NDA kya hai? Full form of NDA in Hindi : बहुत से युवाओं की इच्छा होती है कि उसे भारतीय सेना में जाकर देश सेवा करने का मौका प्राप्त हो सके. इसमें कुछ लोगों को सफलता मिलती है तो कुछ लोग असफल भी होते हैं. देश के तीनों प्रमुख सेनाओं थल सेना, नौसेना या वायु सेना तीनों में से किसी एक में भी जाकर देश सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त कर सकना वास्तव में सम्मान एवं प्रतिष्ठा की बात है.
आज के इस विशेष लेख के माध्यम से हम ‘NDA‘ के बारे में जानेंगे जिसके जरिये आप देश के तीनों प्रमुख सेनाओं में से किसी एक को ज्वाइन करने का मौका प्राप्त कर सकते हैं.
NDA के बारे में शायद आपने सुना होगा क्योंकि यह एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है जो अभियर्थियों के बीच काफी लोकप्रिय है. यह संयुक्त रक्षा सेवा प्रशिक्षण (joint defence service training) प्रदान करनेवाली प्रमुख संस्थान है.
यह संस्थान (एनडीए) उम्मीदवारों को भारतीय थल सेना, नौसेना और वायु सेना में अधिकारी के रूप में चयन हेतु प्रशिक्षण प्रदान करता है. NDA वास्तव में राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो तीनों प्रमुख सेनाओं में भर्ती करने के लिए आयोजित की जाती है.
वैसे आपको बता दें कि आजकल के परिवेश में युवा अपने करियर के प्रति काफी जागरूक और समझदार हो चुके हैं. कुछ लोग जो अपनी नौकरी की सुरक्षा चाहते हैं वे सरकारी नौकरी करना चाहते हैं वहीं उच्च वेतन की चाहत रखने वाले लोग निजी क्षेत्र के नौकरियों में रूचि रखते हैं. वैसे करियर की दृष्टि से ऐसे बहुत सी निजी और सरकारी क्षेत्र में नौकरियों के विकल्प मौजूद हैं जिसमें प्रतिष्ठा और पैसा दोनों हैं. एनडीए इन्ही विकल्पों में से एक है किन्तु इस परीक्षा को पास करना सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है.
यदि आप भी भारतीय सशस्त्र बलों में उच्च पद के अधिकारी के रूप में करियर बनाना चाहते हैं तो आप एनडीए परीक्षा में शामिल हो सकते हैं किन्तु ध्यान रहे इस परीक्षा में पात्र होने के लिए उम्मीदवार को इसके निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होता है.
Table of Contents
NDA kya hai? एनडीए क्या है?
NDA अर्थात ‘National Defence Academy‘ जिसे हम हिंदी में ‘राष्ट्रीय रक्षा अकादमी‘ कह सकते हैं. National Defence Academy एक प्रतिष्ठित संस्थान है जो कैडेटों को गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक एवं तकनिकी प्रशिक्षण प्रदान करती है. यह भारतीय सशस्त्र बलों (Indian Armed Forces) के तीनों सेवाओं अर्थात भारतीय थल सेना, जल सेना और वायु सेना के कैडेटों को एक साथ प्रशिक्षण प्रदान करनेवाली प्रमुख संस्थान है. यह दुनिया की पहली अकादमी है जहां तीन सेवाओं के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है.
सैन्य अकादमी के रूप में में यदि देखा जाये तो इसकी पहचान वैश्विक स्तर पर है और यही कारण है की देश के युवा इस संस्थान से जुड़ने के सपने देखते हैं. NDA भारत देश के शीर्ष पदों में से एक है. वैसे विद्यार्थी जो भारतीय थल सेना, जल सेना और वायु सेना join करना चाहते हैं तो उन्हें NDA exam क्लियर करना चाहिए.
Full form of NDA in Hindi
NDA का फुल फॉर्म National Defence Academy होता है और इसे हिंदी में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी कहा जाता है.
अब आपके मन में कई सवाल उठ रहे होंगे की 12th पास करने के बाद NDA कैसे join किया जा सकता है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें की वर्ष में दो बार UPSC इसके लिए परीक्षा आयोजित करती है जिस परीक्षा को पास करना पड़ता है. परीक्षा पास करने के बाद आपको SSB इंटरव्यू क्लियर करना पड़ता है. ध्यान रहे की इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि वह परीक्षा में प्रवेश के लिए सभी पात्रता शर्तों को पूरा करने में सक्षम है.
