भारत में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की लगातार वृद्धि के फलस्वरूप Online Shopping का भी ट्रेंड लगातार बढ़ रहा है. आज इस देश में कई सर्वश्रेष्ठ शॉपिंग साइट मौजूद हैं जो लोगों की जरूरतें पूरी कर रहे हैं. इन शॉपिंग साइट का उपयोग करके आप सस्ते मूल्य टैग के साथ कई प्रकार के उत्पाद खरीद सकते हैं.
वास्तव में ऑनलाइन शॉपिंग वर्तमान भागदौड़ भरी ज़िन्दगी में समयाभाव के कारण लोगों की जरुरत बन गयी है. लोगों की इन्ही जरूरतों की पूर्ति हेतु कई प्रकार की Online Shopping Sites अस्तित्व में आयीं.
आज के इस लेख में मैं आपलोगों के लिए Top 15 Online Shopping Sites in India के बारे में वस्तृत जानकारी प्रदान कर रहा हूँ जो अपने ग्राहक सेवा और उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों के लिए प्रसिद्ध हैं.
Table of Contents
15 Top Online Shopping Sites in India
(1) Amazon
Amazon एक जाना पहचाना नाम है जो ग्राहकों को खरीदारी के लिए बहुत सारे अवसर प्रदान करता है. यहाँ ग्राहकों के लिए लगभग हर वो चीज मौजूद है जिसकी उन्हें जरुरत है. यह अपने बेहतरीन उत्पाद, सेवा और returns policies के लिए अपने ग्राहकों के बीच लोकप्रिय है.
इसके आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार यह शत-प्रतिशत खरीदारी सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है अर्थात आप सुरक्षित खरीदारी कर सकते हैं.
(2) Myntra
Fashion wear के लिए online shopping site की तलाश कर रहे लोगों के लिए Myntra एक बेहतरीन विकल्प है. यह फैशन शॉपिंग साइट खासकर युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है. यह अपनी बेहतरीन सेवा के लिए जाना जाता है. यहाँ men, women kids सभी की जरूरतों के हिसाब से उत्पाद उपलब्ध हैं. Myntra में कई शीर्ष फैशन ब्रांड शामिल हैं.
डिज़ाइनर कपडे, footwear, घड़ियाँ, glasses, sports wear, आभूषण, सौंदर्य उत्पाद आदि की आसान खरीदारी की जा सकती है.
(3) Flipkart
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी यह ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट भारत की ही है अर्थात यह एक लोकप्रिय भारतीय कंपनी है जिसकी शुरुआत वर्ष 2007 में हुई थी. इसके जरिये लगभग हर प्रकार का सामान ख़रीदा जा सकता है.
वर्ष 2007 से लेकर के अब तक के सफर में अपने उत्कृष्ट और संतुष्ट ग्राहक सेवा के जरिये इसकी काफी लोकप्रियता बढ़ी है. अच्छी सेवा से लेकर के बेहतरीन उत्पाद तक यह अपने ग्राहकों को हर प्रकार से संतुष्ट करने में पूरी तरह से सक्षम है.
(4) Snapdeal
यह भारत की एक विश्वसनीय ऑनलाइन शॉपिंग साइट है जो देश के लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. इसकी भारत में 6000 से ज्यादा शहरों और कस्बों में व्यापक पहुँच है.
Fast delivery और और लचीली नीतियों के कारण लोग इसे पसंद करते हैं. यहाँ भी कई offers के साथ जरुरत की लगभग सभी तरह के सामान उपलध हैं.
इस भारतीय कंपनी ने भी वर्ष 2010 से लेकर के अब तक एक लम्बा भरोसेमंद सफर तय किया है जो इसके ग्राहकों की संतुष्टि पर ही संभव हो पाया.
(5) Paytm Mall
Paytm Mall भी भारत में शीर्ष ऑनलाइन शॉपिंग साइटों में से एक है. यहाँ पर किराने के सामान से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल फ़ोन्स, लैपटॉप्स, फैशन, घर और रसोई आदि लगभग सभी प्रकार की जरुरी सामान उपलब्ध हैं.
(6) Jiomart
JioMart, इसके बारे में शायद बहुत से लोगों को पूरी जानकारी नहीं होगी. यह एक भारतीय ई – कॉमर्स कंपनी है जो Reliance Retail और Jio का संयुक्त उद्यम है. यह एक ऐसा शॉपिंग पोर्टल है जहाँ से आप ऑनलाइन किराना का सामान मंगा सकते हैं.
इसका जो business model है वह है online to offline (O2O) मॉडल है अर्थात ग्राहक सीधे अपने पास के विक्रेताओं से app के माध्यम से सामान खरीद सकते हैं.
इसमें कई लोकप्रिय श्रेणियां हैं जैसे फैशन, फल और सब्जियां, स्नैक्स, ब्रांडेड खाद्य पदार्थ, डेयरी, बेकरी आदि. इसके ऐप और वेबसाइट का उपयोग करके ग्राहक किराने के साथ – साथ अन्य सामान बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के मंगा सकते हैं. देश की नयी दूकान की टैगलाइन के साथ इसका विस्तार जारी है.
(7) BookMyShow
bookmyshow.com – फिल्म देखने के लिए लम्बी कतारों में खड़े होने के बजाय आराम से घर बैठे टिकट बुक करने के लिए एक बेहतरीन टिकट बुकिंग पोर्टल है बुक माय शो. इसकी मदद से आप अपनी पसंद की शीट भी आरक्षित कर सकते हैं साथ ही आप मूवी का टाइम और डेट भी select कर सकते हैं.
