IMPS क्या है? यह कैसे काम करता है तथा इसका उपयोग कैसे करें?

आजकल ज्यादातर लोग मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग के जरिए एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर करते हैं. यह वास्तविक समय में पैसे भेजने और प्राप्त करने की digital सुविधा है. आज के डिजिटल युग में हमारे पास तेज गति से पैसे प्राप्त करने और भेजने की कई सुविधाएं मौजूद हैं, जिनकी मदद से हम पल भर में कहीं से भी किसी भी बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.

यदि आप अपने बैंक account से किसी दुसरे के बैंक account में पैसा भेजना चाहते हैं तो आप बड़े ही आसानी से बैंकों द्वारा प्रदान किये जा रहे सुविधाओं को अपनाकर fund transfer कर सकते हैं. बैंकों के द्वारा fund transfer करने के लिए RTGS, NEFT और IMPS जैसी सुविधाएँ प्रदान की जाती है.

हम पहले ही RTGS और NEFT की बात कर चुके हैं और इसके बारे में समझ चुके हैं. आज हम जानेंगे की IMPS क्या है? इसके द्वारा पैसा transfer कैसे किया जाता है. IMPS का पूर्ण रूप Immediate Payment System होता है. आज के लेख में हम जानेंगे कि IMPS Information in Hindi – IMPS kya hai?, IMPS का उपयोग कैसे करें? ATM के जरिये IMPS कैसे करें आदि.

IMPS क्या है?

यह भी RTGS औ NEFT की तरह fund transfer करने के लिए बैंकों के द्वारा प्रदान किया गया एक सेवा है. इसके माध्यम से एक बैंक खाता से किसी दुसरे बैंक खाता में तत्काल पैसा भेजा जाता हैं, जैसा की इसके नाम से ही पता चल रहा है Immediate Payment System (तत्काल भुगतान सेवा). यह पैसा भेजने का एक बहुत ही तेज़ माध्यम है जहाँ transactions बिलकुल real time में होता है.

इसकी सेवा RTGS औ NEFT से भी तेज़ है. इसके द्वारा fund transfer करना पूरी तरह से सुरक्षित है क्योंकि यह NPCI (National Payment Corporation of India) के द्वारा प्रदान किया गया एक सेवा है.

IMPS का उपयोग

IMPS कभी भी, किसी भी दिन 24 hour किया जा सकता है. जैसे ही एक खाता से पैसा debit हुआ ठीक उसी समय में दूसरा खाता में पैसा credit हो जाता है. तत्काल सेवा सुगम होने के कारण यह fund transfer करने का एक popular माध्यम है अर्थात लाभार्थी को भेजने वाले के द्वारा तुरंत धन प्राप्त हो जाता है. इसे आप कह सकते हैं एक त्वरित अंतरबैंक इलेक्ट्रॉनिक फण्ड सेवा (Instant Inter bank Electronic Fund Transfer Facility)

IMPS का लाभ

IMPS सुविधा का सबसे बड़ा फ़ायदा हमारी emergency जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जा सकता है जैसे कि हमारा कोई रिश्तेदार, दोस्त या जान – पहचान का कोई भी व्यक्ति जिसे तुरंत किसी कार्य के लिए तत्काल धन की आवश्यकता है तो उस situation में आप समझ सकते हैं की यह सुविधा कितना मददगार साबित हो सकता है.

इस सुविधा का उपयोग देशभर के अन्दर कई बैंकों के द्वारा किया जा रहा है. इसका लाभ उठाना बहुत ही आसान है जिसका उपयोग करके हम अपना किमती समय को बचा सकते हैं. तो आईये जानते हैं की इस सेवा का लाभ कैसे उठायें.

IMPS का उपयोग कैसे करें?

इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको internet banking या mobile banking की सुविधा लेनी होगी. आजकल लगभग हर बैंक IMPS Service provide कर रहे हैं इसीलिए आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है कि आपका बैंक खाता किस बैंक में है.

