MCA क्या है और कैसे करें? एमसीए कोर्स में क्या सिखाया जाता है?-विशेषता

कंप्यूटर के बढ़ते उपयोग के कारण आज के छात्र भी कंप्यूटर शिक्षा प्राप्त कर एक बेहतरीन करियर बनाना चाहते हैं. इसके लिए आजकल यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों द्वारा कई तरह के हाई लेवल कंप्यूटर कोर्स ऑफर किए जाते हैं. अगर आप बीसीए या ग्रेजुएट हैं और आप एमसीए करने की सोच रहे हैं तो आप इस लेख में इससे जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

MCA अर्थात Master of Computer Application, इसके बारे में आप जानते ही होंगे कि यह तीन वर्ष की एक लोकप्रिय professional post-graduate कोर्स है. आज देश में ऐसे कई बड़े – बड़े colleges हैं जहाँ एमसीए डिग्री कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं जिसके तहत छात्रों को theory के साथ – साथ practical knowledge प्रदान किया जा रहा है.

Note : MCA कोर्स अब 2 वर्ष का कोर्स होगा. दिसंबर 2019 में UGC की 545 वीं बैठक में इस पाठ्यक्रम की अवधि को एक वर्ष तक कम करके 2 वर्षों का करने का निर्णय लिया गया है. छात्र MCA कोर्स की अवधि सम्बंधित कॉलेज से पता कर सकते हैं कि आगामी शैक्षणिक सत्र से एमसीए कार्यक्रम की अवधि क्या होगी.

आज के बदलते दौर में यदि आप भी Computer Application में Master होना चाहते हैं और इस क्षेत्र से जुड़कर अपना करियर बनाना चाहते हैं तो MCA करना आपके लिये अच्छा करियर विकल्प हो सकता है. इस कोर्स के अंतर्गत आपको कंप्यूटर शिक्षा में उच्च डिग्री प्राप्त करने का अवसर प्राप्त होता है.

यदि वास्तव में आप MCA करना चाहते हैं तो आपको जरूर इसके बारे में पता होना चाहिए कि MCA क्या है? MCA कार्यक्रम के लिए विशेषज्ञतायें, MCA के लिए पात्रता मानदंड और चयन प्रक्रिया, MCA कोर्स में आप क्या सीखते हैं, MCA के बाद कैरियर विकल्प आदि.

MCA क्या है?

MCA का full form Master of Computer Application होता है जो कि दो वर्षीय प्रोफेशनल मास्टर डिग्री कोर्स है. यह computer science में किया जानेवाला एक लोकप्रिय कोर्स है. इस कोर्स को कर रहे छात्रों को सैद्धांतिक ज्ञान के साथ – साथ practical training भी दी जाती है.

MCA कोर्स मुख्य रूप से programming Language, IT skills और अन्य इसीप्रकार की अवधारणाओं पर केंद्रित है जिसके तहत औद्योगिक प्रशिक्षण आदि शामिल है. अब यह 2-वर्षीय (4-सेमेस्टर) पूर्णकालिक MCA कार्यक्रम होगा. आपको बता दें कि यह कार्यक्रम All India Council of Technical Education (AICTE) द्वारा approved है.

एमसीए कार्यक्रम के तहत इस बात पर जोर दिया जाता है कि छात्रों को बदलते दौर की मांग के अनुसार latest programming language और tools से परिचय करवाया जाय ताकि वे बेहतर applications विकसित करने में सक्षम हो सकें. हम सभी इस बात से अवगत हैं कि वर्तमान समय में सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग की कितनी demand है और इस demand की पूर्ति प्रशिक्षित पेशेवरों द्वारा ही संभव है.

एमसीए कोर्स की विशेषताएं
  • कोर्स का नाम : MCA
  • MCA का full form : Master of Computer Application
  • कोर्स का स्तर : Postgraduate
  • कोर्स की अवधि : 2 वर्ष
  • चयन प्रक्रिया : आपके ग्रेजुएशन की डिग्री और entrance exam के आधार पर
  • कैरियर का विकल्प : Software engineer/developer, Programmer, Web Designer, Software consultant, System analyst आदि.

