निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?-आवश्यक दस्तावेज

जीवन के विभिन्न चरणों में प्रत्येक व्यक्ति को यह साबित करने की आवश्यकता होती है कि वह किसी राज्य का स्थानीय निवासी है. इसके लिए आपके पास निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate) होना आवश्यक है. यह प्रमाण पत्र प्रत्येक राज्य में राज्य सरकार द्वारा बनाया जाता है. यह प्रमाण पत्र आपके पास यह साबित करने के लिए बहुत जरूरी है कि आप भारत के किस राज्य के निवासी हैं.

किसी भी राज्य की नागरिकता साबित करने के लिए Domicile Certificate जरूरी होता है. पहले के समय में यह प्रमाण पत्र संबंधित अधिकारी के पास जाकर बनाया जाता था, लेकिन वर्तमान समय में इसे घर बैठे आसानी से ऑनलाइन बनाया जा सकता है.

इस लेख में मैं आपको बताऊंगा कि Domicile Certificate ऑनलाइन बनाने की प्रक्रिया क्या है और इसे बनाने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज आवश्यक होते हैं.

निवास प्रमाण पत्र क्या होता है?

निवास प्रमाण पत्र बनवाने से पहले आपको इसके बारे में जान लेना चाहिए की यह क्या होता है? इसकी उपयोगिता क्या है? इसे बनाने के लिए कौन कौन से Documents की आवश्यकता होती है?

सबसे पहले तो यह समझ लीजिये कि निवास प्रमाण पत्र यह प्रमाणित करता है कि व्यक्ति किसी विशेष स्थान का निवासी है. यह प्रमाण पत्र राज्य सरकार द्वारा उसके एक प्राधिकरण के माध्यम से जारी किया जाता है. यह किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है क्योंकि इसका उपयोग कई महत्वपूर्ण कार्यों को करने के लिए किया जाता है.

आप जिस राज्य के जिस जनपद के निवासी हैं वहां की तहसील से यह प्रमाण पत्र प्राप्त किया जा सकता है. यह राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक राज्य में बनाया जाता है. आइए जानते हैं इसे बनाने के लिए हमें किन-किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी.

निवास प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज

Documents Required for Domicile CertificateDomicile Certificate प्राप्त करने के लिए आपको कुछ पात्रता मानदंडों को पूरा करना होता है. इसके लिए कुछ आवश्यकताएं हैं, जो अलग-अलग राज्यों के हिसाब से अलग-अलग होते हैं. इसकी आवश्यकताएँ क्या होंगी, यह उस राज्य पर निर्भर करता है जहाँ से आप यह प्रमाणपत्र प्राप्त करना चाहते हैं.

यहां कुछ आवश्यक सामान्य दस्तावेजों की सूची दी जा रही है जिनकी आवश्यकता आपको Domicile Certificate बनवाने के लिए पड़ सकती है –

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर आई कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • स्व घोषणा पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • वार्ड सदस्य, पार्षद आदि द्वारा हस्ताक्षरित रिपोर्ट

निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

आपको बता दें कि हर राज्य के पास अपने स्वयं के Domicile Certificate के लिए एक अलग पोर्टल है और आप अपने राज्य के हिसाब से Domicile Certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आपको अपने राज्य के पोर्टल पर जाकर इसके लिए ऑनलाइन आवदेन करना होगा. यह प्रक्रिया काफी सरल है और आप इस काम को घर बैठे कर सकते हैं.

यहां मैं आपको झारखंड में निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की step by step प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहा हूं. आइये जानते हैं कि झारखंड निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? How to apply online for Jharkhand Local Resident Certificate?

झारखंड निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Apply online for Jharkhand Local Resident Certificate – अब आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है आप झारखंड राज्य में निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अन्य राज्य की तरह अब झारखंड सरकार ने भी झारखंड जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनाने की सुविधा शुरू कर दी है. अगर आप झारखंड के निवासी हैं तो आप इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

झारखंड आवासीय प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने के लिए step by step प्रक्रिया निम्नलिखित है-

  • Step 1 झारखंड सरकार के आधिकारिक पोर्टल jharsewa.jharkhand.gov.in पर जायें.
  • Step 2 मांगी गयी जानकारी भरकर अपना पंजीकरण करें.
  • Step 3 यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें.
  • Step 4 Apply for services > View all available services पर क्लिक करें.
  • Local Resident Certificate पर क्लीक करें इसके बाद फर्म खुलेगा उसमें मांगी जा रही सभी जानकारी सही – सही भरकर आवेदन सबमिट करें.

अगले भाग में आपको कुछ दस्तावेज अपलोड करने होंगे और निर्धारित शुल्क का भुगतान करने के बाद झारखंड निवास प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

निवास प्रमाण पत्र क्यों आवश्यक है?

प्रत्येक राज्य सरकार अपने राज्य के नागरिकों के लाभ के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं प्रदान करती रहती है और ऐसी कई योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए निवास प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है. आइये जानते हैं कि इसकी कहां-कहाँ जरूरत है-

  • विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए.
  • कई शिक्षण संस्थानों में प्रवेश लेते समय इसकी आवश्यकता होती है.
  • स्कूल और विश्वविद्यालय से छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए.
  • सेना में आवेदन करते समय इसकी जरुरत पड़ती है.
  • निजी व् सरकारी नौकरी में आवेदन करते समय.
  • रोजगार कार्यालय में पंजीकरण के समय निवास स्थान प्रमाणित करने के लिए.
  • कई जगहों पर मूल निवास को प्रमाणित करने की आवश्यकता होती है, ऐसी जगहों पर मूल Domicile Certificate की आवश्यकता होती है.

निवास प्रमाण पत्र के लिये कौन आवेदन कर सकता है?

  • आवेदन करने वाला व्यक्ति उस राज्य का निवासी होना चाहिए जहां से आवेदन किया जा रहा है.
  • वह 15 से अधिक वर्षों के लिए उस राज्य में स्थायी निवासी रहा हो (यह अलग – अलग राज्यों के नियमानुसार भिन्न हो सकता है)
  1. Domicile Certificate क्या है?

    Domicile Certificate को निवास प्रमाण पत्र कहा जाता है.

  2. निवास प्रमाण पत्र क्या होता है?

    निवास प्रमाण पत्र यह प्रमाणित करता है कि व्यक्ति किसी विशेष स्थान का निवासी है. इसके द्वारा किसी भी व्यक्ति के स्थानीय निवासी होने की पुष्टि सरकार द्वारा की जाती है.

  3. निवास प्रमाण पत्र कैसे बनाएं?

    निवास प्रमाण पत्र आप ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों तरीके से बनवा सकते हैं. ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आप तहसील जा सकते हैं और ऑनलाइन के लिए आप संबंधित राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

  4. निवास प्रमाण पत्र बनने में कितना समय लगता है?

    निवास प्रमाण पत्र बनने में लगभग एक सप्ताह का समय लगता है लेकिन विषम परिस्थितियों में इसमें 10 से 15 दिन लग सकते हैं

Lal Anant Nath Shahdeo

मैं इस हिंदी ब्लॉग का संस्थापक हूँ जहाँ मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी जानकारी प्रस्तुत करता हूँ. मैं अपनी शिक्षा की बात करूँ तो मैंने Accounts Hons. (B.Com) किया हुआ है और मैं पेशे से एक Accountant भी रहा हूँ.

Spread your love:

Leave a Comment