कोरोना वायरस के कारण जिस समय देशभर में लॉकडाउन लगाया गया था उसके कारण किसानों को अपनी फसल मंडी तक पहुँचाने के लिए काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा था. बहुत से किसान ऐसे थे जो अपनी फसलों को बेंच नहीं पा रहे थे. किसान रथ मोबाइल ऐप कोरोना महामारी के दौरान किसानों को कृषि उपज के लिए परिवहन सुविधा प्रदान करने के लिए लॉन्च किया गया था ताकि किसान आसानी से बिना किसी समस्या के फसल को बाजार तक पहुंचा सकें.
किसानों को इन्ही समस्याओं से रहत देने के लिए कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा एक app launch की गयी है जिसका नाम है किसान रथ एप. श्री नरेन्द्र सिंह तोमर (कृषि मंत्री) ने किसान रथ मोबाइल एप लांच किया ताकि तैयार फसलों को बाज़ार तक आसानी से पहुँचाया जा सके.
आज के डिजिटल युग में सरकार किसानों को भी डिजिटल माध्यम से जोड़ने के लिए कदम उठा रही है. आज के किसान किसान रथ मोबाइल ऐप के जरिये स्मार्ट फार्मिंग से जुड़कर अपनी खेती को आसान बना सकते हैं. आइये विस्तारपूर्वक जानते हैं कि किसान रथ एप क्या है और इस एप के जरिये कृषकों और व्यापारीयों को कैसे लाभ मिलेगा?
Table of Contents
Kisan Rath Mobile App क्या है?
किसान रथ एक मोबाइल ऐप है जो कृषि उत्पाद के परिवहन के लिए देशभर के किसानों और व्यापारियों को परिवहनकर्ता से जोड़ने का माध्यम के रूप में कार्य करती है. इस android app को Google Play Store से डाउनलोड किया जा सकता है. यह एप आठ भाषाओँ (English, Hindi, Gujarati, Marathi, Punjabi, Tamil, Kannad, और Telugu) पर उपलब्ध है.
किसान रथ मोबाइल ऐप को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) द्वारा विकसित किया गया है. यह मोबाइल ऐप किसानों, व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों के बीच एक कड़ी के रूप में काम करता है, जो पूरे भारत में किसानों और व्यापारियों को मंडियों में कृषि और बागवानी उत्पाद पहुंचाने और फसलों को एक राज्य से दूसरे राज्य में ले जाने की सुविधा प्रदान करता है.
किसान रथ ऐप की विशेषता
- यह एप देश के सभी किसानों और व्यापारियों के लिए है
- इस एप का मुख्य उद्देश्य कृषि उत्पादों के परिवहन के लिए सुगमता लाना है
- इस एप से लाखों ट्रकों और ट्रैक्टरों को जोड़े गये हैं
- इसके जरिये मोबाइल से ही ट्रक या ट्रैक्टर बुक करके उपज को मंडी तक सुगमता से पहुंचाया जा सकता है
- इस एप के माध्यम से सरलता से फसलों की खरीद – बिक्री की जा सकती है
- इस एप में सभी सभी ट्रांसपोर्टरों का विवरण रहेगा
- इस एप के माध्यम से किसान सीधे ट्रांसपोर्टर से संपर्क कर सौदा कर सकेंगे
- फसल बेंचने के लिए किसानों को कहीं जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी
किसान रथ ऐप के फायदे
- फसलों की खरीद बिक्री आसानी से की जा सकती है
- परिवहन की जानकारी
- फसल की बर्बादी नहीं होगी
- किसान उचित दामों में फसल बेंच सकेंगे
- सामान ढ़ोने के लिए गाड़ी का भी पंजीकरण इस एप की मदद से किया जा सकता है
- बिक्री के लिए जो फसल उपलब्ध है उसकी जानकारी भी मिलेगी
- इस एप में परिवहन के आने – जाने का समय और स्थान की जानकारी होगी जिसकी मदद से किसान तय समय और स्थान पर जाकर अपनी उपज बेंच सकेंगे.
किसान रथ ऐप कैसे डाउनलोड करें?
- सबसे पहले Play Store पर जाएँ
- Kisan Rath mobile app install करें
- अपनी भाषा का चयन करें
- इसके बाद अपनी आवश्यकतानुसार कोई एक विकल्प का चयन करें (Farmer, FPO, Trader, Service Provider), जैसे यदि आप एक किसान हैं तो Farmer विकल्प का चयन करें.
- इसके बाद Register पर क्लिक करें
- Registration करने के लिए नाम, मोबाइल नंबर, area (Rural/Urban) राज्य, जिला, ब्लाक, गावं आदि पूछे गये विवरण भरें.
इसतरह से आप registration प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं
ध्यान रहे आपके द्वारा भरी गयी जानकारी सही होनी चाहिए क्योंकि इसी जानकारी के आधार पर आपसे संपर्क किया जाएगा.
Final words,
इस महत्वपूर्ण एप को किसानों/व्यापारियों की मदद के लिए बनाया गया है ताकि उन्हें अपनी फसल की खरीद – बिक्री के लिए किसी भी प्रकार के परेशानी का सामना न करना पड़े. इस app की मदद से एक ओर किसान अपनी उपज की details दे सकेंगे वहीँ दूसरी ओर परिवहन सम्बंधित जानकारी भी उपलब्ध हो सकेगी. इसप्रकार किसान और ट्रांसपोर्टर आपस में सौदा कर सकेंगे.