कैशलेस भुगतान करने हेतू यह एक बेहतरीन माध्यम है जिसका फ़ायदा छुट्टियों और बैंक timing की परवाह किये बिना किया जा सकता है. IMPS करने के निम्नलिखित सरल तरीके हैं जिसका उपयोग करके आप पैसा भेज सकते हैं –

  • Bank Account Number and IFSC Code
  • MMID & Mobile Number
  • ATM Card
  • SMS

IMPS करना Bank Account Number and IFSC Code के जरिये

इसके लिए आपको सबसे पहले internet banking से जुड़ना होगा. Internet banking की सुविधा प्राप्त करने के लिए आपको अपने bank शाखा में जाकर apply करना होगा. Apply करने के पश्चात बैंक आपको username और password प्रदान करेगी जिसके माध्यम से आप बैंक की website में जाकर login कर सकते हैं. आपको जिसे पैसा भेजना है (Beneficiary) उसे add करना होगा.

Beneficiary को कैसे add करें (example according to SBI bank)

  • सबसे पहले बैंक की website में login करें.
  • उसके बाद ‘profile section’ में जाकर ‘manage beneficiary’ पर click करें.
  • ‘IMPS Beneficiary’ को select करें.
  • Beneficiary का details add करें जैसे name, account number और IFS Code.
  • उसके बाद आपके registered mobile number पर OTP (One Time Password) आयेगा जिसकी मदद से आपको approve करना होगा.

Beneficiary को add करने के पश्चात पैसा transfer कैसे करें

  • सबसे पहले बैंक की website पर login करें.
  • Fund Transfer->>other bank account पर click करें.
  • Select करें debit account, mode of transfer as IMPS और beneficiary account.
  • जितना पैसा भेजना है उतना amount enter करें उसके बाद submit पर click करें.
  • Confirmation के लिए confirm पर click करें.
  • अंत में आपके registered mobile number के द्वारा जिसपर OTP प्राप्त होगा, approve करें submit button के ऊपर click करके.

MMID और Mobile Number के द्वारा IMPS कैसे करें

IMPS करने का दूसरा तरीका है MMID और mobile number का उपयोग करके पैसा भेजा जा सकता है. यहाँ पर एक शब्द शायद आपको विचलित कर सकता है – MMID. यदि आपको पता नहीं है की MMID क्या होता है तो ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योंकि यहाँ पर मैं आपको हर वो जानकारी देने का प्रयास करूँगा जिसे आपको समझना जरुरी है.

MMID क्या है और यह क्यों आवश्यक है

MMID (Mobile money identification number) – Mobile banking करने के लिए MMID number की आवश्यकता होती है और इसके लिए आपको अपने mobile number को बैंक खाता के साथ रजिस्टर करना होगा.

Mobile banking के लिए जब आप रजिस्टर करते हैं तो सम्बंधित बैंक के द्वारा आपको सात अंकों का एक identification number या code प्रदान किया जाता है जिसे MMID (Mobile money identification number) कहा जाता है जो एक विशिष्ट पहचान संख्या है.

MMID Number क्या है?

MMID Number का पहला चार अंकों को देखकर ये पता लगाया जा सकता है कि यह कौन सा बैंक का है क्योंकि पहला चार अंक सम्बंधित बैंक का unique identification number को ही दर्शाता है. इसके समीकरण को आसान भाषा में समझने के लिए – MMID = शुरू के चार अंक बैंक का unique identification number + आखिरी के तीन अंक आपका mobile number.

MMID Number का उपयोग करके IMPS के द्वारा पैसा भेजा या प्राप्त किया जा सकता है. इसका फ़ायदा यही है कि इस नंबर का उपयोग करने पर आपको account number और IFSC Code की जरुरत नहीं पड़ेगी.

कैसे प्राप्त करें MMID Number

इसे प्राप्त करना बहुत ही आसान है जिसे आप अपना home branch में जाकर mobile banking के लिए रजिस्टर करने पर प्राप्त होगा. Mobile apps के जरिये भी इसे generate कर सकते हैं. इसे आप ATM Card के द्वारा ATM में जाकर generate कर सकते हैं तथा इसे इन्टरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके भी generate कर सकते हैं.

