IIT क्या होता है? : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) को भारत में इंजीनियरिंग करने के लिए सबसे प्रतिष्ठित संस्थान माना जाता है. यह उच्च गुणवत्ता वाले इंजीनियरों, वैज्ञानिकों, प्रौद्योगिकीविदों के उत्पादन के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा स्थापित शैक्षणिक संस्थानों का एक समूह है.
इसमें प्रवेश पाना किसी के लिए गर्व की बात होती है. यह संस्थान अपने संबंधित क्षेत्रों के प्रसिद्ध सर्वश्रेष्ठ प्रोफेसरों द्वारा उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने के लिए जाना जाता है.
इस प्रतिष्ठित संस्थान में प्रवेश पाने की हर किसी की ख्वाहिश होती है, लेकिन यहां प्रवेश मिलना जितना सम्मान की बात है, उतना कठिन भी है। अच्छे अंकों (न्यूनतम 75%) के साथ 12वीं पास करने के बाद आप आईआईटी कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको जेईई मेन और एडवांस परीक्षा पास करनी होगी.
दोस्तों यदि आप इससे सम्बंधित पूरी बातें समझना चाहते हैं तो कृपया इस लेख के साथ अंत तक जरूर बने रहिये –
Table of Contents
IIT क्या होता है?
IIT अर्थात Indian Institute of Technology जिसे हिंदी में ‘भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान’ कहा जाता है. यह भारत सरकार द्वारा स्थापित शैक्षणिक संस्थानों का एक समूह है. देश में इंजीनियरिंग की शिक्षा प्राप्त करने के लिए यह सबसे प्रतिष्ठित संस्थान माना जाता है.
ज्ञात हो कि IIT खड़गपुर 1951 में स्थापित होने वाला पहला संस्थान था और वर्तमान में देश में कूल 23 IIT Institutes हैं. ये सभी IIT स्वायत्त (autonomous) हैं जो कि इसके खुद के निदेशक मंडल (board of directors) द्वारा शासित होते हैं.
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान विश्व स्तर पर विख्यात तकनीकी संस्थान है जहाँ से प्रत्येक वर्ष योग्य इंजीनियर निकलते हैं. इन संस्थानों द्वारा प्रमुख रूप से विज्ञान, इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी की धाराओं में देश भर में कई स्तरों पर विभिन्न कार्यक्रमों की पेशकश किया जाता है.
अब यहाँ पर एक प्रमुख प्रश्न यह उठता है कि IIT शिक्षा मुझे क्यों चुनना चाहिए? दोस्तों, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यहाँ प्रवेश पाना भी काफी सम्मान की बात मानी जाती है. सभी यहाँ प्रवेश पाने में सफल नहीं हो पाते हैं क्योंकि इसमें प्रवेश प्राप्त करने के लिए आपको दो प्रवेश परीक्षा (जेईई मेन और एडवांस) निकालना पड़ता है और ये परीक्षा सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है.
IIT शिक्षा प्राप्त करने के कई कारण होते हैं जिसके कारण काफी संख्या में विद्यार्थी इस ओर आकर्षित होते हैं और इसके लिए जी – जान से मेहनत भी करते हैं. IIT शिक्षा प्राप्त करने के प्रमुख कारण निम्न हैं –
- ये कॉलेज देश भर में शीर्ष रैंक पर खड़े हैं ही साथ ही विश्वभर में भी इनका नाम है.
- यह अपनी शिक्षा की गुणवत्ता के लिए काफी प्रसिद्ध है.
- IITs को उच्च पैकेज के साथ शीर्ष पदों की पेशकश की जाती है.
- इन्हें प्रतिष्ठित कंपनियों के साथ काम करने का मौका प्राप्त होता है.
- नौकरी के अद्भुत अवसर प्राप्त होते हैं.
- इंजीनियरिंग करने के लिए यह सबसे बेस्ट ऑप्शन माना जाना है.
- यह दुनिया में अत्यधिक प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक है.
Full Form of IIT
अंग्रेजी में IIT का full form Indian Institutes of Technology होता है और हिंदी में इसका मतलब भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान होता है. शानदार वेतन और बेहतरीन नौकरी की चाहत रखने वालों छात्रों के लिए यह एक बेहतर विकल्प माना जाता है. देश में यह इंजीनियरिंग करने के लिए सबसे प्रसिद्ध और मान्यता प्राप्त संस्थान है.
आईआईटी के लिए योग्यता
IIT में प्रवेश करने के लिए उम्मीदवार को बारहवीं बोर्ड परीक्षा (Mathematics, Physics अनिवार्य विषयों के रूप में तथा तीसरे विषय के रूप में Chemistry / Biology or Biotechnology) में कम से कम 75% अंक प्राप्त करने की जरुरत होती है. एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को percentage में छूट मिलती है.
12वीं कक्षा पास करने के बाद आपको IIT में प्रवेश प्राप्त करने के लिए JEE Mains और JEE Advanced क्वालीफाई करना होगा. इन दो चरणों के परीक्षा उत्तीर्ण होने के लिए बहुत मेहनत करने की आवश्यकता है. यह प्रवेश परीक्षा प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है.
JEE Main exam परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आप JEE Advanced के लिए योग्य हो जाते हैं. ज्ञात हो कि IIT JEE एडवांस्ड भारत की प्रतिष्ठित और कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है इसलिए इसकी तैयारी योजनाबद्ध अध्ययन करके ही की जा सकती है.
इसकी तैयारी करना आसान काम नहीं है लेकिन असंभव भी नहीं है. आप इसके लिए कोचिंग का सहारा ले सकते हैं. यहाँ सफल होने के लिए इसका पूरा पूरा पाठ्यक्रम को समझना होगा और तैयारी के लिए अपना 100% देना होगा.
IIT Colleges in India
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है फिर भी आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि यह भारत भर में उपस्थित autonomous public तकनीकी संस्थान है. पूरे भारत में कुल 23 IIT हैं जिनके नाम निम्नलिखित हैं –
आईआईटी मद्रास | आईआईटी पटना | आईआईटी तिरुपति |
आईआईटी कानपुर | आईआईटी वाराणसी | आईआईटी धनबाद |
आईआईटी दिल्ली | आईआईटी भुवनेश्वर | आईआईटी गोवा |
आईआईटी बॉम्बे | आईआईटी रोपड़ | आईआईटी जम्मू |
आईआईटी रुड़की | आईआईटी गांधीनगर | आईआईटी पलक्कड़ |
आईआईटी गुवाहाटी | आईआईटी जोधपुर | आईआईटी इंदौर |
आईआईटी खड़गपुर | आईआईटी मंडी | आईआईटी भिलाई |
आईआईटी हैदराबाद | आईआईटी धारवाड़ |
अन्य महत्वपूर्ण बात
दोस्तों ऐसा नहीं है की भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) केवल इंजीनियरिंग से सम्बंधित कार्यक्रम की ही पेशकश करते हैं बल्कि इसके आलावा यहाँ स्नातक (यूजी), स्नातकोत्तर (पीजी) और डॉक्टरेट (पीएचडी) स्तर पर भी विभिन्न कार्यक्रम की पेशकश किया जाता है.
इनके द्वारा UG और PG Courses के अंतर्गत Bachelor of Technology (B.Tech.), Bachelor of Science (B.S.), Dual Degree (B.Tech.-M.Tech.), Dual Degree (B.S. & M.S.), Bachelor of Architecture (B.Arch.) आदि, Master of Business Administration (MBA), Master of Philosophy (M.Phil) आदि के साथ – साथ डॉक्टरेट कोर्स भी कराया जाता है.