(8) MakeMyTrip
MakeMyTrip बीते कुछ वर्षों में अपनी सेवा और विश्वास के बल पर बड़ी सफलता हासिल करने में कामयाब हो पायी है. इसके जरिये फ्लाइट्स, होटल्स, बस, ट्रेन, कैब्स आदि एक ही स्थान से बुक कर सकते हैं. लोगों की यात्रा को सरल बनाने के फलस्वरूप मेकमाईट्रिप भारत के ऑनलाइन ट्रैवल उद्योग में एक सफल नाम बन चूका है.
(9) Zomato
भारत में खाद्य पदार्थों के लिए ऑनलाइन विकल्प के तौर पर Zomato एक लोकप्रिय नाम है. इसकी मदद से कोई भी आराम से घर बैठे अपनी पसंद का खाना आर्डर कर सकता है. दिल्ली से शुरू हुई यह कंपनी विश्व के 24 देशों और 10000 से ज्यादा शहरों में अपनी सेवा दे रहा है.
(10) 1mg
ऑनलाइन फ़ार्मेसी और हेल्थकेयर के क्षेत्र में 1mg की एक अलग ही पहचान है. चाहे ऑनलाइन दवा आर्डर करना हो, डॉक्टर कंसल्टेंसी की सेवा प्राप्त करना के लिए यह अपनी सहज ग्राहक सहायता के साथ ग्राहकों को संतुष्ट कर पाने में सक्षम है.
दवा, आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स, fitness और supplements, दर्द निवारक उत्पाद, होम्योपैथिक उपचार आदि कई श्रेणियां यहाँ उपलब्ध हैं.
(11) FabIndia
भारत के साथ – साथ विदेशी धरती में भी यह एक परिचित नाम है जिसकी मूल पहचान उच्च गुणवत्ता वाले सामानों का होना है. इसकी प्रसिद्धि प्रामाणिक हस्तनिर्मित उत्पादों के बल पर बढ़ी है. इनके कलात्मक उत्पाद शहरी और ग्रामीण संस्कृति का परस्पर मिश्रण है.
सूती कपडे, घरेलु उत्पाद, मसाला, साजो – सामान, सौंदर्य उत्पाद, उत्सव संग्रह आदि के साथ यह एक व्यापक ऑनलाइन बाजार है.
(12) TATA CLiQ
Best online shopping website की लिस्ट में TataCLiQ का भी एक अहम् स्थान है. ऑनलाइन खरीदारी के लिए यह एक भरोसेमंद स्थान है जो ग्राहकों के लिए 24×7 उपलब्ध है.
यहाँ पर कोई भी शीर्ष ब्रांडों का उत्पाद प्राप्त कर सकता है. स्मार्टफोन, मोबाइल फोन, लैपटॉप, कपडे, घड़ी, footwear, eye-wear आदि उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंख्ला यहाँ उपलब्ध है.
(13) Patanjali Ayurved
वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी पतंजलि आयुर्वेद से भारत देश में शायद ही कुछ लोग होंगे जो इस कंपनी से परिचित न हों. इस कंपनी को global brand कहना गलत न होगा.
आयुर्वेदिक उत्पाद, Natural Health Care, प्राकृतिक खाद्य उत्पाद, हर्बल उत्पाद, अगरबत्ती, हवन सामग्री के आलावा योगाचार्य स्वामी रामदेव द्वारा लिखित योग से सम्बंधित पुस्तकें, सीडी और डीवीडी आदि उपलब्ध है.
(14) Nykaa
सौंदर्य, वेलनेस और फैशन उत्पादों की जरूरतों को पूरा करने के लिए Nykaa एक प्रतिष्ठित ऑनलाइन स्टोर है. यहाँ विभिन्न तरह के सौंदर्य प्रसाधन, फैशन कपडे, उपकरण, सुगंध आदि की वृहद् विशाल संग्रह है.
नवीनतम ब्यूटी ट्रेंड्स के अनुसार प्रोडक्ट्स की तलाश कर रहे लोगों के लिए इसे एक अच्छा सौंदर्य गंतव्य माना जा सकता है. यहाँ महिलाओं के साथ – साथ पुरूषों के लिए भी बहुत कुछ है.
(15) Dominos
Dominos Pizza एक बहुत बड़ा रेस्टोरेंट चैन है जो veg/non-veg पिज़्ज़ा, बर्गर पिज्जा, Garlic Breadsticks, Pasta, डेसर्ट, Strips जैसे बढ़िया व स्वादिष्ट खाद्य पदार्थ लोगों को उपलब्ध करवाती है. होम फूड डिलीवरी के क्षेत्र में Dominos वर्तमान समय का एक अग्रणी नाम है.
अंतिम बात : निष्कर्ष
मौजूदा वक़्त में भारत में उपरोक्त 15 Online Shopping Sites के अलावे भी ऐसे हज़ारों साइट्स मौजूद हैं जहाँ ऑनलाइन शॉपिंग किया जा सकता है.
यहाँ पर मैंने जो ऑनलाइन शॉपिंग साइटों की सूचि आपके समक्ष रखी है वह अपने – अपने क्षेत्र में लोकप्रियता के आधार पर है अन्य किसी भी प्रकार की मापदंडों पर विचार नहीं किया गया है.
पाठक अपने स्तर से जांच के उपरांत ही हमारे द्वारा बताये गए ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स का प्रयोग करें. हमारे द्वारा सुझाये गए ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स का प्रयोग करने पर हमारी वेबसाइट किसी भी प्रकार की सुरक्षा सम्बंधित व अन्य खतरों की गारंटी नहीं लेती है.
Really great information about online shopping.