Manufacturing industries meaning in Hindi : 15 महत्वपूर्ण विनिर्माण उद्योग

Manufacturing industries meaning in Hindi : Market एक ऐसी जगह है जहाँ पर हम सभी जाते हैं. अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए हम बाजार से अनेक प्रकार के सामान खरीदते हैं. आप जब कभी बाजार जाते हैं तो अक्सर देखा होगा कि वहां की दुकानों में बिक्री के लिए सामानों की बाढ़ आ जाती है. क्या आपने कभी यह सोंचा है कि इतनी बड़ी मात्रा में इतनी सारी चीज़ें कैसे बनाई जा सकती हैं?

बाजार के दुकानों में आप अनेकों प्रकार के जो भी वस्तुएं देखते हैं यह सभी वस्तुएं उद्योगों में बनाए जाते हैं. इन उद्योगों में शारीरिक श्रम या मशीनरी के उपयोग से कच्चे माल से उत्पाद बनाए जाते हैं. घरेलू उद्योग (household industry) में सामान्य घरेलु उपयोग में आनेवाली जैसी आइटम व्यक्तिगत कारीगरों द्वारा बनाए जाने से लेकर बड़े उद्योग में उच्च तकनीक का भी उपयोग किया जाता है.

जो भी उत्पाद हम अपने उपयोग में लाते हैं वह सभी उत्पाद कच्चे माल (Raw materials) से कई निर्माण प्रक्रिया के माध्यम से तैयार होकर हमारे पास आता है. ऐसे ही नहीं, विनिर्माण क्षेत्र को आर्थिक और सामान्य विकास में विकास की रीढ़ की हड्डी माना जाता है. इसके अनेकों कारण हैं कि विनिर्माण क्षेत्र (manufacturing sector) किसी भी अर्थव्यवस्था के लिए काफी महत्वपूर्ण है.

इस लेख के माध्यम से हम Manufacturing Industries (विनिर्माण उदयोग) के बारे में विस्तारपूर्वक समझेंगे.

विनिर्माण क्या है?

Manufacturing industries meaning in Hindi –

विनिर्माण (Manufacturing) से तात्पर्य है कि कच्चे माल (raw materials) से प्रसंस्करण के बाद भारी मात्रा में माल का उत्पादन (production of goods) करना. कच्चे माल से उत्पाद तैयार होने के पश्चात अधिक मूलयवान हो जाते हैं. विनिर्माण, मशीनों, औजारों और श्रम का उपयोग करके कच्चे माल से मूल्यवान उत्पाद बनाने की प्रक्रिया है.

विनिर्माण वह प्रक्रिया है जिससे कच्चे माल को तैयार माल में परिवर्तित करके थोक या खुदरा बाज़ारों में बेचा जा सकता है साथ ही इस तैयार माल को विदेशों में भी बिक्री के निर्यात किया जा सकता है.

किसी भी देश की मजबूत आर्थिक स्थिति के लिए उत्पादक उद्योगों का विकास करना काफी महत्वपूर्ण होता है.

कच्चे माल से तैयार उत्पाद के उदाहरण

इसे आप निम्न उदाहरणों द्वारा समझ सकते हैं –

  • कागज, लकड़ी से बनता है.
  • लौह अयस्क से स्टील और लोहा बनता है.
  • चीनी, गन्ना से बनता है.
  • बॉक्साइट से एल्यूमीनियम बनता है.

15 महत्वपूर्ण विनिर्माण उद्योगों के उदाहरण

15 महत्वपूर्ण विनिर्माण उद्योगों के उदाहरण निम्नप्रकार है –

  1. विमान (Aircraft)
  2. ऑटोमोबाइल (Automobiles)
  3. कपड़ा (Clothing)
  4. रसायन (Chemicals)
  5. भारी मशीनरी (Heavy Machinery)
  6. स्टील (Steel)
  7. धातु निर्माण (Metal Manufacturing)
  8. चमड़ा (Leather)
  9. कागज़ (Paper)
  10. कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद (Computer & Electronic Products)
  11. पेट्रोलियम (Petroleum)
  12. काष्ठ उत्पाद (Wood Products)
  13. प्लास्टिक (Plastics)
  14. खाद्य उत्पादन (Food Production)
  15. घरेलू सामान (Household Items)

विनिर्माण का महत्व (Importance of Manufacturing)

जैसा कि आप समझ चुके हैं कि विनिर्माण क्षेत्र को सामान्य और आर्थिक विकास में विकास की रीढ़ माना जाता है. विनिर्माण क्षेत्र किसी भी राष्ट्र की प्रगति के लिए काफी महत्वपूर्ण है. इसके विकास से ही किसी अर्थव्यवस्था की मजबूती संभव है. आईये देखते हैं कि विनिर्माण का महत्व क्या है –

  • गरीबी उन्मूलन में यह काफी मददगार है.
  • बहुत से लोग जो मुख्य रूप से कृषि आय पर ही निर्भर रहते हैं ऐसे लोगों को रोजगार उपलब्ध कराकर उनकी कृषि आय पर निर्भरता को काफी हद तक कम करता है.
  • इसके द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार का अवसर उत्पन्न होता है.
  • उद्योग बेरोजगारी और गरीबी को काफी हद तक कम करने में मददगार साबित होते हैं.
  • क्षेत्रीय असमानताओं को कम करना.
  • विनिर्मित वस्तुओं के निर्यात से व्यापार में विस्तार तथा विदेशी मुद्रा देश में आता है.
  • कच्चे माल को मूल्यवान वस्तुओं में बदलकर देश आर्थिक रूप से ससक्त होता है.

अंतिम बात

इस वैश्वीकरण के दौर में केवल सर्वश्रेष्ठ उत्पाद ही प्रतिस्पर्धा में बने रह सकते हैं और सर्वश्रेष्ठ उत्पाद उत्पादित करने के लिए हमारे देश के उद्योगों को और अधिक आधुनिक तथा कुशल होना पड़ेगा. यह प्रतिस्पर्धा का दौर है इसलिए प्रतिस्पर्धी होना जरुरी है.

उद्योगों का विकसित होना महत्वपूर्ण है क्योंकि यह राष्ट्र की अर्थव्यवस्था के विकास में मदद करता है. इसके जरिये कई प्रकार के रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं. आधुनिक युग में विनिर्माण एक बहुत बड़ी भूमिका निभाता है क्योंकि इसका क्षेत्र आज काफी विस्तृत हो चूका है.

Lal Anant Nath Shahdeo

मैं इस हिंदी ब्लॉग का संस्थापक हूँ जहाँ मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी जानकारी प्रस्तुत करता हूँ. मैं अपनी शिक्षा की बात करूँ तो मैंने Accounts Hons. (B.Com) किया हुआ है और मैं पेशे से एक Accountant भी रहा हूँ.

Spread your love:

Leave a Comment