Mobile Banking Apps in India – अधिक से अधिक लोगों तक internet की व्यापक पहुँच के कारण हमारी रोजमर्रा की ज़िन्दगी में काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं. बदलते दौर के साथ – साथ लोगों के कामकाज करने के पारम्परिक तरीके बदलते जा रहे हैं, अब लोग विभिन्न कार्यों को करने के लिए internet पर निर्भर होते जा रहे हैं. ऑनलाइन शॉपिंग, बील का भुगतान, टिकट बुकिंग, ऑनलाइन क्लास, फ्रीलांसिंग, फण्ड ट्रांसफर, मनोरंजन आदि कार्य आज इंटरनेट के माध्यम से आसानी से हो रहे हैं.
ये बात सत्य है कि अधिक से अधिक लोगों तक internet की व्यापक पहुँच के कारण भारत डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ रहा है, इन्ही सब वजहों से banking industry में भी काफी बदलाव आया है. आज अधिकांश बैंकों के पास अपने ग्राहकों को परेशानी मुक्त विभिन्न सुविधाएँ प्रदान करने के लिए अपने – अपने mobile app उपलब्ध हैं.
आज बैंक ग्राहक आसानी से पैसों का लेनदेन करने, बैंक बैलेंस चेक करने, बैंक खाते के विवरण देखने, मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने, क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान, निवेश आदि कार्य जब चाहे कर सकते हैं. अब लोग बैंकों के लम्बी – लम्बी कतारों में ख़ड़े रहने के बजाय मोबाइल बैंकिंग ऐप की मदद से सुविधाजनक तरीकों से बैंकों द्वारा प्रदान किये जा रहे विभिन्न सुविधाओं का उपयोग करने में सक्षम हैं.
आप अपने स्मार्टफोन पर ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और सुविधाजनक तरीकों से बैंकिंग निर्णय ले सकते हैं तो चलिए जानते हैं भारत में मोबाइल बैंकिंग ऐप के बारे में – Mobile Banking Apps in India : भारत में मोबाइल बैंकिंग ऐप की सूचि.
Table of Contents
भारत में मोबाइल बैंकिंग ऐप्स की सूची
आपको बता दें कि भारत में लगभग सभी बैंकों ने एंड्रॉइड, आईफोन और विंडोज स्मार्टफोन users के लिए विभिन्न सुविधाओं के साथ अपने – अपने मोबाइल ऐप जारी किये हैं. चलिए विभिन्न बैंकों द्वारा जारी किये गए भारत के निम्न शीर्ष mobile banking apps के बारे में –
- YONO SBI – State Bank of India
- HDFC PayZapp
- iMobile app – ICICI Bank
- M-Connect Plus – Bank of Baroda
- IndOASIS – Indian Bank
- PNB ONE – Punjab National Bank
- CANDI – Canara Bank
- Axis Mobile – Axis Bank
YONO SBI – State Bank of India
SBI YONO (You Only Need One) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा प्रदान किया गया मोबाइल बैंकिंग और लाइफस्टाइल ऐप है जो एक साथ कई सुविधाओं के साथ users के लिए उपलब्ध है. इस बैंकिंग ऐप की मदद से उपयोगकर्ता पैसे ट्रांसफर, IRCTC टिकट बुकिंग, रिचार्ज, मूवी टिकट बुकिंग, निवेश, बीमा, बिल, रिचार्ज, Shop, Travel आदि सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.
YONO SBI की विशेषताएं –
- ऑफर किया गया – स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
- गूगल प्लेस्टोर रेटिंग – 3.5 स्टार, 50,000,000+ इंस्टॉलस के साथ
- Easy user interface जो आसानी से समझ में आ जाए
- त्वरित भुगतान करने की सुविधा
- कई प्रकार के बैंकिंग लेनदेन कर सकते हैं
- SBI ग्राहकों के लिए विशेष छूट और ऑफ़र का होना
- फिक्स्ड डिपॉजिट के against में ओवरड्राफ्ट का लाभ उठाने की सुविधा
- चेक बुक, ATM कार्ड के लिए अनुरोध कर सकते हैं
- और भी अन्य सुविधाएँ
HDFC PayZapp
पूर्ण भुगतान समाधान के साथ HDFC PayZapp उपयोगकर्ताओं के लिए एकसाथ कई सुविधाओं के साथ उपलब्ध है. जैसे BharatQR भुगतान, रिचार्ज, ऑनलाइन बिल भुगतान, टिकट, शॉपिंग, मूवी आदि.