एमसीए कार्यक्रम के लिए स्पेशलाइजेशन

इस कार्यक्रम से जुड़नेवाले छात्रों को निम्न विशेषज्ञताओं (specialisations) में से अपनी पसंद या रूचि के आधार पर विशेषज्ञता का कोई क्षेत्र चुन सकते हैं-

  • MCA in Management Information System
  • MCA in Systems Engineering
  • MCA in Systems Management
  • MCA in Systems Development
  • MCA in Troubleshooting
  • MCA in Software Development
  • MCA in Hardware Technology
  • MCA in Networking
  • MCA in Application Software
  • MCA in Internet

MCA कोर्स के लिए पात्रता मानदंड

किसी भी उम्मीदवार को एमसीए कोर्स में नामांकन हेतु विभिन्न colleges के पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा और उसके चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा. चलिए जानते हैं कि एमसीए कोर्स में नामांकन हेतु आवश्यक पात्रता मानदंड और चयन प्रक्रिया क्या – क्या हैं –

  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों (यह अंक विभिन्न colleges के अनुसार कम या ज्यादा हो सकते हैं) के साथ स्नातक की डिग्री उत्तीर्ण उम्मीदवार
  • उम्मीदवार गणित के साथ BCA / BSc / BCom / BA की डिग्री पूर्ण किया हो. वह अपने 12 वीं पाठ्यक्रम या स्नातक में एक विषय के रूप में गणित का अध्ययन किया हो.
  • विभिन्न colleges के अनुसार प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है जिसे पास करना अनिवार्य है. प्रवेश परीक्षा में आमतौर पर गणित, Analytical ability & Logical Reasoning, Computer Awareness और सामान्य अंग्रेजी से प्रश्न पूछे जा सकते हैं.

MCA कोर्स में क्या सिखाया जाता है?

एमसीए कोर्स का क्षेत्र व्यापक है जहाँ आप विस्तारपूर्वक सैद्धांतिक और व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करते हैं. यहाँ पर मैं इसके कुछ पॉइंट्स मुख्य पॉइंट्स के बारे में जानकारी देने का प्रयास कर रहा हूँ ताकि readers ये समझ पाएं कि इस कोर्स के अंतर्गत आपको क्या – क्या सीखने को मिल सकता है –

  • Computer science के संबंध में algebraic structure की अवधारणा को लागू करना
  • कंप्यूटर विज्ञान के लिए तार्किक सोच
  • Programming language का उपयोग करना
  • Programming concepts तो solve करना
  • Operating Systems
  • C++ की विशेषताएं और उसके काम
  • Database Design Theory
  • High Level languages जैसे C, C++, Java या Python
  • Basic Course on Computer Programming
  • Java Programming
  • Software Engineering
  • System Softwares और इसके Components के बारे में
  • Programming Language Design
  • Artificial Intelligence (AI)
  • Responsive web sites डिज़ाइन करना आदि

MCA के बाद कैरियर विकल्प

एमसीए कोर्स करने के बाद कैरियर विकल्पों की विस्तृत श्रृंखला है जहाँ आपको नौकरी के कई अवसर प्राप्त हो सकते हैं. यहाँ पर मैं कुछ मुख्य जॉब्स option के बारे में बता रहा हूँ जिसे एमसीए कोर्स करने के बाद किया जा सकता है –

  • Software Developer
  • Database engineer
  • Web Developer
  • Hardware engineer
  • Data Scientist
  • Troubleshooter
  • Technical Writer
  • Web Designer
  • Software consultant

कुछ शीर्ष कंपनियों के नाम जहाँ आप नौकरी कर सकते हैं

MCA के बाद आप कई बड़ी कंपनियों में नौकरी कर सकते हैं किन्तु यह कई कारकों पर निर्भर करता है जैसे आपका कॉलेज, skills, आपका प्रदर्शन और कंपनी की आवश्यकता आदि. आइये देखते हैं कुछ शीर्ष कंपनियों के नाम जहाँ एमसीए के बाद आप नौकरी के अवसर प्राप्त कर सकते हैं जैसे-

  • TCS,
  • IBM,
  • Google,
  • Amazon,
  • Wipro Systems,
  • SAP, Microsoft
  • आप सरकारी नौकरी भी कर सकते हैं एक प्रोग्रामर, Analyst या IT ऑफिसर के तौर पर.

इन्हें भी देखें

Conclusion (निष्कर्ष)

तो दोस्तों, मैंने आपको एमसीए अर्थात Master of Computer Application के बारे में एक विस्तृत जानकारी प्रदान करने की पूरी कोशिश की और आशा करता हूँ की आपको इस विषय के सम्बन्ध में बहुत कुछ सीखने को मिला होगा.

यदि आप भी इस विषय में रूचि रखते हैं तो देश में ऐसे कई प्रतिष्ठित colleges हैं जहाँ से आप इस कोर्स को करके रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं. इस कोर्स को करने के बाद आप सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में योग्य पेशेवर के तौर पर करियर बना सकते हैं. यदि इस विषय के सम्बन्ध में आपके मन में कोई सवाल हो या कुछ कहना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं.

Lal Anant Nath Shahdeo

मैं इस हिंदी ब्लॉग का संस्थापक हूँ जहाँ मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी जानकारी प्रस्तुत करता हूँ. मैं अपनी शिक्षा की बात करूँ तो मैंने Accounts Hons. (B.Com) किया हुआ है और मैं पेशे से एक Accountant भी रहा हूँ.

Spread your love:

Leave a Comment