Intraday trading क्या होता है? क्या आप जानते हैं कि एकप्रकार का ट्रेडिंग ऐसा भी होता है जिसमें एक ही कारोबारी दिन में शेयरों की खरीद और बिक्री करना शामिल होता है? इसप्रकार के ट्रेडिंग को इंट्राडे ट्रेडिंग कहते हैं. निवेशक शेयर बाजार में सीमित समय में अधिक मुनाफा कमाने के उद्देश्य से इस प्रकार की ट्रेडिंग में अपनी किस्मत आजमाते हैं.
आपलोगों ने शेयर मार्केट के बारे में जरुर सुना होगा. शेयर मार्केट में पैसा कमाने के लिए लोगों को लम्बा इन्तिज़ार करना पड़ता है. महीनो तक invest करना पड़ता है.
लोगों के बीच यह अवधारणा बनी हुई है कि पैसा कमाने के लिए लम्बा इंतिजार करना पड़ता है. किन्तु share market में कम समय में भी कमाई करने का option है.
Intraday trading से हो सकती है एक ही दिन में कमाई, आप भी हर रोज शेयर खरीद या बेंचकर पैसे कमा सकते हैं. इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको इंट्रा डे ट्रेडिंग से सम्बंधित पूरा process बताने जा रहा हूँ ताकि आप भी इस विषय से अवगत हो सकें.
तो, आइये जानते हैं कि – Intraday trading क्या होता है? Intraday trading से लाभ कैसे कमाया जाता है? इंट्राडे ट्रेडिंग निवेश टिप्स, इंट्राडे ट्रेडिंग में शामिल जोखिमों के बारे में.
Table of Contents
Intraday trading क्या होता है?
किसी कंपनी के शेयर को एक ही दिन में खरीद कर बेच देना Intraday trading कहलाता है. इस प्रक्रिया में सुबह पैसा लगाकर शाम को कमाई की जा सकती है. ऐसा माना जाता है कि यहाँ मुनाफा त्वरित और आसानी से कमाया जा सकता है.
इंट्राडे ट्रेडिंग में जिस दिन आपने शेयर ख़रीदा उसी दिन आपको वह शेयर market बंद होने से पहले बेचना होता है या तकनिकी भाषा में कहें तो स्क्वायर ऑफ करना होता है.
Intraday trading का उद्देश्य निवेश करना नहीं होता है बल्कि लाभ कमाना होता है. यहाँ शेयर्स खरीदने के लिए आपके पास ट्रेडिंग अकाउंट होना चाहिए. एक बात आपको ज्ञात होनी चाहिए कि शेयर्स बाज़ार में निवेश करने के लिए Demat account के साथ – साथ ट्रेडिंग अकाउंट भी होना जरुरी है. ट्रेडिंग अकाउंट ब्रोकर के जरिये खोला जाता है.
Intraday trading जोखिम भरा होता है ऐसा इसलिए क्योंकि आपके पास समय नहीं होता है. यहाँ हिसाब उसी दिन बराबर करना होता है चाहे फ़ायदा हो या नुकसान.
Intraday trading से लाभ कैसे कमाया जाता है?
इंट्राडे ट्रेडिंग में आप शेयर खरीदकर उसी दिन जब शेयर का भाव ऊपर हो उस समय में बेंचकर लाभ कमा सकते हैं. किन्तु यहाँ जोखिम इस बात की होती है कि शेयर का भाव उसी दिन बढ़ेंगे या घटेंगे यह कोई नहीं कह सकता है.
यहाँ अनुभव काम आती है. जब कोई निवेशक यहाँ निवेश करता है तो वह बाज़ार के उतार चढ़ाव पर हर वक़्त नज़र बनाये रखता है. इंट्राडे में जोखिम को देखते हुए आपकी रणनीति बेहतर होनी चाहिए तभी लाभ हो सकता है.
एक्सपर्ट्स के अनुसार एक निवेशक के रूप में, इंट्राडे में केवल लिक्विड शेयरों में निवेश करना हमेशा बेहतर सौदा हो सकता है जबकि ज्यादा उतार-चढ़ाव वाले शेयरों से दूर रहना चाहिए. ध्यान रहे कि अच्छे शेयर चुनना बहुत जरूरी होता है. स्टॉक के गलत चयन के कारण हानि की संभावना ज्यादा होती है.
यहां मुनाफा कमाने के लिए कई महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है जैसे बाजार का रुख देखना, शेयर को लेकर एक्सपर्ट की राय लेना, कंपनी का पोर्टफोलियो चेक करना आदि.
Intraday trading निवेश टिप्स
कहते हैं लालच बुरी बला है यह बात बिल्कुल यहाँ सटीक बैठती है. ज्यादातर निवेशक यहाँ लालच के कारण नुकसान उठाते हैं. यहाँ लाभ कमाने के लिए एक निवेशक को बाज़ार का तकनिकी ज्ञान के साथ – साथ बहुत सारे रिसर्च करने पड़ते हैं. इंट्राडे ट्रेडर्स और नियमित निवेशक में अंतर होता है.
- सबसे पहले आप यह सुनिश्चित कर लें कि आप क्या करने जा रहे हैं. क्योंकि यह जितना आसन लगता है उतना है नहीं.