HDFC PayZapp की विशेषताएं –
- ऑफर किया गया – एचडीएफसी बैंक
- गूगल प्लेस्टोर रेटिंग – 3.9 स्टार, 10,000,000+ इंस्टॉलस के साथ
- इसके उपयोग से पैसे आसानी से भेज सकते हैं
- शॉपिंग के लिए भुगतान कर सकते हैं
- ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हैं
- बिल भुगतान करने की सुविधा
- कई प्रकार के ऑफर प्राप्त कर सकते हैं
- ऑनलाइन किराने की खरीदारी
- अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड को लिंक कर सकते हैं
iMobile app – ICICI Bank
भारतीय मोबाइल बैंकिंग ऐप में जो सुविधायें होनी चाहिए वो सारी सुविधायें iMobile app में उपलब्ध हैं. पासबुक, खाता का विवरण देखने सहित कई बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है. चलिए देखते हैं इसके मुख्य विषेशताओं के बारे में –
iMobile app की विशेषताएं –
- ऑफर किया गया – आईसीआईसीआई बैंक
- लेनदेन करने के लिए Unified Payment Interface (UPI) का उपयोग कर सकते हैं
- अपने सभी खातों को देख सकते हैं
- बैंक बैलेंस सम्बंधित विस्तृत विवरण देख सकते हैं
- बील भुगतान और रिचार्ज कर सकते हैं
- खरीदारी कर सकते हैं
- त्वरित फण्ड ट्रांसफर कर सकते हैं
- निवेश कर सकते हैं (म्यूचुअल फंड)
- टिकट बुक कर सकते हैं
- Insurance policies का प्रबंधन कर सकते हैं
- अपनी चेक की स्थिति देख सकते हैं साथ ही चेक बुक ऑर्डर कर सकते हैं
- की गयी विभिन्न अनुरोधों को ट्रैक कर सकते हैं
M-Connect Plus – Bank of Baroda
IMPS / NEFT जैसे त्वरित फण्ड ट्रांसफर जैसी सेवाओं के साथ इसके उपयोगकर्ता एकसाथ कई बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. आप सरलता के साथ बैलेंस की पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और कैशलेस कैश विद्ड्रॉल सुविधा भी प्राप्त कर सकते हैं.
M-Connect Plus की विशेषताएं –
- ऑफर किया गया – बैंक ऑफ़ बड़ौदा
- तत्काल फंड ट्रांसफर की सुविधा
- रिचार्ज और बील भुगतान
- एफडी आरडी खोलना और बंद करना की सुविधा
- मिनी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं
- विभिन्न सेवाओं को प्राप्त करने के लिए अनुरोध कर सकते हैं
- चेक का status चेक करने के साथ इसे बंद भी कर सकते हैं
- आधार अपडेट की सुविधा
- डेबिट कार्ड अनुरोध आदि
IndOASIS – Indian Bank
यह ऐप भी अपने उपयोगकर्ताओं को विभिन्न प्रकार के गैर-वित्तीय और वित्तीय सेवाओं का लाभ उठाने की सुविधाएँ प्रदान करता है. इसका उपयोग इसके आसान user इंटरफ़ेस के साथ IMPS और UPI के माध्यम से फण्ड ट्रांसफर कर सकते हैं. एफडी और आरडी खातों को खोलने और बंद करने से लेकर ऑनलाइन निवेश भी कर सकते हैं.
