आज के लेख में मैं आपको एक अंतरराष्ट्रीय (International) स्तर पर मान्यताप्राप्त बहुप्रतिष्ठित स्नातकोत्तर डिग्री MBA के बारे में बताऊंगा. एक समय में इस पाठ्यक्रम की काफी मांग थी जिसके फलस्वरूप कई संस्थानों में यह course संचालित किया जाने लगा.
हम सभी ने एमबीए कोर्स के बारे में सुना है, यह एक बहुत प्रसिद्ध कोर्स है जिसे कई छात्र करना चाहते हैं. अगर आप कोई कोर्स करना चाहते हैं तो आपको उस कोर्स के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए, तभी आप सही निर्णय ले पाएंगे कि जो कोर्स आप करना चाहते हैं वह आपके लिए उपयुक्त है या नहीं. आज हम आपको इस पोस्ट में एमबीए कोर्स के बारे में पूरी जानकारी देंगे.
अभी के समय में यदि देखा जाये तो छात्रों का आकर्षण MBA कोर्स के प्रति पहले की अपेक्षा कम हुआ है. इसका प्रमुख कारण हैं कि इस डिग्री को प्राप्त कर लेने के पश्चात भी अच्छी नौकरी नहीं मिलना. यह बात सच है कि देश की बेरोजगारी हमारे सामने बहुत बड़ी चुनौती है और आज बड़े – बड़े डिग्रीधारी भी कुछ भी काम करने के लिए मजबूर हैं.
हमें इसके पीछे के महत्वपूर्ण कारणों को समझना होगा. मैं आपसे एक अति – महत्वपूर्ण बात कहना चाहता हूँ कि यदि आप अच्छी placement चाहते हैं तो आपको डिग्री देनेवाली institution का भी स्तर ऊँचा होना चाहिए. आपके पास डिग्री के साथ – साथ कोर्स से सम्बंधित उचित ज्ञान भी होना चाहिए.
“डिग्री के साथ – साथ कोर्स से सम्बंधित उचित ज्ञान” – इन शब्दों के बीच फर्क को समझियेगा. चलिए मैं आपको बताता हूँ और आपको भी पता होगा कि आजकल कई ऐसी संस्थायें हैं जो अयोग्य छात्रों को भी बड़ी – बड़ी डिग्रीयां प्रदान कर देते हैं, किन्तु शिक्षा की quality नहीं दे पाते. ऐसे में जो गुणवत्ता छात्रों की शिक्षा में होनी चाहिए वो नहीं होती और वे जैसे – तैसे डिग्री हासिल तो कर लेते हैं लेकिन नौकरी लेने के समय में कमजोर पड़ जाते हैं.
यदि आप ग्रेजुएशन कर चुके हैं और MBA करके अपना करियर बनाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित होगी क्योंकि आज का हमारा विषय MBA से ही सम्बंधित है जहाँ आप जानेंगे – MBA क्या है? MBA कोर्स करने के लिए आवश्यक योग्यता क्या होनी चाहिए? भारत में टॉप MBA colleges कौन – कौन से हैं?
MBA क्या है?
MBA का पूर्ण रूप Master of Business Administration होता है. यह दो वर्षीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त स्नातकोत्तर डिग्री (Postgraduate degree) है. इसका क्षेत्र व्यापक है. जिन छात्रों की रूचि business और management skills प्राप्त करने में है उनके लिए यह डिग्री महत्वपूर्ण है. वास्तव में इस कार्यक्रम का उद्देय व्यवसायिक ज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञता प्रदान करना होता है.
जैसा कि मैं बता चूका हूँ कि इसका क्षेत्र व्यापक है और इस कोर्स को करने के बाद आप प्रबंधन, सरकारी, सार्वजनिक और निजी क्षेत्र में करियर बना सकते हैं. MBA कोर्स के कई क्षेत्र है जिसकी चुनाव आप अपने हिसाब से कर सकते हैं. यहाँ पर मैं कुछ MBA Specializations का नाम बता रहा हूँ जिसमे से आप किसी भी एक क्षेत्र का चुनाव करके उसमें विशेषज्ञता हासिल कर सकते हैं –
- MBA in Finance
- MBA in Marketing Management
- MBA in Human Resource Management
- MBA in Health Care Management
- MBA in Operations Management आदि
MBA कोर्स करने के लिए आवश्यक योग्यता
MBA पाठ्यक्रम में प्रवेश पाने के लिए आपको निम्न पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा
- मान्यताप्राप्त बोर्ड से minimum 50 % अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम से graduation पास
- प्रवेश परीक्षा पास करना होगा जैसे CAT, MAT, CMAT, XAT, NMAT आदि.
चलिए एक नजर डालते हैं MBA कोर्स के ऊपर –
- कोर्स का नाम – MBA (Master of Business Administration)
- कोर्स की अवधि – 2 वर्ष
- कोर्स का स्तर – स्नातकोत्तर (Postgraduate)
- कब कर सकते हैं – ग्रेजुएशन के बाद
- चयन की प्रक्रिया – आपके ग्रेजुएशन के अंकों और प्रवेश परीक्षा के आधार पर
- नौकरी के प्रकार – इस कोर्स को करने के बाद आप Manager, Administrative officer, Trainer, Management consultant, Specialist, Entrepreneur के तौर पर personal business कर सकते हैं.
- रोजगार के क्षेत्र – वित्तीय संगठन, बहुराष्ट्रीय कंपनियां, शैक्षिक संस्थान, पर्यटन उद्योग, बैंक, औद्योगिक संस्थान आदि.
- टॉप रिक्रूटर्स – Reliance, Tata, Bajaj, विभिन्न बैंक, Cipla, Mahindra आदि.
भारत में टॉप MBA कॉलेज
देश में MBA के लिए कई टॉप colleges हैं किन्तु IIM एक प्रतिष्ठित नाम है जहाँ admission पाना छात्रों का सपना होता है. चलिए जानते हैं देश में इस कोर्स को करने के लिए कुछ अच्छे colleges कौन – कौन से हैं –
- IIM – Ahmadabad, Bangalore, Lucknow, Calcutta, Indore
- FMS – Delhi
- IIT – Kharagpur
- XLRI Jamshedpur
- NMIMS Mumbai
इन सब के आलावा और भी अच्छे – अच्छे colleges मौजूद हैं देश में जहाँ से आप MBA कर सकते हैं. अंत में मैं आपसे इतना ही कहना चाहता हूँ कि यदि आप इस कोर्स को करने के बाद placement के बारे में सोंच रहे हैं तो यह निर्भर करता है आपके प्रदर्शन और कॉलेज की प्रतिष्ठा पर जहाँ से आपने एमबीए किया है.
- Top 5 Engineering Colleges In India In Hindi – NIRF Ranking 2020
- BBA क्या है? जानिये इस कोर्स को कैसे और कब करें
बेहतर होगा इस कोर्स का चुनाव करते समय आप पिछले वर्ष के प्लेसमेंट रिकॉर्ड की जांच कर लें इससे आपको एक idea मिल जाएगा.
तो दोस्तों, आशा करता हूँ कि आपको यह आर्टिकल जरूर पसंद आयी होगी. यदि यह लेख आपको पसंद आयी हो और उपयोगी लगे तो इसे social sites पर शेयर करना ना भूलें. इस विषय के सम्बन्ध में यदि आप कुछ कहना या पूछना चाहते हैं तो आप हमारे कमेंट बॉक्स का उपयोग कर सकते हैं.
Nice Article.