NABARD ka full form kya hai? प्रमुख कार्य-अर्थ-स्थापना-विशेषताएँ

क्या आप जानते हैं कि हमारे देश भारत में एक ऐसा बैंक भी है जो मुख्य रूप से देश के ग्रामीण क्षेत्रों पर अपना ध्यान केंद्रित करता है. मैं बात कर रहा हूँ NABARD (नाबार्ड) की, शायद इसके बारे में थोड़ा – बहुत आप भी जानते होंगे। आमतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए इस बैंक का अहम् योगदान है. यह एक विकास बैंक है.

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि भारत एक कृषि प्रधान देश है और इस देश कि ज्यादातर जनसँख्या गावों में ही निवास करती है. इस देश के गावों में रहने वाले लोग आज भी अशिक्षा, बेरोजगारी, गरीबी जैसे अनेक समस्याओं से जूझते नजर आते हैं.

हालाँकि समय के साथ विज्ञान और तकनिकी विकास का सकारात्मक प्रभाव इस देश के गावों में भी पड़ा है. यहाँ के लोगों के जीवन स्तर में सुधार हो रहा है तथा यहाँ की सरकारें भी ग्रामीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है.

ग्रामीण क्षेत्रों के आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देकर ही इस देश की तरक्की की राह प्रशस्त किया जा सकता है. इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु NABARD का निर्माण किया गया है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों का विकास जैसे कृषि, लघु उद्योग, हस्तशिल्प आदि के विकास के लिए ऋण और अन्य सुविधायें उपलब्ध कराया जा सके.

NABARD का फुल फॉर्म National Bank For Agriculture and Rural Development होता है, किन्तु यदि आप इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़ें.

NABARD (नाबार्ड) क्या है?

NABARD (National Bank For Agriculture and Rural Development) अर्थात राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक. यह बैंक मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए अपना ध्यान केंद्रित करती है जिसकी स्थापना वर्ष 1982 में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक अधिनियम, 1981 के अंतर्गत की गयी थी.

इसका मुख्यालय मुंबई (महाराष्ट्र) में है. देशभर में इसके कई क्षेत्रीय कार्यालय मौजूद हैं.

ज्ञात हो कि नाबार्ड से सम्बंधित मामलों को इसके निदेशक मंडल द्वारा संचालित या नियंत्रित किया जाता है. नाबार्ड अधिनियम के तहत बोर्ड निदेशक की नियुक्ति भारत सरकार द्वारा की जाती है. वर्तमान में इसका अध्यक्ष (chairman) श्री शाजी के वी  हैं इन्होने 7 दिसंबर 2022 को नाबार्ड के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण किया.

यह राष्ट्रिय विकास बैंक है जो ग्रामीण समृद्धि या विकास के लिए उत्तरदायी है जो इसके नाम “राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक” से ही पता चलता है. नाबार्ड, ग्रामीण क्षेत्रों के विकास करने के लिए ऋणदाता संस्थाओं को पुनर्वित्त उपलब्ध करवाती है.

यह कृषि, कुटीर उद्योगों एवं अन्य कई ग्रामीण परियोजनाओं के विकास के लिए वित्तीय और गैर-वित्तीय सहयोग करती है. इन सभी के विकास कार्य हेतु यह बैंक आवश्यकता अनुसार धनराशि उपलब्ध करवाती है.

किसान क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में तो आप थोड़ा – बहुत जानते ही होंगे. आज कई शीर्ष बैंक जैसे state Bank of India, HDFC bank, Punjab National Bank आदि किसान क्रेडिट कार्ड की पेशकश करते हैं. और आपको बता दें कि KCC योजना की शुरुआत नाबार्ड और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मिलकर की थी.

NABARD (नाबार्ड) के महत्वपूर्ण कार्य

ग्रामीण भारत का निर्माण करने में नाबार्ड की भूमिका अहम् है. यह कई प्रकार के विकास योजनाओं को रूप रेखा देना, ग्रामीण कारोबारियों कोआर्थिक सहयोग प्रदान करना, ऋणदाता संस्थाओं को पुनर्वित्त सहायता करने से लेकर हस्तशिल्प को बढ़ावा देना का कार्य देशभर में कर रही है.

कृषि एवं ग्रामीण विकास करने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करनेवाली यह एक शीर्ष बैंकिंग संस्थान है.

आइये देखते हैं कि नाबार्ड के प्रमुख कार्य क्या – क्या हैं –

  • ग्रामीण क्षेत्रों एवं कृषि के विकास हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करना.
  • ग्रामीण क्षेत्रों में ऋण प्रदान करनेवाली संस्थाओं को पुनर्वित्त उपलब्ध कराना.
  • छोटे उद्योगों, कुटीर उद्योगों के विकास के लिए आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देना.
  • नयी विकास योजनाओं को रूप – रेखा देना और क्रियान्वयन करना.
  • भारत सरकार की विकास योजनाओं को प्रभावी बनाना.
  • विकास के लिए हस्तशिल्प कारीगरों को प्रशिक्षण प्रदान करना.
  • विपणन संघ को आवश्यकतानुसार ऋण सुविधाएं प्रदान करना.
  • सहकारी बैंकों एवं क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को कोर बैंकिंग से जोड़ना ताकि वह अन्य बैंकों के समकक्ष बन सकें.
  • ग्रामीण विकास से सम्बंधित कई प्रकार से वित्तीय और विकासात्मक योगदान देना.

नाबार्ड के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

  1. NABARD का फुल फॉर्म क्या होता है?

    नाबार्ड का फुल फॉर्म “National Bank For Agriculture and Rural Development” होता है.

  2. नाबार्ड को हिंदी में क्या कहा जाता है?

    हिंदी में इसे राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक कहा जाता है.

  3. नाबार्ड का प्रमुख कार्य क्या है?

    प्राथमिक तौर पर यह बैंक अपने विभिन्न विभागों के माध्यम से ग्रामीण बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए कई कार्यक्रम चलाती है. यह विशेष रूप से कृषि, छोटे एवं कुटीर उद्योग व् अन्य ग्रामीण परियोजनाओं के विकास के लिए कार्य करती है. इन सभी कार्यों को सफल बनाने के लिए नाबार्ड वित्तीय सहायता प्रदान करना, ऋणदाता संस्थाओं को पुनर्वित्त उपलब्ध कराना, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंको का मूल्यांकन और निरिक्षण जैसे महत्वपूर्ण कार्य करती है और इसका लाभ आज देशभर में ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े हज़ारों लोगों को हो रहा है.

  4. नाबार्ड की स्थापना कब की गयी थी?

    12 जुलाई 1982 को इसकी स्थापना की गयी थी.

  5. इसका मुख्यालय कहाँ है?

    इसका मुख्यालय मुंबई (महाराष्ट्र) में है और इसके क्षेत्रीय कार्यालय देशभर में मौजूद है.

  6. नाबार्ड के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं?

    7 दिसंबर 2022 को श्री शाजी के वी ने नाबार्ड के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण किया.

Lal Anant Nath Shahdeo

मैं इस हिंदी ब्लॉग का संस्थापक हूँ जहाँ मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी जानकारी प्रस्तुत करता हूँ. मैं अपनी शिक्षा की बात करूँ तो मैंने Accounts Hons. (B.Com) किया हुआ है और मैं पेशे से एक Accountant भी रहा हूँ.

Spread your love:

Leave a Comment