Online Result कैसे देखें?- आज का ये article उनलोगों के लिए महत्वपूर्ण है जो school या college में पढाई कर रहे हैं. यहाँ आप जानेंगे कि देश के किसी भी board अर्थात 10th – 12th Board और University का result आसानी से कैसे देखें. यदि आपके पास सही जानकारी है तो आप आसानी से घर बैठे online result देख सकते हैं.
जिन लोगों के पास internet की सही से जानकारी नहीं है उनलोगों को online result search करने में बहुत परेशानी होती है. ऐसे लोग जिनलोगो को ये सही से पता नहीं होता है कि आखिर परीक्षा परिणाम कौन सी site पर जाकर search करना चाहिए उन्ही लोगों की help के लिए मैंने ये post लिखा है.
अभी के दौर में ज्यादातर exam results online ही देखे जाते हैं और यह प्रक्रिया school या college जाकर देखने से ज्यादा आसान भी होता है. Internet एक ऐसी जगह है जहाँ पर आपको हर चीज मिल जायेगा बस खोजने का तरीका आना चाहिए. चलिए जानते हैं कि Online Result कैसे देखें?
Online Result कैसे देखें?
Indiaresults.Com एक ऐसी website है जहाँ पर आप किसी भी state का result (परीक्षा परिणाम) आसानी से देख सकते हैं. इस website का उपयोग online result देखने के लिए सबसे ज्यादा किया जाता है. यहाँ पर आप कुछ steps को follow करके आसानी से परीक्षा परिणाम search कर सकते हैं जैसे–
Step 1 : Indiaresults.Com website पर जायें
Step 2 : अपना state select करें ( आप निचे दिए गये link पर अपने राज्य के हिसाब से क्लिक करके result देख सकते हैं)–
अपना राज्य चुनें –
Step 3 : अपना state select करने के बाद आगे बढ़ें और अपनी जरुरत के हिसाब से दिए गये options जैसे Latest, Results या Notifications में क्लिक कर सकते हैं. यदि आपका result आ चुका होगा तो आपको Notifications में क्लिक करने के साथ ही दिख जायेगा. Result देखने के आलावा इस साईट पर आप और भी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं.
इसप्रकार आप Indiaresult.com पर किसी भी राज्य के board और university का result देख सकते हैं. इस website पर आप अपना state select करके जैसे ही आगे जायेंगे आपके सामने अलग – अलग date में आये results show होने लगेंगे.
यदि आपका result declare हो गया है या होनेवाला है तो आप इसके जानकारी इस website पर पा सकते हैं. Result देखने के लिए आपको कुछ जानकारी देनी होगी जैसे:
- Roll Code
- Roll Number या
- अपना नाम या
- Enrollment Number सबमिट करके result देख सकते हैं.
ऑनलाइन रिजल्ट चेक करने के लिए अन्य साइट्स
ऑनलाइन रिजल्ट देखने के लिए और भी कई अन्य साइट्स मौजूद हैं जिसकी मदद से आप रिजल्ट देख सकते हैं. Indiaresult.com के आलावा भी भारत में रिजल्ट चेक करने के लिए कई मशहूर वेबसाइट हैं जो निम्न है –
- sarkariresult.com
- results.cbse.nic.in (CBSE Result चेक करने के लिए)
- ssc.nic.in (SSC प्रतियोगी परिक्षा का रिजल्ट देखने के लिए)
- results.gov.in
- www.examresults.net
ऑनलाइन रिजल्ट चेक करते समय किन बातों का ध्यान रखें
ऑनलाइन रिजल्ट चेक करते समय ऐसी कई जरुरी चीजें हैं जिसे आपको ध्यान रखना चाहिए ताकि आपको रिजल्ट चेक करते समय किसी भी प्रकार का परेशानी न हो जो इसप्रकार हैं –
- अपने परीक्षा और परीक्षा संचालित करने वाले संस्थान के बारे में पूरी जानकारी रखें जैसे अपने एडमिट कार्ड को सुरक्षित रखें क्योंकि इसमें आपकी परीक्षा और बोर्ड से संबंधित सभी जानकारी होती है.
- बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से अपना परीक्षा परिणाम देखने की कोशिश करें या किसी विश्वसनीय रिजल्ट साइट का ही उपयोग करें.
उम्मीद करता हूँ आपको Online Result कैसे देखें? समझ में आ गया होगा और यदि result search करने में आपको किसी प्रकार का परेशानी हो तो आप हमसे comment करके पूछ सकते हैं.
हमारे अन्य महत्वपूर्ण लेख: