किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले हमें उस कंपनी की कई बातों पर गहन विश्लेषण करना जरुरी होता है और उसमें से एक महत्वपूर्ण टर्म है ‘Inventory.’ वास्तव में किसी भी कंपनी के लिए इन्वेंटरी एक बहुत ही महत्वपूर्ण संपत्ति है इसीलिए हमें इसके बारे में समझना आवश्यक है.
इन्वेंटरी को तीन अलग-अलग तरीकों से वर्गीकृत किया जा सकता है, जिसमें कच्चा माल (raw materials), कार्य-प्रगति (work-in-progress) और तैयार माल (finished goods) शामिल होते हैं अर्थात इन्वेंटरी में सभी कच्चे माल, कार्य-प्रक्रिया और तैयार माल शामिल होते हैं. किसी भी कंपनी का प्राथमिक उद्देश्य इन तैयार मालों को बेचना होता है.
अब आप भी समझ सकते हैं कि किसी भी कंपनी का संचालन लाभ कमाने के उद्देश्य से ही किया जाता है इसीलिए कंपनी चाहती है की उसकी तैयार माल जितनी जल्दी sell हो जाये. आमतौर पर इसे एक वर्ष के भीतर ही बेचने के बारे में सोंचा जाता है, यही कारण है कि लेखांकन में इन्वेंट्री को एक current asset माना जाता है.
आइये Inventory क्या है? इसके बारे में विस्तारपूर्वक समझने का प्रयास करते हैं.
Table of Contents
Inventory क्या है?
सरल शब्दों में यदि इन्वेंटरी की व्याख्या की जाये तो इसका अर्थ होता है किसी कंपनी के पास रखे प्रोडक्ट्स जो अभी sell नहीं हुए हैं साथ ही वो raw materials जिनसे अभी प्रोडक्ट्स नहीं बनाये गए हैं.
एक manufacturing business के अंदर इन्वेंट्री न केवल निर्मित और बेचने के लिए तैयार अंतिम उत्पाद है बल्कि इसके साथ – साथ उत्पादन में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल सहित कारखाने पर अर्ध-तैयार माल भी शामिल है. अतः inventory आपका raw material भी है, work in progress (अर्ध-तैयार माल) भी है और आपका finished goods भी है.
Inventory वास्तव में बिक्री के लिए तैयार माल या उनके उत्पादन के लिए उपयोग किए जाने वाले कच्चे माल से है जिसका उपयोग कई उद्योगों में राजस्व उत्पन्न करने के लिए किया जाता है.
आइये इसे एक उदाहरण द्वारा समझने का प्रयास करते हैं –
Inventory के उदाहरण
मान लेते हैं कि एक लकड़ी की फर्नीचर बनानेवाली एक कंपनी है. उस कंपनी के पास निम्न सामान होंगे जैसे –
- बहुत सारे फर्नीचर जो बिक्री के लिए ready होंगे.
- फर्नीचर बनाने के लिए बहुत सारे लकड़ियां जिनसे फर्नीचर बनाया जायेगा.
- कई सारे अर्ध-तैयार माल.
दोस्तों, उपरोक्त सभी चीजों को ही हम inventory कहते हैं.
Inventory के प्रकार
आपको बता दें कि पूरी supply chain में तीन प्रमुख प्रकार की इन्वेंट्री का उपयोग किया जाता है अर्थात इन्वेंटरी को हम basically तीन category में विभाजित कर सकते हैं जो निम्न हैं –
- Raw Materials
- Work in Process
- Finished Goods
Raw Materials
Raw Materials जिसे हम कच्चा माल कहते हैं और किसी भी आपूर्ति श्रृंखला की शुरुआत इसी से होती है. कच्चा माल वास्तव में वो वस्तु है जिनसे उत्पाद बनाए जाएंगे जैसे एक फर्नीचर बनानेवाली कंपनी को फर्नीचर बनाने के लिए कच्चे माल के रूप में लकड़ियां चाहिए.
Work in Process
Work in Process अर्थात अर्ध-तैयार माल जो कि एक निर्माण प्रक्रिया के माध्यम से तैयार उत्पादों में परिवर्तित होने की प्रक्रिया में है. यह माल का आंशिक रूप है जो आगे तैयार माल में पूरा होगा. इसे हम समझ सकते हैं कि अभी भी माल उत्पादन प्रक्रिया में हैं.
Finished Goods
Finished Goods अर्थात तैयार माल और इसके नाम से ही पता चलता है कि यह वे वस्तुएं हैं जो बेचने के लिए तैयार हैं. ऐसे उत्पाद जो निर्माण प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है, और बिक्री के लिए तैयार हैं उसे finished goods कहते हैं.
Final Words,
दोस्तों, अब तक आपने inventory से सम्बंधित महत्वपूर्ण बातों को समझ चुके हैं. वास्तव में यह एक लेखांकन शब्द है जो उन सामानों को संदर्भित करता है जो बिक्री के लिए तैयार होने के विभिन्न चरणों में हैं जैसे तैयार माल (जो बेचने के लिए उपलब्ध हैं), कार्य-प्रगति (अर्थात बनने की प्रक्रिया में है) और कच्चा माल (तैयार माल का उत्पादन करने के लिए उपयोग किया जाता है).