Kisan Vikas Patra (KVP) 2024 : जानिए पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम क्या है?

Kisan Vikas Patra (KVP) 2024 : क्या आप जानते हैं कि किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra, KVP) क्या है? यह post office की एक बेहद ही लोकप्रिय योजना है जो आपको देती है निवेश को दोगुना करने की गारंटी. वास्तव में यह भारतीय डाकघर की एक प्रमाण पत्र योजना है जहाँ आप एक बार निवेश करके निश्चित अवधि के बाद अपने निवेश को दोगुना कर सकते हैं.

India Post द्वारा किसान विकास पत्र  वर्ष 1988 में एक छोटी बचत प्रमाणपत्र योजना के रूप में प्रारंभ की गयी थी. बीच में किसी कारणवश इस योजना को बंद कर दिया गया था जिसे पुनः वर्ष 2014 में नयी सरकार द्वारा शुरू किया गया. 

किसान विकास पत्र में निवेश की सबसे ख़ास बात यह होती है कि अर्थव्यवस्थाओं पर संकट काल के दौरान भी आपको guaranteed रिटर्न मिलता है. यह एक लोकप्रिय small saving scheme है.

किसान विकास पत्र में निवेश सम्बन्धी महत्वपूर्ण बातें 

  • किसान विकास पत्र में निवेश के लिए minimum राशि 1000 रुपया है अधिकतम (maximum) निवेश के लिए कोई सीमा नहीं है. 
  • 50,000 रुपये से अधिक निवेश करने पर PAN Card का होना अनिवार्य है.
  • 10 लाख रुपये या इससे अधिक राशि जमा करने पर आपको income proof जैसे bank statement, salary slip, ITR आदि submit करना आवश्यक है. 
  • Post office वेबसाइट के अनुसार 01.04.2020 से, ब्याज दरें 6.9 % वार्षिक है. (हर तिमाही इसकी ब्याज दरें बदलती रहती है)
  • इस तिमाही यदि आप किसान विकास पत्र खरीदते हैं तो आपको 124 महीने (10 वर्ष 4 माह) के आखिर में दोगुनी राशि प्राप्त कर सकते हैं.

Kisan Vikas Patra (KVP) 2024 एक नजर में

चलिए एक नज़र डालते हैं भारत सरकार की किसान विकास पत्र योजना पर –

  • योजना का नाम – किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra)
  • निवेश का वर्ष – 2024
  • अवधि – 115 महीने
  • न्यूनतम निवेश – 1000 रुपया
  • अधिकतम निवेश – कोई सीमा नहीं
  • वर्तमान ब्याज दर – 7.5 %
  • क्या जो return आएगा उसमें टैक्स देना होगा? – चूँकि यह स्कीम इनकम टैक्स अधिनियम 80C के तहत नहीं आती है अतः इसके रिटर्न पर टैक्स लगेगा.

KVP खाता खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज

यदि आप किसान विकास पत्र में निवेश के लिए इच्छुक हैं तो आपके पास निम्न जरुरी दस्तावेज होना अनिवार्य है –

  • KVP आवेदन पत्र
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पहचान पत्र
  • एड्रेस प्रूफ
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस

किसान विकास पत्र कौन खरीद सकता है

  • किसी भी पोस्ट ऑफिस से कोई भी एक व्यस्क अपने लिए किसान विकास पत्र खरीद सकता है,
  • संयुक्त खाता अधिकतम तीन व्यस्क मिलकर खरीद सकते हैं,
  • नाबालिक जिसकी उम्र 10 वर्ष से ज्यादा हो खरीद सकता है,
  • कोई व्यस्क नाबालिक की ओर से खरीद सकता है,
  • तथा अभिभावक कमजोर mind वाले व्यक्ति की ओर से खरीद सकता है.
  • संयुक्त खाता धारक (3 वयस्क तक) 
  • यह योजना HUF या NRI के लिए नहीं है. 

अन्य महत्वपूर्ण बात 

किसान विकास पत्र (KVP) भारतीय डाकघर की एक प्रमाण पत्र योजना है। इसके माध्यम से आप लगभग 9.5 वर्ष (115 महीने) की अवधि में एकमुश्त निवेश को दोगुना करके अपने वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं.

किसान विकास पत्र से जुडी अन्य महत्वपूर्ण बात यह है कि इस प्रमाणपत्र को एक व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति और एक डाकघर से दुसरे डाकघर में भी transfer किया जा सकता है.

यदि आप भी Kisan Vikas Patra (KVP) में निवेश करना चाहते हैं तो आप आवश्यक दस्तावेज के साथ अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाएँ, वहां जाकर फॉर्म भरें और आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपका खाता खुल जाएगा.

जब आप आवश्यक दस्तावेज के साथ फॉर्म भरकर सबमिट कर देंगे तो आपको किसान विकास पत्र मिलेगा जिसमें मेच्योरिटी तिथि तथा राशि की पूरी डिटेल्स होगी.

आपको एक और महत्वपूर्ण बात और बता दें कि इसमें आवेदन करने के लिए यह जरुरी नहीं है कि आप किसान ही हों, इस योजना के अंतर्गत भारत का कोई भी नागरिक आवेदन कर सकता है.

यहाँ निवेश आप न्यूनतम 1000 रुपया से कर सकते हैं जहाँ अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है. आप निवेश जितना चाहें कर सकते हैं, केवल आपको निवेश करते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि यदि आपका निवेश 50,000 रुपया से अधिक है तो इसके लिए आपको पैन कार्ड की डिटेल देनी होगी.

Lal Anant Nath Shahdeo

मैं इस हिंदी ब्लॉग का संस्थापक हूँ जहाँ मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी जानकारी प्रस्तुत करता हूँ. मैं अपनी शिक्षा की बात करूँ तो मैंने Accounts Hons. (B.Com) किया हुआ है और मैं पेशे से एक Accountant भी रहा हूँ.

Spread your love:

1 thought on “Kisan Vikas Patra (KVP) 2024 : जानिए पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम क्या है?”

Leave a Comment