Mass Communication in Hindi? मास कम्युनिकेशन क्या है?

Mass Communication in Hindi? : प्रत्येक विद्यार्थी के सामने 12वीं पास करने के बाद career option का चुनाव करना एक महत्वपूर्ण फैसला होता है. इस दौरान लिया गया फैसला आपके भावी – भविष्य का निर्धारण करता है. 

आपके सामने अनेकों options होते हैं चुनाव करने के लिए उन्ही में से एक है – Mass Communication. यदि आपकी भी रूचि इस क्षेत्र में आने का है तो आज का लेख इसी विषय पर है. इस लेख के द्वारा आपको mass communication से सम्बंधित पूरी जानकारी प्रदान की जाएगी. 

यह क्षेत्र ऐसा है जहाँ आप कमाई करने के साथ – साथ सोहरत भी पा सकते हैं फलस्वरूप वर्तमान समय में बहुत से विद्यार्थीयों का रूझान इस ओर देखने को मिलता है. पिछले कुछ वर्षों से इस उद्योग में तेजी से विस्तार हुआ है. (Mass Communication in Hindi)

Mass Communication in Hindi : परिचय 

Mass Communication अर्थात जनसंचार, एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा एक साथ बड़े पैमाने पर लोगों के लिए सूचना का प्रसारण किया जाता है. इसमें तकनीकों का उपयोग कर के एक साथ बहुत बड़ी जनसँख्या के साथ संचार सम्बन्ध स्थापित किया जा सकता है. इसमें अध्ययन किया जाता है कि कैसे एक ही समय में कोई जानकारी पूरी दुनिया में संचार किया जाये.

आमतौर पर सूचनाओं का प्रसारण करने के लिए टीवी, रेडियो, समाचार पत्रों, वेबसाइट या ब्लॉग, फिल्म आदि का उपयोग किया जाता है. वास्तव में mass communication द्वारा उन सूचनाओं का संचार किया जाता है जो लोगों को नहीं पता होते हैं. इसका क्षेत्र व्यापक और प्रभावकारी है. 

Journalism (पत्रकारिता) भी mass communication का ही एक अभिन्न अंग है. इसके अंतर्गत ख़बरों को इकठ्ठा करके पहले तैयार किया जाता है और इसके पश्चात तैयार खबर को लोगों के बीच भेज दिया जाता है. यह खबर विभिन्न माध्यमों जैसे टेलीविज़न, रेडियो, अखबार, इन्टरनेट आदि से लोगों तक पहुँचाया जाता है. यदि आपमें तथ्यों के साथ बात रखने की कला है तो आप इस क्षेत्र का चुनाव कर सकते हैं. 

See Also : Anthropology in Hindi : जानिये मानवशास्त्र या नृविज्ञान क्या है?

Mass Communication में career

आप यदि इस क्षेत्र में career बनाना चाहते हैं या आना चाहते हैं तो UG Courses के लिए आपको किसी भी स्ट्रीम से (Science, Arts, Commerce) कक्षा 12वीं पास करना होगा.

PG Course करने के लिए किसी भी उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक उत्तीर्ण करना होगा. कुछ संस्थाओं में आपके द्वारा लाये गये अंकों और entrance test के आधार पर ही प्रवेश मिल सकता है. 

आप Mass Communication में UG, PG, Diploma कोर्स कर सकते हैं जैसे :

  • Diploma in Journalism and Mass Communication 

  • Bachelor of Mass Communication

  • BJMC (BA Hons Journalism & Mass Communication)

  • BMMMC (BA Hons Multi-Media & Mass Communication)

  • BMM (Bachelor of Mass Media)

  • Master in Mass Communication

करियर बनाने के लिए जरुरी कौशल 

यहाँ ऊँचाइयों को छूने के लिए आपको कुछ जरुरी कौशल विकसित करने की जरुरत है. यह एक ऐसा क्षेत्र है जहाँ आपके पास Communication skills का होना आवश्यक है. कुछ common skills होते हैं जो हर क्षेत्र में आपको आगे बढ़ने में मदद करेगी जैसे आपके अन्दर होना चाहिए :

  • रचनात्मकता 

  • कठिन से कठिन परिस्थितियों में काम करने की क्षमता 

  • Boldness

  • अवलोकन करने की क्षमता 

  • अनुसंधान करने की कौशल 

  • Problem को solve करना आना चाहिए 

  • अपने विचारों को स्पस्ट रूप से व्यक्त करने की हूनर 

  • आपके पास ‘व्याख्या कौशल’ भी होना चाहिए आदि 

Mass communication के लिए कुछ colleges

  • Indraprastha College for Women (Delhi)

  • NRAI School of Mass Communication (Delhi)

  • Christ University (Bangalore)

  • Symbiosis Institute of Media & Communication (Pune)

  • India Today Media Institute (Noida)

  • St. Xavier’s College (Mumbai)

  • Amity University (Jaipur)

अंतिम बात:

सामान्य अर्थों में यदि देखा जाये तो mass communication का अर्थ है कि संचार के विभिन्न माध्यमों का उपयोग कर सूचनाओं को जनसँख्या के एक बड़े हिस्से तक पहुँचाना. हमारे समाज के लिए आज मीडिया कितनी महत्वपूर्ण है आप जानते ही हैं, इसे लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ कहा जाता है.

आपको बता दें कि इसका क्षेत्र बड़ा ही व्यापक है और इस field में आप अनेकों job profile हैं जैसे संपादक, रिपोर्टर, Photo Journalist, Video Journalist, Scriptwriter, TV/Radio Producer, Publication design, Writer, Graphic Editor, प्रसारण आदि. यदि आपमें कौशल है और आप किसी अच्छे संसथान से प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं तो नौकरी लेना आसान हो जाता है. (Mass Communication in Hindi)

Lal Anant Nath Shahdeo

मैं इस हिंदी ब्लॉग का संस्थापक हूँ जहाँ मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी जानकारी प्रस्तुत करता हूँ. मैं अपनी शिक्षा की बात करूँ तो मैंने Accounts Hons. (B.Com) किया हुआ है और मैं पेशे से एक Accountant भी रहा हूँ.

Spread your love:

Leave a Comment