कहीं ऐसा तो नहीं, आपको पता भी न चला हो और आपका चालान कट गया हो, जी हाँ! ऐसा अभी के समय में हो सकता है. मैं जानता हूँ कि आप बहुत सतर्कता के साथ वाहन चलाते हैं और ट्रैफिक के नियम का पूरी तरह से पालन करते हैं फिर भी कई बार ऐसा भी हो सकता है कि आप कहीं जा रहे हों और अनजाने में आपसे रेड लाइट जम्प हो गया हो या आप सीट बेल्ट लगाना भूल गए हों तो संभव है कि आपका चालान कट चूका हो और आपको पता भी न चला हो.
आप ट्रैफिक पुलिस से बचकर तो निकल लिए किन्तु आपका चालान कट चूका है. इस बात से आप अब तक अनजान हैं ऐसी स्तिथि में आपको क्या करना चाहिए? यदि अनजाने में आपसे ट्रैफिक नियम का उल्लंघन हो गया है तो आप ये सोंचकर घबरायें नहीं. अभी के समय में ये भी संभव है कि आप घर बैठे आराम से जान सकते हैं कि आपका चालान कटा है या नहीं और उसका भुगतान भी कर सकते हैं.
हम ये कैसे जान सकते हैं कि हमारा चालान कटा है या नहीं? इसी प्रश्न का उत्तर हम आज के लेख में विस्तारपूर्वक जानेंगे.
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि New Traffic Rules आ जाने से जो सख्ती बढ़ी है उसके कारण वाहन चालकों में “चालान कटने” का डर बना हुआ है और लोग ट्रैफिक नियम का पालन कर रहे हैं. ये बात सत्य है कि कुछ लोग चालान कटने के डर से ट्रैफिक नियम का पालन करते हैं किन्तु जो जिम्मेदार नागरिक हैं वो अपनी और दूसरों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर इस नियम का पालन करते हैं और इन सब के बीच ऐसे भी लोग मौजूद हैं जो ट्रैफिक नियम को तोडना अपनी शान समझते हैं और जानबूझकर ऐसा करते हैं. ऐसे लोगों का चालान कटना जायज और जरुरी है.
यदि अनजाने में आपका चालान कट गया हो और आपको पता नहीं चला हो तो इसमें आपकी कोई गलती नहीं है किन्तु आपको इस बात का ध्यान रखना जरुरी है. चलिए जानते हैं कि घर बैठे ऑनलाइन अपना ई-चालान कैसे चेक करें? Online e-Challan kaise check kare?
Online e-Challan kaise check kare?
मौजूदा दौर में आपके पास ये सुविधा मौजूद है कि आप आसानी से ये चेक कर सकते हैं कि आपका ऑनलाइन ई – चालान कटा है कि नहीं. चलिए step – by – step जानते हैं क़ि – ऑनलाइन अपना ई-चालान कैसे चेक करें?
1] सबसे पहले आप अपने mobile या कम्प्यूटर की मदद से echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाएँ या यहाँ क्लिक करें.
2] Check Challan Status पर क्लिक करें.
3] जैसा की आप निचे दी गयी तस्वीर में देख सकते हैं Check Challan Status पर क्लिक करने के बाद आपके पास तीन options show होगा पहला Challan Number दूसरा Vehicle Number और तीसरा DL Number जिनमें से आप किसी एक option में क्लिक करके आगे का प्रोसेस कर सकते हैं.
4] Challan Number, Vehicle Number या DL Number में से किसी एक option में क्लिक करने के पश्चात दिए गए बॉक्स में नंबर डालें और उसके बाद captcha code डालकर get detail में क्लिक करें.
5] Captcha code डालकर get detail में क्लिक करते ही आपके सामने पूरी details आ जाएगी कि आपका कोई चालान कटा है या नहीं कटा है.
6] यदि आपका चालान नहीं कटा है तो कोई बात नहीं किन्तु यदि कटा है तो आप अपनी सुविधानुसार पूरा विवरण का प्रिंट भी प्रिंट ऑप्शन में जाकर निकाल सकते हैं.
7] यदि आपका चालान कटा है तो आप उसका भुगतान भी ऑनलाइन कर सकते हैं. इसके लिए आप चालान के आगे दिए pay now ऑप्शन में क्लिक करें इसके बाद आपके मोबाइल में भेजे गए OTP को verify करें.
8] OTP verification के बाद आप अपने राज्य के अनुसार e-challan payment साइट पर जाकर NEXT ऑप्शन पर क्लिक करें.
9] इसके बाद अपना मनपसंद payment gateway का चुनाव करें और भुगतान करें. भुगतान हो जाने के बाद आपके पास payment successful का मैसेज आ जायेगा.
अंत में दो बातें
आप समझ चुके हैं कि ऑनलाइन अपना ई-चालान कैसे चेक करें और उसका भुगतान कैसे करें? एक महत्वपूर्ण बात आपको हमेशा याद रखनी है की सिर्फ चालान कटने के डर से नहीं बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाते हुए अपने और दूसरों की सुरक्षा का ख्याल रखने के लिए ट्रैफिक rules follow करें. हमेशा सावधानीपूर्वक वाहन चलायें.
आशा करता हूँ कि आपको यह लेख (Online e-Challan kaise check kare?) जरूर पसंद आयी होगी. सम्बंधित विषय पर यदि आपके मन में कोई सवाल हो या कुछ कहना चाहते हैं तो आप निःसंकोच हमें comment कर सकते हैं.