आइये जानते हैं कि NDA के लिए पात्रता की शर्तें क्या क्या हैं –
NDA ज्वाइन करने के लिए आवश्यक योग्यता और शर्तें
- उम्मीदवार को अविवाहित होना चाहिए.
- वह भारत का नागरिक हो.
- उम्मीदवार की आयु 16.5 वर्ष से कम और 19.5 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
- शैक्षिक योग्यता : राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के आर्मी विंग के लिए 10+2 पैटर्न से 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए वहीं वायु सेना और नौसेना विंग के लिए भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित के साथ 12 वीं कक्षा पास होना चाहिए.
- 12वीं appearing छात्र भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.
NDA ज्वाइन करने के लिए शारीरिक मानक
जैसा की आप समझ चुके हैं कि NDA सेना से सम्बंधित है इसीलिए आवेदक को शारीरिक मानकों के अनुसार शारीरिक रूप से पूरी तरह फिट होना चाहिए तभी उनका चयन इसके लिए हो सकता है जो इसप्रकार है –
उम्मीदवार को पूरी तरह शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिए और उनमें नीचे दी गई सूचि के अनुसार कोई बीमारी या शारीरिक दोष नहीं होना चाहिए –
- वैक्स (Ears)
- विपथित नासिका झिल्ली
- हाइड्रोसील
- फिमोसिस
- अधिक वजन
- कम वजन
- अंडर साइज्ड चेस्ट
- पाइल्स
- टॉन्सिलाइटिस आदि.
क्या NDA के लिए स्थायी शरीर टैटू स्वीकार्य हैं?
नहीं, केवल बांह के अंदरूनी हिस्से को छोड़कर शरीर के अन्य हिस्से पर स्थायी शरीर टैटू स्वीकार्य नहीं होते हैं और ऐसे उम्मीदवार को निर्धारित शर्तों के अनुसार चयन से रोक दिया जा सकता है. कुछ मामलों में जैसे टैटू के निशान वाली कुछ जनजातियां होते हैं उनके मौजूदा रिवाज और परंपराओं को मध्य नजर रखते हुए उन्हें चेहरे या शरीर पर टैटू के निशान की अनुमति दी जा सकती है.
एनडीए उम्मीदवार के लिए न्यूनतम ऊंचाई
वैसे तो इस क्षेत्र में जाने के लिए न्यूनतम स्वीकार्य ऊंचाई (Height)157 सेमी होती है किन्तु कुछ ख़ास क्षेत्रों में वास करने वालो लोगों को ऊंचाई में छूट दी जाती जिसकी सूचि निम्न है –
- लद्दाख क्षेत्र के जनजाति के लिए ऊंचाई 155 सेमी
- अंडमान और निकोबार, लक्षद्वीप द्वीप समूह के लिए ऊंचाई 155 सेमी
- गोरखा, असमिया, नेपाली, गढ़वाली, कुमाऊंनी और उत्तराखंड के लिए 152 सेमी
- उत्तर पूर्व क्षेत्र, सिक्किम, भूटान के लिए 152 सेमी
NDA परीक्षा के लिए अप्लाई कैसे करें?
जैसा की आप समझ चुके हैं कि UPSC द्वारा NDA परीक्षा आयोजित की जाती है. यह परीक्षा थल सेना, नौसेना और वायु सेना विंग में प्रवेश के लिए वर्ष में दो बार NDA I और NDA II के रूप में आयोजित की जाती है. इस परीक्षा के जरिये विद्यार्थी रक्षा सेवाओं में करियर बनाने के अपने सपने को पूरा कर सकते हैं.
इसके लिए आयोग द्वारा निर्धारित तिथि को अधिसूचना जारी की जाती है और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भी स्वीकार किये जाते हैं. ज्ञात हो कि एनडीए परीक्षा अधिसूचना में सम्पूर्ण प्रक्रिया की सूचनायें शामिल होती हैं जैसे आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है, इसके लिए आवश्यक पात्रता और शर्ते क्या – क्या हैं, परीक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया क्या है जिसे अच्छी तरह से पढ़कर छात्र आवेदन कर सकते हैं.
एनडीए पंजीकरण प्रक्रिया क्या है?
