LIC Agent कैसे बनें? भारत में आज के समय में Life Insurance Corporation of India (LIC) को कौन नहीं जानता. यह बीमा क्षेत्र की बहुत बड़ी कंपनी है. वर्तमान समय में बहुत से लोग इससे जुड़े हुए हैं और इसके माध्यम से बीमा कराते हैं. LIC Agent लोगों को बीमा कराने में मदद करते हैं. क्या आप जानते हैं कि एक एलआईसी एजेंट के रूप में, आप अच्छी कमाई कर सकते हैं.
यदि आप 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं और कमाई का कोई जरिया ढूंढ रहे हैं तो आपके पास भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी से जुड़कर पैसा कमाने का मौका है. आप एलआईसी एजेंट बनकर कमाई का एक अच्छा अवसर प्राप्त कर सकते हैं.
वैसे तो एक एलआईसी एजेंट के लिए कोई निर्धारित वेतन नहीं होती है किन्तु कमीशन और अन्य लाभ के रूप में अच्छी कमाई आप कर सकते हैं. यह काम पार्ट टाइम और फुल टाइम आप अपनी सुविधानुसार कर सकते हैं.
जैसा कि आप जानते हैं कि किसी भी प्रकार के जॉब्स के लिए एक निश्चित योग्यता की आवश्यकता होती है उसीप्रकार एक LIC Agent बनने के लिए कुछ आवश्यक योग्यताओं का होना आवश्यक होता है, वह क्या है? आइये विस्तारपूर्वक इसके बारे में समझते हैं.
LIC Agent का क्या काम होता है?
एक एलआईसी एजेंट वह व्यक्ति होता है जो अनेक प्रकार के policies को खरीदने के लिए ग्राहकों को प्रोत्साहित करता है. वह अपनी बातों से लोगों को प्रभावित करता है इसीलिए ऐसे लोगों के पास ऐसा कौशल होना चाहिए जिससे वह दूसरों के साथ प्रभावी ढंग से संवाद करने के लिए सक्षम हो. इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए निरंतर लोगों से मिलना – जुलना और प्रभावी तरीके से बात करने का हुनर आवश्यक है.
उनका प्रमुख भूमिका एलआईसी के बारे में लोगों के बीच जागरूकता पैदा करना होता है और लोगों को जीवन बीमा के महत्व को समझाना पड़ता है. आपको बता दें कि भारत में ऐसे कई एजेंट हैं जो कमीशन के रूप में महीना लाखों रुपयों की कमाई कर रहे हैं. एक एजेंट के रूप में आपको बीमाकर्ता और ग्राहक के बीच सीधे संचार लिंक के रूप में कार्य करना होता है. बीमा और इसकी आवश्यकता के बारे में जानकारी देना, विभिन्न उत्पादों की व्याख्या करना, ग्राहकों की जरूरतों के अनुसार उपयुक्त उत्पाद चुनने में सहायता प्रदान करना एक एलआईसी एजेंट का मुख्य कार्य होता है.
एक एलआईसी एजेंट एलआईसी पॉलिसी लेने के लिए लोगों को राजी करता है. वह भुगतान किए गए प्रीमियम के माध्यम से निगम के लिए आय अर्जन करता है और खुद कमीशन के माध्यम से खुद के लिए कमाई करता है. उसे नयी पॉलिसी जारी करने और नवीनीकरण के माध्यम से भी कमीशन मिलता है.
LIC Agent खुद का बॉस होता है क्योंकि वह अपने द्वारा निर्धारित किये गए समय के साथ काम करने के लिए स्वतंत्र होता है. वह अपनी इच्छा से पार्ट टाइम या full time काम कर सकता है. जो जिम्मेदार लोग होते हैं उनका सोंचना होता है कि भोजन, कपड़ा और आवास के ही जैसा जीवन बीमा भी प्रत्येक परिवार की प्रमुख जरुरत है इसीलिए आज बाजार में अच्छी LIC Agent की मांग बरक़रार है.
यदि कोई अपने पेशे से प्यार करता है, ईमानदार है, मेहनती है तो इस बात की संभावना बढ़ जाती है कि वह वह अपने क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेगा और यह बात एलआईसी एजेंट बनने के लिए भी लागू होती है.
LIC Agent कैसे बनें?
भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी में एजेंट बनने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष होना चाहिए और आपकी शैक्षिक योग्यता कम से कम 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए. आपको भारतीय बीमा संस्थान द्वारा आयोजित परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है.
एजेंट बनने के लिए आप अपने नजदीकी एलआईसी कार्यालय में जाकर विकास अधिकारी से मिल सकते हैं या इसके लिए आप ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं. ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको LIC की ऑनलाइन एजेंट भर्ती पोर्टल का इस्तेमाल करना होगा. ऑनलाइन एजेंट भर्ती पोर्टल में जाने के लिए आप निचे दिए हुए लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं –https://agencycareer.licindia.in/agt_req/New_Lead_Candidate_Data_entry_For_NewWeb.php
ज्ञात हो कि विकास अधिकारी (Development Officer) एलआईसी का वह कर्मचारी होता है जो जेंट की भर्ती और उन्हें प्रशिक्षण देने के लिए जिम्मेदार होता है.
LIC Agent बनने के लिए निम्न चरणों का पालन करें –
- सबसे पहले आवेदन पत्र भरें,
- मांगे गए आवश्यक दस्तावेज जैसे – फोटो, आयु प्रमाण, पता प्रमाण, योग्यता प्रमाण पत्र जमा करें,
- आयोजित इंटरव्यू को क्लियर करें,
- भारतीय बीमा संस्थान द्वारा आयोजित परीक्षा उत्तीर्ण करें,
- नियुक्ति पत्र प्राप्त करें,
- नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के बाद आप एलआईसी एजेंट बन जायेंगे.
अन्य महत्वपूर्ण बात
यदि आप भी एक LIC Agent के रूप में काम करना चाहते हैं तो सबसे पहले खुद को इस प्रोफेशन के लिए तैयार करें. इसके बाद एलआईसी की किसी भी शाखा में जाएं और वहां किसी भी विकास अधिकारी से मिलें. आप उपरोक्त बताये गए आवश्यक योग्यताओं को पूरा करते हैं तो मांगे गए आवश्यक दस्तावेज के साथ आवेदन कर सकते हैं. प्रशिक्षण प्रक्रिया से गुजरने और इसके द्वारा आयोजित परीक्षा को पास करने के बाद आप एक एजेंट के रूप में कार्य कर सकते हैं. आपको बता दें कि यह परीक्षा IRDA द्वारा आयोजित एक साधारण परीक्षा होती है जिसमें आपको अर्हता प्राप्त करना जरुरी होता है.
अंत में मैं आपको एक महत्वपूर्ण बात बताना चाहूंगा कि आप जिस पेशा का चयन करने जा रहे हैं वह वित्तीय सुरक्षा से जुड़ा व्यवसाय है और आप लोगों को उनके सपनों को पूरा करने में मदद करने जा रहे हैं इसीलिए आपको इस पेशा के प्रति ईमानदार होना, मेहनत और सेवा करने की प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ना चाहिए, निश्चित ही आप बिना निवेश किये अच्छा मकाम हासिल करने में सक्षम होंगे.