IndOASIS की विशेषताएं –
- ऑफर किया गया – इंडियन बैंक
- फंड ट्रांसफर करने की सुविधा
- अपंजीकृत लाभार्थियों को ईजीपे ट्रांसफर
- विभिन्न सेवाओं की जाँच कर सकते हैं
- मिनी स्टेटमेंट की सुविधा
- विस्तृत खाता जानकारी उपलब्ध
- डीटीएच रिचार्ज कर सकते हैं
- mPIN के माध्यम से लॉगिन कर सकते हैं
PNB ONE – Punjab National Bank
PNB ONE पंजाब नेशनल बैंक द्वारा offer किया गया आधिकारिक मोबाइल बैंकिंग ऐप है. इस ऐप में भी कई प्रकार के उपयोगी उत्पाद और सेवा उपलब्ध है. आप NEFT, RTGS, IMPS सेवाओं का लाभ आसानी से इस ऐप के माध्यम से उठा सकते हैं. चेक बुक के लिए अनुरोध कर सकते हैं, पैन/आधार रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
PNB ONE की विशेषताएं –
- ऑफर किया गया- पंजाब नेशनल बैंक
- फंड ट्रांसफर करने की सुविधा
- अकाउंट स्टेटमेंट देख सकते हैं
- निवेश (म्यूचुअल फंड/बीमा )
- डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड को मैनेज कर सकते हैं
- नए कार्ड के लिए आवेदन
- UPI के माध्यम से लेनदेन कर सकते हैं
- QR स्कैन करके भुगतान करने की सुविधा
- बील का भुगतान
- रिचार्ज
CANDI – Canara Bank
“One Bank, One App” विज़न के साथ केनरा बैंक द्वारा CANDI mobile Banking app लॉन्च किया गया जहाँ ग्राहकों के लिए एकसाथ कई सुविधाएँ उपलब्ध हैं. NEFT, RTGS, IMPS सेवाओं का लाभ तो उठाया ही जा सकता है साथ ही FD/RD समेत ईएमआई और ऋण भुगतान की भी सुविधा उपलब्ध है.
CANDI की विशेषताएं –
- ऑफर किया गया – केनरा बैंक
- फंड ट्रांसफर कर सकते हैं
- फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश कर सकते हैं
- Nominee जोड़ सकते हैं
- ईएमआई और ऋण का भुगतान
- बैलेंस चेक कर सकते हैं
- खातों को आसानी से मैनेज कर सकते हैं
- Bharat QR का उपयोग करके स्कैन और भुगतान कर सकते हैं
- चेक बुक के लिए अनुरोध कर सकते हैं
- अपने लेनदेन का ब्यौरा देख सकते हैं
Axis Mobile – Axis Bank
सभी बैंकिंग आवश्यकताओं के साथ Axis Mobile ऐप इसके उपयोगकर्ताओं को 100 से अधिक सुविधाएं प्रदान करता है. तुरंत एफडी या आरडी खोलने, फण्ड ट्रांसफर, रिचार्ज, अपने कार्ड को ब्लॉक और बदलने जैसी सभी आवश्यक सेवाएं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
Axis Mobile की विशेषताएं –
- ऑफर किया गया – ऐक्सिस बैंक
- एफडी या आरडी खोलने की सुविधा
- त्वरित फण्ड ट्रांसफर करने की सुविधा
- बचत खाता खोलने की सुविधा
- इस ऐप में भीम यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस ((UPI) enable हैं
- UPI का उपयोग कर भुगतान कर सकते हैं
- अपने लेन-देन का विवरण देख सकते हैं
- मिनी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं
- क्रेडिट और डेबिट कार्ड तक आसान पहुँच
- ईएमआई की सुविधा
- डेबिट कार्ड को चालू और बंद कर सकते हैं
- रिचार्ज कर सकते हैं
मोबाइल बैंकिंग ऐप का उपयोग कैसे करें?
आप अपने बैंक का मोबाइल बैंकिंग ऐप को use करने के लिए सबसे पहले उस ऐप को अपने स्मार्टफोन में Google Play Store या Apple App store से डाउनलोड करें और दिए गए विकल्पों में से किसी एक का उपयोग करके रजिस्टर करें. अलग – अलग मोबाइल बैंकिंग ऐप की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अलग – अलग हो सकती है.
घर बैठे बैंकिंग सुविधाओं को प्राप्त करने और अपने खाता को मैनेज करने के लिए मोबाइल बैंकिंग ऐप सहायक है साथ ही साथ इसके उपयोग से हम आसानी से बील भुगतान, रिचार्ज आदि कार्य एक क्लिक के साथ कर सकते हैं.
जब कभी आप इसतरह का ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो इस बात का ख़ास ध्यान रखें कि आपका mPin किसी को पता न चले क्योंकि इसकी सुरक्षा की जिम्मेवारी आपकी है. जहाँ तक संभव हो सके सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क के उपयोग न करें क्योंकि इससे आपकी डिवाइस से जानकारी लीक होने का खतरा हो सकता है.
दोस्तों, यदि लेख पसंद आयी हो तो like, share और comment करना न भूलें!