उम्मीदवार, सर्वप्रथम अधिसूचना में लिखित सभी विवरणों को सावधानीपूर्वक जांच करने के पश्चात ही परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को आगे बढ़ायें और ध्यान रहे कि यह आवेदन पत्र आपको यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट (upsconline.nic.in) पर मिल जायेगी. इस आवेदन पत्र को भरने के लिए आवश्यक निर्देश आपको यहाँ पर मिल जायेगी. आइये कुछ ऑनलाइन आवेदन करने सम्बंधित कुछ आवश्यक स्टेप्स के बारे में जानते हैं जो निम्न हैं –
- सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट (upsconline.nic.in) पर जायें.
- सभी आवश्यक विवरण भरें
- आपको अपना स्कैन किया हुआ फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करना होगा.
- आवेदन शुल्क के रूप में उम्मीदवार को 100/- रुपये का शुल्क देना होगा.
- एससी/एसटी उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान में छूट दी जाती है.
NDA एक नज़र में
- अकादमी का नाम : NDA (एनडीए).
- एनडीए का फुल फॉर्म : National Defence Academy.
- National Defence Academy का हिंदी नाम : राष्ट्रीय रक्षा अकादमी.
- राष्ट्रीय रक्षा अकादमी कहाँ स्थित है : यह पुणे में स्तिथ है.
- NDA परीक्षा किसके द्वारा आयोजित की जाती है? : इसकी परीक्षा यूपीएससी द्वारा आयोजित की जाती है.
- परीक्षा का स्तर : यह एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है.
- परीक्षा का आयोजन : इसकी परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है.
- NDA परीक्षा क्यों ली जाती है : उम्मीदवारों को रक्षा सेवाओं में करियर बनाने लिए.
- वैवाहिक स्थिति : उम्मीदवार को अविवाहित होना चाहिए.
- NDA चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में किया जाता है पहले परीक्षा उसके बाद सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) द्वारा आयोजित साक्षात्कार को उत्तीर्ण करना होता है.
- पात्रता मापदंड : शारीरिक मानदंड, ऊंचाई और वजन मानक, दृष्टि मानक, शैक्षिक योग्यता, अच्छी शारीरिक स्थिति, राष्ट्रीयता आदि मानकों को पूरा करना होगा.
NDA परीक्षा के लिए तैयारी कैसे करें?
दोस्तों, यदि आप NDA परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं और इसके आवश्यक योग्यता और शर्तों को पूरा कर सकते हैं तो आप NDA परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. जैसा कि आप समझ चुके हैं कि आर्मी विंग के लिए 10+2 पैटर्न से 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए वहीं वायु सेना और नौसेना विंग के लिए भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित के साथ 12 वीं कक्षा पास होना चाहिए.
यदि आप इसके लिए मांगे गए योग्यताओं को पूरा कर सकते हैं तो आपको इसके लिए तैयारी में जूट जाना चाहिए क्योंकि इस परीक्षा को पास करना सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है इसलिए पुख्ता तैयारी जरुरी है. आपको यह भी ध्यान में रखना होगा कि इसमें पूछे गए किसी भी प्रश्न का यदि आप गलत जवाब देते हैं तो इसमें नेगेटिव मार्किंग के रूप में भी अंक काटा जाता है.
NDA लिखित परीक्षा में टाइम लिमिट होता है इसलिए उस निश्चित समय के अंदर आपको कार्य पूरा करना होगा. इस परीक्षा में बैठने के लिए इसके syllabus के अनुसार तैयारी आवश्यक है. गणित, सामान्य योग्यता परीक्षा (General Ability Test), सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, इतिहास, भूगोल, वर्तमान घटनाएं आदि विषयों से सवाल पूछे जा सकते हैं.
इस परीक्षा को पास कर चुके उम्मीदवारों को आगे बुद्धि और व्यक्तित्व परीक्षण और साक्षात्कार से भी गुजरना पड़ता है.
तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि आपको इस विषय से सम्बंधित (NDA kya hai? Full form of NDA in Hindi) महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी फिर भी यदि आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमारे कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं.
नोट : यह लेख आपको इस विषय से सम्बंधित महत्पूर्ण जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से लिखा गया है. यह जानकारी कई स्रोतों से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर दी गयी है इसलिए पाठकों से अनुरोध है कि वे NDA से सम्बंधित current जानकारी प्राप्त करने के लिए अपने स्तर से भी जांच जरूर कर लें.