MMID Number का उपयोग करके IMPS कैसे करें

  • सबसे पहले mobile banking app open करें.
  • Fund transfer पर click करें और IMPS select करें.
  • प्राप्तकर्ता का IMPS mobile number & MMID code प्रविष्ट करें.
  • Amount enter करें.
  • Transactions को verify mPIN के द्वारा करें.

SMS के जरिये IMPS कैसे करे?

आजकल बैंकों के द्वारा ग्राहकों को हर प्रकार की ऐसी सुविधा प्रदान करने की कोशिश की जा रही है जिन सुविधाओं का लाभ उठाकर ग्राहक को बैंक कम से कम आना पड़े. इसतरह से फ़ायदा दोनों को है जैसे बढ़ते भीड़ को manage करने के लिए बैंक को ये काम करना जरुरी है और ग्राहक भी अपना किमती समय को बचाकर आसानी से अपना काम कर सकता है.

Internet connection के बगैर SMS के जरिये भी IMPS किया जा सकता है जो कि बहुत आसान है. कुछ steps को follow करके SMS सेवा के द्वारा अपना पैसा transfer कर सकते हैं.

एक बात हमेशा याद रखें अलग – अलग बैंकों की अपनी अलग -अलग format होते हैं. इस लेख में मेरे द्वारा जो भी format use किये जा रहे हैं वो सिर्फ आपको समझाने के लिए उदाहरणस्वरूप लिया गया है.

ATM के जरिये IMPS

ATM के जरिये IMPS करने के लिए आपको कुछ steps follow करने पड़ेंगे जैसे –

  • सम्बंधित बैंक के ATM में visit करें.
  • Card swipe करने के पश्चात fund transfer option select करें.
  • IMPS fund transfer option select करें.
  • ATM screen पर आपके पंजीकृत mobile number को प्राप्त करता है और उसे screen पर प्रदर्शित करता है.
  • Beneficiary account का मोबाइल नंबर enter करें.
  • Beneficiary account का MMID नंबर enter करें.
  • जितना fund transfer करना है उतना amount enter करें.
  • IMPS fund transfer को confirm करें.पूरी परिक्रिया के पश्चात बिल्कुल real time में आपका fund transfer हो जायेगा. भेजनेवाला और पानेवाला दोनों को transactions की notification mobile पर प्राप्त हो जाएगी.

IMPS पर मुख्य 5 पॉइंट्स

  • IMPS के द्वारा fund transfer करना पूरी तरह से सुरक्षित माध्यम है यदि आपके द्वारा गलती से किसी अन्य खाता में पैसा transfer हो गया हो तो आप अपने बैंक शाखा से संपर्क करके पैसा refund पा सकते हैं.
  • आप मामूली सा सर्विस चार्ज अदा करके इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं जबकि पैसा पानेवाला को कोई चार्ज नहीं देना पड़ता है.
  • आप कभी भी पैसा transfer कर सकते हैं मतलब timing का कोई झंझट नहीं.
  • अलग – अलग बैंकों के अनुसार इसमें minimum और maximum amount की limitations होती है.
  • यदि आपके द्वारा गलत MMID नंबर enter हो जाए तो transaction reject हो जायेगा.

आशा है मेरे द्वारा दी गयी  जानकारी IMPS Information in hindi – IMPS kya hai? आपको जरुर पसंद आयी होगी. आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें comment करके जरुर बताएं ताकि हमारा मार्गदर्शन हो सके.

Lal Anant Nath Shahdeo

मैं इस हिंदी ब्लॉग का संस्थापक हूँ जहाँ मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी जानकारी प्रस्तुत करता हूँ. मैं अपनी शिक्षा की बात करूँ तो मैंने Accounts Hons. (B.Com) किया हुआ है और मैं पेशे से एक Accountant भी रहा हूँ.

Spread your love:

Leave a Comment