- इसके दोनों सकारात्मक और नकारात्मक पहलु होते हैं.
- शुरुआत करने से पहले प्लान बनाना आवश्यक है.
- लाभ और हानि दोनों स्थितियों को ट्रैक करना सीखें.
- ज्यादा liquidity वाले शेयर्स पर ध्यान दें ताकि किसी भी वक़्त उसे खरीदने और बेंचने के लिए इन्तिज़ार नहीं करना पड़े. ऐसे शेयर्स उपयुक्त मात्रा में मौजूद होते हैं.
- वर्तमान बाज़ार के उतार – चढ़ाव के साथ आगे बढ़ें.
- मंदी के समय में उन shares पर नज़र रखें जिन शेयर्स को निचे जाने की संभावना हो.
- बाज़ार की चाल पकड़ने की कला सीखें इसके उतार और चढ़ाव से सीधे टक्कर न लें तो बेहतर होगा.
- कीमतों की movement पर नज़र बनाये रखने के लिए इंट्राडे ट्रेडर्स के द्वारा चार्ट का इस्तेमाल किया जाता है. यह चार्ट आमतौर पर तकनिकी विश्लेषण करने में ट्रेडर्स की मदद करता है.
- जोखिम को ध्यान में रखकर कूल व्यापारिक पूंजी का 2 या 3 प्रतिशत से ज्यादा जोखिम न उठायें. इसके लिए Stop Loss का उपयोग करें.
- इंट्राडे ट्रेडिंग का समय प्रातः 9:15 से शाम 3:30 बजे तक होती है.
- जहाँ तक हो सके यहाँ trading पुख्ता जानकारी के आधार पर ही करें.
- शुरुआत में trading को सिमित रखें, धैर्य से काम लें, भावनाओं में ना बहें.
- दुनिया की ख़बरों से अवगत रहें, सीखते रहें और इसके बुनियादी नियम की ओर विशेष ध्यान दें.
इंट्राडे ट्रेडिंग में शामिल जोखिम क्या हैं?
जैसा कि आप समझ चुके हैं कि इंट्राडे ट्रेडिंग में एक ही दिन में बाजार में स्टॉक खरीदना और बेचना शामिल होता है. यहाँ निवेशकों को कम समय में उच्च रिटर्न अर्जित करने का अवसर प्राप्त तो हो सकता है किन्तु यह उच्च जोखिम की संभावना के साथ आता है.
कोई भी ट्रेडर चाहे कितना ही अनुभवी क्यों न हो, वह एक ही दिन में शेयर बाजार में शेयर खरीदने और बेचने में शामिल जोखिमों को समाप्त नहीं कर सकता है. हां, यह जरूर है कि इसके जोखिमों को पहचानकर हम रणनीतियों के बारे में सोच सकते हैं और इसके जोखिमों की मात्रा को कम कर सकते हैं.
इंट्राडे ट्रेडिंग में कई प्रकार के जोखिम शामिल हो सकते हैं जैसे – इसमें स्टॉक चुनाव के कारण आपको जोखिम हो सकता है. यहाँ आपको एक दिन में अपने ट्रेड बंद करना पड़ता है और इस स्तिथि में कीमतों में अचानक बदलाव बहुत जोखिम भरा हो सकता है. इसीलिए यह सलाह दिया जाता है कि हमेशा विश्वसनीय कंपनियों के शेयरों का चयन करना चाहिए ताकि संभावित जोखिमों को कम किया जा सके.
Conclusion : निष्कर्ष
सारी स्तिथियों का जायजा लेने के पश्चात हम यह कह सकते हैं कि intraday trading एक सट्टे की तरह ही है. बाज़ार का रूझान कब आपके खिलाफ हो जाएगी और कब आपके साथ होगी ये बात कोई नहीं बता सकता है. इसमें लाभ कमाने का कोई पक्का फार्मूला मौजूद नहीं है. इसके जोखिम को ध्यान में रखते हुए हमेशा उसी धन का उपयोग करें जिसे खोने के लिए आप तैयार हैं.
हर दिन आपको एक अलग ट्रेडिंग शैली या रणनीति के साथ बाज़ार में उतरना होगा. लोगों के सुझाव, इसमें उपयोग होनेवाली software, तकनिकी संकेतक केवल मार्गदर्शन के लिए हैं हो सकता है परिणाम इसके विपरीत भी हो सकते हैं. किसी दिन आपको profit होगा तो किसी दिन loss भी हो सकता है.
यदि आप बाज़ार में उतर गये हैं तो किसी को दोष ना दें. यह आपका चुनाव है, बस सीखते रहें, अनुभव लेते रहें, शेयर बाज़ार में टिके रहने का यही एक बेस्ट formula है. बाज़ार का क्षेत्र बहुत बड़ा है यहाँ कब बाज़ी पलटेगी आपको शत प्रतिशत कोई नहीं बता सकता है.
यदि हो सके तो लम्बे समय के लिए invest करें. इसमें return कम मिलता है लेकिन जोखिम भी कम होता है. वास्तव में share market उनके लिए है जिन्हें इस field में अच्छी जानकारी है और intraday trading के लिए तो यह बहुत जरुरी है.