजें कर लेने के बाद एक महत्वपूर्ण कार्य advertising करना भी है. आप पम्पलेट छपवाकर या अखबार के जरिये अपने व्यवसाय का प्रचार कर सकते हैं.
अंतिम और सबसे महत्वपूर्ण बात कभी भी आप अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी नहीं गिरने दें क्योंकि अच्छी क्वालिटी ही आपको बाज़ार में एक नयी पहचान दिलायेगी.
अक्सर पूछे जानेवाले प्रश्न
आइसक्रीम बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री कहां से खरीदें?
आइसक्रीम बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री आपको अपने नजदीकी दुकान पर आसानी से मिल जाएगी. इसमें इस्तेमाल होने वाली दूध, मलाई, चीनी जैसी चीजें आप आसानी से बाजार से खरीद सकते हैं.
आइसक्रीम का बिजनेस शुरू करने के लिए कितने बजट की जरूरत होती है?
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए अनुमानित लागत 5 से 20 लाख रूपये या इससे ज्यादा की जरूरत होगी. अगर आपके पास पर्याप्त बजट नहीं है तो आपको बैंक से लोन भी मिल सकता है.
इस परियोजना लागत में मशीनरी, कच्चा माल, निर्माण तकनीक आदि शामिल हैं. आपकी विशिष्ट परियोजना लागत यूनिट, उत्पादन क्षमता और व्यवसाय के आकार और स्थान के आधार पर भिन्न हो सकती है.आइसक्रीम का व्यवसाय कितना लाभदायक है?
आइसक्रीम व्यवसाय में अनुमानित लाभ मार्जिन 25% से 35% के बीच हो सकता है. यह लाभ मार्जिन कई बातों पर निर्भर करता है. मान लीजिए आप अपना ब्रांड बनाकर आइसक्रीम बनाना और बेचना शुरू करते हैं तो अब जब आप अपनी लागत और अन्य संबंधित खर्चों की गणना कर लेंगे, तो आप अपने हिसाब से लाभ मार्जिन निर्धारित कर सकते हैं.