Net Profit क्या होता है इसे हम इस आर्टिकल में समझेंगे. हमने अपनी पिछली लेख में आपको gross profit के बारे में बताया था. आपको बता दें कि जब आप final accounts पढ़ेंगे तो आपको वहां trading account और profit and loss account पढ़ाया जाएगा और इन दोनों ही accounts से आपको प्रॉफिट मिलेगा – एक से मिलेगा gross profit और दुसरे से मिलेगा net profit.
Profit या लाभ क्या होता है? बिज़नेस के जो ऑपरेटिंग ऐक्टिविटीज़ होती है उससे जो इनकम होती है उसी को हम प्रॉफिट कहते हैं. उदाहरण के लिए लोग गुड्स यानी गुड्स को सेल करने से या फिर सर्विस प्रोवाइड करते हैं तो इससे उनको लाभ होता है. लाभ को भी हम आगे दो कैटगरी में विभाजित करते हैं – एक ग्रोस प्रॉफिट और दूसरा नेट प्रॉफिट.
आपको यह ध्यान रखना होगा कि gross profit और नेट प्रॉफिट के बीच अंतर होता है. वैसे तो दोनों लाभ ही होते हैं किन्तु इन दोनों के बीच कुछ अंतर होता है इसको आपको समझना होगा. तो आइए समझते हैं कि नेट प्रॉफिट क्या होता होता है? gross profit और नेट प्रॉफिट के बीच क्या अंतर होता है.
Net Profit क्या होता है?
Profit and loss account, नेट प्रॉफिट या net loss को दर्शाता है. यहाँ हम नेट प्रॉफिट के बारे में समझेंगे. इसको हिंदी में हम शुद्ध लाभ कहते हैं.
आपके सारे खर्चे निकालने के बाद जो पैसे बच जाती है, उसे शुद्ध लाभ कहा जाता है अर्थात व्यवसाय के सारे खर्चे निकालने के बाद जो लाभ बचता है वही नेट प्रॉफिट है. किसी कंपनी को जो Total Income होती है उसमें से अगर कंपनी के सारे expenses को निकाल दें या घटा दें तो वह कंपनी का नेट प्रॉफिट यानी ‘शुद्ध लाभ‘ कहलाता है. इन खर्चों में ब्याज, परिचालन व्यय (operating expenses), कर और भी कई खर्चे शामिल हो सकते हैं.
नेट प्रॉफिट की गणना कैसे करें?
नेट प्रॉफिट की गणना करने के लिए सामान्य सूत्र यही है कि कुल राजस्व में से कुल व्यय घटाकर शुद्ध लाभ प्राप्त किया जा सकता है. इसका विस्तृत सूत्र के रूप में इसप्रकार व्यक्त किया जा सकता है – Gross Profit – Operating Expenses -Other Expenses – Taxes – Interest on loans + Other Income = Net Profit .
आप निम्न फॉर्मूला से भी समझ सकते हैं –
Net Profit = Total Income/Revenue – Total Expenses
Net profit = gross profit – expenses
Net Profit = Gross Profit + Indirect Incomes – Indirect Expense
इसतरह से आप समझ चुके हैं कि व्यवसाय के सारे खर्चे निकालने के बाद जो लाभ बचता है वही नेट प्रॉफिट है. अब यहाँ पर यह समझना है कि व्यवसाय से सारे खर्चों (Total Expenses) का क्या तात्पर्य होता है.
Total Expenses = बेचे गए माल की लागत (कच्चा माल) अर्थात Cost of goods sold (raw materials) + आयकर (Income tax) अर्थात जो कर कंपनी को अदा करना पड़ता है + ऋण पर ब्याज (Interest on loans) देना पड़ता है + परिचालन व्यय (Operating Expenses) इसके अंतर्गत कंपनी का किराया, कर्मचारियों का वेतन, Insurace आदि खर्चे आते हैं + Depreciation of assets + आदि अन्य खर्चों को शामिल किया जाता है.
Gross profit और net profit के बीच अंतर
Gross profit वह लाभ होता है जो व्यवसाय द्वारा बेची गई वस्तुओं की लागत घटाकर अर्जित किया है अर्थात Gross profit = Net sales – Cost of goods sold जबकि शुद्ध लाभ वह लाभ है जो व्यवसाय द्वारा कुल आय से सभी खर्चों को घटाकर अर्जित किया जाता है अर्थात नेट प्रॉफिट = Total Revenue – Total Expenses.
Gross profit, trading account का बैलेंस होता है जबकि नेट प्रॉफिट लाभ और हानि खाते के क्रेडिट बैलेंस को दर्शाता है.