Patanjali (पतंजलि) Franchise/Dealership : बहुत से लोगों का सपना होता है कि वे अपना खुद का व्यवसाय शुरू करें किन्तु अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए व्यक्ति के पास एक अच्छा सा बिज़नेस प्लान होना चाहिए. यदि आप बिना सोचे-समझे बिना रिसर्च किए आगे बढ़ते हैं, तो हो सकता है कि आपका समय और पैसा दोनों ही बर्बाद हो जाए.
एक अच्छे बिजनेस आइडिया के साथ आना और कड़ी मेहनत करना कम समय में असीमित मुनाफा कमाने में मददगार हो सकता है.
यदि आप भी अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने के बारे में सोंच रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है क्योंकि इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको ‘Patanjali (पतंजलि) Franchise/Dealership’ के बारे में जानकारी प्रदान करनेवाले हैं.
आपको बता दें कि भारत में फ्रेंचाइजी व्यवसाय दिनों – दिन फलफूल रहा है. यह व्यवसाय मॉडल फ्रेंचाइज़ी और फ्रेंचाइज़र दोनों को लाभ प्रदान करता है और यदि आप भी फ्रेंचाइज़ी खोलकर लाभ कमाना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक लाभकारी बिजनेस मॉडल हो सकता है.
फ्रेंचाइज़ी बिज़नेस मॉडल के कुछ लाभ है तो इसमें कुछ कमियां भी पायी जाती है जिसकी जानकारी भी आपको होना जरुरी है जैसे इसमें निवेश महंगा हो सकता है, सम्बंधित कंपनी के साथ लाभ का कुछ प्रतिशत या हिस्सा साझा करना पड़ता है तथा मूल कंपनी का नियंत्रण व्यवसाय पर हमेशा रहता है, मूल कंपनी के नियम एवं शर्तों का पालन करना अनिवार्य होता है आदि.
आप भी यदि पतंजलि कंपनी के नाम की franchise खोलना चाहते हैं तो आइये जानते हैं कि इसके लिए आवेदन कैसे करें?
Table of Contents
Patanjali Franchise के लिए आवश्यकताएँ
जैसा कि हम सभी को ज्ञात है कि पतंजलि एक विश्वसनीय और लोकप्रिय भारतीय ब्रांड बन गया है. इस कंपनी की स्थापना वर्ष 2006 में बाबा रामदेव ने आचार्य बालकृष्ण से साथ मिलकर की थी. इस कंपनी का प्रमुख उद्देश्य लोगों को गुणवत्तापूर्ण उत्पाद उपलब्ध कराना है. आज के दौर में यह काफी तेजी से बढ़नेवाला ब्रांड बन चूका है.
यह कंपनी अपने गुणवत्तापूर्ण उत्पाद के कारण करोड़ों लोगों का विश्वास जीता है. आप पतंजलि के उत्पाद ऑनलाइन भी आर्डर कर सकते हैं. यदि आप पतंजलि परिवार का हिस्सा बनना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ अहर्ताएं निम्न हैं जिसे आपको franchise के लिए आवेदन करने से पहले जानना चाहिए –
केंद्र का प्रकार | निवेश राशि | दुकान का क्षेत्र (Square feet में) |
---|---|---|
Patanjali Mega Store | 50 से 60 लाख रुपये | कम से कम 2,000 स्क्वायर फ़ीट |
Patanjali Chikitsalaya | 20 से 25 लाख रुपये | कम से कम 750 स्क्वायर फ़ीट |
Patanjali Arogya Kendra | 10 से 12 लाख रुपये | कम से कम 350 स्क्वायर फ़ीट |
Patanjali Franchise के लिए आवश्यक शर्तें
- Security Deposit – पतंजलि मेगा स्टोर, पतंजलि चिकित्सालय और पतंजलि आरोग्य केंद्र के लिए निर्धारित राशि डीडी के रूप में जमा करना होगा. यह राशि refundable होगी. जमानत राशि के रूप में कितने रूपये का डीडी जमा करना है और किस पते में करना है इसकी पूरी जानकारी आपको आवेदन फॉर्म में मिल जायेगी.
- मौजूदा निकटवर्ती केंद्र से आवेदन संस्थान के न्यूनतम दूरी 3 किमी होना चाहिए.
- आपके ऊपर न्यायालय से सम्बंधित किसी भी प्रकार का वाद – विवाद नहीं होना चाहिए.
- पतंजलि मेगा स्टोर खोलने के लिए आपके पास प्राइम लोकेशन होना चाहिए अर्थात वह स्थान प्रमुख बाजार में होना चाहिए.
- आपके द्वारा आवेदन करने के बाद विभाग द्वारा पूरी जांच के बाद ही आवेदन की स्वीकृति की जाएगी.
- उम्मीदवार को चयनित स्थान या दुकान की तस्वीरें जमा करनी होंगी.
- उपरोक्त सभी स्टोरों पर संस्थान द्वारा अनुमोदित उत्पादों की बिक्री के आलावा किसी भी अन्य कंपनी के उत्पादों की बिक्री पूर्णतः प्रतिबंधित होगी.
पतंजलि डीलरशिप / फ्रेंचाइजी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
आप पतंजलि मेगा स्टोर के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते है. ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए आप पतंजलि का आधिकारिक वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं या सीधे https://patanjaliayurved.org/patanjalistore/ लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं.
आप पतंजलि मेगा स्टोर/चिकित्सालय/आरोग्य केंद्र हेतु आवेदन पत्र इसके आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं या – ‘आवेदन पत्र हिंदी में डाउनलोड करें‘ या ‘Download Application Form in English‘
आवेदन पत्र डाउनलोड करने के बाद इसके निर्दिष्ट स्थानों को भरें तत्पश्चात इस आवेदन को ईमेल या डाक द्वारा मुख्यालय के पते पर भेजें और इसके बाद सम्बंधित संसथान इसके सभी आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद आपको सूचित करेंगे.
निष्कर्ष (Conclusion)
वर्तमान समय में अगर हम देखें तो पतंजलि एक बहुत बड़े ब्रांड के रूप में उभरा है और इस ब्रांड का प्रदर्शन शीर्ष पर है। पतंजलि ब्रांड ने टूथपेस्ट और सौंदर्य उत्पादों जैसे कुछ अन्य उत्पादों के साथ शुरुआत की, लेकिन समय बीतने के साथ इसकी लोकप्रियता बढ़ती गई और इसके उत्पाद रेंज का भी विस्तार हुआ। आज इसकी उत्पाद सूची में दैनिक उपयोग के उत्पादों, आयुर्वेदिक दवाओं सहित उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला है.
यदि आप भी पतंजलि की डीलरशिप प्राप्त करना चाहते हैं तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर हो सकता है. ज्ञात हो कि पतंजलि को बाबा रामदेव के विश्वास का समर्थन प्राप्त है और यह इस ब्रांड की सबसे बड़ी उपलब्धि है. पतंजलि के विभिन्न प्रकार के आउटलेट हैं और इनमें से हरेक प्रकार को पूरा करने के लिए एक अलग प्रकार के निवेश और आवश्यकताओं की जरुरत होगी.
नोट – हमारी वेबसाइट किसी भी प्रकार के उत्पाद का समर्थन या पैरवी नहीं करती है और न ही यह किसी को कोई निवेश सम्बन्धी सलाह देती है. हमारा उद्देश्य केवल आपको आवश्यक जानकारी प्रदान करना है. निवेशकों को निवेश करने से पहले खुद को संतुष्ट करना चाहिए और जरूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद ही निवेश करना चाहिए.